Thursday, February 10, 2022

Mahindra ला रही सबसे 'पावरफुल' कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च February 10, 2022 at 07:39PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपनी सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) महिंद्रा एक्सयूवी 300 () को अपडेट करने जा रही है। कंपनी इस फिस्कल इयर की तीसरी तिमाही में कंपनी इसका अपडेट लॉन्च कर सकती है। यानी इस कार को कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। यह जानकारी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सीईओ, ऑटोमोटिव वीजे नाकरा (Veejay Nakra) ने दी। क्या होगा नया ? बात करें कि XUV 300 में क्या नया होगा तो आपको बता दें इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल में काफी कुछ बदलने वाला है। महिंद्रा की यह धांसू एसयूवी 1.2L mStallion T-GDI पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन 130bhp पावर और 230Nm टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। कंपनी ने XUV300 Sportz को इसी पावरट्रेन के साथ शोकेस किया था। अब नए गैसोलीन मोटर के साथ यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी बन जाएगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नया मॉडल 20bhp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनेरेट करेगा। इसके अलावा यह कार 6 स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आएगी। 2023 Mahindra XUV300 अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ आएगी। यह इंफोटेंमेंट सिस्टम हाइ रेजॉलूशन ग्रैफिक्स और यूजर इंटरफेस के साथ आने वाला है। इसके अलावा यह कार ज्यादा बड़े ग्रिल और वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ आने वाली है।

होली से पहले Tata की इन 5 गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट, Tiago से Harrier तक पर होगी भारी बचत February 10, 2022 at 04:31PM

नई दिल्ली। इस महीने टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जिसके तहत ग्राहकों को 65000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी अपनी (टाटा टियागो), (टाटा टिगोर) से लेकर (टाटा हैरियर) और (टाटा नेक्सन) पर भारी छूट दे रही है। इसके तहत ग्राहकों को इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दिया जा रहा है। आज हम आपको टाटा की तरफ से दिए जा रहे सभी ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Tata Tiago
टाटा टियागो कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
2022 मॉडल 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 28,000 रुपये
2021 मॉडल 10,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये
इसके सीएनजी मॉडल पर कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। Tata Tigor
टाटा टिगोर कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
2022 मॉडल 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 28,000 रुपये
2021 मॉडल 10,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये
इसके सीएनजी मॉडल पर कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। Tata Harrier
टाटा हैरियर कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
2022 मॉडल 20,000 रुपये 40,000 रुपये 5,000 रुपये 65,000 रुपये
2021 मॉडल - रुपये 40,000 रुपये 5,000 रुपये 45,000 रुपये
Tata Nexon
टाटा नेक्सन कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
डीजल - रुपये 15,000 रुपये 5,000 रुपये 20,000 रुपये
टाटा सफारी कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
2022 मॉडल 20,000 रुपये 40,000 रुपये - रुपये 60,000 रुपये
2021 मॉडल - रुपये 40,000 रुपये - रुपये 40,000 रुपये

₹6 लाख से सस्ती Tata की इस फैमिली कार पर मिल रही बंपर छूट, 20Kmpl का देती है धांसू माइलेज February 10, 2022 at 02:41PM

नई दिल्ली। इस महीने टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी (टाटा टियागो) पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स के तहत ग्राहकों को इस पर कुल 28,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। ग्राहकों को इस पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दिया जा रहा है। (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) को कांटे की टक्कर देने वाली इस कार पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... क्या है ऑफर? Tata Tiago मॉडल पर इस महीने 28,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर कंपनी की तरफ से 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं और अलग अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। इसके अलावा टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल पर कंपनी की तरफ से कोई डिस्काउंट नहीं दिया रहा है। कीमत और माइलेज टाटा की सबसे सस्ती कार 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपये है। परफॉर्मेंस में कैसी है Tata Tiago? इसमें 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका 1199 सीसी का इंजन 86 PS का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कितनी आयाम दायक है यह कार? Tata Tiago की लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है। इसमें 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

खुशखबरी! महिंद्रा लॉन्च करने जा रही नई इलेक्ट्रिक कार, 300 KM का देगी धांसू रेंज, Nexon EV और ZS EV से होगा मुकाबला February 10, 2022 at 01:58AM

नई दिल्ली। Mahindra XUV300 EV भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे जुलाई महीने के बाद इसे भारतीय बाजार में कभी भी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि महिंद्रा ने अपनी eXUV300 को सबसे पहले साल 2020 में ऑटो एक्सपो में पेश किया था। तब कंपनी की तरफ से इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई। इसका लुक काफी स्टाइलिश है, जो इसे काफी खास बनाता है। इन धांसू इलेक्ट्रिक कारों से होगा कड़ा मुकाबला लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका और जैसी इलेक्ट्रिक कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। बता दें कि ये दोनों ही भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक हैं। फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर तक चलेगी इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक XUV300 EV एक बार फुल चार्ज करने पर बिना रुके 300 किलोमीटर तक चल सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 130 bhp का मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए इसमें 40 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। क्या होगी कीमत माना जा रहा है कि महिंद्रा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को 10 से 15 लाख रुपये के बीच में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों की होने वाली है एंट्री महिंद्रा अगले 7 सालों में अपनी 16 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है। इसमें 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ियां और 8 इलेक्ट्रिक लाइट कॉमर्शियल व्हीकल होंगे। कंपनी अपनी Mahindra XUV300 EV को वित्तवर्ष 22-23 की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। यानी XUV300 EV इस साल जुलाई से दिसंबर महीने के बीच कभी भी लॉन्च हो सकती है।

