Sunday, July 19, 2020

मारुति की धांसू कारों पर मिल रही तगड़ी छूट July 19, 2020 at 08:14PM

नई दिल्ली।कार कंपनियां इन दिनों लगातार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं। कंपनियों को उम्मीद है कि आकर्षक ऑफर्स से कारों की बिक्री को रफ्तार दी जा सकती है, क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कारों की सेल्स काफी प्रभावित हुई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki जुलाई में अपनी प्रीमियम डीलरशिप Nexa से बेची जाने वाली कारों पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने मारुति की किस प्रीमियम कार पर कितने रुपये तक के फायदे पा सकते हैं।

मारुति की एंट्री-लेवल प्रीमियम कार इग्निस पर इस महीने 40 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। यह ऑफर कार के Zeta वेरियंट को छोड़कर सभी अन्य वेरियंट पर है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, Zeta वेरियंट पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। मारुति इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है।

मारुति की इस पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक पर जुलाई में 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जो Sigma वेरियंट पर है। इसमें 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कार के अन्य वेरियंट्स पर डिस्काउंट 30 हजार रुपये तक है, जिसमें कैश डिस्काउंट 15 हजार के बजाय 10 हजार रुपये मिल रहा है। बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की इस सिडैन पर जुलाई में 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट Alpha वेरियंट को छोड़कर अन्य सभी पर है। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। सियाज के Alpha वेरियंट पर 25 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इस वेरियंट पर कैश डिस्काउंट नहीं उपलब्ध है, जबकि बाकी अन्य दोनों ऑफर मौजूद हैं। सियाज की शुरुआती कीमत 8.32 लाख रुपये है।

मारुति की इस प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) पर इस महीने 20 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की नेक्सा कारों पर मिल रहे ये ऑफर वेरियंट, कलर, शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको इस महीने मारुति की नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम की हैं।

सोर्स

पढ़ें: ₹52 हजार में आया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां


₹52 हजार में आया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां July 19, 2020 at 02:35AM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिकल कम्पोनेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी RR Global के मालिकाना हक वाली BGauss ने अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स BGauss A2 और BGauss B8 की कीमत का खुलासा कर दिया है। ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कई वेरियंट में उपलब्ध हैं। इनमें BGauss A2 कंपनी का कम कीमत वाला, जबकि BGauss B8 ज्यादा दाम वाला ई-स्कूटर है। यहां हम आपको BGauss के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, यानी A2 के बारे में डीटेल में बता रहे हैं।

BGauss A2 स्लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर दो वेरियंट- लेड एसिड और लिथियम आयन में उपलब्ध है।

BGauss A2 में 250-वाट का मोटर दिया गया है। स्कूटर के लेड एसिड वेरियंट में 22.3 AH लेड एसिड बैटरी और लिथियम आयन वेरियंट में 1.29 KW लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लेड एसिड वेरियंट की बैटरी 5-6 घंटे में 0-80 पर्सेंट, जबकि 7-8 घंटे में 0-100 पर्सेंट चार्ज होगी। वहीं, लिथियम आयन वेरियंट की बैटरी 1 घंटा 45 मिनट में 0-80 पर्सेंट, जबकि 2 घंटे 15 मिनट में 0-100 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।

कंपनी का दावा है कि A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरियंट एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक चलेंगे। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

BGauss के इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरियंट में 10-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों वेरियंट में दोनों तरफ 180 mm डिस्क ब्रेक हैं। A2 के दोनों वेरियंट रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं।

फीचर्स की बात करें, तो BGauss A2 में आपको साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स असिस्ट, USB चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक-अनलॉक और फाइंड योर वीइकल जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मोबाइल ऐप सपॉर्ट के साथ आता है।


पढ़ें: धांसू इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज पर चलेगी 500 km

BGauss A2 के लेड एसिड वेरियंट की कीमत 52,499 रुपये और लिथियम आयन वेरियंट की 67,999 रुपये है। 3 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है। बता दें कि अभी इसकी बुकिंग बेंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद और पनवेल के लिए शुरू हुई है।


पढ़ें: नए अवतार में आ रही दमदार बाइक, देखें तस्वीरें


ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक SUV का कमाल, इतनी बिक्री July 19, 2020 at 01:16AM

नई दिल्लीह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona EV () ने 1 लाख यूनिट ग्लोबल सेल्स (दुनिया भर में बिक्री) का आंकड़ा पार कर लिया। ने यह आंकड़ा अपनी लॉन्चिंग के करीब दो साल बाद पार किया है। ह्यूंदै ने हाल में बताया कि कोना ईवी की कुल बिक्री (दुनिया भर में) 30 जून 2020 को 1,03,719 यूनिट पहुंच गई थी। को पहली बार मार्च 2018 में लॉन्च किया गया था। इसकी कुल बिक्री में तीन-चौथाई बिक्री ह्यूंदै के घरेलू बाजार साउथ कोरिया से बाहर हुई है। ह्यूंदै ने यह भी कहा है कि कोना इलेक्ट्रिक कंपनी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटिजी में महत्वपूर्ण योगदान देती है। कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक FCEV (फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल) मॉडल के अलावा 5.6 लाख BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल) बेचने का है। भारतीय बाजार में मौजूद कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136ps की पावर और 395 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें चार ड्राइविंग मोड- Eco, Eco+, Comfort और Sport मिलते हैं। इंटीरियर और फीचर्सह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक में 10-तरह से पावर अजस्टबेल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, वायरलेस फोन चार्जर और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की और पुश बटन स्टार्ट जैसे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टीसेफ्टी की बात करें, तो कोना इलेक्ट्रिक में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, गाइड लाइन्स के साथ रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। कीमत और उपलब्धताकोना इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में जुलाई 2019 में लॉन्च हुई थी। यह दो वेरियंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 23.76 लाख और 23.94 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में ह्यूंदै की चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है।

2020 VW Polo review: Smaller engine, new transmission still fun-to-drive? July 19, 2020 at 12:39AM

4 reasons why Maruti Suzuki thinks small BS6 diesel engine not viable July 18, 2020 at 11:25PM

नए अवतार में आ रही दमदार बाइक, देखें तस्वीरें July 18, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली।महिंद्रा टू-वीलर्स जल्द BS6 कम्प्लायंट Mahindra Mojo लाने की तैयारी में है। हाल में कंपनी ने अपडेटेड बाइक का टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी थी। अब कंपनी ने BS6 Mahindra Mojo की तस्वीरें जारी की हैं, जिनसे साफ हुआ है कि अपडेटेड बाइक नए कलर ऑप्शन्स में आएगी। हालांकि, महिंद्रा ने अपडेटेड मोजो (BS6 Mahindra Mojo 300 ABS) की लॉन्चिंग डेट या बाइक के अन्य डीटेल के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है।

अभी तक जारी तस्वीरों के अनुसार, बीएस6 महिंद्रा मोजो तीन नए कलर ऑप्शन में आएगी, जिनमें गार्नेट ब्लैक, रूबी रेड और ब्लैक पर्ल शामिल हैं। गार्नेट ब्लैक कलर वाली बीएस6 मोजो के फ्रेम और स्विंगआर्म रेड कलर में हैं। अलॉय वील्ज पर भी रेड पिनस्ट्राइप दी गई है। रूबी रेड कलर का थीम ड्यूल-टोन है। इसमें फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल और रिम स्टिकर रेड कलर में हैं। वहीं, ब्लैक पर्ल कलर वाली बाइक के टेल सेक्शन पर कंट्रास्ट वाइट कलर दिया गया है, जबकि बाकी पूरी बाइक ब्लैक कलर में है।

नए कलर ऑप्शन के अलावा महिंद्रा मोजो की बाकी डिजाइन और स्टाइल काफी हद तक पहले जैसी ही रहेगी। अपडेटेड महिंद्रा मोजो सिग्नेचर हेडलैम्प काउल, चौड़े हैंडलबार, साइड पैनल पर '300 ABS स्टिकर और लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आएगी। अपडेटेड Mojo 300 के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर 'BS6' का बैज दिया गया है। बाइक नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड की गई है, जिससे उम्मीद है कि इसमें सेकंडरी कैटलिटिक कन्वर्टर के साथ हल्का मॉडिफाइड एग्जॉस्ट मिलेगा।

बीएस6 मोजो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन मिलेंगे। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक होंगे। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस होगी।

अपडेटेड महिंद्रा मोजो में बीएस4 मॉडल वाला 295cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट होगा। अपडेटेड इंजन के आउटपुट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 26 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मार्केट में इस बाइक की टक्कर बजाज डॉमिनार 250 जैसी मोटरसाइकल्स से होगी।

पढ़ें: आ गए नए मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें दाम


Auto Weekly: Audi’s show-stopper RS 7 Sportback, Maruti’s massive recall July 18, 2020 at 08:33PM