नई दिल्ली।कार कंपनियां इन दिनों लगातार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं। कंपनियों को उम्मीद है कि आकर्षक ऑफर्स से कारों की बिक्री को रफ्तार दी जा सकती है, क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कारों की सेल्स काफी प्रभावित हुई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki जुलाई में अपनी प्रीमियम डीलरशिप Nexa से बेची जाने वाली कारों पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने मारुति की किस प्रीमियम कार पर कितने रुपये तक के फायदे पा सकते हैं।मारुति की एंट्री-लेवल प्रीमियम कार इग्निस पर इस महीने 40 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। यह ऑफर कार के Zeta वेरियंट को छोड़कर सभी अन्य वेरियंट पर है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, Zeta वेरियंट पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। मारुति इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है।
मारुति की इस पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक पर जुलाई में 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जो Sigma वेरियंट पर है। इसमें 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कार के अन्य वेरियंट्स पर डिस्काउंट 30 हजार रुपये तक है, जिसमें कैश डिस्काउंट 15 हजार के बजाय 10 हजार रुपये मिल रहा है। बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति की इस सिडैन पर जुलाई में 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट Alpha वेरियंट को छोड़कर अन्य सभी पर है। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। सियाज के Alpha वेरियंट पर 25 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इस वेरियंट पर कैश डिस्काउंट नहीं उपलब्ध है, जबकि बाकी अन्य दोनों ऑफर मौजूद हैं। सियाज की शुरुआती कीमत 8.32 लाख रुपये है।
मारुति की इस प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) पर इस महीने 20 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति की नेक्सा कारों पर मिल रहे ये ऑफर वेरियंट, कलर, शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको इस महीने मारुति की नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम की हैं।
पढ़ें: ₹52 हजार में आया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां
नई दिल्ली।इलेक्ट्रिकल कम्पोनेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी RR Global के मालिकाना हक वाली BGauss ने अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स BGauss A2 और BGauss B8 की कीमत का खुलासा कर दिया है। ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कई वेरियंट में उपलब्ध हैं। इनमें BGauss A2 कंपनी का कम कीमत वाला, जबकि BGauss B8 ज्यादा दाम वाला ई-स्कूटर है। यहां हम आपको BGauss के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, यानी A2 के बारे में डीटेल में बता रहे हैं।
नई दिल्ली।महिंद्रा टू-वीलर्स जल्द BS6 कम्प्लायंट Mahindra Mojo लाने की तैयारी में है। हाल में कंपनी ने अपडेटेड बाइक का टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी थी। अब कंपनी ने BS6 Mahindra Mojo की तस्वीरें जारी की हैं, जिनसे साफ हुआ है कि अपडेटेड बाइक नए कलर ऑप्शन्स में आएगी। हालांकि, महिंद्रा ने अपडेटेड मोजो (BS6 Mahindra Mojo 300 ABS) की लॉन्चिंग डेट या बाइक के अन्य डीटेल के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है।