Tuesday, January 7, 2020

कारों पर अब डिस्काउंट कम कर रहीं कंपनियां January 07, 2020 at 08:52PM

लिजी फिलिप, मुंबईऑटोमोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों पर को कम करना शुरू कर दिया है। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कंपनियों के पास बीएस-IV गाड़ियों का स्टॉक अब बहुत कम बचा है। इन वीइकल्स की बिक्री नए एमिशन नॉर्म्स के लागू होने के साथ बंद हो जाएगी। ऐसे में कंपनियों ने डिस्काउंट को घटाना शुरू कर दिया है। पिछले तीन महीनों में ऑटो कंपनियों ने मॉडल्स पर भारी छूट दी थी। इसमें फेस्टिव सीजन के दौरान दिए गए डिस्काउंट ऑफर भी शामिल हैं। कुछ मॉडल पर तो 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट था। कंपनियों ने ऐसा अप्रैल 2020 से लागू होने वाले BS-VI एमिशन नॉर्म्स से पहले BS-IV गाड़ियों का स्टॉक घटाने के लिए किया था। इस डिस्काउंट ने कुछ हद तक मार्केट सेंटिमेंट को सुधारने में भी मदद की थी, खासतौर से फेस्टिव सीजन में। सूत्रों ने बताया कि फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति सुजुकी की BS-IV गाड़ियों की होलसेल और रिटेल बिक्री में 5 से 7 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। इससे देश की सबसे कार निर्माता कंपनी को अपना स्टॉक घटाने में मदद मिली। ईवाई इंडिया में पार्टनर विनय रघुनाथ ने बताया कि अप्रैल में नए एमिशन नॉर्म्स के लागू होने से पहले वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंज्यूमर का व्यवहार कैसा होगा, इसे लेकर ऑटो कंपनियों का अलग-अलग रुख है। उन्होंने बताया, 'कुछ कंपनियों का मानना है कि कंज्यूमर खरीदारी से पहले BS-IV मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अन्य कंपनियों का कहना है कि कंज्यूमर सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद BS-VI मॉडल्स को तरजीह देंगे। अब यह मार्च के अंत में ही पता चल पाएगा कि कंज्यूमर वास्तव में कौन सा रुख अपनाते हैं।' अधिकतर कंपनियां स्टॉक घटाने में सफलएक्सपर्ट्स का कहना है कि अधिकतर कंपनियों ने अपने BS-IV स्टॉक को निकालने के लिए डिस्काउंट दिए थे। ह्यूंदै मोटर इंडिया के सेल्स हेड विकास जैन ने बताया, 'नए मानक के लागू होने की तारीख नजदीक आ रही है। अधिकतर कंपनियां अभी तक स्टॉक घटाने में सफल रही हैं। इसका मतलब है कि जल्द ही बाजार से डिस्काउंट गायब हो जाएंगे।' उन्होंने कहा कि BS-VI मानक की तरफ बढ़ने के साथ डिस्काउंट का घटना पक्का है। ह्यूंदै ने दिसंबर में सैंट्रो का BS-VI वर्जन लॉन्च किया था। इसके अलावा एलांट्रा का नया वर्जन भी BS-VI इंजन वाला है। पढ़ें: आगे भी जारी रह सकते हैं डिस्काउंट ईटी ने जिन ऑटो डीलर्स से बात की उन्होंने बताया कि डिस्काउंट अभी भी ऊंचे स्तर पर हैं। कई मामलों में फेस्टिव सीजन में ऑफर किए जाने वाले डिस्काउंट से भी अधिक हैं। इससे स्टॉक घटाने में मदद मिली है। ऑटोमोटिव स्किल डिवेलपमेंट काउंसिल के प्रेजिडेंट निकुंज सांघी ने बताया कि डिस्काउंट आगे भी कुछ हद तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि BS-VI फ्यूल की देश भर में उपलब्धता पर अनिश्चितता के चलते अधिकतर मैन्युफैक्चरर अभी भी BS-IV मॉडल का प्रॉडक्शन कर रहे थे। पढ़ें:

