Monday, December 6, 2021

मध्य प्रदेश के स्टूडेंट का कारनामा! महज 30 रुपये खर्च में 185 KM चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाई December 06, 2021 at 08:57PM

नई दिल्ली।MP Engineering Student Made Affordable Electric Car: भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और यहां के लोग ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं। एक ऐसा ही कारनामा मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट हिमांशु ने किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। जी हां, कॉलेज में ही पढ़ रहे हिमांशु ने अपनी लगन और मेहनत से एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो एक बार चार्ज होने पर 185 किलोमीटर तक चल सकती है और इसका प्रति किलोमीटर कॉस्ट महज 16 पैसे है, यानी आप 30 रुपये खर्च कर 185 किलोमीटर तक यह इलेक्ट्रिक कार चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- खर्च बेहद मामूली कि जानकर हैरान हो जाएंगेसागर के रहने वाले स्टूडेंट हिमांशु भाई पटेल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही एक प्रोजेक्ट के तहत खुद की इलेक्ट्रिक कार डिवेलप करने के बारे में सोचा और फिर करीब 5 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई, जो देखने में छोटी थार जैसी दिखती है और इसमें ज्यादातर मेटल का इस्तेमाल किया गया है। हिमांशु का कहना है कि इस प्रोजेक्ट कार को डिवेलप करने में करीब 2 लाख रुपये का खर्च आया है। दुनियाभर में जब इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है, वहां इस इंजीनियरिंग स्टूडेंट द्वारा बनाई गई किफायती इलेक्ट्रिक कार सबका ध्यान खींच रही है। ये भी पढ़ें- 5 सीटर कार की टॉप स्पीड 50kmph मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सागर के रहने वाले हिमांशु की इलेक्ट्रिक कार पर 5 लोग सवार हो सकते हैं और दावा किया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस किफायती इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं और इसको फुल चार्ज करने का कॉस्ट महज 30 रुपये है। हिमांशु की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट से कंट्रोल होने वाले स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन के साथ ही रिवर्स मोड, इलेक्ट्रोनिक स्पीड मीटर, बैटरी पावर मीटर, फास्ट चार्जर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए फ्यूज सिस्टन और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसी खूबियां भी हैं। ये भी पढ़ें-

आते ही छा गई Mahindra XUV700, पीछे छूटी Harrier, Alcazar समेत ये धांसू SUV December 06, 2021 at 07:48PM

नई दिल्ली।Top Selling SUV Mahindra XUV700 Harrier Safari: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड में बीते 2-3 वर्षों के दौरान काफी बढ़ोतरी हुई है और ऐसे में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra) जैसी देसी कंपनियों के साथ ही एमजी मोटर्स (MG Motors), ह्यूंदै (Hyundai), जीप (Jeep), किआ मोटर्स (Kia Motors) के साथ ही बाकी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं। लेकिन बात सिर्फ मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUVs) सेगमेंट की करें तो महिंद्रा की नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) ने आते ही धमाल मचा दिया है और पिछले महीने यानी नवंबर में वह बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Selling SUV) रही है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा एक्सयूवी का जलवाबीते अगस्त में महिंद्रा एक्सयूवी700 अनवील किए जाने के बाद से इस एसयूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले महीने यह एसयूवी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी और इसने टाटा हैरियर (Tata Harrier), टाटा सफारी (Tata Safari), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar), एमजी हेक्टर (MG Hector) और जीप कंपस (Jeep Compass) को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी रही। दरअसल, शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आती है। ये भी पढ़ें- जरा डिटेल सेल्स रिपोर्ट देख लेंनवंबर 2021 की मिड साइज एसयूवी सेल्स रिपोर्ट (Mid Size SUV Sales Report) देखें तो इस सेगमेंट की कुल 11,953 यूनिट बिकी, जो कि 11.02 पर्सेंट के नुकसान में है। अक्टूबर 2021 में कुल 13,433 मिड साइज एसयूवी बिकी थी। अब एसयूवी वाइज सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने इस सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी700 की कुल 3207 यूनिट बिकी। इसके बाद टाटा हैरियर का नंबर रहा, जिसकी कुल 2607 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै अल्कजार तीसरे पायदान पर रही, जिसकी कुल 2453 यूनिट बिकी। इसके बाद टाटा सफारी रही, जिसकी कुल 1424 यूनिट पिछले महीने बिकी है। एमजी हेक्टर की कुल 1210 यूनिट नवंबर में बिकी है। इसके बाद जीप कंपस की कुल 1052 यूनिट बिकी है। मंथली सेल में ह्यूंदै अल्कजार को छोड़ सभी एसयूवी का परफॉर्मेंस डाउन रहा है। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस दिन से शुरू हो रही डिलीवरी, कंपनी ने दिखाई हरी झंडी December 06, 2021 at 03:58AM

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था। लेकिन, तब से अब तक में इसकी डिलीवरी को लेकर लगातार कंपनी की तरफ से देरी की जा रही है। हालांकि, अब कंपनी ने इसकी डिलावरी (Ola S1 Delivery) की तारीख पर से पर्दा हटा दिया दिया है। ओला इलेक्ट्रिक अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस महीने (15 दिसंबर) से डिलीवरी शुरू करेगी। इसकी जानकारी खुद ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "स्कूटर तैयार हो रहे हैं. प्रोडक्शन में तेजी आई और सभी 15 दिसंबर से डिलीवरी शुरू होने के लिए तैयार हैं। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद" भारतीय बाजार में Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। दोनों ही वैरिएंट में डीसेंट पिकअप स्पीड मिलती है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

Steelbird ने लॉन्च किए 2 नए राइडिंग ग्लव्स, टचस्क्रीन पर भी करते हैं काम December 06, 2021 at 03:03AM

नई दिल्ली। हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया (एसबीएचटी) ने दो तरह के फुल-फिंगर और हाफ-फिंगर लॉन्च किए हैं। फुल-फिंगर राइडिंग ग्लव्स के खासियत की बात करें तो यह टचस्क्रीन के अनुकूल है। यानी इस गल्वस को पहन कर आप किसी भी टचस्क्रीन को एक्सेस कर सकेंगे। इसमें बेहतर ग्रिप के लिए कुशन्ड पॉम रेस्ट, एंटी-स्किड फैब्रिक भी है। दूसरा राइडिंग ग्लव हाफ फिंगर है। दस्ताने में साबर पॉलिएस्टर कपड़े, बेहतर मूवमेंट के लिए पीछे की ओर रिब्ड फैब्रिक, बेहतर पकड़ के लिए सिंथेटिक परफॉरेटेड पाल्म दिए गए हैं। स्टीलबर्ड का दावा है कि इन दस्तानों में डिटेलिंग का खासा ध्यान दिया गया है। कंपनी का कहना है कि दस्ताने के अंदर हवा के संचलन और वेंटिलेशन को बढ़ाने के लिए सांस की जाली वाले कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है।

TVS jupiter स्कूटर खरीदने से पहले सभी मॉडल के दाम और माइलेज देख लें, होगा फायदा December 06, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली। Features: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (Best Selling Scooters) में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के बाद टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) का भी नाम है, जो कि 110 सीसी के साथ ही अब 125 सीसी (TVS Jupiter 125) सेगमेंट में भी है। हालांकि, बिक्री के मामले में टीवीएस जुपिटर 110 सीसी का जलवा है, क्योंकि यह लोगों की बजट में है और लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है। आप भी अगर इन दिनों अपने घर अच्छा स्कूटर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्सटीवीएस जुपिटर को भारत में 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक की प्राइस रेंज (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। यह स्कूटर 109.7 cc के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 PS तक की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि जुपिटर की माइलेज 64 kmpl तक की है। 5 वेरिएंट्स में मौजूद इस बाइक में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं। इसके टॉप वेरिएंट में IntelliGo फीचर भी है। चलिए, अब आपको टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमत से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- देखें जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतेंभारत में TVS Jupiter Sheet Metal Wheel वेरिएंट की कीमत 66,273 रुपये है। वहीं Jupiter STD वेरिएंट की कीमत 69,298 रुपये है। TVS Jupiter ZX वेरिएंट की कीमत 72,773 रुपये है। TVS Jupiter Classic वेरिएंट की कीमत 76,543 रुपये है। TVS Jupiter ZX Disc with IntelliGo वेरिएंट की कीमत 76,573 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं। आपको यहां बताना जरूरी है कि टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते दिनों जुपिटर के 125 सीसी (TVS Jupiter 125) मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमतें 73,400 रुपये से लेकर 81,300 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-

