Wednesday, October 27, 2021

MS Dhoni Bike Collection: धोनी दिलों के ही नहीं, इन धांसू बाइक्स के भी किंग हैं! देखें कलेक्शन October 27, 2021 at 06:28PM

नई दिल्ली।MS : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के क्रिकेट प्रेम के बारे में दुनिया जानती है, लेकिन इस खेल के साथ ही भारतीय खेल प्रेमियों के चहेते सितारे धोनी की बाइक के प्रति दीवानगी (Dhoni Bike Love) भी जगजाहिर है। बाइकिंग के शौकीन माही (Maahi) के पास दुनियाभर की प्रमुख स्पोर्ट्स और लग्जरी बाइक्स (Dhoni Sports And Luxuri Bikes) हैं, जो उनकी गैराज (Dhoni Garage) की शोभा बढ़ाती हैं। ये भी पढ़ें- चाहे एमएस धोनी का रांची स्थित घर (Dhoni Ranchi Farmhouse) हो, दिल्ली स्थित घर हो या देश के अन्य शहरों में स्थित उनका घर, हर जगह एक से बढ़कर एक बाइक्स उनकी गैराज में हैं और आए दिन नई-नई बाइक्स धोनी खरीदते रहते हैं। धोनी पुरानी और विंटेज बाइक्स के भी शौकीन हैं और उनके पास ऐसी बाइक्स भी हैं, जो बेहद कम लोगों के पास भी है। आप भी अगर जानना चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के पास कौन-कौन सी बाइक्स है तो आज हम Gomechanic का हालिया रिपोर्ट के हवाले से बताने जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट के पूर्व चहेते सितारे के पास Ducati, Kawasaki, Harley Davidson, Suzuki, Yamaha समेत कई अन्य कंपनियों की कौन सी धांसू टू-व्हीलर्स हैं। ये भी पढ़ें- ये सभी बाइक्स एमएस धोनी की गैराज में मौजूद हैं: MS Dhoni ‌Bike Confederate Hellcat X132एमएस धोनी की कुछ साल पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट पर हैलकेट एक्स 132 चलाते नजर आए थे। यह बाइक भी धोनी के पास है, जिसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये है। MS Dhoni Bike Kawasaki Ninja ZX-14R समय-समय पर धोनी की इस बाइक के साथ तस्वीर सामने आती रहती है। 1,441 सीसी की कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर की कीमत करीब 17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- MS Dhoni Bike Kawasaki Ninja H2 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी कावासाकी निंजा एच2 के भारत में पहले ऑनर हैं। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस करीब 1000 सीसी की इस बाइक की कीमत 23 लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक है। MS Dhoni Bike Harley Davidson FatBoy आर्नोल्ड स्वार्जनेगर के फैन महेंद्र सिंह धोनी के पास इस हॉलीवुड स्टार की फेवरेट बाइक हार्ले डेविडसन फैटबॉय भी है, जो कि सुपर क्रूजर बाइक है। 1,690cc की इस बाइक की कीमत फिलहाल 22 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- MS Dhoni Bike Ducati 1098स्पोर्ट्स और लग्जरी से लैस डुकाटी की इस बाइक ने महेंद्र सिंह धोनी की गैराज की शोभा बढ़ाई है और यह वर्षों से माही के पास है। करीब 1100 सीसी की इस बाइक की भारत में कीमत 25-30 लाख रुपये तक थी। MS Dhoni Bike Yamaha Thundercatयामाहा की बाइक्स के दीवाने महेंद्र सिंह धोनी के पास इस कंपनी की धांसू बाइक यामाहा थंडरकैट भी है, जिसका प्रोडक्शन 2007 तक ही हुआ था। इस बाइक की उस समय कीमत लाखों में थी। MS Dhoni Bike BSA Goldstar पुरानी बाइक के भी शौकीन धोनी के गैराज में बीएसए गोल्डस्टार भी है और यह बाइक चलाते उनकी तस्वीर भी सामने आई है। ये भी पढ़ें- MS Dhoni Bike Royal Enfield Machismoमहेंद्र सिंह धोनी के पास रॉयल एनफील्ड की यह क्लासिक बाइक भी है, जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपये आंकी जाती है। MS Dhoni Norton Jubilee 250, Suzuki Shogun And Yamaha RD350 Bikesमहेंद्र सिंह धोनी के पास ये तीनों बाइक्स भी हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी करियर के शुरुआती दिनों में खरीदा था और अक्सर वह इन बाइक्स के साथ पहले देखे गए हैं। यामाहा आरडी350 के बारे तो कई कहानियां सुनी-देखी गई हैं, जिनमें एक वह तस्वीर भी है, जिसमें वह अपनी बेटी जीवा को इस बाइक पर अपने रांची स्थित फार्महाउस में घुमाते दिखे थे। ये भी पढ़ें- (इस आर्टिकल में इस्तेमाल तस्वीरें एमएस धोनी के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और गोमैकेनिक साइट से ली गई हैं, जिसके लिए हम इनका आभार प्रकट करते हैं)

आपने भी बुक किया Ola E- Scooter ? इस दिन से शुरू हो रही टेस्ट ड्राइव October 27, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली Ola Electric ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को इंडियन मार्केट में बीते 15 अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था और इसे भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। स्कूटर लॉन्च होने के 1 महीने बाद सिर्फ दो दिन के लिए इसकी बुकिंग खोली गई थी। कंपनी के मुताबिक सिर्फ दो दिनों में ही 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन कारोबार कर लिया और स्कूटर की पॉप्युलैरिटी का आलम यह था कि कंपनी को पहले 24 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल हो गई थी। अब इन स्कूटर्स की बुकिंग का दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले एक नवंबर को शुरू होने वाला है। टेस्ट ड्राइव के बाद ही पेमेंट ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि वह एक स्पेसिफिक डिलिवरी विंडो के भीतर स्कूटरों को सौंपने के लिए तैयार है और कंपनी ग्राहकों को 10 नवंबर से ओला ई-स्कूटर का टेस्ट ड्राइव देने की प्लानिंग कर रही है। ओला ने कहा कि E- Scooter S1 के लिए बुकिंग कर चुके कस्टमर्स से कंपनी टेस्ट ड्राइव के बाद ही बाकी पेमेंट करने कराएगी। धांसू हैं फीचर्स Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8। 5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2। 98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3। 97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

इस दिवाली घर लाएं बजट में फिट 'छोटी' एसयूवी कारें, यहां देखें लिस्ट October 27, 2021 at 05:08PM

नई दिल्ली इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में स्मॉल एसयूवी सेगमेंट बीते कुछ वक्त में काफी पॉप्युलर हुआ है। इस सेगमेंट में कार निर्माता कंपनियां भी लगातार नए मॉडल्स लॉन्च कर रहे हैं। खासतौर पर फेस्टिवल सीजन के दौरान कई नए मॉडल्स भारत में लॉन्च हुए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी छोटी एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपेक्षाकृत कम कीमत में खरीद सकते हैं। टाटा पंच - ₹5.49 – ₹9.09 लाख इस कार को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसे भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद करते हुए हाथों हाथ लिया। हालांकि इस कार की तगड़ी डिमांड के चलते आपको लंबे वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ सकता है। Renault Kiger - ₹5.46 - 10.09 लाख इस कार को कंपनी ने इसी साल भारत में लॉन्च किया था। इसे आप आप रफली 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। निसान मैग्नाइट - ₹5.71 लाख - 10.15 लाख इस कार को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। इस कार ने कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट किए हैं। यह कार 5 से 10 लाख रुपये के बजट में काफी अच्छा ऑप्शन है। टाटा नेक्सॉन - ₹7.28 लाख - 13.23 लाख यह एसयूवी मौजूदा समय में अपने सेगमेंट की बेस्टसेलिंग एसयूवी है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये के आस पास है। यह कार (XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+ (O) ट्रिम में उपलब्ध है।

नई कार खरीदने का है प्लान तो करें थोड़ा इंतजार, ₹10 लाख से कम कीमत में लॉन्च हो रहीं ये 3 कार October 27, 2021 at 05:05PM

नई दिल्ली भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का चलन काफी तेजी से बढ़ा है लेकिन एक समय भारत में हैचबैक कारों का जलवा था। हालांकि अभी भी हैचबैक कारों की भारत में काफी डिमांड है और इनका कस्टमर बेस भी काफी बड़ा है। तो आइए नजर डालते हैं ऐसी कुछ हैचबैक कारों पर जिन्हें आप घर ला सकते हैं और इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है। सिट्रोएन की यह धांसू हैचबैक कार उन बायर्स के लिए शानदार ऑप्शन है जो नई हैचबैक खरीदने का मन बना रहे हैं। हालांकि इस कार को खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यह कार 2022 की पहली छमाही में लॉन्च होगी। इस कार की कीमत 5 लाख से 8 लाख के बीच हो सकती है। मारुति बलेनो फेसलिफ्ट मारुति बलेनो इंडिया की सबसे सफल हैचबैक कारों में से एक है। कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। मारुति सुजुकी सिलैरियो मारुति जल्द ही नेक्स्ट जेनेरेशन सिलैरियो (Next Gen Celerio) का इंतजार कार बायर्स को लंबे समय से है। इस कार की कीमत 4.5 लाख रुपये से 5.5 लाख रुपये के बीच हो सकता है। टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट यह बलेनो रिबैज्ड वर्जन है जिसे टोयोटा ने अपनी ब्रैंडिंग के साथ Glanza नाम से लॉन्च किया था। इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार को 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

Skoda Kushaq के बाद Slavia की तैयारी शुरू, जानें क्या होगा खास October 27, 2021 at 05:38AM

नई दिल्ली। (कुशक) के लॉन्च के बाद, Skoda (स्कोडा) इस साल के अंत में भारतीय बाजार के लिए अपने प्रोडक्ट कैम्पेन में दूसरे चरण का अनावरण करने के लिए तैयार है। चेक गणराज की दिग्गज कार निर्माता का नया मॉडल, Skoda सेडान की अपनी श्रृंखला को पूरा करने के लिए तैयार है। मध्यम आकार की प्रीमियम सेडान को दो पावरफुल और इफीशियंट TSI इंजनों के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और कई असिस्टेंट सिस्टम शामिल हैं। (फॉक्सवैगन समूह) स्कोडा ऑटो के नेतृत्व में इंडिया 2.0 परियोजना में एक अरब यूरो का निवेश कर रहा है। Slavia की लंबाई 4,541 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,487 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है।

गजब ! सिर्फ 2.5 सेकंड में 100 की स्पीड, ये है इंडिया की 'फास्टेस्ट' देसी सुपरकार October 27, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली मुंबई की ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी Ekonk सुपरकार पेश की है। यह एक लाइटवेट वीकल है जिसमें कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का इस्तेमाल किया है। इस कार में जबरदस्त इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जो इस कार को जबरदस्त पावर देता है। इसे इब अब तक की फास्टेस्ट मेड इन इंडिया कार बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस सुपरकार कार का प्रॉडक्शन किया जाएगा या फिर यह सिर्फ एक फैंसी प्रोटोटाइप ही रहेगा। 2.5 सेकंड में 100 kmph की स्पीड यह सुपरकार 0-100km/h की स्पीड महज 2.5 सेकंड में पकड़ लेती है और इस आधार पर यह इंडिया में बनी फास्टेस्ट सुपरकार है। अगर यह कार प्रॉडक्शन मोड में आती है तो यह काफी एक्साइटिंग कार होने वाली है। LED लाइटिंग और रेड ग्लॉसी पेंटवर्क कार में लेंथी बोनट, फुल विड्थ LED लाइट बार, प्रॉमिनेंट एयर डैम और ग्लॉसी रेड पेंट जॉब जैसी शानदार खूबियां हैं। कार की साइड में फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में डिजाइनर फ्रंट वील्ज दिए गए हैं। कार के रियर वील्ज पर 'EK' लेटर्स लिखे हुए हैं। कार के रियर एंड को 5 फुल विड्थ LED लाइट्स और खूबसूरत बनाती हैं। कार में कार्बन फाइबर बॉडी का इस्तेमाल 738 kg है। जबरदस्त इलेक्ट्रिक पावरट्रेन Vazirani Ekonk को 722hp इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से पावर मिलती है। कार की बैटरी में DiCo एयर-कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार की बॉडी का तापमान संतुलित रहेगा।

60000 रुपये से सस्ती इन 3 धांसू बाइक्स में होगी बंपर बचत, 90kmpl का देती हैं शानदार माइलेज October 26, 2021 at 10:47PM

नई दिल्ली। इस दिवाली या धनतेरस अगर आप 60000 रुपये से कम कीमत (bikes under 60000) में एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए तीन ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं जिनमें 90kmpl तक का शानदार माइलेज (best mileage bikes) मिलता है। इन बाइक्स में (), () और () शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही बजट (cheapest bike) बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) Hero HF 100 में में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 9.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। Hero HF 100 न सिर्फ कंपनी () की बल्कि देश की सबसे सस्ती (cheapest motorcycle) बाइक है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये है। Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) Bajaj CT100, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की सबसे सस्ती (bajaj cheapest bike) बाइक है। यह बाइक 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें बीएस6 कम्पलायंट वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।
  • भारतीय बाजार में Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 52,832 रुपये है।
TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) TVS Sport कंपनी की सबसे सस्ती (tvs cheapest bike) बाइक है, जिसमें 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ लगा सकती है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 7350 आरपीएम पर 8.1 bhp का पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर है।
  • भारतीय बाजार में TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,130 रुपये है, जो 64,655 रुपये तक जाती है।

60 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये 2 नई धांसू कारें, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम: देखें तस्वीरें October 26, 2021 at 09:28PM

नई दिल्ली। अगर इस दिवाली या धनतेरस आप 6 लाख रुपये () से कम के बजट में एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए दो ऐसी कार ले कर आए हैं, जो पिछले 60 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें () माइक्रो एसयूवी और (नई रेनो क्विड) शामिल हैं। Tata Punch की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है। तो वहीं, नई Renault Kwid की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये () से कम है। आज हम आपको इन दोनों कारों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी नई कार इस त्योहार आपके बजट में सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata Punch Tata Punch में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। इसमें Eco और City जैसे दो ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। यह कार चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं। इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। भारतीय बाजार में यह कार 7 कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Tata Punch की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। 2021 Renault Kwid नई Renault Kwid भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ आती है। इनमें 799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व और 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन शामिल हैं। इसका 0.8-लीटर इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS का पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। नई Renault Kwid की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,474/1,490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
  • 2021 Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,06,500 रुपये है, जो 5,51,500 रुपये तक जाती है।

आया रे बाहुबली ! रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस, 50 लाख से ज्यादा बार बिका यह स्कूटर October 26, 2021 at 09:12PM

नई दिल्ली टीवीएस मोटर कंपनी () ने भारतीय टू वीलर मार्केट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने अपने पॉप्युलर स्कूटर टीवीएस स्कूटी () की 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल की हैं। टीवीएस स्कूटी इंडियन टू वीलर मार्केट में सबसे पुरानी और सबसे पॉप्युलर स्कूटर्स में से एक है। फीमेल बायर्स में पॉप्युलर टीवीएस का यह स्कूटर बहुत लंबे समय से भारतीय बाजार में है और साल दर साल कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करता है। इसका एक बड़ा कारण है कि फीमेल बायर्स के बीच यह काफी पॉप्युलर है। यह स्कूटर प्रैक्टिकल स्लीक डिजाइन के साथ आता है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक यह स्कूटर भारत के टू वीलर मार्केट में 3 दशक यानी 30 साल से भी ज्यादा वक्त से कंपनी के लिए बिजनस जेनेरेट कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में 125 cc सेगमेंट अपना टीवीएस जूपिटर 125 (TVS Jupiter 125) लॉन्च किया था। यह स्कूटर भी अपने सेगमेंट को सबसे सफल स्कूटर में से एक है। टीवीएस Jupiter 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक और रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। टीवीएस जुपिटर 125 में 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। टीवीएस जुपिटर 125 में 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत (TVS Jupiter 125 price) 81,300 रुपये है।