टाटा की हैरियर SUV हुई महंगी, जानें नई कीमत January 07, 2020 at 07:50PM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स की Harrier एसयूवी महंगी हो गई। कंपनी ने की कीमत 45 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। एसयूवी के सभी वेरियंट की कीमत में इजाफा किया गया है। डार्क वेरियंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है, जबकि सबसे कम बढ़ोतरी एसयूवी के ड्यूल टोन वेरियंट की कीमत में हुई है। टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी को जनवरी 2019 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद इसके सभी वेरियंट की कीमत में दूसरी बार इजाफा हुआ है। अब टाटा 13.43 लाख से 17.30 लाख रुपये हो गई है। वहीं, पहले इसकी कीमत 12.99 लाख से 16.95 लाख रुपये थी। अगर सिर्फ हैरियर डार्क की बात करें, तो अब हैरियर का यह वेरियंट 16 लाख से 17.30 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि पहले यह 15.55 लाख से 16.85 लाख रुपये के बीच में आता था। ये कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। नीचे देखें के सभी वेरियंट की नई और पुरानी कीमतें: टाटा हैरियर के सभी वेरियंट की कीमत
वेरियंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी बढ़ोतरी
XE 13.43 लाख 12.99 लाख 44 हजार
XM 14.69 लाख 14.25 लाख 44 हजार
XT 15.89 लाख 15.45 लाख 44 हजार
XT Dark 16 लाख 15.55 लाख 45 हजार
XZ 17.19 लाख 16.75 लाख 44 हजार
XZ Dark 17.30 लाख 16.85 लाख 45 हजार
XZ ड्यूल टोन 17.30 लाख 16.95 लाख 35 हजार
पढ़ें: हैरियर की कुल बिक्री करीब 15 हजार साल 2019 में टाटा हैरियर की कुल बिक्री 15,276 यूनिट रही। जनवरी में लॉन्चिंग के बाद शुरुआती महीनों में इसकी बिक्री अच्छी रही, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसकी सेल्स की रफ्तार धीमी रही है। पिछले छह महीने में इसकी औसत प्रति माह बिक्री एक हजार यूनिट से कम रही है। जुलाई से दिसंबर के बीच 5,836 यूनिट हैरियर बिकी हैं। पढ़ें:

Watch: 2019 Volkswagen Polo GT TDI review January 07, 2020 at 04:52AM

Nissan introduces the anywhere, anytime test drive for Kicks SUV January 07, 2020 at 05:01AM

Nissan India on Tuesday launched the ‘anywhere, anytime’ test drive for Nissan Kicks SUV. The new initiative enables customers to schedule their test drive online as per their convenient time and location. This service will initially be available in Delhi-NCR and Mumbai, for customers looking to purchase Nissan Kicks.