Maruti Ertiga Facelift में क्या कुछ बदलाव और नए फीचर्स, लॉन्च से पहले 4 पॉइंट में जानें डिटेल December 06, 2021 at 02:09AM

नई दिल्ली।Maruti Ertiga Facelift Launch Price Features: भारत में 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी अर्टिगा अब नए रंग-रूप, स्टाइल और फीचर्स के साथ आ रही है। जी हां, जल्द ही भारत में 2022 मारुति एर्टिगा (New Maruti Ertiga) लॉन्च होने वाली है, जो कि पहले से बेहतर भी दिखेगी और इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स होंगे, जो कि लोगों ने मौजूदा अर्टिगा में एक्सपीरियंस नहीं किए हैं। तो चलिए, आज हम आपको 4 खास पॉइंट में एक-एक करके बताते हैं कि अपकमिंग अर्टिगा एमपीवी में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा और कंपनी इसे किन-किन लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाने वाली है। ये भी पढ़ें- 1. लुक और डिजाइन में ज्यादा बदलाव की संभावना कमहाल ही में 2022 मारुति अर्टिगा की भारत में टेस्टिंग शुरू हुई है और इसकी इमेज सामने आई है, जिसमें कुछ-कुछ लुक और डिजाइन के बारे में पता चलता है। नई अर्टिगा के लुक में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। फ्रंट में कुछ छोटे-मोटे बदलाव दिख सकते हैं, लेकिन रियर बहुत कुछ मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखेगा। साथ ही अलॉय व्हील्ज, रियर बंपर भी मौजूदा मॉडल जैसा ही दिख सकता है। संभावना है कि नई अर्टिगा को ज्यादा कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- 2. इंटीरियर और फीचर्स होंगे बेहतरकोई भी कंपनी जब अपनी पॉपुलर कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या फेसलिफ्ट वर्जन लाती है तो उसके इंटीरियर और फीचर्स में बदलाव जरूर दिखते हैं। अपकमिंग मारुति अर्टिगा में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा, इसके बारे में तो पता नहीं चला है, लेकिन इतना जरूर माना जा रहा है कि एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कारों की तरह ही इसमें भी कई लेटेस्ट फीचर्स देखने तो मिल सकते हैं। साथ ही इंटीरियर कलर और डैशबोर्ड भी बेहतर किए जाने की संभावना है। ये भी पढ़ें- 3. इंजन में भी बदलाव की संभावना कम में भी मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा और यह 105bhp की पावर के साथ ही 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- किया अप्लाई 4. संभावित कीमतमारुति सुजुकी अपनी 2022 Maruti Ertiga को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल में पेश कर सकती है। वहीं संभावित कीमत की बात करें तो मौजूदा मॉडल की अपेक्षा फेसलिफ्ट वेरिएंट्स महंगे होंगे और इनकी कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक हो सकती है। ये भी पढ़ें-

छोटा 'कद' अब नहीं बनेगा रुकावट! इन बाइक्स पर आसानी से पहुंचता है जमीन तक पैर December 06, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली।अगर छोटे कद के कारण आपको बाइक चलाने में परेशानी कार सामना करना पड़ रहा है, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन 4 मोटरसाइकिलों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम लंबाई वाले लोग आसानी से चला कर सकते हैं। इन बाइक्स में (), (), Cruise 220 ( क्रूज 220) और Jawa Perak (जावा पैराक) शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स की ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट की ऊंचाई के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर.. Bajaj Avenger Street 160 (बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160) Bajaj की Avenger Street 160 उन लोगों के लिए एक शानदार बाइक है, जिनका कद छोटा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 737 मिलीमीटर है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 160 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ट्विन स्पार्क DTS-i, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम 13.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,902 रुपये है।
Suzuki Intruder (सुजुकी इंट्रूडर) Suzuki Intruder छोटे कद के राइडर्स के लिए एक बेहतरीन बाइक है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 740 मिलीमीटर है। इसमें 155 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 13.6 bhp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • सुजुकी इंट्रूडर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,27,900 रुपये है।
Bajaj Avenger Cruise 220 (बजाज एवेंजर क्रूज 220) इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 737 मिलीमीटर है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,32,640 रुपये है। इसमें 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ट्विन स्पार्क DTS-i, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम 17.55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • बजाज एवेंजर क्रूज 220 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,32,640 रुपये है।
Jawa Perak (जावा पैराक) Perak, जावा मोटरसाइकिल्स की बॉबर बाइक है। यह बाइक देखने में जितनी स्टाइलिश लगती है उतनी ही ड्राइव करने में शानदार है। इसकी सीट की ऊंचाई 750 मिलीमीटर है। यही कारण है कि छोटे कद के राइडर्स के लिए यह एक बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इसमें पावर के लिए 334 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, SI इंजन दिया गया है।
  • जावा पैराक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,06,187 रुपये है।

2021 Volkswagen Tiguan कल होगी लॉन्च, जीप कंपस के टक्कर की इस SUV की देखें संभावित कीमत December 06, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली।New SUV 2021 Volkswagen Tiguan SUV Launch India: एसयूवी सेगमेंट में जीप कंपस (Jeep Compass), टाटा सफारी (Tata Safari), ह्यूंदै कोना (Hyundai Kona), ह्यूंदै टुसो (Hyundai Tucson) के साथ ही एमपीवी सेगमेंट में किआ कार्निवल (Kia Carnival), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) जैसी धांसू कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए फॉक्सवैगन भी अपनी शानदार एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट (Volkswagen Tiguan Facelift) को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ कल 7 दिसंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन से होगी लैसअपडेटेड Tiguan SUV को कंपनी के औरंगाबाद स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जा रहा है। MQB प्लैटफॉर्म पर बेस्ड यह लग्जरी एसयूवी शार्प डिजाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस, कंफर्ट और सेफ्टी के साथ ही कई खास ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स से लैस होगी। 2021 Tiguan में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 190bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। फॉक्सवैगन इस धांसू एसयूवी को 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4MOTION टेक्नॉलजी के साथ पेश करने वाली है। अपकमिंग फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट को भारत में 28 लाख रुपये से लेकर 32 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स जबरदस्त2021 Volkswagen Tiguan के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें नई चौड़ी ग्रिल, नए डिजाइन के हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएस, सिल्वर स्किड प्लेट, नए टेललैंप्स, 18 इंच की अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनारोमिक सनरूफ, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, नई लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स, लेन असिस्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- किया अप्लाई

60 हजार रुपये से कम की ये 5 मोटरसाइकल माइलेज के मामले में सबकी फेवरेट, जानें सारी डिटेल्स December 05, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली।Best Mileage Bikes Under 60000 Rupees In India: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के कारण जो लोग महंगी और पावरफुल बाइक्स लेने की सोच रहे थे, उन्होंने ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की तरफ देखा और उनके सामने कम दाम में ज्यादा माइलेज वालीं कई मोटरसाइल शानदार ऑप्शन के रूप में नजर आए। आप भी अगर डेली कम्यूट के लिए कम दाम में अच्छी कंपनियों के ज्यादा माइलेज देने वालीं मोटरसाइकल ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको 60 हजार रुपये से कम में बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों के 5 शानदार बाइक्स की प्राइस और माइलेज डिटेल्स दे रहे हैं। ये भी पढ़ें- मिलेगी 90 kmpl तक की माइलेज!भारत में कम दाम में सबसे ज्यादा माइलेज वाली 5 सबसे धांसू बाइक की बात करें तो लोगों की जेहन में पहला नाम उभरता है टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) का, जिसकी कीमत 50,615 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 109 cc की इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर में 95 किलोमीटर तक चला सकते हैं। उसके बाद नंबर आता है बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100) का, जिसकी कीमत 51,930 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 102 cc इंजन वाली यह मोटरसाइकल कंपनी के दावे के मुताबिक 90 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें- किया अप्लाई बजाज और हीरो की सस्ती और अच्छी बाइकबेस्ट माइलेज बजट बाइक्स की बात करें तो आपके पास बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 52,666 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 102 सीसी की यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसके बाद आपके पास हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी कीमत 50,900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 97 सीसी की यह बाइक 70 kmpl तक की माइलेज देती है। आखिर में आपके पास बजाज सीटी 110 (Bajaj CT 110) भी शानदार विकल्प के रूप में है, जिसकी कीमत 59,002 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसकी माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर की है। ये भी पढ़ें-

Tata Altroz के दो सस्ते वेरिएंट्स में आया यह खास फीचर, एक टैप से ऑन हो जाएगा AC December 05, 2021 at 09:51PM

नई दिल्ली।Tata Altroz Price Features Sale India: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की धांसू कार टाटा अल्ट्रोज खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जी हां, अल्ट्रोज के दो सबसे सस्ते वेरिएंट (Tata Altroz XE And Tata Altroz XM+) में कुछ खास फीचर जोड़े गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा खास हो गई है। टाटा अल्ट्रोज भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक (Best Selling Hatchbacks In India) में से एक है, जो अपने आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही सेफ्टी को लेकर भी लोगों को काफी आकर्षित करती है। ये भी पढ़ें- किया अप्लाई जुड़ा बेहद खास फीचरटाटा मोटर्स ने बीते दिनों Tata Altroz XM ट्रिम को डिसकंटीन्यू करते हुए Altroz XE+ ट्रिम इंट्रोड्यूस किया था, जो कि तीसरा सबसे सस्ता वेरिएंट है। रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अल्ट्रोज के बेस मॉडल टाटा अल्ट्रोज एक्सई (Tata Altroz XE) और टाटा अल्ट्रोज एक्सएम प्लस (Tata Altroz XM+) वेरिएंट में फ्लैट टाइप बटन वाला प्रीमियम एसी कंसोल (Premium AC Console) दिया है, जिसकी मदद से लोग अब टचस्क्रीन के जरिये ही एसी को कंट्रोल कर सकेंगे। पहले वाले मॉडल में 3 डायल रोज थे, जिसके जरिये लोग एसी कंट्रोल करते थे, यानी एसी ऑन करने से लेकर उसे ज्यादा या कम करने के लिए डायल दिए गए थे। अब सिर्फ दो डायल रोज मिलेंगे। ये भी पढ़ें- कीमत और माइलेज देखेंआपको बता दें कि भारत में टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो कि इसके XE वेरिएंट की कीमत है। इसमें 1199 cc का पेट्रोल इंजन लगा है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 19.05 kmpl तक की है। वहीं टाटा अल्ट्रोज के XM+ वेरिएंट की कीमत 6.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसमें भी 1199 cc का पेट्रोल इंजन है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस कार की माइलेज 19.05 kmpl तक की है। आपको ये भी बता दें कि टाटा अल्ट्रोज के इन वेरिएंट्स पर फिलहाल 2 महीने की वेटिंग पीरियड है। टाटा अल्ट्रोज XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ जैसे 7 ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें-

'देसी' कंपनी ला रही जबरदस्त फीचर्स वाली नई 5 डोर एसयूवी, 'विदेशी' कारों को मिलेगी टक्कर December 05, 2021 at 09:44PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफरोडर एसयूवी महिंद्रा थार () भारत में काफी पॉप्युलर है। इसी पॉप्युलैरिटी को भुनाने के लिए कंपनी इस कार का 5 डोर वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है। नई 5 डोर थार डे टु डे ड्राइविंग के लिए 3 डोर वर्जन से ज्यादा प्रैक्टिकल होगी। कंपनी इसे अगले यानी 2023 में भारत में लॉन्च करेगी। टेस्टिंग हुई शुरू कंपनी ने थार के 5 डोर वर्जन के लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में इस कार स्पाई इमेज सामने आई हैं। स्पाई इमेज में यह कार पूरी तरह से ढकी हुई थी इसलिए ज्यादा जानकारी इसके फीचर्स के बारे में सामने नहीं आई है। कुछ वक्त पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार का नया सस्ता वेरियंट भी ला रही है। इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। इस कार को क्रैश टेस्ट भी किया गया Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को Mahindra XUV300 से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे।

Audi A4 का सबसे सस्ता मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें December 05, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता ऑडी ने आज भारत में अपनी Audi A4 का सबसे सस्ता वैरिएंट्स लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 39,99,000 रूपये है। बता दें कि Audi A4 अपने पांचवे जनरेशन में नए डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजिन के साथ आती है। इसका इंजन 190 hp का मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Audi A4 Premium की इक्विपमेंट लिस्‍ट में शामिल हैं:
  • सिग्‍नैचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स
  • ग्‍लास सनरूफ
  • ऑडी साउंड सिस्‍टम
  • ऑडी स्‍मार्टफोन इंटरफेस
  • वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्‍स लाइट
  • पार्किंग ऐड प्‍लस और रियर व्‍यू कैमरा
  • ऑडी ड्राइव सिलेक्‍ट
  • सिंगल ज़ोन डीलक्‍स ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग
  • 25.65 से.मी. सेंट्रल एमएमआई टच स्‍क्रीन
  • कलर डिस्‍प्‍ले वाला ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्‍टम
  • एम्बियेंट लाइटिंग- सिंगल कलर
  • 6 एयरबैग्‍स
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट्स
  • एल्‍युमिनियम एलिप्‍स में इनलेज
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल, ऑटो फोल्डिंग और एंटी-ग्‍लेयर के साथ हीटेड एक्‍सटीरियर मिरर्स
  • लेदर/ लेदरेट अपहोल्‍सटरी
  • फ्रंट सीट्स के लिये 4-वे लुंबर सपोर्ट
  • ऑटोमैटिक एंटी-ग्‍लेयर एक्‍शन के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर्स
  • स्‍पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल
Audi A4 के ट्रिम्स Audi A4 अब भारतीय बाजार में तीन ट्रिम्‍स में आती है। इनमें, Premium, Premium Plus और Technology शामिल हैं। Audi A4 के कलर वैरिएंट्स Audi A4 भारतीय बाजार में 5 एक्सटीरियर और दो इंटीरियर रंगों में आती है। Audi A4 के वैरिएंट्स की कीमतें Audi A4 Premium वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39,99,000 रूपये है। वहीं, इसके Premium Plus वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 43,69,000 रूपये है। जबकि, Technology वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 47,61,000 रूपये है। इस पेशकश पर अपनी बात रखते हुए, ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “ऑडी ए4 को जनवरी में लॉन्‍च के बाद से ही बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स मिला है- यह कार ऐतिहासिक रूप से अपने ब्राण्‍ड के लिये एक वॉल्‍यूम सेलर रही है। आज हम साल 2021 में अपने ब्राण्‍ड को मिली सफलता को यादगार बनाने के लिये नया वैरिएंट ऑडी ए4 प्रीमियम पेश करते हुए खुश हैं। यह जश्‍न मनाने का वक्‍त है और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हम अपने ग्राहकों को चुनने के लिये तीन ट्रिम लेवल्‍स दे रहे हैं। मुझे विश्‍वास है कि इससे लगातार बढ़ रही ऑडी फैमिली को और भी ज्‍यादा ग्राहक मिलेंगे।”

Harley-Davidson की सबसे नई बाइक Sportster S में क्या है खास, जानें कीमत और खासियतें December 05, 2021 at 09:05PM

