Friday, June 5, 2020

Jaguar Land Rover raises $705 million loan from Chinese banks June 05, 2020 at 07:45PM

Arthur Yu, JLR's vice president and China chief financial officer, said the Chinese banks that would provide it with the three-year revolving loan include Bank of China, ICBC, China Construction Bank, Bank of Communications and Shanghai Pudong Development Bank

2021 Jeep Compass breaks covers, debuts with hybrid engine June 05, 2020 at 07:42PM

नई Honda City, लॉन्च से पहले जानें 5 बड़ी बातें June 05, 2020 at 07:14PM

नई दिल्लीनई होंडा सिटी (Honda City) जल्द ही शोरूम्स में दस्तक देने वाली है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस कार की लॉन्चिंग में पहले ही काफी देरी हो चुकी है। नई होंडा सिटी का फोकस स्पेस, कम्फर्ट, टेक्नॉलजी और परफॉर्मेंस पर होगा। यहां हम आपको नई होंडा सिटी के बारे में 5 बड़ी बाते बता रहे हैं।

नई होंडा सिटी अपने ऑनगोइंग मॉडल से अलग होगी। नई सिटी ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आएगी। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर मिलेंगे। नई सिटी में एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है और इस फीचर के साथ आने वाली यह देश की पहली कार होगी।

सेफ्टी की बात करें, तो नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

नई सिटी के तीन वेरियंट- V, VX और ZX में आने की उम्मीद है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। नई सिटी में डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट भी मिलेगा, जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा।

नया पेट्रोल इंजन, पुराना डीजल इंजन

नई होंडा सिटी नए पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कार में 1498cc का नया पेट्रोल इंजन मिलेगा। नया इंजन 121hp पावर और 150Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सिटी का पिछला इंजन 119hp पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है

इस कार की कीमत के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि कार की शुरुआती कीमत 10.4 लाख हो सकती है। कार के टॉप मॉडल की कीमत 14.8 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।


Toyota to launch hydrogen fuel cell venture with Chinese auto firms June 05, 2020 at 06:08PM

Rise of sustainable mobility a silver lining of corona-stricken times June 05, 2020 at 06:17AM

टाटा, ह्यूंदै, MG... शानदार हैं ये इलेक्ट्रिक कारें June 05, 2020 at 03:46AM

नई दिल्ली।ऐसी कार लेना भला किसे पसंद नहीं होगा, जिसमें पेट्रोल या डीजल न लगे। साथ ही, वह पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर हो। इलेक्ट्रिक कारों से वायु प्रदूषण नहीं होता है। हालांकि, कीमत के मामले में इलेक्ट्रिक कारें अभी थोड़ी महंगी हैं, लेकिन नई-नई टेक्नॉलजी आने के साथ इनकी कीमत भी घटने की उम्मीद है। आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस मौके पर हम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली 4 शानदार इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं।

टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 213 किलोमीटर तक चलती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। टिगोर इलेक्ट्रिक में दिया गया 72 V 3-फेज AC इंडक्शन मोटर 40 hp की पावर और 105 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसकी बैटरी को 0-100 पर्सेंट चार्ज करने में 11.5 घंटे का समय लगेगा। वहीं, 15 kW फास्ट चार्जर से इसे 2 घंटे में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। टिगोर इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.54 लाख से 9.85 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन एसयूवी भी इलेक्ट्रिक अवतार में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129 ps की पावर जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसे 8.5 घंटे में 10 पर्सेंट से 90 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जर से इस एसयूवी की बैटरी को 60 मिनट में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13.99 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है।

ब्रिटिश ब्रैंड MG ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। ZS EV एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक चलती है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 142.7 PS की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसे 6-8 घंटे में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को 0-80 पर्सेंट तक चार्ज करने में 50 मिनट का समय लगेगा। MG ZS EV दो वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये है। यह देश के 12 शहरों में उपलब्ध है। इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, सूरत, पुणे, कोच्चि और चेन्नै शामिल हैं।


पढ़ें: फॉर्च्यूनर का स्पोर्टी अवतार, तस्वीरों में देखें क्या है खास

ह्यूंदै ने पिछले साल जुलाई में अपनी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। कंपनी का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 136 ps की पावर जेनरेट करता है। कोना इलेक्ट्रिक की बैटरी को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में 0-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 0-80 पर्सेंट चार्ज करने में करीब 57 मिनट का समय लगेगा। दो वेरियंट में उपलब्ध इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 23.75 लाख रुपये है।

पढ़ें: टोयोटा इनोवा हो गई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम


1 lakh factory-fitted Maruti Suzuki CNG cars sold June 05, 2020 at 02:51AM

Toyota revises prices, Yaris, Fortuner and Innova costlier by up to Rs 1.68 lakh June 05, 2020 at 01:53AM

TVS की बाइक-स्कूटर हुए महंगे, जानें नए दाम June 05, 2020 at 12:54AM

नई दिल्ली ने अपने ज्यादातर टू-वीलर्स की कीमत बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि COVID-19 की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने बाइक्स और स्कूटर के दाम में इजाफा किया है। जिन मोटरसाइकल्स की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, उनमें , Sport, Star City, Apache सीरीज और XL100 शामिल हैं। कंपनी ने तीनों बीएस6 कम्प्लायंट स्कूटर , Scooty Pep+ और की कीमत भी बढ़ाई है। टीवीएस के टू-वीलर्स की कीमत में करीब 630-2,500 रुपये तक का इजाफा हुआ है। नई कीमत 1 जून से लागू हो गई हैं। स्कूटर्स की बात करें, तो TVS Ntorq की कीमत 900 रुपये बढ़ी है। अब इसकी शुरुआती कीमत 66,885 रुपये हो गई है, जबकि पहले 65,975 रुपये थी। वहीं, एनटॉर्क के टॉप वेरियंट का दाम 73,365 रुपये है। TVS Scooty Pep+ की कीमत में 800 रुपये का इजाफा हुआ है। अब इस स्कूटर का दाम 52,554 रुपये हो गया है। Jupiter की कीमत 613 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद अब यह स्कूटर 62,062 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। बाइक्स के कितने बढ़े दाम? बाइक्स की बात करें, तो Apache के नेकेड मॉडल्स की कीमत बढ़ी है, जबकि फुल-फेयर्ड Apache RR310 अभी भी 2.40 लाख रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते टू-वीलर XL100 की कीमत में भी इजाफा किया है। इस मोपेड का दाम पहले के मुकाबले 2,511 रुपये बढ़ा है। अब इसकी कीमत 44,294 रुपये से 46,114 रुपये के बीच हो गई है। TVS Radeon और के दाम 750 रुपये बढ़े हैं। Radeon की कीमत अब 59,742 रुपये हो गई है। बता दें कि TVS ने अभी Scooty Zest 110 स्कूटर और Victor बाइक के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च नहीं किए हैं। कंपनी ने कहा है कि इन्हें भी जल्द अपडेट करके बाजार में उतार दिया जाएगा। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इन दोनों टू-वीलर्स के बीएस6 मॉडल की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 'अभी खरीदो, 6 महीने बाद पैसे दो' ऑफर टीवीएस ने अपने मोपेड XL100 के लिए 'बाय नाऊ, पे आफ्टर 6 मंथ्स' ईएमआई स्कीम भी पेश की है। टू-वीलर इंडस्टी में यह अपनी तरह की पहली ईएमआई स्कीम है। इसके तहत अभी TVS XL100 खरीद सकते हैं और इसकी ईएमआई 6 महीने के बाद शुरू होगी। इस स्कीम में मोपड की कीमत का 75 पर्सेंट लोन मिलेगा।

Curtains for Atlas Cycles, last manufacturing unit shuts June 05, 2020 at 01:21AM

आ रही सिंगल चार्ज पर 500 km चलने वाली इलेक्ट्रिक SUV June 04, 2020 at 10:56PM

नई दिल्लीMG Motor ने इस साल की शुरुआत में ZS EV की लॉन्चिंग के साथ भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री की। दो वेरियंट में आने वाली अब देश के 12 शहरों में उपलब्ध है। इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, सूरत, पुणे, कोच्चि और चेन्नै शामिल हैं। अभी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज पर 340 किलोमीटर रेंज के साथ आती है। अब कंपनी इसका ज्यादा रेंज वाला वेरियंट लाने की तैयारी में है। ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी 44.5kWh, लिक्विड-कूल्ड बैटरी और IP-67 सर्टिफाइड लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगी। जेडएस ईवी की यह रेंज ARAI (ऑटोमोटिक रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) सर्टिफाइड है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया वेरियंट लाने की योजना बना रही है। यह नया वेरियंट फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चलेगा। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। साथ ही एमजी अपने इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए कम्पोनेन्ट्स लोकलाइजेशन बढ़ाने पर भी फोकस कर रहा है। किफायती लाएगा एमजी ब्रिटिश ब्रैंड एमजी का मानना है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की काफी डिमांड होगी। इसे देखते हुए कंपनी की योजना साल 2022 से भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की है। कंपनी भारतीय बाजार में मास-मार्केट के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कार लाएगी, जिसकी कीमत 12-15 लाख रुपये होगी। ZS एसयूवी का पेट्रोल मॉडल भी लाने की तैयारी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एमजी अपनी ZS एसयूवी का पेट्रोल मॉडल भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। पेट्रोल इंजन वाली MG ZS एसयूवी की कीमत 16 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी। नई ग्रिल समेत कुछ हल्के बदलाव के अलावा पेट्रोल इंजन वाली ZS एसयूवी का लुक इलेक्ट्रिक मॉडल ZS EV की तरह ही होगा। इस साल दो नई एसयूवी लॉन्च करेगी कंपनी इस साल भारतीय बाजार में दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इनमें हेक्टर प्लस और 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर शामिल हैं। हेक्टर प्लस को जुलाई-अगस्त में, जबकि ग्लॉस्टर को फेस्टिव सीजन के आसपास बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है।

Two-wheeler sales in May: Hero, Honda lead the pack in post-lockdown market June 04, 2020 at 08:57PM

Maruti Suzuki commissions 5MW solar plant in Gurugram June 04, 2020 at 09:32PM