Sunday, December 12, 2021

नए अवतार में आ रही रॉयल एनफील्ड हिमालयन, जानें कब होगी लॉन्च December 12, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली रेट्रो बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अब अपने अगले बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च होगी । इस बाइक के बारे में लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इस बाइक का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। कब होगी लॉन्च ? कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन माना जा रहा कि फरवरी 2022 में यह बाइक कंपनी लॉन्च कर देगी। इस बाइक को गोवा में टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान देखा गया। टेस्टिंग के दौरान आई नजर इससे पहले भी Royal Enfield Scram 411 की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक एडवेंचर बाइक होगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगी। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक में 19 इंच की फ्रंट व्हील, स्पोक व्हील, सिंगल पीस ग्रैब रेल और हिमायलन स्टाइल के फ्यूल टैंक समेत अन्य सिमिलर डिजाइन दिखेंगे। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमालयन की अपेक्षा अलग तरीके के टेललैंप और रियर इंडिकेटर के साथ ही रिवाइज्ड हेडलैंप मास्क और बड़ी विंड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें स्प्लिट सीट और कंफर्टेबल पीलियन सीट देखने को मिलेंगे। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकते हैं। इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा होगा, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

आने वाली है 5-डोर वाली New Mahindra Thar, नए कलर ऑप्शंस आपका दिल चुरा लेंगे December 12, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली।New Mahindra Thar 5 Door SUV Look Color Features: भारत में अपनी कई पॉपुलर एसयूवी से तहलका मचाने वाली देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जल्द ही अपनी सबसे खास एसयूवी महिंद्रा थार को 5 डोर ऑप्शन में पेश करने वाली है। जी हां, फिलहाल जिस थार (Mahindra Thar) की बिक्री होती है, वह 3 डोर ऑप्शन में है। खबर आ रही है कि महिंद्रा पावरफुल एसयूवी के शौकीन लोगों के लिए जल्द ही 5 दरवाजों वाली थार लाएगी, जिसकी सीटिंग कैपासिटी भी ज्यादा होगी और वह मौजूदा थार से ज्यादा बड़ी और स्पैसियस होगी। फिलहाल महिंद्रा थार 3 डोर वेरिएंट्स की कीमत 12.78 लाख रुपये से लेकर 15.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- कई आकर्षक कलर ऑप्शंस मेंहाल ही में New Mahindra Thar 5 Door एसयूवी के टेस्ट म्यूल की झलक दिखी है, जो ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही ज्यादा पावरफुल और मस्कुलर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग 5 डोर थार एसयूवी को 6 आकर्षक कलर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है, जिसे देख लोगों को इस एसयूवी से प्यार हो जाएगा। नई थार ब्लू और ग्रीन जैसे कलर में भी दिख सकती है। राइड एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इसमें हल्के स्टीयरिंग व्हील्ज और बेहतर सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- दिखेंगे अडवांस फीचर्सअपकमिंग न्यू महिंद्रा थार 5 डोर के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही रूफ माउंटेड स्पीकर्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरनई महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 3 डोर महिंद्रा थार की तरह ही 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो क्रमश: 152bhp की पावर 320Nm टॉर्क के साथ ही 132bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे भी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अपकमिंग महिंद्रा थार को भी 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। आने वाले समय में 5 डोर महिंद्रा थार की बाकी सारी खूबियां सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें-

1.5 लाख की Sports बाइक जैसा लुक, कार जैसे फीचर्स, लेकिन कीमत केवल 77500 रुपये December 12, 2021 at 07:49PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल सितंबर महीने में अपनी () को लॉन्च किया था। 125 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की एकमात्र बाइक है। दरअसल, भारत में पिछले कुछ सालों में 125 सीसी इंजन वाली बाइक की मांग तेजी से बढ़ी है। इसी मांग को देखते हुए कंपनी ने अपनी टीवीएस रेडर को इस सेगमेंट में उतार दिया। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज (best mileage bike) देने वाली बाइक में से एक है, जिसमें 67 kmpl का माइलेज मिलता है। इसके अलावा यह अपने सेगमेंट में सबसे किफायती मोटरसाइकिलों () में गिनी जाती है। आज हम आपको TVS Raider 125 के सभी बड़े फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि यह बाइक आपके बजट में कैसी है। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125: लुक 125 सीसी सेगमेंट में TVS Raider 125 सबसे स्टाइलिश बाइक है। इसके लुक में आपको TVS Apache की झलक मिलेगी। कहने के लिए ये एक कम्यूटर बाइक है, लेकिन देखने में ये आपको स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगेगी। TVS Raider 125: मोड्स बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें आपको ECO और Power जैसे दो मोड्स मिलते हैं। जैसा कि इनके नाम से पता चल रहा है कि ECO में आपको ज्यादा माइलेज और Power मोड में आपको ज्यादा पारफॉर्मेंस मिलेगा। बाइक की टॉप स्पीड आपको केवल Power मोड में मिलेगी। TVS Raider 125: साइलेंट स्टार्ट टीवीएस रेडर 125 में साइलेंट स्टार्ट का फीचर दिया गया है। यानी, जब आप बाइक के स्टार्ट पावर का बटन दबाएंगे तो ये बिना किसी आवाज किए स्टार्ट हो जाएगी। TVS Raider 125: Intelligo तकनीक इस फीचर को आसान भाषा में समझाएं तो, जब कभी आपकी बाइक कुछ सेकेंड के लिए ट्रैफिक या कहीं दूसरी जगह रुकेगी तो इस फीचर के जरिए आपकी बाइक का इंजन खुद ब खुद बंद हो जाएगा। वहीं, जैसे ही आप थ्रॉटल लेगे इंजन स्टार्ट हो जाएगा। इस फीचर के कारण बाइक का इंजन लंबे समय तक चलेगा और आपको ज्यादा माइलेज मिलेगी। लेकिन यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह फीचर आपको सिर्फ Eco मोड में मिलेगा। TVS Raider 125: साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर इस फीचर को आसान भाषा में समझें तो जब तक साइड स्टैंड को हटाया न जाए तब तक बाइक स्टार्ट नहीं होगी। इतना ही नहीं अगर बाइक को चलाते हुए आपने साइड स्टैंड लगाया तब बाइक तुरंत बंद हो जाएगी। यानी अब आपको बाइक चलाते हुए साइड स्टैंड हटाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। TVS Raider 125: यूएसबी चार्जर प्वाइंट स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी प्वाइंट दिया गया है, जिससे राइड के दौरान आप अपनी बाइक को चार्ज कर सकते हैं। TVS Raider 125: इंफोटेनमेंट डिस्प्ले इस बाइक का सबसे खास फीचर इसका इंफोटेनमेंट डिस्प्ले हैं, जिसमें आपको
  • हेलमेट वार्निंग
  • गियर इंडीकेटर
  • टेकोमीटर
  • ट्रिप मीटर
  • टाइम
  • साइड स्टेंड इंडीकेटर के साथ
  • रियर टाइम माइलेज और रेंज की जानकारी मिलेगी।
TVS Raider 125: कीमत TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 85,469 रुपये तक जाती है।

मारुति जल्द लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, हो सकती है WagonR Electric, देखें डिटेल December 12, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली।Maruti WagonR Electric Car India Launch: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांड के बीच जल्द ही मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Maruti Suzuki First Electric Car) लॉन्च करने की तैयारी में है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आने वाले समय में भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने वैगनआर इलेक्ट्रिक को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इंडियन मार्केट में मारुति की सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- 10 लाख से सस्ती!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी अपनी WagonR EV को 10 लाख रुपये के करीब लॉन्च कर सकती है और इसका महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 से मुकाबला हो सकता है। हालांकि, वैगनआर ईवी कब लॉन्च होगी, इसके बारें में कोई निश्चित डेडलाइन नहीं है, ऐसे में ग्राहकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में मारुति की सस्ती इलेक्ट्रिक कार आ सकती है और यह वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है। फिलहाल भारत में आने वाले समय में Maruti Futuro-e भी इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है, जिसकी संभावित कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ये भी पढ़ें- मिलेगी 200Km की रेंज!बीते दिनों समय-समय पर मारुति वैगनआर के संभावित इलेक्ट्रिक वेरिएंट की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है, जिसमें पूरी तरह खूबियों के बारे में तो नहीं पता चला है, लेकिन माना जा रहा है कि अपकमिंग वैगनआर इलेक्ट्रिक लुक और फीचर्स से साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी अच्छी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगनआर इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चल सकती है। आने वाले समय में वैगनआर ईवी की और भी डिटेल्स सामने आ जाएंगी, जिसके बाद आपको इसकी पूरी जानकारी से रूबरू कराएंगे। ये भी पढ़ें-

इन 15 कंपनियों ने नवंबर में बेचे 14 लाख से ज्यादा मोटरसाइकल और स्कूटर, देखें किसने किया टॉप December 11, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली। 2021: भारत में पिछले महीने नवंबर मेंट टू-व्हीलर्स की बिक्री (Two-Wheelers Sale) में रफ्तार देखने को मिली, जहां लगभग सभी कंपनियों ने अक्टूबर 2021 के मुकाबले ज्यादा मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे और हमेशा की तरह हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) टू-व्हीलर्स बेचने में अव्वल रही। आप जानना चाह रहें होंगे कि आखिरकार नवंबर 2021 में किन कंपनियों ने कितने बाइक और स्कूटर बेचे और कौन-कौन सी कंपनियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो चलिए, आज हम आपको नवंबर 2021 टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट के अनुसार टॉप 15 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं। ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत नवंबर 2021 मोटरसाइकल और स्कूटर सेल्स रिपोर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा टू-व्हीलर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Bikes And Scooters) ने बेचे। पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,30,997 बाइक और स्कूटर बेचे और यह कंपनी टॉप पोजिशन पर रही। इसके बाद होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Two-Wheelers) का नंबर रहा, जिसने कुल 3,66,340 बाइक और स्कूटर बेचे। तीसरे नंबर पर टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी रही, जिसकी कुल 2,13,274 यूनिट बाइक और स्कूटर की बिक्री हुई। बजाज (Bajaj) ने पिछले महीने कुल 1,62,067 बाइक और स्कूटर बेचे। सुजुकी (Suzuki) 5वें नंबर पर रही, जिसने नवंबर में कुल 48,937 टू-व्हीलर्स बेचे। ये भी पढ़ें- सभी प्रमुख कंपनियों की सेल बढ़ी हैपिछले महीने सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचने वाली कंपनी में छठे नंबर पर यामाहा रही, जिसकी कुल 45,826 यूनिट बाइक और स्कूटर की बिक्री हुई। इसके बाद रॉयल एनफील्ड बाइक्स की कुल 36,788 यूनिट बिकी। इसके बाद हीरोइलेक्ट्रिक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब बिक्री हुई और आंकड़ों में यह 7021 यूनिट रही। ओकिनावा की 5,367 यूनिट बिकी। पियाजियो ने 4199 स्कूटर बेचे। जावा ने 2962 बाइक्स पिछले महीने बेचे। ऐथर कंपनी ने कुल 2198 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस अवधि में बेचे। इसके बाद एंपियर ब्रैंड के कुल 1990 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके। इस अवधि में प्योर ईवी ने 1685 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और बाकी कुछ और पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियों की सम्मिलित रूप से 4204 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि मंथली सेल्स ग्रोथ में ऐथर एनर्जी की छोड़ बाकी सभी कंपनियों के परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है और इससे सबसे ज्यादा तेजी हीरो मोटोकॉर्प में दिखी है। हीरो मोटोकॉर्प ने बीते अक्टूबर महज 3,66,340 टू-व्हीलर्स बेचे थे और नवंबर में यह आंकड़ा 72 फीसदी तेजी के साथ 5,30,997 हो गया। ये भी पढ़ें-

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही तगड़ी डील, ₹36,099 शुरुआती कीमत, ₹499 में हो जाएगा बुक December 11, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली बाउंस इंफिनिटी स्कूटर हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर कई धांसू फीचर्स से लैस है वहीं प्राइसिंग के मामले में यह काफी फ्लेक्सिबल है। इस बारे में कंपनी आपको कई ऑप्शन दे रही है। अपने चुने हुए ऑप्शन के मुताबिक आपको कीमत देनी होगी। कीमत इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये (गुजरात) है, जो 79,999 रुपये (दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक के अलावा दूसरे राज्यों में) तक जाती है। रफ्तार की बात करें तो इसमें 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड मिलती है। यह पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें Sparkle Black, Comet gray, Sporty Red, Pearl White और Desat silver शामिल हैं। 36,099 रुपये में भी खरीद सकेंगे इस स्कूटर को अगर आप गुजरात में खरीदते हैं और 'बाय बाइक एंड रेंट बैट्री' का ऑप्शन चुनते हैं तो इसकी कीमत 36,099 रुपये हो जाती है। वहीं दिल्ली में इसी ऑप्शन के साथ यह स्कूटर आप 45,099 रुपये में खरीद सकेंगे। इसमें पावर के लिए 2KWhr की IP67 सर्टिफाइड बैटरी दी गई है। यानी इस पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसका 1.5 किलोवाट का मोटर 85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Bounce Infinity ) में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल सस्पेंशन के साथ ही सिंगल पीस सीट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि ओला एस1, ऐथर 450एक्स, सिंपल वन, टीवीएस आईक्यूब के साथ ही अन्य पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हैं।

मारुति की नई कार को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, एक महीने में 15000 बुकिंग, वेटिंग पीरियड 3 महीने December 11, 2021 at 09:34PM

नई दिल्ली।New Maruti Celerio Price Features Mileage: मारुति सुजुकी की नई कार नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सिलेरियो (Next Gen Maruti Suzuki Celerio) को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लॉन्च के एक महीने के अंदर ने इसकी 15000 यूनिट बुक हो गई है। आलम यह है कि अब इस किफायती हैचबैक कार (Affordable Hatchback Car) के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर 3 महीने तक की हो गई है। नई सिलेरियो को मारुति सुजुकी ने पिछले महीने यानी नवंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया था। अपने बेहतर लुक और जबरदस्त माइलेज की वजह से यह कार काफी चर्चा में है और यही वजह है कि लोग नई सिलोरियो को हाथों-हाथ ले रहे हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरूभारत में नई मारुति सिलरियो को बीते दिनों 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह सस्ती हैचबैक LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में मार्केट में उतारी गई है। नई सिलेरियो को कंपनी ने बेहतर लुक और काफी सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसकी वजह से इसकी बंपर बुकिंग हो रही है। अब आप इसे खरीदने जाएंगे तो आपको कुछ वेरिएंट्स के लिए 3 महीने तक की वेटिंग पीरियड के बारे में बताया जाएगा। दरअसल, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से मारुति की कारों के प्रोडक्शन में बीते कुछ महीनों के दौरान काफी कमी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- पहले से काफी बेहतर है नई सिलेरियोफिलहाल आपको New Celerio के इंजन, पावर और फीचर्स की जानकारी दें तो इस हैचबैक में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर K10C Dualjet पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 67bhp तक की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस 5 सीटर कार को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। नई सिलेरियो में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और मैनुअल एसी के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। ये भी पढ़ें-

जानें कब आ रही कूपर की 'छोटी' एसयूवी, लॉन्च से पहले बिक चुका है पूरा स्टॉक December 11, 2021 at 08:42PM

नई दिल्ली लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी कूपर () भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार कूपर इलेक्ट्रिक SE (Cooper Electrtic SE) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इसकी टाइमलाइन की जानकारी सामने आ गई है। अब कंपनी ने ऑफिशल तौर पर यह जानकारी दी है कि मार्च 2022 में यह कार इंडिया में लॉन्च हो जाएगी। 2 घंटे में सोल्ड आउट हो गई कार कंपनी ने 30 यूनिट सेल के लिए उपलब्ध कराई थी और यह सभी 30 यूनिट महज दो घंटे में सोल्ड आउट हो गई। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी। कंपनी ने 29 अक्टूबर को इस कार के लिए बुकिंग शुरू की थी। यह कार कंपनी की फेमस मिनी कूपर (MINI Cooper) पर आधारित है और 32.6kWh बैटरी से लैस है। यह मिनी इलेक्ट्रिक देखने में काफी हद तक मिनी कूपर जैसी है। कार में ड्यूल टोन बॉडी के साथ फॉक्स ग्रिल दिए गए हैं। इसके अलावा कार में फॉक्स ग्रिल, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स के साथ इंटिग्रेटेड DRLs और नैरो एयर डैम दिए गए हैं। कार की साइड्स में B पिलर्स, डोर माउंटेड ORVMs, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह मिनी कार रूफटॉप ग्रे, आइलैंड ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आने वाली है। यह एक छोटी लग्जरी कार है जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। टॉप स्पीड और रेंज जैसा कि आपको पहले ही बताया कि इस कार में 32.6kWh बैटरी दी गई है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है। यह पावरट्रेन 184hp पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। कंपनी के मुताबिक कार की रेंज 234 किमी है साथ ही 150 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

आम आदमी की एसयूवी Mahindra Bolero Neo के हर वेरिएंट्स की कीमत-माइलेज देखें December 11, 2021 at 08:14PM

नई दिल्ली।Mahindra Bolero Neo SUV Price Features Mileage: भारत में महिंद्रा की एसयूवी (Mahindra SUV In India) की अपनी जगह है। महानगरों में भले इनकी महंगी एसयूवी खूब बिकती हैं, लेकिन छोटे शहरों में अब भी महिंद्रा बोलेरो (Bolero) का जबरदस्त क्रेज है। यह आम आदमी की एसयूवी मानी जाती है, जिसमें 6-7 लोग तो आराम से बैठ जाते हैं। छोटे शहरों में तो इसमें 9 लोग बिठा दिए जाते हैं। अब तो महिंद्रा बोलेरो नियो भी आ गई है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। आप भी अगर इन दिनों महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके बेस मॉडल के साथ ही सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज के बारे में बताएंगे। ये भी पढ़ें- कीमत और खासियत देखेंमहिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) एसयूवी को भारत में N4, N8, N10 और N10(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल के 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.77 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इस 7 सीटर एसयूवी में 1493 cc का डीजल इंजन लगा है, जो कि 100 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश इस एसयूवी की माइलेज 17.29 kmpl तक की है। इस एसयूवी में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- बोलेरो नियो के सभी वेरिएंट्स की प्राइस-माइलेजमहिंद्रा बोलेरो नियो के वेरिएंट्स और उनकी कीमत के साथ ही माइलेज की बात करें तो Mahindra Bolero Neo N4 वेरिएंट की कीमत 8.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 17.29 kmpl तक की है। वहीं Mahindra Bolero Neo N8 वेरिएंट की कीमत 9.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Mahindra Bolero Neo N10 वेरिएंट की कीमत 10.29 लाख रुपये है। Mahindra Bolero Neo N10 R वेरिएंट की कीमत 10.29 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट Mahindra Bolero Neo N10 Optional की कीमत 10.99 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-