Wednesday, December 2, 2020

Hyundai Kona EV के बैटरी सिस्टम में आ रही दिक्कत, कंपनी ने किया रीकॉल December 02, 2020 at 09:08PM

नई दिल्ली Hyundai ने अपनी पॉप्युलर EV (इलेक्ट्रिक वीइकल) Kona को रीकॉल किया है। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के 456 यूनिट्स को रीकॉल करने वाली है। कंपनी ने बताया कि रीकॉल किए जाने वाले यूनिट्स 1 अप्रैल 2020 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच मैन्युफैक्चर किए गए हैं। हाई-वोल्टेज बैटरी सिस्टम में आ रही दिक्कत कंपनी कोना के इन यूनिट्स को इसलिए रीकॉल कर रही है ताकि वह इसके हाई-वोल्टेज बैटरी सिस्टम में आ रही दिक्कत को चेक कर सके। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कोना इलेक्ट्रिक में आग लग गई थी। आग लगने की वजह इस क्रॉसओवर में दिए गए बैटरी सिस्टम में आई किसी खामी के कारण हो सकती है। जाना होगा ह्यूंदै इलेक्ट्रिक के डीलरशिप कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि कार में आ रही गड़बड़ी को अच्छे से चेक और बिना किसी शुल्क के ठीक किया जाएगा। कंपनी ने आगे बताया कि वह सभी कोना इलेक्ट्रिक के मालिकों को धीरे-धीरे इस समस्या के बारे में बताएगी ताकि वह नजदीकी ह्यूंदै इलेक्ट्रिक वीइकल डीलर पर जाकर अपनी कार को चेक करा सकें। पहले भी किया जा चुका है रीकॉल ऐसा पहली बार नहीं है जब कोना इलेक्ट्रिक को रीकॉल किया गया है। इस साल की शुरुआत में भी कंपनी ने कार को सॉफ्टवेयर अपडेट और बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए रीकॉल किया था। इसमें कंपनी ने सितंबर 2017 से मार्च 2020 के बीच मैन्युफैक्चर हुई यूनिट्स को रीकॉल किया था। एलजी ने मैन्युफैक्चर की है बैटरी ह्यूंदै कोना में लगी बैटरी को एलजी केमिकल्स लिमिटेड ने तैयार किया है। एलजी ने कहा कि उसने ह्यूंदै के साथ मिल कर एक एक्सपेरिमेंट के तहत आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, एक्सपेरिमेंट के दौरान कार में आग नहीं लगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कार में आग लगने की वजह बैटरी नहीं है। फिलहाल कंपनी इस खामी की असल वजह का पता लगाने में जुटी है।

Mahindra XUV500 2021 हाइवे पर दिखी, धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च December 02, 2020 at 07:07PM

नई दिल्ली महिंद्रा अगले साल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 SUV को पेश लॉन्च करने वाली है। हाल में 2021 XUV500 SUV को एक हाइवे पर देखा गया है। हालांकि, इसमें गाड़ी के लुक के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया क्योंकि ग्राहकों की एक्साइंटमेंट को बरकरार रखने के लिए कंपनी ने इसे रैप किया हुआ था। यूट्यूब विडियो में दिखी झलक अपकमिंग XUV500 2021 के विडियो को एक निजी यूट्यूब चैनल ऑटोट्रेंड टीवी ने रिकॉर्ड करके अपलोड किया है। विडियो में कैमोफ्लाज रैपिंग के बावजूद महिंद्रा की इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी के अपग्रेडेड वेरियंट की हल्की झलक देखी जा सकती है। इसमें XUV500 2021 के एलईडी हेडलैंप्स और महिंद्रा की पॉप्युलर 7 स्लैट ग्रिल को देखा जा सकता है। पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल टचस्क्रीन रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा इस एसयूवी में खास तरह के डोर हैंडल्स ऑफर करने वाली है, जिसे अब तक किसी और भारतीय कार में नहीं देखा गया है। कार में प्रीमियम फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और मर्सेडीज-बेंज कारों जैसा ड्यूल टचस्क्रीन भी शामिल है। अप्रगेडेड वर्जन में एलईडी हेडलैंप्स और टेल लैंप्स कुछ दिन पहले आए स्पाई शॉट्स में यह पता चल गया था कि XUV500 2021 में कंपनी नए डिजाइन के साथ एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, नए एलॉय वील्ज और रूफ रेल ऑफर करने वाली है। नया पेट्रोल और डीजल इंजन कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में नए पेट्रोल और डीजल इंजन को शोकेस किया था और XUV500 2021 इन्हीं के साथ आने वाली है। इनमें 2.2 लीटर का अपडेटेड mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का नया mStallion पेट्रोल इंजन शामिल है। 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नया पेट्रोल इंजन टर्बोचार्ज्ड होगा और यह 380Nm के टॉर्क के साथ 190HP की पावर देगा। दोनों नए इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ के साथ आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन भी ऑफर कर दे। 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है शुरुआती कीमत कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि यह 13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है। वहीं, इसके ऑल वील ड्राइव डीजल टॉप-एंड ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 22 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Nissan Magnite stresses on competitive pricing: Why should you buy? December 02, 2020 at 07:02PM

TOI Auto has tried the variants of cars and we have the entire list of pros and cons of the Magnite to help you decide whether you need to take this SUV seriously or not.

2021 KTM 125 Duke बाइक जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या है खास December 02, 2020 at 05:21PM

नई दिल्ली बाइक पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही 2021 KTM 125 लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बाइक में विजुअल अपग्रेड के अलावा 200 Duke का फ्रेम मिलेगा। बाइक का डिजाइन काफी हद तक Duke 200 से इंस्पायंर्ड है। LED DRL के साथ ऐंगुलर हेडलैंप्स कंपनी इस बाइक के अपग्रेडेड मॉडल में LED DRL के साथ ऐंगुलर हेडलैंप्स, नए डिजाइन वाला फ्यूल टैंक और रियर सब-फ्रेम को दिखाता हुआ स्टायलिश टेलपीस भी ऑफर करने वाली है। दिखने में अब यह बाइक बिल्कुल 200 Duke जैसी लगेगी और देख कर इन दोनों को केवल कलर थीम और डीकैल्स के आधार पर ही पहचाना जा सकता है। बढ़ सकता है बाइक का कर्ब वेट बताया जा रहा है कि 2021 KTM 125 Duke में ड्यूक 200 का अपग्रेडेड चेसिस मिलेगा। यह एक स्टील ट्रेलिस यूनिट है जो रियर सब-फ्रेम में बोल्ट के साथ आता है। माना जा रहा है कि नए मॉडल में कंपनी बड़ा फ्यूल टैंक भी दे सकती है और इससे बाइक का कर्ब वेट 7 से 10 किलोग्राम तक बढ़ सकता है। 17 इंच के एलॉय वील्ज और सिंगल चैनल एबीएस बाइक में पहले की तरह ही WP इंवर्टेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए जाए जाएंगे। इसके साथ ही नए मॉडल में मौजूदा 17 इंच वाले एलॉय वील्ज और फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे। भारत में कंपनी इस बाइक को सिंगल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च करेगी। शुरू हुई बुकिंग कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इस बाइक में हेलोजेन हेडलाइट और इसके LED DRL 200 और 250 ड्यूक की तरह ही रहने वाले हैं। बाइक में मिलने वाली एलसीडी स्क्रीन ड्यूक 200 वाली ही होगी। 2021 KTM 125 Duke की बुकिंग शुरू हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर देगी।

Kia Seltos को टक्कर देने आ रही Suzuki की यह धांसू कार, फीचर्स हैं जबरदस्त December 02, 2020 at 03:55AM

नई दिल्ली।जापान की कंपनी सुजुकी जल्द ही Next Generation Suzuki Vitara लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर किआ सेल्टॉस, ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, Honda HR-V समेत अन्य मिड साइज एसयूवी से होगी। इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग बीते अक्टूबर में ही होनी थी, लेकिन कोविड संकट की वजह से यह कार लॉन्च नहीं हो सकी। अब माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी विटारा को अगले साल यानी 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और मिड 2021 में यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- टोयोटा और सुजुकी की नई पेशकशसुजकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में नई सुजुकी विटारा बनेगी, जो कि पावर और फीचर्स के मामले में जबरदस्त होगी। मिड साइज एसयूवी Next Generation Suzuki Vitara को Toyota Raize के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। यह कार भारत में बनी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तर्ज पर तैयार की गई है। हालांकि, नई सुजुकी विटारा में टोयोटा का भी पावर समाहित होगा, जिससे यह काफी धांसू हो गई है। सुजुकी लंबे समय से विटारा सीरीज की कारें बनाती आ रही हैं। ये भी पढ़ें- स्टाइलिश और पावरफुल इंजन के साथनई सुजुकी विटारा काफी स्टाइलिश होने के साथ ही साइज में भी बड़ी है। इसकी लंबाई 4.2 मीटर, चौड़ाई 1.7 मीटर और ऊंचाई 1.6 मीटर है। सुजुकी विटारा डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी अपडेटेड है और नए इंजन ऑप्शन के साथ है। सुजुकी विटारा में 1.4 लीटर का 4 बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 130bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

2021 Jaguar F-Pace SVR boasts enhanced engine and re-tuned performance dynamics December 02, 2020 at 01:01AM

Jaguar Land Rover on Wednesday revealed that the 2021 F-Pace SVR will boast an enhanced engine and redesigned exterior details. The 2021 F-Pace SVR gets a thorough rework by the Jaguar SV team and will elevate the performance and the luxury quotient much higher compared to its predecessors.

2021 Tata Hexa BS6 पुणे की सड़कों पर दिखी, अगले साल होगी लॉन्च December 01, 2020 at 11:19PM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स के लिए साल 2020 में मार्केट काफी चुनौती भरा रहा और कोरोना वायरस लॉकडाउन में सेल कम होने के बाद कंपनी को Hexa का लॉन्च टालना भी पड़ा था। यह SUV अब अगले साल लॉन्च होगी और Hexa अब टाटा मोटर्स लाइनअप का पार्ट नहीं है। BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद इस SUV को 2020 में डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया गया था। हालांकि, इस 7-सीटर की इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अगले साल एंट्री होना तय है। Hexa को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में हुई AutoExpo में शोकेस किया था और अलग अवतार में आई इस SUV के नाम के साथ Safari भी जोड़ा था। अब, Hexa को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जिसका मतलब है कि अगले साल कंपनी इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी का सारा फोकस 7-सीटर Gravitas और एंट्री लेवल HBX पर था और Hexa से जुड़ा कोई अपडेट ऑफिशली सामने नहीं आया था। पढ़ें: यहां दिखी नई Hexa यूट्यूब चैनल SP Auto Tech की ओर से Hexa BS6 को पुणे में कंपनी के प्लांट के पास टेस्टिंग करते हुए देखा गया और उन्होंने इससे जुड़े डीटेल्स शेयर किए। इस मॉडल का विडियो भी SP Auto Tech की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें ट्रिम लेवल बेस 4x4 वेरियंट देख रहा है, जो स्टील वील्स के साथ आता है। इस SUV के हाई एंड वेरियंट्स ड्यूल-टोन अलॉय वील्स के साथ आ सकते हैं। यह टाटा की IMPACT डिजाइन फिलॉसफी के साथ डिजाइन की गई है। पढ़ें: इंजन में कुछ बदलाव नई SUV से जुड़ा बड़ा अपडेट इसमें मिलने वाला BS6 एमिशन नॉर्म्स वाला इंजन हो सकता है। Hexa को पहले जैसे 2.2 लीटर चार सिलेंडर वाले डीजल इंजन से पावर मिलेगी, लेकिन इसमें कुछ ट्वीक्स किए जा सकते हैं। BS4 के साथ यह इंजन 154bhp पावर और 400Nm का पीक टॉर्क हाई-एंड वेरियंट्स में देता था, वहीं लो-एंड वेरियंट्स 140bhp पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता था। नए मॉडल में बेहतर माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Nissan Magnite भारत में लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू December 01, 2020 at 10:03PM

नई दिल्ली जापान की कार कंपनी Nissan की ओर से सब-4 मीटर SUV Nissan Magnite इंडियन मार्केट में अनाउंस कर दी गई है। नए मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उतारा गया है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इस प्राइस पॉइंट पर Magnite की सीधी टक्कर Tata Nexon से होगी, जिसका (एक्स-शोरूम) प्राइस 6.99 लाख से 12.70 लाख रुपये के बीच है। नई Magnite compact SUV को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में लाया गया है, जिनमें से पहले 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72bhp/96Nm) और दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड (100bhp/152Nm) इंजन है। इस पूरे लाइनअप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी ट्रिम्स को दिया गया है। इसके अलावा CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स में मिलता है। सभी वेरियंट्स के लिए अलग अलग प्राइस बायर्स को देना होगा। पढ़ें: इतनी रखी गई कीमत
वेरियंट्स कीमत
Magnite XE ₹4.99 लाख
Magnite XL ₹5.99 लाख
Magnite XV ₹6.68 लाख
Magnite XV Premium ₹7.55 लाख
Magnite Turbo XL ₹6.99 लाख
Magnite Turbo XV ₹7.68 लाख
Magnite Turbo XV Premium ₹8.45 लाख
Magnite Turbo XL CVT ₹7.89 लाख
Magnite Turbo XV CVT ₹8.58 लाख
Magnite Turbo XV Premium CVT ₹9.35 लाख
ड्यूल और मोनोटोन कलर स्कीम्स नई Magnite के साथ Nissan चार ड्यूल-टोन और 4 मोनोटोन पेंट स्कीम्स लेकर आया है। मोनोटोन शेड्स में ब्लैक सिल्वर, ऑनेक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट शामिल हैं। इसके अलावा ड्यूल टोन कलर्स में फ्लेयर गार्नेट रेड ऑनेक्स ब्लैक के साथ, टर्मालाइन ब्राउन ऑनेक्स ब्लैक के साथ, पर्ल वाइट ऑनेक्स ब्लैक के साथ और विविड ब्लू स्टॉर्म वाइट के साथ शामिल है। इसमें अराउंड व्यू मॉनीटर (AVM) और फुल 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्ट-इन टायर प्रेशर मॉनीटर और वेलकम एनिमेशन के साथ मिलता है। पढ़ें: खास टेक पैक का भी ऑप्शन कॉम्पैक्ट SUV में मिलने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और बिल्ट-इन वॉइस रेकग्निशन के साथ आता है। इसमें Nissan Connect टेक्नॉलजी भी दी गई है, जो 50 से ज्यादा फीचर्स ऑफर करती है। टॉप वेरियंट्स के साथ कस्टमर्स 'Tech Pack' ले सकते हैं, जिसमें उन्हें एयर प्यूरिफायर, JBL हाइ-ऐंड स्पीकर्स, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स और LCD स्कफ प्लेट मिल जाएगी।