Friday, September 4, 2020

Royal Enfield, Levi’s ink deal, unveil new apparel range September 04, 2020 at 07:41PM

The partnership will retail jeans and jackets made from CORDURA® denim with high abrasion resistance. They are purposefully designed with features like armour slots for shoulder, elbow and knee, a 3D pocket with a hidden zipper, high visibility reflective tape and more.

MG Gloster में होगा BMW वाला धांसू फीचर, नए विडियो में आया नजर September 04, 2020 at 07:34PM

नई दिल्ली भारत में अपनी फुल साइज एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एसयूवी भारत में Ford Endeavor और Toyota Fortuner जैसी कारों को टक्कर देगी। इस कार को कंपनी कई बार टीज कर चुकी है और हाल ही में कंपनी ने इस कार के एक खास फीचर से विडियो टीजर में पर्दा उठाया है। इस कार BMW की तरह ऑटो पार्क असिस्ट फीचर दिया गया है। इन कारों को टक्कर देगी ग्लॉस्टर Gloster तीन लाइन सीट्स वाली फुल साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas जैसी एसयूवी से होगी। धांसू होंगे फीचर्स ग्लॉस्टर का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा। इसमें लेदर अपहोस्ट्री मिलेंगी। कैबिन में प्रीमियम और सॉफ्ट-टच मटीरियल का अधिक इस्तेमाल देखने को मिलेगा। एसयूवी में ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक एसी, 8-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ और 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। एमजी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी के साथ ग्राहकों को पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन भी देगा। मिलेगी जबर्दस्त पावर पावर की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। यह इंजन 220bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। चीन में आने वाली मैक्सस डी90 में 215bhp पावर वाला 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ग्लॉस्टर में भी डीजल इंजन का ऑप्शन दे सकती है।

Nitin Gadkari urges automakers to introduce flex-fuel engines September 04, 2020 at 05:29AM

To encourage alternative fuel, the government has decided to allow automakers meeting certain criteria to set up own fuel pumps, provided they sell green fuel too, Gadkari said, asserting that carmakers could easily introduce flex engines on par with Brazil, the US and Canada if they could leapfrog from BS-IV norms to BS-VI.

Wrangler introduces Jeep's first electric-powered vehicle September 04, 2020 at 04:24AM

The Wrangler 4xe can go 25 miles on electricity before a 2-liter turbocharged four-cylinder engine takes over. Drivers can choose to have an engine-powered generator recharge the batteries (at a higher fuel consumption rate), although it would take about 2.5 hours at 45 to 55 mph (72.4 to 88.5 kilometers per hour) to fully replenish them.

Maruti की कारों का जलवा, टॉप 10 की लिस्ट में 7 कारें September 04, 2020 at 03:45AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी की कारों ने दमदार परफॉर्मेंस दिखाया है। इस साल अगस्त की टॉप 10 कार सेल्स लिस्ट में 7 मॉडल्स के साथ मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है। टॉप 10 में मारुति की स्विफ्ट, ऑल्टो (Alto), वैगनॉर, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा और इको शामिल हैं। हालांकि, अगस्त में टॉप 10 कार सेल्स लिस्ट में सबसे ज्यादा फायदा () को हुआ। अगस्त 2020 में सालाना आधार पर सेल्स 96 फीसदी बढ़ी है। अगस्त में बेस्ट सेलर रही स्विफ्ट, दूसरे नंबर पर ऑल्टो मारुति सुजुकी Swift हैचबैक पिछले महीने यानी अगस्त में बेस्टसेलर कार रही है। अगस्त 2020 में 14,869 स्विफ्ट बिकीं। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले सेल्स में 19 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। अगस्त 2019 में 12,444 स्विफ्ट की बिक्री हुई थी। अगस्त में बिकी टॉप 10 कारों की लिस्ट में ऑल्टो (Alto) दूसरे नंबर पर रही। इस साल अगस्त में 14,397 ऑल्टो की बिक्री हुई। पिछले साल अगस्त में 10,123 ऑल्टो की सेल हुई थी। यह भी पढ़ें- तीसरे नंबर पर रही मारुति की WagonR वहीं, WagonR और डिजायर क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर रहीं। सालाना आधार पर वैगनॉर और डिजायर की सेल्स में क्रमशः 21 फीसदी और 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। अगस्त 2020 में 13,770 यूनिट WagonR की बिक्री हुई, जबकि 13,629 डिजायर बिकीं। पिछले साल अगस्त में वैगनॉर की 11,402 यूनिट और डिजायर की 13,274 यूनिट बिकीं थीं। मारुति सुजुकी Baleno इस लिस्ट में छठवें नंबर पर रही। अगस्त 2020 में 10,742 बलेनो की सेल हुई। जबकि पिछले साल अगस्त में 11,067 बलेनो बिकी थी। यह भी पढ़ें- पांचवें नंबर पर रही ह्यूंदै की Creta मारुति सुजुकी Ertiga और Eeco लिस्ट में नौवें और दसवें नंबर पर रहीं। अगस्त 2020 में 9,302 अर्टिगा और 9,115 Eeco की बिक्री हुई थी। सालाना आधार पर इन दोनों गाड़ियों की सेल्स में 11 और 5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। Kia Seltos और Hyundai i10 Grand पिछले महीने की टॉप 10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में सातवें और आठवें नंबर पर रही हैं। अगस्त में 10,655 सेल्टॉस बिकी हैं। वहीं, इस साल अगस्त में 10,190 ह्यूंदै i10 Grand की बिक्री हुई है। क्रेटा, इस साल अगस्त में पांचवें नंबर पर रही है। अगस्त में 11,758 क्रेटा की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल अगस्त में 6,001 क्रेटा की सेल हुी थी। यह भी पढ़ें-

लॉन्च से पहले सामने आईं Hero Maestro Edge 110 की खूबियां September 04, 2020 at 01:38AM

नई दिल्ली Hero MotoCorp अपनी BS6 कंप्लायंट इंजन वाला भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर यह स्कूटर लिस्ट भी कर दिया है। लिस्टिंग में इस स्कूटर के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। कंपनी ने इस स्कूटर के लिए टेस्ट राइडिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं। 6 कलर ऑप्शन कंपनी इस स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी। इसके अलावा स्कूटर में नए ग्राफिक्स के साथ 110cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। यह स्कूटर स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन जैसा कि पहले आपको बताया हीरो का यह स्कूटर स्पोर्टी लुक के साथ आने वाला है। स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। स्कूटर में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर फैसेलिटी दी गई है। इसके अलावा स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर का वजट 112 किग्रा है। पावर और परफॉर्मेंस इस स्कूटर में 110cc का सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8hp की मैक्सिमम पावर और 7,500rpm और 8.75Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह स्कूटर Xsence टेक्नॉलजी के साथ आता है जिससे बेहतर एक्सलरेशन और फ्यूल एफिशंसी मिलती है। कितनी हो सकती है कीमत इस स्कूटर की कीमत की आधिकारिक घोषणा कंपनी लॉन्चिंग के वक्त करेगी पर माना जा रहा है इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 5,000 रुपये से 7000 रुपये ज्यादा हो सकती है। मौजूदा BS4 मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है।

Kia Sonet begins journey, first unit rolled out September 04, 2020 at 12:49AM

The Kia Sonet is the company’s latest ‘Made-in-India’ product which will be sold in various global markets like the Kia Seltos. Kookhyun Shim, MD and CEO at Kia Motors India said, “Today is a momentous day for Kia Motors India, as we officially roll-out the first Kia Sonet customer car."

18 सिसंबर को लॉन्च होगी Kia Sonet, कीमत समेत जानें पूरी डीटेल September 03, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली Kia ने 7 अगस्त 2020 को अपनी नई SUV किआ सॉनेट भारत में पेश की थी। इसके बाद 20 अगस्त से कंपनी ने इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी। भारत में इस कार को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा और पहले दिन ही इस कार 6500 यूनिट्स बुक हो गई। सेल्टॉस और कार्निवाल के बाद भारत में कंपनी की यह तीसरी कार है। Kia Sonet को कंपनी ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया है।

किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है।


18 सिसंबर को लॉन्च होगी Kia Sonet, कीमत समेत जानें पूरी डीटेल

नई दिल्ली

Kia ने 7 अगस्त 2020 को अपनी नई SUV किआ सॉनेट भारत में पेश की थी। इसके बाद 20 अगस्त से कंपनी ने इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी। भारत में इस कार को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा और पहले दिन ही इस कार 6500 यूनिट्स बुक हो गई। सेल्टॉस और कार्निवाल के बाद भारत में कंपनी की यह तीसरी कार है। Kia Sonet को कंपनी ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया है।



18 सितंबर को लॉन्चिंग
18 सितंबर को लॉन्चिंग

किआ की इस कार की लॉन्चिंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत में इस कार के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। इस कार के लॉन्चिंग के लिए पैंस को दो हफ्ते और इंतजार करना पड़ेगा।



​मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन
​मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन

किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे।



​इन कारों को टक्कर देगी सॉनेट
​इन कारों को टक्कर देगी सॉनेट

किआ ने सॉनेट का कान्सेप्ट वर्जन इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। भारत में इस कार की टक्कर Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Mahindra XUV300 से होगी।



संभावित कीमत
संभावित कीमत

इस कार के HTE ट्रिम के 1. 2MT मॉडल की कीमत 6.6 लाख हो सकती है। 1.5MT की कीमत 8 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। HTK ट्रिम के 1.2MT मॉडल की कीमत 7 लाख 1.5MT मॉडल की कीमत 8.5 लाख रुपये हो सकती है। HTK+ वेरियंट के 1.2 MT मॉडल की कीमत 7.7 लाख, 1.0 iMT की कीमत 9 लाख , 1.0 7 DCT मॉडल की कीमत 10.15 लाख रुपये 1.5MT की कीमत 9.6 लाख रुपये और 1.5AT की कीमत 10.5 लाख रुपये हो सकती है। वहीं GTX+ वेरियंट के टॉप मॉडल की कीमत 12.90 लाख रुपये हो सकती है।




Tata Harrier का नया वेरियंट लॉन्च, कम कीमत में सनरूफ का मजा September 03, 2020 at 10:12PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी Harrier SUV का नया XT+ वेरियंट लॉन्च किया है। यह कार का मिड वेरियंट है जिसमें कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ का खास फीचर दिया है। नए वेरियंट में आपको ड्यूल फंक्शन एलईडी DRL, 17 इंच का अलॉय वील्ज, और 8 स्पीकर्स के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए वेरियंट की कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह इस मॉडल का इन्ट्रोडक्टरी प्राइस है, जो हैरियर को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के चलते ऑफर किया जा रहा है। यह कीमत उन ग्राहकों के लिए वैलिड होगी, जो सितंबर 2020 तक कार की बुकिंग करके उसकी डिलिवरी 31 दिसंबर, 2020 से पहले ले लेते हैं। 1 अक्टूबर 2020 से इस कीमत में इजाफा कर दिया जाएगा। 2.0 लीटर का इंजन कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं है। इसमें बाकी वेरियंट्स की तरह ही 2.0 लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें प्रॉजेक्टर हेडलैंप, ड्यूल फंक्शन LED DRL और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें R17 अलॉय वील्ज मिलते हैं। इसमें 7 इंच का Floating Island टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इस वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, 12 ऐड-ऑन फंक्शन्स के साथ अडवांस इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है। नया XT+ वेरियंट कार के XT वेरियंट से ऊपर लाया गया है, और इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। दो दिन पहले आया Nexon का नया वेरियंट बता दें कि कंपनी ने दो दिन पहले ही अपनी कॉम्पैक्ट SUV टाटा नेक्सॉन का भी नया XM(S) वेरियंट लॉन्च किया था। नेक्सॉन के नए वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.36 लाख से 10.30 लाख रुपये के बीच है। इसमें भी कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया था।

Watch: Mercedes Benz EQC review September 03, 2020 at 10:07PM

Mercedes-Benz EQC review: An electric AMG, almost September 03, 2020 at 10:18PM

Ahead of India debut, we spent a day with the EQC and explored its performance, features and feel of the premium electric SUV.

टाटा की इस धांसू कार ने देश भर मचाया धमाल, 127% बढ़ी सेल September 03, 2020 at 09:28PM

नई दिल्ली भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट बीते कुछ समय में काफी पॉप्युलर हो गया है। खासतौर पर सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) SUV भारत में काफी पसंद की जाती है। इस सेगमेंट में अब भारत में कई बड़े ब्रैंड्स अपने प्रॉडक्ट्स ऑफर करते हैं और आने वाले समय में इस सेगमेंट प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ने वाला है। ऐसे में टाटा की कार Tata Nexon ने लंबी छलांग लगाते हुए अपने सेल्स के आंकड़ों में 127% की जबर्दस्त ग्रोथ दर्ज की और सेगमेंट के टॉप 3 में जगह बना ली है।

टॉप कॉमेपैक्ट SUV की लिस्ट में XUV 300, ईकोस्पोर्ट, WRV भी जगह बनाने में कामयाब रही। इनमें सिर्फ XUV 300 ने 18 फीसदी ग्रोथ दर्ज की। बाकी दोनों कारों की सेल में गिरावट दर्ज की गई।


टाटा की इस धांसू कार ने देश भर मचाया धमाल, 127% बढ़ी सेल

नई दिल्ली

भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट बीते कुछ समय में काफी पॉप्युलर हो गया है। खासतौर पर सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) SUV भारत में काफी पसंद की जाती है। इस सेगमेंट में अब भारत में कई बड़े ब्रैंड्स अपने प्रॉडक्ट्स ऑफर करते हैं और आने वाले समय में इस सेगमेंट प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ने वाला है। ऐसे में टाटा की कार Tata Nexon ने लंबी छलांग लगाते हुए अपने सेल्स के आंकड़ों में 127% की जबर्दस्त ग्रोथ दर्ज की और सेगमेंट के टॉप 3 में जगह बना ली है।



​ह्यूंदै वेन्यू टॉप पर
​ह्यूंदै वेन्यू टॉप पर

इस सेगमेंट में ह्यूंदै वेन्यू सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। इस कार की अगस्त में 8 ,276 यूनिट सेल हुई। पिछले साल अगस्त महीने में इस कार की 9,234 यूनिट्स बिकी थीं।



​मारुति की ब्रेजा दूसरे पायदान पर
​मारुति की ब्रेजा दूसरे पायदान पर

मारुति की पॉप्युलर कार मारुति ब्रेजा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। इस कार की 6,903 यूनिट अगस्त 2020 में बिकी। पिछले साल अगस्त में इस कार की 7,109 यूनिट बिकी थी।



​तीसरे नंबर पर पहुंची टाटा नेक्सॉन
​तीसरे नंबर पर पहुंची टाटा नेक्सॉन

टाटा की नेक्सॉन ने 127 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की। इस कार की 5,179 यूनिट्स इस महीने बिकीं। वहीं अगस्त 2019 में इस कार की सिर्फ 2,275 यूनिट्स बिकी थीं।



इन कारों ने भी बनाई लिस्ट में जगह
इन कारों ने भी बनाई लिस्ट में जगह

टॉप कॉमेपैक्ट SUV की लिस्ट में XUV 300, ईकोस्पोर्ट, WRV भी जगह बनाने में कामयाब रही। इनमें सिर्फ XUV 300 ने 18 फीसदी ग्रोथ दर्ज की। बाकी दोनों कारों की सेल में गिरावट दर्ज की गई।




Jeep की धांसू ऑफ रोडर पर ₹2 लाख तक डिस्काउंट, 100% फाइनेंस ऑफर September 03, 2020 at 08:35PM

नई दिल्ली अगर आप धांसू ऑफर रोडर Jeep Compass खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। मौजूदा समय में इस कार पर कई धांसू ऑफर कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं। इस कार की खरीद पर आप 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस कार के किस मॉडल पर आप कितनी बचत कर सकते हैं।

इस पॉप्युलर ऑफरोडर कार पर कंपनी फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। कंपनी 100 पर्सेंट फाइनेंस की सुविधा दे रही है यानी यह कार खरीदने के लिए आपको कोई डाउन पमेंट देने की जरूरत नहीं है।


Jeep की धांसू ऑफ रोडर पर ₹2 लाख तक डिस्काउंट, 100% फाइनेंस ऑफर

नई दिल्ली

अगर आप धांसू ऑफर रोडर Jeep Compass खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। मौजूदा समय में इस कार पर कई धांसू ऑफर कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं। इस कार की खरीद पर आप 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस कार के किस मॉडल पर आप कितनी बचत कर सकते हैं।



​स्टैंडर्ड मॉडल पर बचाएं ₹80,000
​स्टैंडर्ड मॉडल पर बचाएं ₹80,000

स्टैंडर्ड मॉडल पर बचाएं ₹80,000

जीप कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल पर मौजूदा समय में 80,000 रुपये के डिस्काउंट और बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि ये डिस्काउंट लोकेशन के आधार पर अलग अलग डीलरशिप्स पर थोड़ा अलग हो सकता है।



​जीप कंपस ट्रेलहॉक पर ₹20,00,00 तक बचत
​जीप कंपस ट्रेलहॉक पर ₹20,00,00 तक बचत

Jeep Compass Trailhawk मॉडल पर कंपनी 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। डिस्काउंट की राशि डीलरशिप्स पर अलग अलग हो सकती है। खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप से जानकारी ले सकते हैं।



100 पर्सेंट ऑफरोड फाइनेंसिंग
100 पर्सेंट ऑफरोड फाइनेंसिंग

इस पॉप्युलर ऑफरोडर कार पर कंपनी फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। कंपनी 100 पर्सेंट फाइनेंस की सुविधा दे रही है यानी यह कार खरीदने के लिए आपको कोई डाउन पमेंट देने की जरूरत नहीं है।



​डीजल ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्च
​डीजल ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्च

Jeep ने भारतीय बाजार में Compass एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली Jeep Compass दो वेरियंट (Longitude और Limited Plus) में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 21.96 लाख और 24.99 लाख रुपये है।




Tata Motors introduces XT+ variant of Harrier at Rs 16.99 lakh September 03, 2020 at 08:44PM

Harrier is built on the OMEGARC and derived from Land Rover's legendary D8 platform. Tata Harrier competes with the likes go Jeep Compass and MG Hector. Tata Motors introduced XT+ variant Harrier, at an introductory price of Rs 16.99 lakh (ex-showroom, Delhi).