Wednesday, March 25, 2020

महिंद्रा XUV300 का बदला इंजन, जानें कितनी कीमत March 25, 2020 at 07:45PM

नई दिल्लीMahindra ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के डीजल मॉडल को में अपग्रेड कर दिया है। BS6 की कीमत 8.69 लाख से 12.69 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत इसके बीएस4 मॉडल के बराबर है। के बीएस6 डीजल मॉडल में कंपनी ने बीएस4 मॉडल में मिलने वाले W8 AMT वेरियंट को बंद कर दिया है। अब एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ W6 और W8(O) वेरियंट में उपलब्ध है। बीएस6 एक्सयूवी300 डीजल में भी 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 3750rpm पर 115bhp का पावर और 1500rpm-2500rpm पर 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 में अपग्रेड के अलावा एसयूवी में कोई और बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के पेट्रोल मॉडल को पिछले साल दिसंबर में ही बीएस6 में अपग्रेड कर दिया था। अब डीजल मॉडल को अपग्रेड करने के साथ ही इस एसयूवी की पूरी रेंज नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हो गई है। बीएस6 की कीमत
वेरियंट बीएस6 कीमत बीएस4 कीमत
W4 8.69 लाख 8.69 लाख
W6 9.50 लाख 9.50 लाख
W6 AMT 9.99 लाख 9.99 लाख
W8 10.95 लाख 10.95 लाख
W8 AMT - 11.50 लाख
W8 (O) 12.14 लाख 12.14 लाख
W8 (O) AMT 12.69 लाख 12.69 लाख
पढ़ें: आने वाली है ज्यादा पावरफुल एक्सयूवी300फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने इस एसयूवी का ज्यादा पावरफुल मॉडल XUV300 Sportz पेश किया था। इसमें कंपनी का नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 130hp का पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एसयूवी के मौजूदा पेट्रोल इंजन से 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। इसके साथ मौजूदा पेट्रोल मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। पढ़ें:

आ रही क्रेटा और सेल्टॉस से पावरफुल SUV March 25, 2020 at 02:58AM

नई दिल्लीVolkswagen भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी ला रहा है। यह कंपनी के 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत पहली एसयूवी है। ह्यूंदै और किआ की टक्कर में आने वाली सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी जाएगी। यह नई एसयूवी क्रेटा और सेल्टॉस से ज्यादा पावरफुल होगी। दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज और दूसरा 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन होगा। 1.0-लीटर वाला इंजन एसयूवी के एंट्री लेवल और मिड-लेवल वेरियंट्स में मिलेगा, जबकि 1.5-लीटर वाला इंजन टाइगुन के टॉप मॉडल में दिया जाएगा। छोटे इंजन का पावर कितना?टाइगुन में मिलने वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 115bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। अभी यह इंजन कंपनी को पोलो और वेंटो कारों में दिया गया है, जिनमें यह 110bhp का पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दमदार है दूसरा इंजन1.5-लीटर TSI EVO इंजन कंपनी की हाल में लॉन्च हुई T-ROC एसयूवी में दिया गया है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 240 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। टाइगुन में भी यह इंजन इसी कॉन्फिगरेशन के साथ मिलेगा। यही इंजन स्कोडा की आने वाली एसयूवी कैरक में भी दिया जाएगा। पढ़ें: सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी टाइगुन अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। इस सेगमेंट की दो पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा और सेल्टॉस के पावरफुल वेरियंट में 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर इंजन दिया गया है। वहीं, टाइगुन के पावरफुल वेरियंट में 147 bhp का पावर मिलेगा। पढ़ें:

हर दूसरे महीने नए अवतार में आएंगी टाटा की कारें March 24, 2020 at 09:39PM

नई दिल्ली। अपनी 'न्यू फॉरएवर' फिलॉसफी के तहत देश में हर एक-दो महीने में अपनी कारों को नए अवतार में पेश करेगा। कंपनी ने कहा है कि वह अपने प्रॉडक्ट्स को लगातार अपग्रेड करेगी। मार्केट के बदलते समीकरणों के साथ बनाए रखने के लिए कंपनी मौजूदा मॉडल्स के नए वेरियंट, स्पेशल एडिशन या मौजूदा मॉडल को नए फीचर के साथ पेश करेगी। टाटा पिछले साल से ही इसके तहत गाड़ियां ला रहा है, जिसे अब और तेज करने की तैयारी है। कंपनी ने अगस्त 2019 में 14 अपग्रेड्स के साथ टाटा हैरियर डार्क एडिशन लॉन्च किया था। हैरियर की कुल बिक्री में इस वेरियंट की हिस्सेदारी 35 पर्सेंट है। इसी तरह कंपनी ने जुलाई 2019 में हैरियर ड्यूल-टोन मॉडल पेश किया था, जिसने इसकी बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद की। फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो में हैरियर को ज्यादा पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया। तेजी से अपग्रेडेड कारें लाने के साथ ही अगले साल तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को लगभग 200 टचप्वाइंट तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने शोरूम्स को नए कलर स्कीम के साथ अपग्रेड करेगी और ग्राहकों को और अच्छा अनुभव देने के लिए सुविधाएं बेहतर बनाएगी। कई नई कारें ला रही कंपनी टाटा भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च करने वाला है। इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस लाएगी। यह हैरियर का 7-सीटर वर्जन है। इसमें हैरियर में दिया गया 170bhp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में कंपनी माइक्रो एसयूवी Tata HBX लॉन्च करेगी। पढ़ें: इनके अलावा टाटा हेक्सा सफारी एडिशन और क्रेटा-सेल्टॉस जैसी एसयूवी की टक्कर में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी कंपनी की आने वाली नई कारों में शामिल है। टाटा ने ऑटो एक्सपो में टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट को पेश किया था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले सालों में कंपनी इस एसयूवी को भी मार्केट में उतारेगी। पढ़ें: