Saturday, August 21, 2021

अरे वाह! अपकमिंग Kia Seltos X Line में 14 नए फीचर्स, पहले से कितनी बेहतर होगी, देखें डिटेल्स August 21, 2021 at 07:16PM

नई दिल्ली। Price Features India: भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet और मिड साइज एसयूवी Kia Seltos से धमाल मचा रही Kia Motors आने वाले समय में कार लवर्स को बड़ा सरप्राइज देने वाली है। जी हां, जल्द ही भारत में सेल्टॉस का अपग्रेडेड मॉडल Kia Seltos X Line लॉन्च होने वाला है, जिसके बारे में खबर आ रही है कि यह बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही 14 नए फीचर्स से लैस होगी। इसका मतलब है कि आपका दिल चुराने नई किआ सेल्टॉस और भी शानदार फीचर्स के साथ जल्द ही भारतीय सड़कों पर उतरने वाली है। ये भी पढ़ें- किआ मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवीभारत में बीते 2 साल में 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकने वाली किआ सेल्टॉस के स्पोर्टी वेरिएंट Kia Seltos X-Line को सबसे पहले साल 2020 ऑटो एक्सपो में देखा गया था और यह एसयूवी रेगुलर किआ सेल्टॉस से बेहतर दिखती है। जिस तरह किआ सॉनेट जीटी लाइन का लुक स्पोर्टी दिखता है, उसी तरह अपकमिंग किआ सेल्टॉस एक्स लाइन का लुक काफी स्पोर्टी होगा। किआ सेल्टॉस के अपकमिंग वेरिएंट को अगले महीने यानी सितंबर में भारत में लॉन्च किया जाना है। सेल्टॉस एक्स लाइन को खास तौर पर मैट ग्रैफाइच कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से 14 नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- दिखेंगी कई खास बातेंKia Seltos X-Line के फीचर्स की बात करें तो इसमें पियानो ब्लैक आउटलाइन के साथ ही मैट ग्रैफाइट रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट बंपर पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम देखने को मिलेगा। सेल्टॉस एक्स लाइन में सन ऑरेंज एसेंट और आईस क्यूब एलईडी फॉग लैंप के साथ ही पियानो ब्लैक एसेंट देखने को मिलेगा। सेल्टॉस एक्स लाइन में 18 इंच का क्रिस्टल कट मैट ग्रैफाइट अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेगा। साथ ही डुअल एक्जॉस्ट पाइप भी दिखेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोर्टी लुक वाला हनीकंब पैटर्न और ग्रे स्टीचिंग के साथ इंडिगो पेरा लेदरेट सीट देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारKia Seltos X-Line में 10.25 इंच का HD टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का मल्टी इन्फो डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, Bose का 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रोड ग्रिप कंट्रोल जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। किआ की बेस्ट सेलिंग एसयूवी के नए वेरिएंट को 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे 13 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Tata Nexon EV को टक्कर देने आ रही है Mahindra eXUV300, देखें कब होगी लॉन्च August 21, 2021 at 04:37AM

नई दिल्ली।Mahindra eXUV300 Electric Car Launch Price India: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra इस साल ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लॉन्च कर लोगों को सरप्राइज करने वाली है। बीते दिनों अपनी धांसू SUV Mahindra XUV700 से पर्दा उठाने के बाद आने वाले दिनों में वह पावरफुल एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी500 का अपग्रेडेड मॉडल New Mahindra XUU500 लॉन्च करने वाली है। अब महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक मिड साइज एसयूवी Mahindra eXUV300 लॉन्च को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चलिए आपको बताते हैं कि महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक भारत में कब लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें- साल 2023 में होगी लॉन्चMahindra eXUV300 लॉन्च को लेकर खबर आई है कि इसे साल 2022 के मिड यानी जून-जुलाई महीने में या हो सकता है कि इसे साल 2023 की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाए। पॉपुलर मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भारत में Tata Nexon EV से टक्कर होगी। भारत में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की अच्छी खासी बिक्री होती है। माना जा रहा है कि महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक से पहले ही भारत में Mahindra eKUV100 लॉन्च कर दी जाएगी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। ये भी पढ़ें- ऑटो एक्सपो में दिखी थी झलकMahindra eXUV300 को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था, जिसके बाद से ही कयास लगने लगे थे कि इसे जल्द भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। हालांकि, डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इसके सटीक लॉन्च डेट के बारे में पता नहीं चल पाया है। इन सबके बीच आपको बता दूं कि महिंद्रा आने वाले समय में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक वीइकल पेश कर सकती है। इससे पहले महिंद्रा की कई कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं, जो कि एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की हैं और इनमें New Generation Scorpio, Bolero Neo Plus और Marrazo AMT प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें-

Simple One Electric Scooter की बंपर बुकिंग, देखें क्या है इस देसी स्कूटर में खास August 21, 2021 at 02:47AM

नई दिल्ली। Bookings Price India: बीते दिनों भारत में दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए और ये दोनों स्कूटर देसी यानी भारतीय कंपनी के हैं। इनमें बेंगलुरु की कंपनी Simple Energy का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One और ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब चर्चा हो रही है। इस बीच खबर आ रही है कि लॉन्च के 4 दिनों के अंदर ही Simple One Electric Scooter की 30,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो चुकी है और लोग इस स्कूटर में काफी रुचि दिखा रहे हैं। आप सिंपल वन को महज 1947 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कलर और प्राइसबीते 15 अगस्त को Simple One Electric Scooter को भारत में ब्रैजन ब्लैक, ऐज्योर वाइट, ब्रैजन वाइट और रेड जैसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च गया था और इसकी कीमत रखी गई थी 1,09,999 रुपये। इसमें FAME 2 इनक्लुडेड है। सिंपल वन को बेहद स्टाइलिश लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया गया है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सिंपल वन की कीमत Ola S1 Electric Scooter की शुरुआती कीमत के मुकाबले ज्यादा है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला OLA S1 और Ather 450X के साथ ही अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। ये भी पढ़ें- देखें शानदार फीचर्सSimple One Electric Scooter की खासियतों की बात करें तो इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ, नैविगेशन और जियो फेंसिंगं के साथ ही इमरजेंसी अलर्ट सपोर्ट करता है। इसमें ट्राएंगुलर शेप हेडलैंप लगा है और इसका रियर लुक भी काफी शानदार है। पावर की बात करें तो सिंपल वन में 4.8kWh की लिथियम आयन पोर्टेबल बैटरी लगी है, जिसे आप आसानी से घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। सिंपल वन में 2 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 203 किलोमीटर से लेकर 236 किलोमीटर तक की है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105 kmph की है। ये भी पढ़ें- 13 राज्यों के 75 शहरों में होगी बिक्रीआपको बता दें कि सिंपल एनर्जी ने अपने पहले स्कूटर को 13 राज्यों में लॉन्च किया है और इन राज्यों की 75 शहरों में इसे बेचा जाएगा। इन शहरों में दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, गोवा, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के शहर हैं। कंपनी इस साल के अंत तक 300 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। ये भी पढ़ें-

खुश हो जाइए, आ रही है Kinetic Luna Electric Moped, देखें लॉन्च और फीचर्स डिटेल August 20, 2021 at 09:26PM

नई दिल्ली। Launch Price Features: भारत में लोगों की जरूरतों को देखने हुए कई टू-व्हीलर कंपनियां Electric Bike और Electric Scooters लॉन्च कर रही हैं। अब इसी कड़ी में Kinetic Energy भी अपनी पॉपुलर Luna Moped को नए रंग-रूप में लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग Kinetic Luna Moped की सबसे खास बात ये होने वाली है कि यह इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है। जी हां, आपने सही सुना कि जल्द ही भारतीय बाजार में Kinetic Luna Electric Moped लॉन्च कर दी जाएगी, जिसकी बैटरी रेंज भी अच्छी होगी। ये भी पढ़ें- काइनेटिक एनर्जी की टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री70 और 80 के दशक में जब टू-व्हीलर तक लोगों की पहुंच आसान नहीं थी, उस समय मिडल क्लास लोग Kinetic Luna खरीदकर इसकी सवारी करते थे। 50cc की इस मोपेड में साइकल की तरह पैडल होती थी। बाद में इस मोपेड की बिक्री बंद हो गई थी। लंबे समय बात काइनेटिक ने भारतीय बाजार में वापसी की और Kinetic Green वेंचर के रूप में इसने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर और रिक्शा लॉन्च की। अब काइनेटिक एनर्जी टू-व्हीलर सेगमेंट में भी वापसी करने की कोशिश में है और जल्द ही भारत में लूना अपने इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमत और खासियतअपकमिंग Kinetic Luna Electric Moped के संभावित फीचर्स, पावर और बैटरी रेंज की बात करें तो इसमें 1kW पावर जेनरेट करने के लिए Lithium-ion बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसे आप सिंगल चार्ज में 70-80 km तक चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 25kmph तक की हो सकती है। वहीं संभावित कीमत की बात करें तो इसे 50 हजार रुपये तक में लॉन्च किया जा सकता है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी चार्जर से साथ ही कई और खास फीचर्स हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-

2021 Tigor EV की भारत में शुरू हुई बुकिंग, इस दिन उठेगा कीमत पर से पर्दा August 20, 2021 at 08:52PM

नई दिल्ली। ( ईवी) भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इसकी बुकिंग (2021 Tigor EV booking) शुरू कर दी है। कंपनी की तरफ से घोषणा की गई है कि वह अपनी आने वाली इस की कीमतों का ऐलान 31 अगस्त को करेगी। बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नई 2021 Tigor EV से पर्दा उठाया है। यह इलेक्ट्रिक कार अपडेटेड स्टाइल और नए फीचर्स के साथ आएगी। इसके अलावा यह कंपनी की नई Ziptron EV पावरट्रेन तकनीक से लैस होगी। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस सेगमेंट में टाटा ने पहले ही टिगोर ईवी के अपडेटेड वर्जन का खुलासा कर दिया है, जिसका नाम बदलकर एक्स-प्रेस-टी ईवी (X-Pres-T EV) कर दिया गया है। टाटा मोटर्स की तरफ से इस इलेक्ट्रिक मॉडल को पर्सनल मोबिलिटी के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसका लुक Tata Tigor फेसलिफ्ट के पेट्रोल मॉडल पर आधारित है। टाटा मोटर्स की तरफ से पहले ही बता दिया गया है कि Ziptron पावरट्रेन तकनीक से लैस सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी। यह बैटरी IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आएगी। सभी Ziptron पावर वाली इलेक्ट्रिक कारों का रेंज सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर से ज्यादा होगा। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Tigor EV में 26 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी जाएगी, जो नए पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 55 kW की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें ग्रिल की जगह नया ग्लॉसी ब्लैक पैनल,रिवाइज्ड हेडलाइट्स, पूरे सेटअप पर ब्लू स्लेट अंडरलाइनिंग दी गई है। इसमें नया बंपर के साथ चौड़े इनटेक्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, नया हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRLs) दिए जाएंगे। इसके कैबिन में ज्यादा ब्लू एक्सेंट दिखेंगे। इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Harman का ऑडियो सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और सीट पर प्रीमियम अपहोलस्ट्री मिलेंगे। कंपनी की तरफ से इसमें iRA कनेक्टेड कार टेक मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करेगा। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑप्शनल रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

अब Maruti Suzuki Dzire और Tata Ace में लगा सकते हैं Electric Kit, जानें कितना होगा खर्च August 20, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Dzire Electric Kit Launch Price: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन लोगों के पास ऑप्शन फिलहाल कम हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आ रहे हैं कि सीएनजी किट की तरह ही क्यों न इलेक्ट्रिक किट भी मिल जाए, जिसे वह अपनी कारों में लगाकर पेट्रोल और डीजल का खर्च बचा सकें। आप भी अगर ऐसा सोच रहे हैं तो आपको एक खुशखबरी दे दूं कि पुणे बेस्ड कंपनी Northway Motorsport अब EV conversion kit लेकर आई है, जिसे लोग अपनी कार में लगा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने Maruti Suzuki Dzire और Tata Ace के लिए इलेक्ट्रिक किट लॉन्च की है, जो कि डिजायर और ऐस यूजर के लिए बहुत बड़ी बात है। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ी डिमांडदरअसल, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत के आसमान छूने की वजह से सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में लगभग सभी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट का विस्तार करना चाहती है। भारत में कार यूजर्स के पास फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों के सीमित विकल्प हैं, जो कि थोड़े महंगे भी हैं। ऐसे में लोगों के पास अब कस्टमाइजेशन का ऑप्शन है और यह फिलहाल मारुति डिजायर और टाटा ऐस यूजर्स के लिए है। नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट का दावा है कि इसे आप बिना किसी फीचर्स को प्रभावित किए अपनी कार में लगा सकते हैं और यह अच्छे से काम भी करेगा। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और प्राइसनॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने Maruti Suzuki Dzire के लिए दो अलग-अलग conversion kits लॉन्च किए हैं, जो कि Drive EZ और Travel EZ वेरिएंट्स के रूप में हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक किट की मदद से आप डिजायर को सिंगल चार्ज में 120 km और 250 km तक चला सकते हैं। जहां Dzire Drive EZ को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं Dzire Travel EZ को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। यहां बताना जरूरी है कि इन कारों को आप कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड तक चला सकते हैं। कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर के इन दोनों इलेक्ट्रिक किट वेरिएंट की कीमत 5-6 रुपये के बीच है। ये भी पढ़ें- टाटा ऐस कन्वर्जन किट की कीमतआपको बता दें कि Northway Motorsport ने कमर्शल वीइकल Tata Ace के लिए भी Shaandaar और Damdaar नाम से दो EV conversion kit लॉन्च किए हैं, जिनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में 160-190 kms तक की है। टाटा ऐस के लिए ईवी कन्वर्जन किट की कीमत 4.5-5 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें-