
नई दिल्ली रेट्रो बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अब अपने अगले बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च होगी । इस बाइक के बारे में लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इस बाइक का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। कब होगी लॉन्च ? कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन माना जा रहा कि फरवरी 2022 में यह बाइक कंपनी लॉन्च कर देगी। इस बाइक को गोवा में टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान देखा गया। टेस्टिंग के दौरान आई नजर इससे पहले भी Royal Enfield Scram 411 की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक एडवेंचर बाइक होगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगी। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक में 19 इंच की फ्रंट व्हील, स्पोक व्हील, सिंगल पीस ग्रैब रेल और हिमायलन स्टाइल के फ्यूल टैंक समेत अन्य सिमिलर डिजाइन दिखेंगे। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमालयन की अपेक्षा अलग तरीके के टेललैंप और रियर इंडिकेटर के साथ ही रिवाइज्ड हेडलैंप मास्क और बड़ी विंड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें स्प्लिट सीट और कंफर्टेबल पीलियन सीट देखने को मिलेंगे। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकते हैं। इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा होगा, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।