नई इकोस्पोर्ट की तस्वीरें लीक, बदल गया लुक January 07, 2020 at 02:42AM

नई दिल्लीFord अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी EcoSport का नया मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। न्यू-जेनरेशन की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे पहली बार इसका लुक सामने आया है। नई का लुक मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। साथ ही इसमें ज्यादा मॉडर्न फीचर्स और अपडेटेड इंजन मिलने की उम्मीद है। के लुक में बड़े बदलाव हुए हैं। अभी इकोस्पोर्ट की स्टाइलिंग क्रॉसओवर जैसी है, जबकि नया मॉडल ज्यादा एसयूवी जैसा दिख रहा है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और स्लीक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। ग्रिल के ऊपर एक पतली क्रोम पट्टी है, जो एलईडी डीआरएल से कनेक्टेड है। नए स्टाइल का बोनट और अंडरबॉडी क्लैडिंग के साथ दिया गया मस्क्युलर फ्रंट बंपर नई इकोस्पोर्ट को बोल्ड लुक देते हैं। एसयूवी में प्रोजेक्टर फॉगलैम्प्स दिए गए हैं, जिनके चारों ओर क्रोम एलिमेंट्स हैं। साइड प्रोफाइल साइड लुक की बात करें, तो नई इकोस्पोर्ट में वील आर्च और साइड बॉडी पर भारी क्लैडिंग है। इसमें नए अलॉय वील्ज, ब्लैक बी-पिलर के साथ स्लीक ग्लासहाउस और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स के साथ नए शार्प आउट साइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। रियर लुक नई का रियर लुक भी पूरी तरह बदल गया है। एसयूवी के पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैम्प हैं, जो 'इकोस्पोर्ट' लिखे ब्लैक इंसर्ट से जुड़े हुए हैं। ब्लैक इंसर्ट के ऊपर फॉर्ड का लोगो दिया गया है। इसके अलावा लीक तस्वीर में एसयूवी पर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, सिल्वर फॉक्स रूफ रेल्स और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग रियर बंपर दिख रहे हैं। इंटीरियर और इंजन न्यू-जेनरेशन इकोस्पोर्ट के इंटीरियर की तस्वीर अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि नई एसयूवी में ज्यादा कैबिन स्पेस और नए फीचर्स मिलेंगे। भारत में आने वाली नई इकोस्पोर्ट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होगे। एसयूवी में डीजल इंजन होगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है। पढ़ें: कब होगी लॉन्च न्यू-जेनरेशन फॉर्ड इकोस्पोर्ट का ग्लोबल डेब्यू इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत में हो सकता है। भारतीय बाजार के लिए फॉर्ड और महिंद्रा अभी एक नए जॉइंट वेंचर कंपनी पर काम कर रहे हैं, जो फॉर्ड इंडिया के ऑपरेशन्स संभालेगी। इसका खुलासा इस साल के अंत तक होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में नई इकोस्पोर्ट 2021 से पहले लॉन्च नहीं हो पाएगी। बता दें कि नई इकोस्पोर्ट की ये तस्वीरें ब्राजील में लीक हुई हैं। पढ़ें:

गजब है मर्सेडीज की 'अवतार' कार, देखें तस्वीरें January 07, 2020 at 01:27AM

टेक्नॉलजी की दुनिया के बड़े इवेंट में से एक 'CES' (कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में दिग्गज कंपनियां लोगों को भविष्य की तकनीक से रूबरू कराती हैं। लास वेगस में चल रहे सीईएस 2020 में लग्जरी कार निर्माता मर्सेडीज-बेंज ने एक ऐसी ही शानदार कॉन्सेप्ट कार पेश की है, जो दिखती है कि फ्यूचर में कारों में किस तरह की टेक्नॉलजी का इस्तेमाल हो सकता है।

रेनॉ भारत में ला रहा इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल January 06, 2020 at 10:17PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में Zoe EV लाने की तैयारी कर रहा है। इसे फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी Renault की टेस्टिंग कर रहा है। इसे भारत की कंडीशन्स, खासकर यहां के क्लाइमेट के हिसाब से उपयुक्त बनाने के लिए मॉडिफाई किया जा रहा है। इसके अलावा भारत में इसकी रेंज भी चेक की जा रही है। रेनॉ की इस इलेक्ट्रिक कार में मॉडिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी बैटरी के नीचे कुछ बदलाव करेगी, जिससे इसे फिजिकल डैमेज से अतिरिक्त सुरक्षा दी जा सके। यहां सड़कों पर अलग-अलग साइज के स्पीड ब्रेकर समेत अन्य स्थितियों को देखते हुए यह अतिरिक्त सुरक्षा आवश्यक मानी जा रही है। इसके अलावा भारत के हिसाब से कार में कुछ और मॉडिफिकेशन होंगे। भारतीय बाजार में शुरुआत में आने वाली के कुछ पार्ट्स भारत में असेंबल किए जाने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार में 90hp पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 41kWh बैटरी दी जा सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज 300-350 किलोमीटर तक रहने की उम्मीद है। लॉन्चिंग और कीमतरेनॉ की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में साल 2020-21 में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत करीब 14-16 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। पढ़ें: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लाएगा रेनॉजोई ईवी के अलावा ऑटो एक्सपो में रेनॉ कई और मॉडल प्रदर्शित करेगा। इनमें एक 4-मीटर से छोटी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले लॉन्च होगी। इसे रेनॉ काइगर नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि काइगर अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी। पढ़ें: