Tuesday, November 30, 2021

हाइवे पर दौड़ती नजर आई नई मारुति ऑल्टो 800, बदल गया लुक November 30, 2021 at 05:35PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki ने भारत में हाल ही में अपनी सिलैरियो हैचबैक (Maruti Celerio Hatchback) लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया था। पिछले 2 सालों में यह कंपनी का पहला ऑफिशल लॉन्च था। इससे पहले कंपनी ने एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) लॉन्च की थी। अब कंपनी भारत में मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट के साथ कई न्यू जेनेरेशन मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी सिर्फ Alto नहीं बल्कि , , , पर आधारित crossover जिसका कोडनेम YTB है भी लॉन्च करेगी। कब लॉन्च होगी ? कंपनी मिड 2022 में मारुति ऑल्टो 800 से पर्दा उठा सकती है। यह कार देश की सबसे पॉप्युलर बजट कारों में से एक है। नए मॉडल का एक विडियो DeshI Speech नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। यह विडियो शिमला हाइवे पर शूट किया गया है जहां नई ऑल्टो 800 को स्पॉट किया गया। इंजन और पावर इस कार में 800cc, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है जो Alto K10 में यूज किया जाता है। इस कार को कंपनी CNG के साथ भी लॉन्च करेगी। यह कार भारत में कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है और इसके नए मॉडल का इंतजार बायर्स को बेसब्री से है। खासकर वे ग्राहक जो नई बजट कार खरीदने का मन बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment