Thursday, April 15, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गईं Hero, Bajaj और TVS की ये बाइक्स, जानें कितने बढ़ी कीमतें April 15, 2021 at 06:47PM

अगर आप इस महीने एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है। दरअसल, इस महीने Hero, Bajaj और TVS ने अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया है। आज हम आपको उन सभी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतों को बढ़ाया गया है। हम आपको इन बाइक्स के नाम और इनकी बढ़ी कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...

अगर आप इस महीने एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है। दरअसल, इस महीने Hero, Bajaj और TVS ने अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया है।


बुरी खबर! महंगी हो गईं Hero, Bajaj और TVS की ये बाइक्स, जानें कितने बढ़ी कीमतें

अगर आप इस महीने एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है। दरअसल, इस महीने Hero, Bajaj और TVS ने अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया है। आज हम आपको उन सभी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतों को बढ़ाया गया है। हम आपको इन बाइक्स के नाम और इनकी बढ़ी कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...



TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V

टीवीएस मोटर कंपनी ने इस महीने अपनी Apache RTR 200 4V को महंगा कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमत को 1,295 रुपये बढ़ा दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब TVS Apache RTR 200 4V के सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,29,315 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,34,365 रुपये है।



2021 TVS Apache RTR 160 4V
2021 TVS Apache RTR 160 4V

टीवीएस ने अपनी TVS Apache RTR 160 4V को 45 रुपये महंगा कर दिया। बढ़ी कीमतों के बाद अब Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,565 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपये हो गई है।



Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 की, तो इसकी कीमत को 3000 रुपये बढ़ाया गया है। अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 202,755 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 199,755 रुपये थी।



Hero Xtreme 200S
Hero Xtreme 200S

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Hero Xtreme 200S को 3,000 रुपये महंगा कर दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी कीमत 120,214 रुपये हो गई है।



Bajaj Dominar 250
Bajaj Dominar 250

बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj Dominar 250 की कीमत को 3000 रुपये बढ़ाया है। अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 170,720 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 167,718 रुपये थी।



2021 Hero XPulse 200T
2021 Hero XPulse 200T

Xpulse 200 और Xpulse 200T की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब Hero Xpulse 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये हो गई है। वहीं, Hero Xpulse 200T की कीमत 115,800 रुपये हो गई है।




Honda ने राजस्थान में 20 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा किया पार, पिछले 5 सालों में दोगुना बढ़ी बिक्री April 15, 2021 at 05:34AM

नई दिल्ली। () ने राजस्थान में 20 लाख दोपहिया वाहनों का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि पिछले 5 सालों में राजस्थान में होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री में दोगुना तेजी आई है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में यहां 10 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। जबकि, उससे पहले के 15 सालों में कंपनी ने यहां 10 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। होंडा की तरफ से बताया गया है कि राजस्थान में उसके Honda Activa 6G और Honda Activa 125 को काफी पसंद किया गया। वहीं, 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली Honda CB Shine और Honda SP 125 जैसी मोटरसाइकिलों को ग्राहकों का काफी साथ मिला। मार्च महीने में कैसी रही बिक्री? इससे पहले होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने मार्च 2021 में कुल (घरेलू + निर्यात) 4,11,037 टू-व्हीलर्स की बिक्री की। जबकि, मार्च 2020 में होंडा टू-व्हीलर्स के कुल 261,699 टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी। यानी, मार्च 2020 के मुकाबले मार्च 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 57.06 फीसदी बढ़ी है। होंडा टू-व्हीलर्स की बिक्री में आई 57.06 फीसदी की बढ़त भले ही बहुत ज्यादा लग रही हो, लेकिन यह बिक्री इतनी भी ज्यादा नहीं है। दरअसल, पिछले साल मार्च महीने में केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके कारण होंडा की बिक्री में ऐतिहासिक गिरावट आई थी। यही वजह है कि फरवरी महीने (फरवरी 2021) के मुकाबले इस साल मार्च महीने में कंपनी की बिक्री घटी है। बता दें कि फरवरी 2021 में कंपनी ने कुल 442,696 टू-व्हीलर्स की बिक्री की। पिछले साल के मुकाबले होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया बिक्री में कितना अंतर आया
3,95,037 यूनिट्स 2,45,716 यूनिट्स 1,49,321 यूनिट्स ज्यादा बिके 60.77 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले साल के मुकाबले भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया कितना अंतर आया
16,000 यूनिट्स 15,983 यूनिट्स 17 यूनिट्स का ज्यादा निर्यात हुआ 0.11 फीसदी बढ़ा निर्यात
पिछले महीने के मुकाबले होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया बिक्री में कितना अंतर आया
3,95,037 यूनिट्स 4,11,578 यूनिट्स 16,541 यूनिट्स कमबिके 4.02 फीसदी घटी बिक्री

Solis Hybrid 5015 ट्रैक्टर भारत में लॉन्च, कीमत 7 लाख रुपये April 15, 2021 at 05:12AM

नई दिल्ली। इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (International Tractors Limited-ITL) ने रेंज के तहत नए Solis Hybrid 5015 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.21 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। भारत में ई-पॉवरबूस्ट (E-Powerboost) तकनीक लाने वाली ITL पहली ट्रैक्टर निर्माता है। नए Solis Hybrid 5015 ट्रैक्टर को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) ट्रैक्टर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर दी है। इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि Solis Hybrid 5015 तीन ट्रैक्टरों का परफॉर्मेंस देता है। यह एक 50 HP ट्रैक्टर है जो जरूरत के हिसाब से 60 HP ट्रैक्टर जैसा परफॉर्मेंस देता है। वहीं, यह 45 HP वाले ट्रैक्टर जैसा माइलेज देता है। ऐसे में किसान को 1 में 3 ट्रैक्टर का फायदा मिलता है। नए Solis Hybrid 5015 ट्रैक्टर में पावर के लिए डीजल इंजन दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर से कपल्ड है। यह ट्रैक्टर करीब 60 bhp की पावर परफॉर्मेंस देता है। इसमें दी गई हाईब्रिड तकनीक इसके माइलेज को बढ़ाने का काम करती है।इसके डैशबोर्ड में पावर बूस्टर (Power booster) स्विच दिया गया है। इसके अलावा इसमें हैंड ऑपरेटर लेवर दिया गया है। इसकी मदद से ड्राइवर पावर अडजस्टमेंट के जरिए ट्रैक्टर के परफॉर्मेंस को जरूरत के आधार पर बूस्ट कर सकता है। इसमें दिया एडवांस्ड व्हीकल कंट्रोलर ट्रैक्टर की एनर्जी को मॉनिटर करता है।

48 घंटे बाद बंद हुई Bajaj Chetak की बुकिंग, इन जबरदस्त फीचर्स से है लैस April 15, 2021 at 04:24AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को बंद कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने केवल दो दिनों के लिए इसकी बुकिंग शुरू की थी। दरअसल, ने अपनी Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शुरू किया था, जिसके 48 घंटों के बाद कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद कर दी है। बजाज की तरफ से बताया गया है कि इस दौरान Chetak को लेकर ग्राहकों की भारी मांग दर्ज की गई है। हालांकि, 48 घंटों में Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को कितनी बुकिंग मिली इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। Bajaj की तरफ से कहा गया है कि सप्लाई और प्रोडक्शन की स्थिती को देखने के बाद, यह तय किया जाएगा कि Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग दोबारा कब शुरू होगी। बता दें कि बजाज ने अपनी Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। नई Bajaj Chetak भारतीय बाजार में Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में आती है। सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देती है। आसान भाषा में कहें, तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। हालांकि, इको मोड में इस स्कूटर में 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है। इसमें दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें City और Sport शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है।

बुरी खबर! TVS Jupiter, Scooty Pep Plus और Scooty Zest 110 की कीमतें हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम April 15, 2021 at 01:41AM

नई दिल्ली। मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने स्कूटरों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी TVS Scooty Pep Plus, TVS Scooty Zest 110 और की कीमतों को 940 रुपये से लेकर 2,535 रुपये तक बढ़ा दिया है। कीमतों को मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से बढ़ाया गया है। हम आपको इन स्कूटरों के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि हर वेरिएंट की कीमत में पहले के मुकाबले कितनी बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं एक नजर...
इन मॉडल्स की बढ़ी कीमतें नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
TVS Scooty Pep Plus (ग्लॉस) 56,009 रुपये 1,635
TVS Scooty Pep Plus (मैट) 58,759 रुपये 2,535
TVS Scooty Zest 110 (गलॉस) 62,980 रुपये 1,635
TVS Scooty Zest 110 (मैट) 64,980 रुपये 1,635
TVS Jupiter Sheet Metal 64,437 रुपये 940
TVS Jupiter 66,662 रुपये 1,165
TVS Jupiter ZX 69,637 रुपये 1,390
TVS Jupiter Classic 73,707 रुपये 1,235
TVS Jupiter ZX Disc 73,737 रुपये 1,390
इससे पहले कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर TVS NTorq 125 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों को 1,540 रुपये तक बढ़ा दिया। कंपनी ने NTorq 125 SuperSquad एडिशन की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है, जहां अब यह वेरिएंट 1,540 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 540 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 71,095 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 75,395 रुपये हो गई है। इसके रेस एडिशन (Race Edition) की कीमत 78,375 रुपये है। जबकि, NTorq के SuperSquad एडिशन की कीमत 81,075 रुपये है। TVS NTorq 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला फ्यूल-इंजेक्टेड 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।

Bajaj CT110X भारत में 55,494 रुपये में हुई लॉन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स April 14, 2021 at 10:34PM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto ) ने अपनी नई Bajaj CT110X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। यह बाइक बजाज के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है। बता दें कि CT पोर्टफोलियो में CT110X इसका टॉप एंड वेरिएंट है। कंपनी ने इसे Xtra Kadak (एक्स्ट्रा कड़क) टैग के साथ लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुकाबिक भारत की सड़कों को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को डिजाइन किया गया है, जिसमें बेहतर लुक और परफॉर्मेंस मिलता है। इस बाइक को बोल्ड और मस्क्यूलर लुक दिया गया है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसमें कई बदलाव किए गए हैं। आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इस बाइक में 7 किलोग्राम के वजन की क्षमता वाला रियर कैरियर दिया गया है। इसकी सीट में डुअल-टेक्सचर और डुअल स्टिच फिनिश दिया गया है। अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो CT110X में,
  • स्क्वैर ट्यूब, सेमी-डबल क्रेडल फेम
  • राइडर कंट्रोल इंटीग्रेटेड टैंक पैड के साथ ग्रे-ब्लैक क्लासी फिनिश
  • बाइक पर ग्रे और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है।
Bajaj CT110 X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पहले जैसा ही 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हल्के खुरदरे टायर्स दिए गए हैं, जिससे किसी भी तरह से रास्ते पर इसमें बेहतरीन ग्रिप मिलता है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है, जिससे मुश्किल रास्तों पर बेहतर संतुलन मिलता है।