Sunday, November 7, 2021

Kia भारत में अपनी हर कार पर इतने हजार कमाती है, Tata से दोगुनी है कमाई, जानकर हो जाएंगे हैरान November 07, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली।Kia Seltos Sonet Carnival Price Sale Profit: भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने के बाद 2 साल में ही 3 लाख से ज्यादा कारें बेचकर मार्केट में हंगामा मचा रही Kia Motors अपनी हर कार पर बंपर लाभ भी कमा रही है। जी हां, और यह जानकर आपको और ज्यादा हैरानी होगी कि हर कार पर प्रोफिट के मामले में किआ की कारें टाटा मोटर्स की कारों से दोगुना लाभ कमा रही है। जहां कोविड संकट की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों की हालत खस्ता हो गई थी, वहीं किआ इंडिया अपनी मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट (Kia Sonet) और लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) से मार्केट में जलवा बिखेरती रही। ये भी पढ़ें- हर कार पर 91 हजार रुपये का लाभ Hyundai Motors के मालिकाना हक वाली कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की। साल 2020-21 वित्तीय वर्ष में टैक्स डिडक्शन के बाद भी कंपनी ने 1,111 करोड़ का प्रोफिट कमाया। हालांकि, साल 2020 के वित्तीय वर्ष में किआ इंडिया को 329 करोड़ का घाटा हुआ था। इन सबके साथ ही किआ मोटर्स की भारत में हर कार पर प्रोफिट की बात करें तो कंपनी के मुताबिक, हर कार पर 91,390 रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ है। यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी हर कार पर 45,810 रुपये का लाभ कमाती है। ये भी पढ़ें- सेल्टॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ मोटर्स का प्रोफिट भारत में लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज (Mercedes) के प्रोफिट के लगभग बराबर है। मर्सिडीज अपनी हर कार पर भारत में करीब एक लाख रुपये का प्रोफिट हासिल करती है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टॉस बेचती है। भारत में हर महीने लगभग 10 हजार सेल्टॉस बिकती है। इसके बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट और कंपनी की सबसे महंगी लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल की भी अच्छी बिक्री होती है। किआ मोटर्स जल्द ही भारत में नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है, जिसका मारुति एर्टिगा और महिंद्रा मराजो समेत अन्य एमपीवी से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें-

2022 Maruti Baleno: लॉन्च से पहले दिखी नई मारुति बलेनो, होंगे बेहतर लुक-फीचर्स, देखें फोटो November 07, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली। Leak Image Look Features: भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग (Maruti Suzuki Best Selling Cars) प्रीमियम हैचबैक (Premium Hatchback) मारुति सुजुकी बलेनो जल्द ही नए अवतार में आ रही है, जिसका नाम New Maruti Baleno है। अगले साल यह भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेगी। लॉन्च से पहले ही इसकी टेस्टिंग की इमेज सामने आई है, जिसमें अपकमिंग बलेनो के लुक और संभावित फीचर्स के बारे में पता चला है। भारत में इस प्रीमियम हैचबैक मुकाबला Tata Altroz, Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo जैसी कारों में होगा। ये भी पढ़ें- दिखेंगे काफी सारे बदलावMaruti Baleno को सबसे पहले साल 2015 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था और फिर 4 साल बाद 2019 में कुछ छोटे-मोटे बदलाव के बाद यह नए रूप में आई थी। अब अगले साल यह Updated Maruti Baleno के रूप में नजर आएगी, जिसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। दरअसल, यह मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से है और कंपनी इसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ उतारकर लोगों को आकर्षित करना चाहती है। हाल ही में Peanut Putter Vlogs ने गुरुग्राम में नई बलेनो की टेस्टिंग की स्पाई इमेज लीक की, जिसमें बहुत कुछ पता चलता है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित खूबियां2022 Maruti Baleno में नई टेललाइट के साथ ही नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज और नई डीआरएल देखने को मिलेगी। इसमें रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल के साथ ही अपफ्रंट हेडलाइट क्लस्टर देखने को मिलेंगे। अपडेटेड बलेनो में नए डिजाइन के डैशबोर्ड के साथ ही फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, नई सीट अपहॉल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन समेत कई और खूबियां हैं। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर K12M VVT पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर Dualjet इंजन देखने को मिलेगा, जो कि SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

Mahindra Thar का सबसे सस्ता मॉडल कितने का? डीजल-पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस और माइलेज जानें November 07, 2021 at 02:48AM

नई दिल्ली।Mahindra Thar Price Features Variants Mileage: भारत में एसयूवी सेगमेंट में देसी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भी कई शानदार कारें पेश की हैं, जो न केवल पावरफुल हैं, बल्कि लुक और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त हैं। वहीं, एसयूवी सेगमेंट (SUV Cars) में ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट कार (Best Off-Roading Cars In India) की बात आती है तो सबकी जुबां पर एक ही नाम आता है और वो महिंद्रा थार (Mahindra Thar) है। जी हां, शौकीन लोगों के लिए यह एसयूवी बेस्ट है और यही वजह है कि हर महीने भारत में हजारों थार बिकती हैं। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इन दिनों कोई धांसू एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं और आपकी आंखों के सामने महिंद्रा थार घूम रही है तो आज हम आपको Mahindra Thar के डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही इसकी माइलेज की भी डिटेल्स बताएंगे, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि कौन सा वेरिएंट आपकी बजट में है और उनमें क्या-क्या खूबियां हैं? ये भी पढ़ें- 2 ट्रिम लेवल के 10 वेरिएंट्सभारत में 4 सीटर SUV Mahindra Thar को 12.78 लाख रुपये से लेकर 15.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश महिंद्रा थार की माइलेज 15.2 kmpl तक की है। थार को AX(O) और LX जैसे दो ट्रिम लेवल के 10 वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा गया है। ये भी पढ़ें- 12.78 लाख रुपये से शुरूमहिंद्रा थार के सभी वेरिएंट्स की प्राइस की बात करें तो Mahindra Thar AX Opt Convert Top पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Mahindra Thar AX Opt Convert Top Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 12.98 लाख रुपये है। Mahindra Thar AX Opt Hard Top Diesel Manual वेरिएंट्स की कीमत 13.08 लाख रुपये है। Mahindra Thar LX 4-Str Hard Top Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 13.38 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत ज्यादाMahindra Thar LX Convert Top Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 13.58 लाख रुपये है। Mahindra Thar LX Hard Top Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 13.68 लाख रुपये है। Mahindra Thar LX Convert Top Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 14.78 लाख रुपये है। Mahindra Thar LX Hard Top AT वेरिएंट की कीमत 14.88 लाख रुपये है। Mahindra Thar LX Convert Top Diesel Automatic Diesel वेरिएंट की कीमत 14.98 लाख रुपये है। Mahindra Thar LX Hard Top Diesel Automatic वेरिएंट की कीमत 15.08 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

वाह! सड़क हादसों में ये 4 कारें बचाएंगी आपकी जान, पूरी दुनिया मानती है इनका लोहा November 07, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली। भारत में हर साल रोड एक्सीडेंट में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में एक्सीडेंट से बचने के लिए एक तरीका है कार में सेफ्टी फीचर्स का होना, जिनसे दुर्घटना के होने पर नुक्सान कम से काम हो| यही कारण है कि अब ग्राहक कार के सेफ्टी फीचर्स अच्छे से जान कर समझ बूझ कर ही कार खरदीते हैं| कार मैन्युफेक्चरिंग कंपनियां भी अब कारों में नए और अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स दे रहे हैं| कौन सी कार के सेफ्टी फीचर्स कितने अच्छे हैं और दुर्घटना में नुक्सान के असर को कितना कम कर सकते हैं, इसके लिए आजकल कारों को भी उनमें मौजूद सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से रेटिंग दी जाती है| जिस कार की रेटिंग जितनी ज्यादा वो उतनी ही सेफ मानी जाती है| आज हम आपको उन 4 कारों के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जो सड़क दुर्घटना के दौरान सबसे सुरक्षित (safest cars in India) हैं। इन कारों (टाटा नेक्सन), (महिंद्रा एक्सयूवी300) से लेकर (टाटा अल्ट्रॉज) और (टाटा पंच) तक शामिल हैं। इन कारों को Global NCAP की तरफ से सबसे ज्यादा रेटिंग दी गई हैं। तो डालते हैं एक नजर... Tata Nexon (टाटा नेक्सन) भारत में सेफ्टी स्टैण्डर्ड के मामले में Global NCAP द्वारा 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली कार Tata Nexon थी। Nexon इस समय टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कार है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.28 से 13.2 लाख रुपये है। इसकी खासियत है इसका 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron डीजल इंजन है। इसका फ्यूल टैंक 44 लीटर का है। सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग भी हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स बहुत उम्दा हैं और ये भारत की सबसे सेफ कार मानी जाती है| Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की करें बेहद सेफ और आरामदायक मानी जाती हैं| पिछले कुछ समय में महिंद्रा अपने हर नए मॉडल में लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स और गियर का इस्तेमाल कर रहा है| महिंद्रा की गाड़ी Mahindra XUV300 को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है यानि कि Mahindra XUV300 भी भारत की सबसे सेफ कार में से एक है| अपने बेस्ट सेफ्टी फीचर्स की वजह से Mahindra XUV300 को अवॉर्ड मिला है। इस कार की शुरुआती पुणे एक्स-शोरूम कीमत 7,95,963 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11,82,706 रुपये है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है। इस कार में भी सुरक्षा के लिए दो एयरबैग हैं। Tata Altroz (टाटा अल्ट्रॉज) Tata Altroz टाटा मोटर्स की एक और प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे Global NCAP से सेफ्टी फीचर्स के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इस प्रीमियम कार में दो एयरबैग दिए गए हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.85 से लेकर 9.59 लाख रुपये तक है। Tata Altroz पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। Tata Altroz का भी 5 स्टार रेटिंग होना टाटा का अपने ग्राहकों की सुरक्षा के प्रति जवाबदेही का स्तर दर्शाता है| Tata Punch (टाटा पंच) 18 अक्टूबर को लॉन्च हुई Tata Punch, टाटा मोटर्स की तीसरी कार है जिसे सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसे भी Global NCAP ने सेफ्टी के लिहाज से 5-स्टार रेटिंग दी है। Global NCAP की तरफ से Tata Punch को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.45 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 40.89 अंक दिए गए। Tata Punch का 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया गया। भारतीय बाजार में Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।

अगले साल 5 लाख रुपये से कम में New Alto समेत ये 5 शानदार कारें हो सकती हैं लॉन्च, देखें डिटेल्स November 07, 2021 at 01:16AM

नई दिल्ली।Upcoming Car Launch Under 5 Lakh Rupees India: भारत में अगले साल यानी 2022 में कई कार कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें बजट और मिड रेंज के साथ ही हायर रेंज की सभी सेगमेंट की कारें होंगी। इन सबके बीच अच्छी खबर ये भी है भारत में अगले साल 5 लाख रुपये से कम की 5 हैचबैक कारें लॉन्च हो सकती है, जो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), डैटसन (Datsun) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) कंपनी की हो सकती है। ये भी पढ़ें- किफायती हैचबैक सेगमेंट में मारुति की कारेंभारत में अगले साल मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो नए अवतार में आ रही है, जो कि 2022 Maruti Alto होगी। नई ऑल्टो को साल 2022 की पहली छमाही में लॉन्च कर दी जाएगी। नई ऑल्टो को भारत में 3.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मारुति सुजुकी अगले साल भारत में एक और सस्ती हैचबैक कार लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Maruti Cervo हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति कर्वो को भारत में 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, मारुति ने इस कार के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। ये भी पढ़ें- टाटा, फॉक्सवैगन और डैटसन की कारें!अगले साल भारत में टाटा मोटर्स भी किफायती हैचबैक सेगमेंट में मारुति ऑल्टो समेत अन्य कारों को टक्कर देने के लिए Tata Kite 5 नाम से नई कार लॉन्च कर सकती है। टाटा की अपकमिंग हैचबैक कार टाटा काइट 5 की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, टाटा की तरफ से इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगले साल भारत में फॉक्सवैगन भी कियाफती हैचबैक कार सेगमेंट में एंट्री ले सकती है और Volkswagen Up नाम से नई कार लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही डैटसन एक और सस्ती एसयूवी Datsun Cross लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें-

फैमिली टाइम : स्कॉर्पियो से बोलेरो तक, इंडिया में होने वाली है इन पांच 7 सीटर कारों की एंट्री November 07, 2021 at 12:09AM

नई दिल्ली साल 2020 के मुकाबले साल 2021 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा। हालांकि आगे इस इंडस्ट्री में और रिकवरी देखने को मिलेगी। कई कार निर्माता कंपनियां भारत में अपनी नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। यहां आज हम कुछ ऐसी ही कारों के बारे में आपको बताएंगे जो जल्द ही बाजार में एंट्री करने वाली हैं। ये सभी कारें 7 सीटर कारें हैं। 1. इस कार को कंपनी ने पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया था। यह कार मारुति अर्टिगा () का रिबैज्ड वर्जन है। इस एमपीवी को कंपनी जल्द ही भारत के बाजर में उतारने वाली है। 2. Jeep Meridian जीप मेरेडियन कंपनी की जीप कंपास (Jeep Compass) पर आधारित कार है। इस कार को कंपनी साल 2022 के बीच में इस कार को लॉन्च कर सकती है। भारत में इसे जीप मेरेडियन नाम से लॉन्च किया जाएगा। 3. Next-gen Mahindra Scorpio Mahindra & Mahindra भारत में नेक्स्ट जेनेरेशन स्कॉर्पियो () लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा अपनी इस धांसू एसयूवी कार को अगले साल की फर्स्ट हाफ में लॉन्च करेगी। 4. Mahindra Bolero Neo Plus बोलेरो भारत के रूरल एरिया में खासतौर पर पसंद की जाती है। कंपनी टीयूवी 300 (Mahindra TUV 300) के रिबैज्ड वर्जन के रूप में इस कार को लॉन्च कर सकती है। टीयूवी 300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। 5. मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत नई मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करेगी। इस नए मॉडल की तैयारी Mahindra Marazzo से होगी। इस कार को इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) से नीचे प्लेस किया जाएगा।

बस थोड़ा इंतजार! भारत आ रही Suzuki Jimny 5 Door SUV, इसकी Thar-Gurkha से टक्कर November 07, 2021 at 12:07AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Jimny SUV India Launch: भारत में पावरफुल एसयूवी के दीवानों की कमी नहीं है और बात ऑफ-रोडिंग एसयूवी (Off Roading SUV In India) की हो तो इस सेगमेंट में फिलहाल महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का जलवा है। लेकिन जल्द ही महिंद्रा थार को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से चुनौती मिलने वाली है। जी हां, इंतजार की धड़ी खत्म होने वाली है और जल्द ही Suzuki Jimny SUV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल यानी 2022 की पहली छमाही में मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसके बाद ऑफ रोडिंग एसयूवी लवर्स के बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- जिम्नी का लोगों को बेहद इंतजारदरअसल, लंबे समय से मारुति जिप्सी की अपडेटेड अवतार Suzuki Jimny का लोगों को इंतजार है। ऑटो एक्सपो 2020 में इसकी झलक दिखी और तब से सुनने को मिल रहा है कि इंडियन मार्केट में Maruti Suzuki Jimny 3 Door या Jimny 5 Door को पेश किया जाएगा। अब सुनने को मिल रहा है कि इसे साल 2022 में भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। अपने शानदार लुक, बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजने की वजह से यह लॉन्च से पहले ही लोगों की फेवरेट बन गई है। ये भी पढ़ें- स्पाई इमेज में बहुत कुछ दिखाSuzuki Jimny 5-Door मॉडल की भारत में टेस्टिंग शुरू हो गई है और स्पाई इमेज में पता चला है कि 3 डोर मॉडल की अपेक्षा यह बड़ी होगी और इसमें चौड़े टायर्स देखने को मिलेंगे। चूंकि इसका साइज बड़ा है, इसलिए इसमें केबिन स्पेस भी ज्यादा होगा। इंजन और पावर की बात करें तो 5 Door Jimny में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसे Mild Hybrid System के साथ भी पेश किया जा सकता है, जिसके कि यह ऑफ-रोडिंग एसयूवी अच्छी माइलेज भी दे। ये भी पढ़ें-

इन 10 कारों में सामान रखने के लिए मिलती है सबसे ज्यादा जगह, कीमत 10 लाख रुपये से कम November 07, 2021 at 12:00AM

नई दिल्ली। हम सभी एक बढ़िया कार खरीदना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आता है कि कौन-सी गाड़ी हमारे लिए बेहतर है। वैसे देखा जाए तो कहीं भी जाने के लिए व्यक्ति के पास गाड़ी तो होनी ही चाहिए। चाहे वीकेंड आउटस्टेशन प्लान हो या आप घर शिफ्ट कर रहे हों, बड़े बूट वाली गाड़ी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको उन 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको सामान रखने के लिए सबसे ज्यादा जगह मिलती हैं। इन कारों में (मारुति सुजुकी सियाज), (होंडा सिटी), Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो), (ह्यूंदै वर्ना), (रेनो कीगर),Kia Seltos (किया सेल्टॉस), (टाटा टिगोर) से लेकर (होंडा अमेज) तक शामिल हैं। इन कारों की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज) इसका बूट स्पेस 510 लीटर्स है। इसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से लेकर 11.71 लाख रुपये तक जाती है। Ciaz अपने सेगमेंट में सबसे बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। यह इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह सेडान 104PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराई गई है जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड एटी ऑप्प्शन्स के साथ पेयर किया गया है। Fourth-Gen Honda City (होंडा सिटी) इसका बूट स्पेस 510 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.29 लीटर्स से 9.99 लीटर्स तक जाती है। यह Ciaz के साथ पहले नंबर पर ही स्थित है। इसकी बूट कैपेसिटी भी इसी गाड़ी की तरह 510 लीटर्स है। संदर्भ के लिए, फोर्थ जनरेशन होंडा सिटी में 506 लीटर का थोड़ा छोटा बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसकी कीमत के चलते इसे लिस्ट में नहीं जोड़ा जा सकता है। पुराने मॉडल में केवल 119PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से पेयर किया गया है। Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो) इसका बूट स्पेस 494 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.45 लाख रुपये तक जाती है। यह गाड़ी एक बढ़िया बूट स्पेस उपलब्ध कराती है जो 494 लीटर्स का है। यह 110PS 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है। Hyundai Verna (ह्यूंदै वर्ना) इसका बूट स्पेस 480 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.28 लाख शुरू से लेकर 15.32 लाख रुपये तक जाती है। यह 480 लीटर की ट्रंक कैपेसिटी के साथ आता है। यह अपने सेगमेंट में सबसे कम में से एक है। इस सेडान को तीन इंजन्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 115PS 1.5-लीटर पेट्रोल, 115PS 1.5-लीटर डीजल और 120PS 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है। पेट्रोल इंजन में यह 6-स्पीड मैन्युअल/CVT, डीजल में 6-स्पीड मैन्युअल/6-स्पीड AT और टर्बो-पेट्रोल में 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) के साथ आता है। Renault Duster (रेनो डस्टर) इसका बूट स्पेस 475 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.86 लाख रुपये से 14.25 लाख रुपये तक जाती है। डस्टर का बूट स्पेस 475 लीटर का है। इस SUV को दो इंजनों के साथ पेश किया गया है जिसमें एक 106PS 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 156PS 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है। वहीं, पेट्रोल को 5-स्पीड मैनुअल के साथ पेयर किया गया है। टर्बो में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प मिलता है। Skoda Rapid (स्कोडा रेपिड) इसका बूट स्पेस 460 लीटर्स का है। इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 13.49 लाख रुपये तक जाती है। रैपिड कॉम्पैक्ट सेडान इस सेगमेंट में सबसे कम बूट क्षमता उपलब्ध कराती है। इसमें 110PS का 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और AT यूनिट्स के साथ पेयर किया गया है। (किया सेल्टॉस) इसका बूट स्पेस 433 लीटर्स का है। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये तक जाती है। क्रेटा और सेल्टोस की बूट कैपेसिटी एक जैसी है जो कि 433 लीटर है। सेल्टोस को तीन इंजनों के साथ पेश किया गया है जिसमें पहला 115PS 1.5-लीटर पेट्रोल, दूसरा 115PS 1.5-लीटर डीजल और तीसरा 140PS 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल है। पेट्रोल-सीवीटी, डीजल-एटी, और टर्बो-डीसीटी के साथ पेश किए गए हर इंजन के साथ एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मौजूद है। Honda Amaze (होंडा अमेज) इसका बूट स्पेस 420 लीटर्स का है। इसकी कीमत 6.41 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये तक जाती है। इस सबकॉम्पैक्ट सेडान में इस सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट मौजूद है। अमेज को 90PS 1.2-लीटर पेट्रोल और 100PS 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। दोनों ही 5-स्पीड मैनुअल और CVT के साथ पेश किया गया है। Tata Tigor (टाटा टिगोर) इसका बूट स्पेस 419 लीटर्स है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.81 लाख रुपये तक है। Tigor और Amaze के बूट स्पेस में बहुत कम अंतर है। हालांकि, इसका पहले वाला वेरिएंट और भी कम कीमत में उपलब्ध है। Tigor को 86PS 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट दोनों के साथ पेयर किया गया है। Renault Kiger (रेनो कीगर) इसका बूट स्पेस 405 लीटर का है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये तक जाती है। Kiger अन्य सभी सबकॉम्पैक्ट SUVs में सबसे बड़ा बूट स्पेस उपलब्ध करा रही है। इसमें दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिसमें एक 72PS 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और एक 100PS 1-लीटर टर्बो शामिल है।

Top 25 Cars: भारतीयों के दिलों पर राज करती हैं ये टॉप 25 कारें, देखें पहले नंबर पर कौन? November 06, 2021 at 11:27PM

नई दिल्ली।Top Selling Hatchback Sedan SUV Cars In India: लोगों के मन में अक्सर ये सवाल होते हैं कि कौन सी कार भारत में सबसे ज्यादा बिकती है और किस कंपनी की हैचबैक, सिडैन या एसयूवी सेगमेंट की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है? आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले महीने, यानी अक्टूबर 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 25 कारें कौन सी रहीं और इनकी कितनी यूनिट लोगों ने खरीदी। इसके बाद आप भी अगर कोई कार खरीदेंगे तो फिर शौक से बोल पाएंगे कि मैंने भी बेस्ट सेलिंग कार खरीदी है। ये भी पढ़ें- Maruti Alto Best Selling Carअक्टूबर 2021 में टॉप सेलिंग कारों की बेस्ट 25 लिस्ट में सबसे पहला नाम मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) का रहा, जिसकी कुल 17,389 यूनिट बिकी। इसके बाद मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की कुल 15,573 यूनिट बिकी। तीसरे नंबर पर रही मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) की कुल 12.923 यूनिट बिकी। इसके बाद मारुति की ही वैगनआर (Maruti WagonR) का नंबर रहा, जिसकी कुल 12,335 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) रही, जिसकी कुल 10,554 यूनिट बिकी। इसके बाद किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) का नंबर था, जिसकी 10,488 यूनिट बिकी। सातवें नंबर पर मारुति ईको (Maruti Eeco) रही, जिसकी कुल 10,320 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- टाटा पंच ने पहले महीने में ही किया कमालटाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) टॉप 25 कारों की लिस्ट में आठवें नंबर पर रही, जिसकी कुल 10,096 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) की कुल 9180 यूनिट बिकी। टाटा की हालिया लॉन्च माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) की कुल 8453 यूनिट बिकी। मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की कुल 8077 यूनिट बिकी। मारुति विटरा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) की कुल 8032 यूनिट बिकी। 13वें नंबर पर रही ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल 6455 यूनिट बिकी। इसके बाद महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) का नंबर रहा, जिसकी कुल 6375 यूनिट बिकी। टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) की कुल 6096 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- मारुति की इस एमपीवी की बंपर बिक्रीसबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 25 कार लिस्ट में 16वें नंबर पर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस (Hyundai Grand i10 Nios) रही, जिसकी कुल 6042 यूनिट बिकी। इसके बाद किआ सॉनेट (Kia Sonet) का नंबर रहा, जिसकी कुल 5443 यूनिट बिकी। टाटा ऑल्ट्रोज (Tata Altroz) 18वें स्थान पर रही, जिसकी कुल 5128 यूनिट बिकी। इसके बाद मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) की कुल 4602 यूनिट बिकी। मारुति एसप्रेसो (Maruti S-Presso) 20वें स्थान पर रही, जिसकी कुल 4442 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी। ये भी पढ़ें- हालिया लॉन्च Mahindra XUV700 का जलवाटॉप 25 बेस्ट सेलिंग कार लिस्ट में 21वें नंबर पर ह्यूंदै आई20 (Hyundai i20) रही, जिसकी कुल 4414 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की कुल 4203 यूनिट बिकी। टाटा टिएगो (Tata Tiago) की कुल 4040 यूनिट बिकी। होंडा सिटी (Honda City) की कुल 3611 यूनिट बिकी और आखिरी पायदान यानी 25वें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) रही, जिसकी कुल 3407 यूनिट पिछले महीने बिकी? ये भी पढ़ें-

महंगे पेट्रोल के बीच 49% बढ़ गई इस बाइक की सेल, माइलेज के आप भी हो जाएंगे फैन November 06, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली इंडिया जैसे ऑटोमोबाइल मार्केट में बजट बाइक काफी पसंद की जाती है। यही कारण है कि यहां बजाज प्लेटिना () जैसी बाइक्स की सेल इतनी जबरदस्त है। इसका एक बड़ा कारण है कि यह बाइक बजट में भी फिट है और इसका माइलेज भी जबरदस्त है। इन दिनों पेट्रोल की कीमते लगातार बढ़ रही हैं। इस वजह से लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेना पसंद करते हैं। 49 फीसदी बढ़ी सेल बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में यह सबसे अफोर्डेबल कारों में से एक है। सितंबर में 82,559 यूनिट्स सेल हुई और इस तरह कंपनी ने इस बाइक की सेल में 49 पर्सेंट की इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की। बजाज ऑटो ने पिछले साल इसी महीने 55,496 यूनिट्स सेल की थीं। इन खूबियों से लैस है यह बाइक बजाज प्लेटिना में 4 स्ट्रोक DTS-i इंजन दिया गया है जो 7.9 PS की मैक्सिमम पॉवर और 8.3Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। दो वेरियंट्स में उपलब्ध यह बाइक दो वेरियंट्स में मार्केट में उपलब्ध है। इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। इस बाइक का माइलेज भी अपने राइवल्स की तुलना में काफी बेहतर है इस वजह से इस बाइक को लोग खरीदना काफी पसंद करते हैं। यह बाइक 75kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है।

ऐसा क्या है? जो शाहरुख के फैन्स भी खा जाएंगे धोखा, King Khan के घर में रहती हैं इतनी... November 06, 2021 at 09:08PM

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह (Shahrukh Khan) उर्फ किंग खान (Bollywood king Khan) कई चीजों के लिए जाने जाते हैं। चाहे वो रोमांटिक किरदार निभाना हो या फिर विलेन की भूमिका में फिट बैठना हो, शाहरुख खान ने खुद को किंग खान बनाने के लिए जितनी मेहनत की यह तो हम सभी जानते हैं। स्क्रीन पर उनके निभाए गए मजबूत किरदार हो या एक सुपरस्टार के तौर पर उनकी साख, शाहरूख ने खूब नाम कमाया है। हालांकि, एक्टिंग के अलावा शाहरुख का एक और शौक भी है, जिसके बारे में बहुत से फैन्स नहीं जानते हैं। शाहरूख का यह शौक कारों (Shahrukh Khan car collections) के लिए उनकी दीवानगी है। शाहरुख खान को नई और विदेशी कारों का बेहद शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि वे गाड़ियों के बेहद ही शौकीन हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर शाहरुख खान के पास कौन-कौन सी गाड़ी है, जिनके बारे में फैन्स को भी नहीं है जानकारी... Rolls-Royce Phantom शाहरुख खान पुरानी जनरेशन के फैंटम VII के मालिक हैं। यह गाड़ी कई वर्षों से उनके गैराज का हिस्सा है। जब रोल्स रॉयस के मालिक बॉलीवुड अभिनेताओं की बात आती है तो शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। वास्तव में, SRK के पास पुरानी जनरेशन की Phantom VII है, जो कई वर्षों से उनके गैरेज का हिस्सा है। इस कार में 6.7-लीटर V12 इंजन है जो लगभग 453 bhp और 720 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bentley Continental GT बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शाहरुख खान की लिस्ट में और लग्जरी गाडि़यों में से एक है। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शाहरुख खान के गैरेज का हिस्सा है। यह उनकी सबसे बेशकीमती चीज़ों में से एक है। यह 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 498 bhp और 660 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Mercedes-Benz S-Class SRK के गैरेज में Mercedes-Benz S-Class भी है जो उनकी पत्नी गौरी खान के पास है। यह पिछली जनरेशन का एस 500 एल मॉडल है। कार का स्वामित्व और उपयोग उनकी पत्नी गौरी खान के पास है। इस कार में V8 इंजन दिया गया है जो लगभग 453 bhp और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Range Rover Sport शाहरुख खान के पास कुछ लक्ज़री SUVs भी हैं। इनमें से उन्हें ज्यादातर Land Rover Range Rover Sport का इस्तेमाल करते देखा गया है। Range Rover Sport में 3.0 V6 इंजन है जो लगभग 187 bhp और 440 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Mercedes-Benz GL-Class/GLS शाहरुख खान के पास 2014 मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई भी है। उनके गेराज में एक और लक्ज़री SUV Mercedes-Benz GL-Class है जिसे लेटेस्ट अवतार में GLS कहा जाता है। इस एक्टर के पास 2014 मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई है। इस एसयूवी में 3.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह 255 बीएचपी और 619 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। Hyundai Creta पिछले साल लॉन्च हुई नई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने वाले शाहरुख खान पहले ग्राहक थे। जी हां, किंग खान के गैराज में कुछ मामूली कारें भी हैं और लेटेस्ट जनरेशन वाली Hyundai Creta उनमें से एक है। शाहरुख खान हुंडई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं और जैसा कि महमने आपको बताया यह इस गाड़ी को खरीदने वाले पहले ग्राहक थे। Hyundai Santro शाहरुख खान फर्स्ट जनरेशन की हुंडई सैंट्रो के साथ-साथ कुछ साल पहले लॉन्च की गई करंट-जेन मॉडल के भी मालिक हैं। Santro भारत में Hyundai के लिए बढ़िया कार साबित हुई है। इसका जब से जब से भारत में पहला मॉडल लॉन्च किया गया था तब से अब तक SRK इस कार के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं।

कम दाम में ज्यादा माइलेज वालीं टॉप 10 मोटरसाइकल, 80 kmpl तक चलेगी, खरीदने से पहले जानें डिटेल November 06, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली।Best Mileage Budget Bikes Under 1 Lakh Rupees: भारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लाखों लोग ऐसे हैं, जो बाइक से हर दिन 50-100 किलोमीटर ट्रैवल करते हैं। इन सबके बीच उन्हें तो और भी परेशानी हुई, जिनके टू-व्हीलर्स की माइलेज उतनी अच्छी नहीं है। हालांकि, इन परेशानियों का हल यह है कि क्यों न आप अच्छी माइलेज वाली मोटरसाइकल (Best Mileage Bikes) खरीदें, वो भी कम दाम में। जी हां, Hero, TVS, Bajaj, Honda समेत अन्य कंपनियों ने लोगों के लिए कम दाम में (Budget Bikes in india) 80 kmpl से ज्यादा तक की माइलेज वाली बाइक पेश की हैं, जो आपके लिए बेस्ट हैं। ये भी पढ़ें- खर्च बचेंगेआप भी अगर पेट्रोल के खर्चे से परेशान हैं और अपने लिए ज्यादा माइलेज वाली बाइक ढूंढ़ रहे हैं तो आज हम आपको टॉप 10 बजट बाइक के बारे में बताएंगे, जो बेस्ट माइलेज देती हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus के बारे में बताते हैं। हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत 64,850 रुपये से लेकर 70,710 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसकी माइलेज 65 से 81 kmpl तक की है। हीरो की ही एक और धांसू बाइक Hero HF Deluxe है, जिसकी कीमत 50,900 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 65 से 82.9 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- Bajaj की बेस्ट माइलेज बाइक्स बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में कम दाम में कई शानदार माइलेज वाली बाइक पेश की है, जिनमें Bajaj Platina 100 की कीमत 52,915 रुपये से लेकर 63,578 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बजाज प्लैटिना की माइलेज 75 kmpl तक है। वहीं Bajaj CT100 की कीमत 53,696 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज को लेकर दावा किया जाता है कि इसे एक लीटर में 80 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक चला सकते हैं। Bajaj Platina 110 H Gear की कीमत 67,904 रुपये (एक्स शोरूम) है और माइलेज 74 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- TVS की इन बाइक्स का जवाब नहींभारत में TVS Motor Company ने भारत में कम दाम में कई शानदार कम्यूट बाइक पेश की हैं, जो कि जबरदस्त माइलेज देती है। TVS Sport की कीमत 58,130 रुपये से लेकर 64,655 रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 76.4 Kmpl तक की है। इसके साथ ही TVS Star City Plus भी है, जिसकी कीमत 69,505 रुपये से लेकर 72,005 रुपये तक है। इसकी माइलेज 70 kmpl तक की है। TVS Radeon भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 59,900 रुपये से लेकर 71,082 रुपये तक है और इसकी माइलेज 70kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- होंडा और हीरो की दो धांसू बाइकहोंडा ने भी डेली कम्यूट के लिए Honda CB Shine जैसी जबरदस्त बाइक भारतीय बाजार में पेश की है, जिसकी कीमत 73,352 रुपये से लेकर 78,147 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 55 से 65 kmpl तक की है। हीरो की धांसू बाइक Hero Passion Pro भी अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 70,375 रुपये से लेकर 75,100 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस बाइक की माइलेज 60 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-