नई दिल्ली। India (हार्ले डेविडसन इंडिया) ने हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक व्हीक 2021 (India Bike Week 2021) में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 15.5 लाख रुपये है। Sportster S दूसरी ऐसी बाइक है, जो नई Revolution Max 1250 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Indian FTR से है। Harley की की साथ साझेदारी के तहत यह भारत में दूसरी बाइक है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (TVS Jupiter 125 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Harley-Davidson Sportster S: इंजन में पावर के लिए 1,252 सीसी का V-Twin इंजन दिया गया है। Harley-Davidson Sportster S: परफॉर्मेंस के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 121 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Harley-Davidson Sportster S: डायमेंशन हार्ले-डेविडसन Sportster S के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2270 मिलीमीटर और ट्रेल 149 मिलीमीटर है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 90 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1520 मिलीमीटर है। Harley-Davidson Sportster S: सस्पेंशन इसके सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो इसके फ्रंट में 43 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में piggyback मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। Harley-Davidson Sportster S: वजन Sportster S का कर्ब वजन 221 किलोग्राम है। Harley-Davidson Sportster S: फ्यूल क्षमता हार्ले-डेविडसन Sportster S में 11.8 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Harley-Davidson Sportster S: फीचर्स Harley-Davidson Sportster S देखने में काफी मस्क्यूलर लगती है। इसकी सोलो सीट Harley-Davidson की XR750 फ्लैट ट्रैकर से प्रेरित है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता बै। इसमें फुल LED लाइटिंग के साथ सिग्नेचर Daymaker LED हैडलैंप दिया गया है।

मोबाइल बनाने वाली यह धांसू कंपनी अब बनाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक, ट्रेडमार्क के लिए किया अप्लाई December 05, 2021 at 08:51PM

नई दिल्ली।Upcoming Electric Bike And Scooter In India: भारत में कई पॉपुलर टेक कंपनियां इलेक्ट्रिल वीइकल्स (Electric Vehicles) सेगमेंट में एंट्री करने की कोशिश में है। स्मार्टफोन समेत अन्य कई गैजेट्स बनाने वालीं वनप्लस, रियलमी और ओप्पो (OnePlus, Realme And Oppo In EV Segment) जैसी कंपनियों ने बीते दिनों ईवी सेगमेंट में ट्रेडमार्क कराने के लिए अप्लाई किया और कुछेक ने ट्रेडमार्क करा भी लिया है। समय-समय पर शाओमी (Xiomi EV) और एप्पल इलेक्ट्रिक कार (Apple Electric Car Launch) को लेकर भी खबरें आती रही हैं। अब वीवो भी ईवी सेगमेंट में एंट्री की कोशिश में है और आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च (Vivo Electric Bike And Scooter) कर सकती है। ये भी पढ़ें- इन कैटिगरी में ट्रेडमार्क के लिए नाम दिया है...भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल का सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसमें आए दिन नई स्टार्टअप कंपनियों के साथ ही मौजूदा पॉपुलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रही है। अब वीवो ने इस सेगमेंट में ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है। वीवो ने क्लास 12 कैटिगरी में ट्रेडमार्क के लिए अप्लिकेशन डाला है, जिसमें इलेक्ट्रिक वीइकल्स, कार, मोटरसाइकल, ड्राइवरलेस कार, बाइसकल, मोपेड्स और रिमोट कंट्रोल वीइकल्स समेक अन्य प्रोडक्ट हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में भारत में सड़कों पर वीवो के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक कार-बाइक समेत अन्य प्रोडक्ट पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स दिख सकते हैं...मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगे, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री, वॉयस कमांड समेत अन्य खूबियां होंगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि पहले चीन में वीवो के इलेक्ट्रिक वीइकल्स आएंगे, फिर धीरे-धीरे इंडिया में भी इसका विस्तार होगा। फिलहाल तो यहां लोगों को शाओमी, एप्पल, रियलमी और वनप्लस के साथ ही वीवो समेत अन्य टेक कंपनियों के इलेक्ट्रिक वीइकल्स का इंतजार है। ये भी पढ़ें-