Thursday, August 27, 2020

Moon-bound JAXA-Toyota vehicle named ‘Lunar Cruiser’ August 27, 2020 at 07:00PM

The Japan Aerospace Exploration Agency (JAXA) and Toyota Motor Corporation (Toyota) announced on Friday that they have named the manned pressurized rover which is currently under joint research by JAXA and Toyota the "LUNAR CRUISER" as nickname.

Elon Musk confirms Tesla factory was target of 'serious' cyberattack August 27, 2020 at 06:32PM

2 करोड़ रुपये से महंगी SUV, 3.8 सेकंड में 100 की रफ्तार August 27, 2020 at 06:45AM

नई दिल्ली लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने इंडियन मार्केट में नई SUV लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये है। ऑडी RS Q8 भारत में Audi की सबसे तेज, सबसे पावरफुल SUV है। ऑडी RS Q8 एसयूवी ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0 लीटर V8 इंजन से पावर्ड है, जो कि 2,200 और 4,500 rpm के बीच 600 PS का पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी सिर्फ 3.8 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ऑप्शनल डायनमिक पैकेज प्लस ऑफर करती है, जो कि RS Q8 SUV की टॉप स्पीड को 305 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ा देती है। SUV का V8 इंजन 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से कंबाइंड है, जो कि हाई इफीशिएंसी के साथ मैक्सिमम परफॉर्मेंस ऑफर करता है। ऑडी की इस एसयूवी में सिलिंडर ऑन डिमांड (COD) टेक्नॉलजी दी गई है। यह भी पढ़ें- कुछ ऐसे हैं ऑडी की इस एसयूवी के फीचर्स 8 स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स के जरिए परमानेंट ऑल-वील ड्राइव Quattro सिस्टम को पावर ट्रांसमिटेड किया जाता है। Audi RS Q8 SUV में ऑल-वील स्टीयरिंग, RS रूफ स्पॉइलर, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, सेल्फ-लॉकिंग डेफरेंशियल के साथ Quattro, स्पोर्ट एडाप्टिव एयर सस्पेंशन और पर्सनलाइज्ड ड्राइव सेटिंग्स के लिए 2RS मोड्स दिए गए हैं। एसयूवी में 23 इंच 5Y स्पोक डायमंड टर्न्ड अलॉय दिए गए हैं। 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एयर क्वॉलिटी पैकेज दिया गया है। यह भी पढ़ें- 15 लाख के शुरुआती पेमेंट पर बुक कर सकते हैं SUV इसके अलावा, कस्टमर्स ब्लैक स्टायलिंग पैकेज, पैनोरैमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, मैट्रिक्स LED हेडलैप्स, RS स्पोर्ट्स एग्जास्ट और 3D साउंड के साथ B&O स्टायलिंग पैकेज जैसे ऑप्शनल फीचर्स ले सकते हैं। ऑडी RS Q8 एसयूवी को 15 लाख रुपये के शुरुआती अमाउंट में बुक कर सकते हैं। ऑडी की इस एसयूवी में 7 ड्राइव मोड्स ऑफर किए गए हैं। यह भी पढ़ें-

Honda Hornet 2.0 vs rivals: Price and performance August 27, 2020 at 02:50AM

Honda Motorcyles and Scooters India (HMSI) on Thursday rode in the new BS6 comliant 200 cc Hornet 2.0 on the back of its first-ever digital launch. The new bike competes with the TVS Apache RTR200 4V and Bajaj Pulsar NS200.

2020 Honda Jazz: What’s new and what’s dropped in BS6-era transition August 27, 2020 at 01:02AM

होंडा लाएगी सस्ती बाइक, 60 हजार से कम हो सकती है कीमत August 27, 2020 at 12:25AM

नई दिल्ली होंडा एक नई मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है। एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस नई बाइक से रूरल मार्केट को टारगेट करेगी। यह होंडा की सबसे किफायती मोटरसाइकल हो सकती है। इसके अलावा, होंडा देश में अपने बाइक पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है, क्योंकि कंपनी ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों से ग्राहकों के एक वर्ग को अपने पाले में जोड़ना चाहती है। यह बात कंपनी के एक टॉप ऑफिसर ने कही है। मिड-सेगमेंट और सुपर बाइक पोर्टफोलियो को करेगी मजबूत हाल में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बने अत्सुशी ओगाता ने कहा है कि कंपनी ग्रामीण इलाकों के लिए एंट्री-लेवल किफायती प्रॉडक्ट्स लाना चाहती है। साथ ही, अलग-अलग कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी मिड-सेगमेंट रेंज (150cc से ऊपर) और सुपर बाइक पोर्टफोलियो को मजबूत करना चाहती है। ऐक्टिवा और डिओ जैसे प्रॉडक्ट्स के साथ देश के स्कूटर सेगमेंट में दबदबा रखने वाली कंपनी नई मोटरसाइकल के साथ ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच मजबूत बनाना चाहती है। यह भी पढ़ें- 60 हजार रुपये से कम हो सकती है इसकी कीमत इसकी CD110 रेंज के नीचे होगी। फिलहाल, CD110 रेंज कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। CD100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,505 रुपये है। ऐसे में होंडा की नई मोटरसाइकल की कीमत 60 हजार रुपये से कम हो सकती है। होंडा की नई बाइक को हीरो स्प्लेंडर, TVS Radeon के अलावा बजाज CT100, टीवीएस विक्टर के मुकाबले पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- 'रूरल एरियाज के लिए एक मजबूत प्रॉडक्ट की जरूरत' कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हासिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो के गैप्स को भरना चाहती है। ओगाता ने कहा है कंपनी के पास अभी ऐसी एंट्री लेवल बाइक की कमी है, जो कि प्रतिस्पर्धियों के साथ मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा कि हमारे पास रूरल एरियाज के लिए मजबूत प्रॉडक्ट नहीं है। हमें ऐसे कस्टमर्स तक पहुंच बनाने के लिए एक ऐसे एंट्री लेवल मॉडल की जरूरत है। ओगाता ने कहा, 'ऐसा प्रॉडक्ट उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे ग्रामीण इलाकों में लोग खरीद सकें।' एंट्री-लेवल बाइक के लॉन्च की टाइमलाइन के बारे में पूछे जाने पर ओगाता ने कहा इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन 5 या 10 साल नहीं। यह भी पढ़ें- कंपनी जल्द ही कुछ आकर्षक मॉडल्स रिलीज करेगी उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मिड-रेंज पोर्टफोलियो को भी मजबूत करेगी। ओगाता ने कहा कि भारत में हाई इनकम ग्रुप्स हैं और होंडा के पास इस कैटिगरी में नए प्रॉडक्ट्स लाने के लिए टेक्नॉलजी है। उन्होंने बताया, 'हमारे पास 150cc से ज्यादा वाले सेगमेंट में यूनिकॉर्न और दूसरी बाइक हैं। लेकिन, यह काफी नहीं है। शहरी इलाकों में नए कस्टमर्स ग्रुप्स बनाने के लिए हम कुछ आकर्षक मॉडल्स रिलीज करें।' मौजूदा समय में HMSI भारत में 2 सुपरबाइक्स समेत 8 बाइक मॉडल्स बेचती है।

2020 Honda Jazz: All you need to know August 26, 2020 at 11:31PM

Skoda commences pre-bookings of Rapid Automatic August 26, 2020 at 11:54PM

Skoda Auto India on Thursday announced that it has commenced the pre-bookings of the Rapid Automatic against an initial amount of Rs 25,000.

दमदार इंजन और धांसू फीचर वाली होंडा की नई बाइक, जानें कीमत August 26, 2020 at 10:50PM

नई दिल्ली होंडा 2वीलर्स इंडिया ने आखिरकार नई () बाइक के साथ 180cc मोटरसाइकल सेगमेंट में एंट्री की है। यह बाइक कई शानदार और प्रीमियम फीचर्स के साथ आई है। होंडा की इस नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत (गुरुग्राम में) 1,26,345 रुपये है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और इसके अर्थोराइज्ड डीलरशिप्स में Hornet 2.0 बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। होंडा, सितंबर के पहले हफ्ते से इस नई बाइक की डिलीवरी शुरू कर देगा। कई धांसू फीचर्स के साथ आई है नई होंडा बाइक नई Honda Hornet 2.0 बाइक CBF190R पर बेस्ड है। यह बाइक प्रीमियम गोल्ड-फिनिश्ड USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए दोनों वील्स पर पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर के रूप में आया है। नई होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक सिंगल-क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है। होंडा की यह बाइक शॉर्प LED हेडलैंप, LED टेल लैंप्स, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मस्कलर फ्यूल टैंक, स्टायलिश एलॉय, इंजन स्टॉप स्विच जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है। यह भी पढ़ें- 11.25 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार Honda Hornet 2.0 मोटरसाइकल नए 184cc HET BS6 PGM-FI इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17bhp का पावर और 6,000 rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह धांसू मोटरसाइकल सिर्फ 11.25 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नई Hornet 2.0 बाइक 2,047mm लंबी, 783mm चौड़ी और 1,064mm ऊंची है। इस बाइक का वीलबेस 1,355mm है। यह भी पढ़ें- 4 कलर ऑप्शन में आई है नई होंडा बाइक होंडा की इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपसिटी 12 लीटर है। नई Hornet 2.0 मोटरसाइकल पर्ल इग्निअस, मैट सैन्ग्रिया रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक इन 4 कलर ऑप्शन में आई है। मोटरसाइकल में नई स्पिल्ट सीट, शॉर्ट मफलर, नए अलॉय वील डिजाइन दिया गया है। होंडा अपनी इस बाइक पर 6 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड+3 साल ऑप्शनल स्टैंडर्ड वॉरंटी) दे रही है। यह भी पढ़ें-

Sometime soon, your car will park itself in urban garages August 26, 2020 at 10:32PM

Honda forays into 200cc segment with all-new Hornet 2.0 August 26, 2020 at 08:52PM

Honda goes small with first all-electric car August 26, 2020 at 06:21PM

The Honda e, released in Europe earlier this month, is a compact model meant solely for city driving. That contrasts with Tesla Inc, whose Model 3 sedan dominates the battery EV market, and others such as Audi AG and Hyundai Motor Co that have focused on SUVs with long driving ranges