वैगनआर समेत मारुति सुजुकी ये 5 बेस्ट माइलेज कारें भारत में खूब बिकती हैं, आपके बजट में फिट February 10, 2022 at 12:56AM

नई दिल्ली। In India: भारत में मारुति सुजुकी कंपनी सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इनकी कीमत तो अन्य कंपनियों की कारों की अपेक्षा कम होती ही है, साथ ही इनकी माइलेज भी काफी जबरदस्त हैं। मारुति की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति वैगनआर के साथ ही मारुति डिजायर, मारुति ऑल्टो, मारुति स्विफ्ट और मारुति सिलेरियो है। वैगनआर, सिलेरियो और ऑल्टो तो सीएनजी ऑप्शन में भी है। चलिए, आज आपको बताते हैं कि मारुति की इन बजट कारों की कीमतें कितनी हैं और ये एक लीटर में कितने किलोमीटर तक चल सकती हैं? ये भी पढ़ें- मारुति की टॉप सेलिंग कारेंभारत में कम दाम में बेस्ट माइलेज कार की बात करें तो पिछले साल लॉन्च 2021 मारुति सुजुकी सिलेरियो प्रमुख है, जिसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं माइलेज की बात करें तो सिलेरियो के फ्यूल वेरिएंट की माइलेज 26.68 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज करीब 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की है। वहीं, मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति वैगनआर की कीमत की बात करें तो यह आपको 5.18 लाख रुपये से लेकर 6.58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक मिल जाएगी। वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 32.52 km/kg तक की है। ये भी पढ़ें- डिजायर, स्विफ्ट और ऑल्टो भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति स्विफ्ट हैचबैक भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। इसके बाद आपके पास कंपनी की बेस्ट सेलिंग सिडैन मारुति डिजायर भी जबरदस्त ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। मारुति डिजायर की माइलेज 23.26 kmpl तक की है। 5 लाख रुपये से भी कम बजट में बेहतरीन माइलेज वाली कार खरीदने वालों के लिए मारुति ऑल्टो 800 सदाबहार ऑप्शन है और इस हैचबैक की कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी वेरिएंट्स में भी उपलब्ध इस हैचबैक की माइलेज 31.59 km/kg तक की है। ये भी पढ़ें-

₹5 लाख से सस्ती इस CNG कार में होती है बंपर बचत, 32 KM का देती है धांसू माइलेज February 09, 2022 at 11:42PM

नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से कम कीमत में एक किफायती सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। यह भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार () है। यह सीएनजी कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसमें 60 लीटर की क्षमता (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) मिलती है। आज हम आपको इस Maruti Suzuki की इस लोकप्रिय सीएनजी कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन मिलता है। यह सीएनजी कार 6000 आरपीएम पर 48PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Maruti Alto CNG की सीटिंग क्षमता की बात करें तो इसमें एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इस सीएनजी कार का कर्ब वजन 845 किलोग्राम है। जबकि, इसका ग्रॉस वजन 1185 किलोग्राम है। इसके सामने वाले पहिए में डिस्क ब्रेक मिलता है। जबकि, इसके पीछे वाले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है। यात्रियों के आरामदायक राइडिंग के लिए इसके सामने की ओर MacPherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है। यह देश की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कारों में से एक है। कुछ समय पहले मारुति ने इसकी कीमतों में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। भारतीय बाजार में CNG दो वैरिएंट में आती है। इसके LXI वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये है। जबकि, मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI (O) सीएनजी वैरिएंट की कीमत 4.95 लाख रुपये है।

होंडा सिटी और मारुति सिआज की राइवल Skoda Slavia इस दिन भारत में होगी लॉन्च, देखें खूबियां February 09, 2022 at 11:25PM

नई दिल्ली। Price Features: सेडान कार लवर्स के इंतजार की सीमा समाप्त होने वाली है और आखिरकार 28 फरवरी को प्रीमियम मिडसाइज सेडान स्कोडा स्लाविया भारत में लॉन्च होने वाली है। स्कोडा ऑटो सबसे पहले Slavia 1.0-litre TSI मॉडल को लॉन्च करेगी, वहीं Slavia 1.5-litre TSI मॉडल की 3 मार्च से बिक्री शुरू होगी। लॉन्च होने के साथ ही इसकी डिलिवरी और टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगा। बीते करीब 3 महीने से स्कोडा स्लाविया की बुकिंग जारी है और अब जो लोग इसे बुक करा चुके हैं, वे अब इस धांसू सेडान को चला भी सकेंगे। ये भी पढ़ें- बेहतरीन सेडान है स्लावियाफिलहाल आपको स्कोडा स्लाविया के बारे में बताएं तो MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया जाएगा। कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश स्लाविया ऑक्टाविया सेडान से काफी इंस्पायर्ड है और इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, मोटे क्रोम बॉर्डर, एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ ही 16 इंच के अलॉय व्हील्ज लगे हैं। ये भी पढ़ें- स्लाविया के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्मार्टफोन पॉकेट, टिकट होल्डर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही एबीएस, मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी माउंटेन जैसे ढेरों सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- संभावित कीमत स्कोडा स्लाविया के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 115hp से लेकर 150hp तक की पावर और 250Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ स्कोडा स्लाविया की भारत में कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। मिड साइज सिडैन सेगमेंट में स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना, मारुति सिआज, मारुति सुजुकी एसएक्स4, फॉक्सवैगन वेंटो जैसी पॉपुलर सेडान से होगा। ये भी पढ़ें-