
नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर मल्टी-परपज वैन का कम्प्लायंट सीएनजी वेरियंट लॉन्च कर दिया। BS6 S-CNG की कीमत 4.64 लाख से 5.06 लाख रुपये के बीच है। यह मारुति का चौथा बीएस6 कम्प्लायंट सीएनजी मॉडल है। मारुति ईको का बीएस6 मॉडल 12 वेरियंट में उपलब्ध है। यह वैन 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और ऐम्बुलेंस ऑप्शन में आती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। मारुति ईको कम कीमत और ज्यादा स्पेस के लिए जानी जाती है। साथ ही इसके स्लाइडिंग डोर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर वैन में बैठना और वैन से बाहर निकलना आसाना बनाते हैं। मारुति ईको को साल 2010 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। कंपनी अब तक इसकी 6.7 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है। वैन सेगमेंट में मारुति ईको का शेयर 87 पर्सेंट है। मारुति की 'मिशन ग्रीन मिलियन' पहल के अनुरूपमारुति सुजुकी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'ईको ने अपने शानदार माइलेज, बेस्ट-इन-सेगमेंट कम्फर्ट, स्पेस और पावर के साथ एक मजबूत जगह बनाई है।' ईको वैन का बीएस6 सीएनजी वेरियंट मारुति सुजुकी की 'मिशन ग्रीन मिलियन' पहल के अनुरूप है, जिसकी घोषणा फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में की गई थी। पढ़ें: एक मिलियन से ज्यादा ग्रीन वीइकल्स की बिक्री मारुति भारतीय बाजार में एक मिलियन से ज्यादा ग्रीन वीइकल्स की बिक्री कर चुकी है, जिनमें सीएनजी और स्मार्ट हाइब्रिड शामिल हैं। अपने 'मिशन ग्रीन मिलियन' पहल के तहत कंपनी अगले कुछ सालों में और एक मिलियन ग्रीन वीकइल बेचने के लिए ज्यादा अग्रेसिव अप्रोच अपना रही है। पढ़ें: