Monday, January 20, 2020

डिजायर-अमेज की टक्कर में ह्यूंदै Aura, जानें दाम January 20, 2020 at 09:31PM

नई दिल्ली ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Aura को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में लॉन्च किया है। की शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपये है, वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये तक जाती है। ने अपनी इस नई कार को दिसंबर 2019 में पेश किया था। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों से रहेगा। तीन इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में आती है। सीएनजी फिटेड इंजन भी मिलेगा 1.2 लीटर पेट्रोल 83 bhp पावर, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 bhp पावर और 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 bhp की पावर जेनरेट करता है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। ये तीनों ही इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी आएगा। ऐसा है Hyundai Aura का इंटीरियर इंटीरियर की बात करें तो कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और मल्टी-इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है ह्यूंदै ऑरा में बेस्ट इन क्लास इंटीरियर स्पेस और लेगरूम मिलता है। कार में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में ड्यूल एयरबैग्स, ABS विद EBD मिलते हैं। 6 कलर ऑप्शन में आई ह्यूंदै ऑरा ह्यूंदै ऑरा 6 कलर ऑप्शन- फियरी रेड, पोलर वाइट, ताइफून सिल्लर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विनटेज ब्राउन में आएगी। विनटेज ब्राउन कलर एक्सक्लूसिव तौर पर इस कार के लिए लाया गया है। ऑरा का फ्रंट लुक ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है। हालांकि इसका डैशबोर्ड सिल्वर की जगह डार्क ब्राउन कलर का दिया गया है। कार के स्टेयरिंग में भी ज्यादा कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

फॉर्ड की नई इकोस्पोर्ट, ₹8.04 लाख शुरुआती कीमत January 20, 2020 at 09:07PM

नई दिल्ली फॉर्ड इंडिया ने नई इकोस्पोर्ट (EcoSport) लॉन्च की है। 2020 इकोस्पोर्ट BS6 इंजन के साथ आई है। वहीं, 1 लीटर इकोबूस्ट इंजन को बंद कर दिया गया है। इकोस्पोर्ट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है। BS6 इंजन वाले पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत (एंट्री-लेवल Ambiente मैन्युअल) 8.04 लाख रुपये है। वहीं, BS4 इंजन वाले इस मॉडल की कीमत 7.91 लाख रुपये है। यानी, नई इकोस्पोर्ट के पेट्रोल वेरियंट का शुरुआती मॉडल 13,000 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 2020 इकोस्पोर्ट के टॉप-इंड मॉडल (Titanium+ ऑटोमैटिक) की एक्स-शोरूम कीमत 11.43 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 पेट्रोल इंजन वाला टॉप-इंड वेरियंट भी 13,000 रुपये महंगा हो गया है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। BS6 डीजल इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 8.54 लाख BS6 डीजल इंजन के साथ आने वाली इकोस्पोर्ट के शुरुआती मॉडल की कीमत 8.54 लाख रुपये है। वहीं, BS6 डीजल इंजन वाले टॉप वेरियंट (Titanium+ मैन्युअल स्पोर्ट्स) की कीमत 11.58 लाख रुपये है। BS6 डीजल इंजन वाली नई इकोस्पोर्ट के वेरियंट्स पहले के मुकाबले 13,000 रुपये महंगे हो गए हैं। कंपनी BS6 इंजन वाली नई इकोस्पोर्ट के साथ स्टैंडर्ड 3 साल या 100,000 किलोमीटर की फैक्ट्री वॉरंटी दे रही है। कंपनी का सेगमेंट में सबसे कम कॉस्ट ऑफ ओनरशिप ऑफर करने का दावा है। इंजन के अलावा नई इकोस्पोर्ट में और बदलाव नहीं किए गए हैं। पेट्रोल और डीजल इंजन का माइलेज कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन 15.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, डीजल इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। BS6 डीजल इंजन के साथ आने वाली नई इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 100 PS का पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, BS6 पेट्रोल इंजन वाली नई इकोस्पोर्ट में 3 सिलिंडर 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन है, जो कि 122 PS का पावर और 149 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। बेहतर प्रोटेक्शन के लिए इकोस्पोर्ट में 6 एयरबैग्स नई EcoSport में पहले जैसा एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टायलिंग मिलेगा। इकोस्पोर्ट के कई वेरियंट्स में सनरूफ का भी ऑप्शन है। बेहतर प्रोटेक्शन के लिए इकोस्पोर्ट (EcoSport) में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। अगर कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। अगर ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक HID हेडलैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स और पुश-बटन स्टार्ट दिया गया है।

Maruti Suzuki Concept Futuro-e revealed; showcase at Auto Expo January 20, 2020 at 07:40PM

Maruti Suzuki India on Tuesday revealed the concept of its first electric offering Futuro-e, which the carmakers intend to showcase at the upcoming Auto Expo 2020.

Amazon India to include 10,000 electric vehicles in delivery fleet by 2025 January 20, 2020 at 04:24AM

E-commerce major Amazon India on Monday said its fleet of delivery vehicles in the country will include 10,000 EVs by 2025. Amazon's rival, Flipkart had in June last year said it aims to replace 40% of its delivery vans with electric vehicles by March this year. The Walmart-owned company has deployed EVs in cities like Delhi, Hyderabad and Bengaluru.

KTM zooms in Duke 390 Adventure at Rs 2.99 lakh January 20, 2020 at 03:52AM

KTM Duke 390 Adventure motorcycle was launched on Monday at Rs 2.99 lakh (ex-showroom, Delhi). The 390 Adventure is equipped with KTM 390 Duke Engine, derived from KTM´s high-performance race models and electronics such as EFI and ride by wire resulting in class-leading 43 hp and 37 Nm.

नई मारुति सेलेरियो, पहले से 24 हजार रुपये तक महंगी January 20, 2020 at 03:22AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी () ने नई सेलेरियो (Celerio) लॉन्च की है। यह मारुति सेलेरियो का BS6 कंप्लायंट वर्जन है। सेलेरियो के बेस वेरियंट (LXi) की कीमत 4.41 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप इंड ZXi (O) AMT वेरियंट की कीमत 5.67 लाख रुपये है। सेलेरियो के ये एक्स-शोरूम प्राइस हैं। सेलेरियो के BS4 वेरियंट के मुकाबले इसका BS6 वर्जन करीब 15 हजार से 24 हजार रुपये महंगा है। मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल 2020 से वजूद में आने वाले BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से लगभग अपनी पूरी रेंज को अपग्रेड कर लिया है। कंपनी ने अभी सेलेरियो X, ऑल्टो K10 और इग्निश को अपग्रेड नहीं किया है। BS4 वर्जन के मुकाबले हो सकती है कम फ्यूल इकनॉमिकल BS6 मारुति सेलेरियो में 998cc, 3सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि नए एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करता है। इंजन के पावर और टॉर्क के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हैचबैक का इंजन 68bhp का पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। BS4 वेरियंट के मुकाबले BS6 मारुति सेलेरियो थोड़ी कम फ्यूल इकनॉमिकल हो सकती है। कार स्टैंडर्ड ड्राइवर-साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर होंगे। इंजन, 5 स्पीड मैन्युअल या AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी। इंडियन मार्केट में इन कारों से मुकाबला दिसंबर 2019 में मारुति सुजुकी सेलेरियो का प्रॉडक्शन 5,958 यूनिट था, जबकि दिसंबर 2018 में इसका प्रॉडक्शन 9,595 यूनिट था। अगर डोमेस्टिक सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 5,429 गाड़ियां बेची थीं। वहीं, दिसंबर 2018 में कंपनी ने 9,000 यूनिट्स की बिक्री की थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर 2019 के दौरान घरेलू मार्केट में सेलेरियो की सेल्स 46,275 यूनिट रही है। इंडियन मार्केट में मारुति सेलेरियो का मुकाबला ह्यूंदै सैंट्रो, डैटसन गो और टाटा टियागो फेसलिफ्ट से है।

Hero के सबसे सस्ते ई-स्कूटर पर ₹7,088 का डिस्काउंट, जानें नई कीमत January 20, 2020 at 03:00AM

नई दिल्ली हीरो इलेक्ट्रिक () ने अपने सबसे सस्ते ई-स्कूटर फ्लैश (Flash) पर डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी इस स्कूटर पर 7,088 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। यानी स्कूटर पर कुछ समय के लिए ही डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के बाद यह ई-स्कूटर 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं नॉर्थ ईस्ट में इस स्कूटर की कीमत 32,710 रुपये हो गई है। भारत में यह स्कूटर 615 टचपॉइंट्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा फ्लैश की एसिड और लीथिमय आयन बैटरी की पूरी रेंज पर 10,500 रुपये के पेटीएम बेनिफिट्स भी कंपनी ऑफर कर रही है। इन फीचर्स के साथ आता है फ्लैश ई-स्कूटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट्स , मोबाइल चार्जिंग फसैलिटी और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है। स्कूटर का वजन 69 KG है। कम वजन के चवते इस स्कूटर को आसानी से हैंडल किया जा सकता है। मिलेगी 50KM की रेंज स्कूटर में 48V बैटरी दी गई है जो एक सिंगल चार्ज में 50 किमी की रेंज देता है। स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में 8 घंटे का वक्त लगता है। कंपनी अब अपने इलेक्ट्रिक प्रॉडक्ट्स का पोर्टफोलियो एक्सटेंड करेगी और ऑटो एक्सपो में कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। आपको बता दें हीरो इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक टू वीलर स्पेस की लीडर कंपनी है। कंपनी ने लुधियाना, पंजाब में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप किया है। प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी 1 लाख यूनिट है। यानी कंपनी इस प्लांट में 1 लाख यूनिट हर साल मैन्युफैक्चर कर सकती है। भारत में कंपनी अब तक 3 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वीकल्स बना चुकी है। कंपनी 12 साल से भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करा रही है। बजाज ने भी हाल ही में लॉन्च किया था ई-चेतक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइलिंग वाला स्कूटर है। इसका लुक काफी स्लीक और स्टाइलिश है। इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में बैटरी रेंज और रियल-टाइम बैटरी इंडिकेटर समेत अन्य जानकारी मिलती है। स्कूटर के दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा।

Ford India drives in BS-VI compliant EcoSport at Rs 8.04 lakh January 20, 2020 at 02:46AM

Auto maker Ford India on Monday launched its compact SUV EcoSport with BS-VI compliant petrol and diesel engines, priced between Rs 8.04-11.58 lakh (ex-showroom Delhi).

2020 Maruti Suzuki Celerio launched, starts at Rs 4.41 lakh January 20, 2020 at 02:59AM

Maruti Suzuki launched the 2020 iteration of hatchback Celerio with BS-VI engine, the company said in regulatory filing. Available in only petrol option, the price of Celerio starts at Rs 4.41 lakh to Rs 5.67 lakh (ex-showroom, Delhi).

How Studds' amending strategy to chase global dreams January 20, 2020 at 02:11AM

While 2019 was a year to forget for automakers and OEMs, Studds' sales upticked by nearly 16%. Studds currently produces 7.5 lakh motorcycle helmets in a month and with a new production plant in the pipelines, the market leader is planning to scale up its production to 13.50 lakh by the end of 2020.

रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन, कीमत ₹1.87 लाख January 20, 2020 at 01:51AM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड () ने नई हिमालयन (Himalayan) लॉन्च की है। BS6 इंजन के साथ आई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,86,811 रुपये है। 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन कई नए फीचर्स के साथ आई है। नई हिमालयन बाइक में BS6 इंजन और नया ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस दमदार बाइक के लिए बुकिंग ओपन हैं। इसके अलावा, नई हिमालयन बाइक में स्विचेबल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को रियर वीइल्स से डिसकनेक्ट किया जा सकता है। अलग-अलग कलर ऑप्शंस की कीमत रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक ग्रावेल ग्रे, स्लीट ग्रे, ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो वाइट के अलावा लेक ब्लू और रॉक रेड इन दो नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। दिल्ली में ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो वाइट की एक्स-शोरूम कीमत 1,86,811 रुपये है। जबकि, स्लीट ग्रे और ग्रावेल ग्रे कलर वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक की कीमत 1,89,565 रुपये है। वहीं, रॉक रेड और लेक ब्लू कलर वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,91,401 रुपये है। नई हिमालयन बाइक में मिलेगी 3 साल की वॉरंटी रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन (Himalayan) बाइक में BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 24.3bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई हिमालयन बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। 2020 हिमालयन मोटरसाइकल, Classic 350 ड्यूल-चैनल ABS के बाद BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से आने वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। इसके अलावा, 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है। मोटरसाइकल के साथ 3 साल की वॉरंटी मिलेगी।

आ रही नई टाटा नेक्सॉन, टियागो और टिगोर, लॉन्चिंग 22 जनवरी को January 20, 2020 at 01:46AM

नई दिल्ली साल 2020 की शुरुआत तीन मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ करने जा रही है। कंपनी इसी महीने 2020 , और फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। इन गाड़ियों की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। ग्राहक 11 हजार रुपये से अपनी पसंद का मॉडल बुक कर सकते हैं। तीनों ही मॉडल्स BS6 इंजन के साथ आएंगे, जिस वजह से कीमत में भी थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा गाड़ियों के डिजाइन और फीचर को भी थोड़ा अपग्रेड किया जा सकता है। 2020 फेसलिफ्ट का डिजाइन 28 जनवरी को आने वाली टाटा नेक्सन EV कार के जैसा होगा। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। वहीं, 2020 और गाड़ियां बीएस6 वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी। इन दोनों गाड़ियों से डीजल इंजन को हटा लिया जाएगा। इन गाड़ियों में 5-स्पीड मैनुअल और AMT का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा बाद में कंपनी सीएनजी का विकल्प भी ला सकती है। अगले साल आएगी EV सामान्य कारों के अलावा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को भी बढ़ाती जा रही है। टाटा नेक्सॉन EV के अलावा कंपनी Tata Altroz EV भी लाएगी। टाटा नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक मॉडल में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे। बताया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रॉज ईवी को ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा, हालांकि इसकी बिक्री साल 2021 में शुरू होगी। इसका सीधा मतलब है कि इस कार को बाजार में आने में एक से डेढ़ साल तक लग जाएगा।

ब्रेजा की टक्कर पर Kia मोटर्स ला रही नई कॉम्पैक्ट SUV January 20, 2020 at 12:57AM

नई दिल्ली दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी भारत में अपनी दो गाड़ियों के साथ काफी चर्चा बटोर चुकी है। को भारत में मिली अपार सफलता के बाद कंपनी ने हाल ही में अपनी नई कार Carnival पेश की है। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कंपनी एक और नया मॉडल बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी लग्जरी मल्टी परपज वीइकल (MPV) Carnival को में लॉन्च करेगी। इसके बाद इसी साल एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, अगले साल भी किआ भारत में दो मॉडल्स लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि किआ की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला कार से रहेगा। दरअसल 10 लाख से कम वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेग्मेंट में मारुति ब्रेजा सबसे ऊपर रही है। नवंबर और दिसंबर महीनों में मारुति ब्रेजा की करीब 10-12 हजार यूनिट्स बिकी हैं। के इंडिया हेड मार्केटिंग व सेल्स मनोहर भट ने बताया, 'हम पहले ही बता चुके हैं कि हर छह महीने के अंतराल पर कंपनी नया मॉडल लाएगी। फिलहाल हमारा पहला लक्ष्य प्रॉडक्शन कपैसिटी को पूरी तरह इस्तेमाल करना है।' सेल्टॉस को खूब किया जा रहा पसंद सेल्टॉस किआ की भारत में पहली कार है। अगस्त में लॉन्च हुई इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है। सेल्टॉस में इंजन और गियरबॉक्स के कई विकल्प मौजूद हैं, जो इसकी पॉप्युलैरिटी की एक बड़ी वजह माना जाता है।

SIAM bullish about revival of automobile industry January 20, 2020 at 12:25AM

Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), the apex body representing all major vehicle and vehicular engine manufacturers in the country, is bullish on the revival of the automobile industry in 2020, a senior official said on Monday.

2020 Royal Enfield Himalayan launched Rs 1.87 lakh January 19, 2020 at 11:05PM

Royal Enfield on Monday announced the launch of the new Himalayan with BS-VI compliant engine, starting at Rs 1,86,811 (ex-showroom). The new Royal Enfield Himalayan will be available in three colours, including two dual-tone colours - Lake Blue and Rock Red. The updated Himalayan now comes with a switchable ABS (anti-lock braking system).

विराट कोहली की 1.33 करोड़ की नई कार, जानें क्या है खास January 19, 2020 at 10:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को स्टाइल आइकन माना जाता है। कोहली को नए-नए कपड़ों के साथ नई गाड़ियों का भी शौक है। हाल ही में वह नई को चलाते दिखाई दिए हैं। जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने हाल ही में अपनी Q8 एसयूवी को लॉन्च किया है और विराट कोहली भारत में इस कार के पहले मालिक हैं। विराट कोहली को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए वनडे मैच के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, इसी दौरान वह अपनी नई आउडी को ड्राइव करके एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पहुंचकर कार से बाहर आते विराट कोहली का विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। 1.33 करोड़ है कार की कीमत भारत में Audi Q8 की एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। भारत में यह कार कई तरह के कस्टमाइज ऑप्शन के साथ आती है। यह फ्लैगशिप एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। आउडी क्यू8 एसयूवी में 3.0 लीटर TFSI (टर्बो फ्यूल सर्टिफाइड इंजेक्शन) इंजन मिलता है। यह इंजन 340hp का पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार को 0 से 100 Kmph की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 6 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। Q8 की इंटीरियर डिजाइन, लेआउट और फीचर्स कंपनी की फ्लैगशिप सिडैन A8 से प्रेरित हैं। इसमें 10.1-इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसके नीचे दी गई 8.1-इंच की दूसरी स्क्रीन हीटिंग, वेंटिलेशन और एसी सिस्टम को कंट्रोल करती है।