
नई दिल्ली।MP Engineering Student Made Affordable Electric Car: भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और यहां के लोग ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं। एक ऐसा ही कारनामा मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट हिमांशु ने किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। जी हां, कॉलेज में ही पढ़ रहे हिमांशु ने अपनी लगन और मेहनत से एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो एक बार चार्ज होने पर 185 किलोमीटर तक चल सकती है और इसका प्रति किलोमीटर कॉस्ट महज 16 पैसे है, यानी आप 30 रुपये खर्च कर 185 किलोमीटर तक यह इलेक्ट्रिक कार चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- खर्च बेहद मामूली कि जानकर हैरान हो जाएंगेसागर के रहने वाले स्टूडेंट हिमांशु भाई पटेल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही एक प्रोजेक्ट के तहत खुद की इलेक्ट्रिक कार डिवेलप करने के बारे में सोचा और फिर करीब 5 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई, जो देखने में छोटी थार जैसी दिखती है और इसमें ज्यादातर मेटल का इस्तेमाल किया गया है। हिमांशु का कहना है कि इस प्रोजेक्ट कार को डिवेलप करने में करीब 2 लाख रुपये का खर्च आया है। दुनियाभर में जब इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है, वहां इस इंजीनियरिंग स्टूडेंट द्वारा बनाई गई किफायती इलेक्ट्रिक कार सबका ध्यान खींच रही है। ये भी पढ़ें- 5 सीटर कार की टॉप स्पीड 50kmph मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सागर के रहने वाले हिमांशु की इलेक्ट्रिक कार पर 5 लोग सवार हो सकते हैं और दावा किया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस किफायती इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं और इसको फुल चार्ज करने का कॉस्ट महज 30 रुपये है। हिमांशु की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट से कंट्रोल होने वाले स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन के साथ ही रिवर्स मोड, इलेक्ट्रोनिक स्पीड मीटर, बैटरी पावर मीटर, फास्ट चार्जर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए फ्यूज सिस्टन और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसी खूबियां भी हैं। ये भी पढ़ें-