Friday, July 31, 2020

सेल्टॉस SUV के दम पर किआ ने बनाया रेकॉर्ड July 31, 2020 at 01:37AM

नई दिल्ली की भारतीय बाजार में एंट्री धमाकेदार रही है। कंपनी यहां 1 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है। इंडिया ने यह आंकड़ा 11 महीने में पार किया है। इसी के साथ किआ मोटर्स भारतीय बाजार में सबसे तेजी से 1 लाख कारें बेचने वाली कंपनी बन गई है। किआ मोटर्स की भारत में पहली कार थी, जिसे अगस्त 2019 में बाजार में उतारा गया था। एसयूवी इंडियन मार्केट में हिट रही। इसके बाद कंपनी की दूसरी कार MPV थी, जो इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई थी। किआ मोटर्स इंडिया अब तक 97,745 सेल्टॉस और 3,164 बेच चुकी है। किआ की दोनों कारें, यानी सेल्टॉस और कार्निवल कंपनी की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी UVO के साथ आती हैं। किआ ने जुलाई की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह सेल्टॉस की लॉन्चिंग के करीब 10 महीने के भीतर 50 हजार से ज्यादा कनेक्टेड टेक्नॉलजी वाली कारें बेच चुकी है। इंडियन मार्केट में कई अन्य कंपनियों की कारें भी कनेक्टेड टेक्नॉलजी के साथ आती हैं, लेकिन किआ भारत में पहली और इकलौती कंपनी है, जिसने कनेक्टेड टेक्नॉलजी वाली 50 हजार कारें बेचने का आंकड़ा पार किया है। जल्द आ रही किआ की छोटी एसयूवीकिआ मोटर्स की भारत में तीसरी कार सॉनेट एसयूवी है। इसका ग्लोबल डेब्यू 7 अगस्त को होगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर में की जाएगी। कंपनी ने हाल में अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्केच जारी किए हैं, जिससे सॉनेट के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक मिली है। किआ सॉनेट के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसका फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है। इसके इंजन ह्यूंदै की वेन्यू एसयूवी से लिए जाने की उम्मीद है। किआ की यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों की टक्कर में आ रही है।

रॉयल एनफील्ड का जलवा, UK में नंबर-1 पर कब्जा July 30, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली की मोटरसाइकल दुनिया भर में पसंद की जाती हैं। कंपनी की 650सीसी वाली शानदार बाइक और अडवेंचर बाइक ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है। जून 2020 में में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (125cc से ऊपर के सेगमेंट की) रही। इतना ही नहीं, पिछले एक साल से (जून 2019 से जून 2020) यह बाइक यूके में सबसे ज्यादा बिकने वाली नेकेड-स्टाइल मोटरसाइकल है। दूसरी ओर, Royal Enfield की अडवेंचर बाइक Himalayan ने जून 2019 से जून 2020 के बीच मिडलवेट कैटिगरी (250cc से 750cc) में ब्रिटेन की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल में जगह बनाई है। में दमदार इंजन इंटरसेप्टर 650 में 648cc, पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 hp की पावर और 52 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारतीय बाजार में यह बाइक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच है। सस्पेंशन और ब्रेकिंगरॉयल एनफील्ड की इस शानदार बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। हिमालयन की पावर और कीमत अडवेंचर-टूरिंग बाइक है। इसमें 411cc का इंजन दिया गया है, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकल भी तीन वेरियंट में आती है। इसकी कीमत 1.90 लाख से 1.94 लाख रुपये के बीच है।

Seltos surges Kia Motors to fastest 1-lakh sales feat July 30, 2020 at 11:11PM

Kia Motors on Friday announced that the car manufacturer has achieved 1 lakh cumulative sales in the Indian market. Kia made its India debut 11 months ago and now claims to be the fastest automaker to achieve the sales figure.

मारुति सुजुकी ला रही 3 धांसू कारें, जानें खास बातें July 30, 2020 at 08:36PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों पर काम कर रही है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अगले दो साल में भारत में तीन शानदार मॉडल पेश करेगी, जिनमें दो एसयूवी और एक यूटिलिटी वीइकल स्टाइल-हैचबैक कार शामिल हैं। Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी, एक नई मिड-साइज एसयूवी और XL5 नाम से यूटिलिटी-वीइकल स्टाइल वाली हैचबैक कार लॉन्च करेगी। XL5 मूलरूप से वैगनआर पर आधारित होगी, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें तीन लाइन में सीट्स मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी की बात करें, तो पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में आने वाली जिम्नी 5-डोर मॉडल होगी और इसका वीलबेस ज्यादा लंबा होगा। इस 5-डोर मॉडल को नई मारुति सुजुकी जिप्सी के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर महिंद्रा थार से होगी। जिम्नी एसयूवी के इंडियन मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। इस ऑफ-रोडर SUV में सुजुकी का अडवांस्ड ऑल-ग्रिप 4×4 सिस्टम मिलेगा। क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में नई मिड-साइज एसयूवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी की नई मिड-साइज एसयूवी टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल टोयोटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Raize में किया गया है। इस नए मॉडल को साल 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगी। इस मिड-साइज एसयूवी और 5-डोर वाली जिम्नी को भी मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। एक इलेक्ट्रिक और एक 800सीसी इंजन वाली कार भी लाने की तैयारी इन तीन नई कारों के अलावा मारुति 800सीसी की एक नई कार पर भी काम कर रही है, जिससे ऑल्टो को रिप्लेस किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार भी लाने वाली है। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी अगस्त में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस का पेट्रोल मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। दोबारा डीजल इंजन वाली कारें ला सकती है मारुति Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मारुति सुजुकी अपनी कुछ कारों के डीजल मॉडल पेश कर सकती है। इनमें एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, सियाज, अर्टिगा और एक्सएल6 शामिल हैं। इन कारों में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2020 में नए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही डीजल इंजन वाली कारें बंद कर दी हैं।

2021 Mercedes-Benz S-Class offers predictive collision system July 30, 2020 at 09:20PM

Thursday, July 30, 2020

In India, a diminished Nissan bets big on Magnite SUV July 30, 2020 at 06:43PM

By any measure, Nissan Motor Co Ltd has had a dreadful run in India. A push to revive its lower-end Datsun brand flopped, sales have slumped 60% over the past five years and its sole plant in the country is operating way below capacity.

Toyota RAV4 Hybrid in all-black edition breaks cover in Europe July 30, 2020 at 07:20PM

Toyota Motors has introduced an all-black edition of RAV4 Hybrid in European market. The black edition would be on sale from October.

Tesla supplier LG Chem sees growing battery sales in Q3 July 30, 2020 at 05:47PM

South Korea's LG Chem , an electric vehicle battery supplier for Tesla , Volkswagen and other automakers, said on Friday it expects rising sales in the current quarter after its battery business swung to an operating profit.

Mahindra Mojo BS6 launched at Rs 1.99 lakh in 4 colour schemes July 30, 2020 at 06:20AM

BMW Motorrad announces changes to motorcycles of model year 2021 July 30, 2020 at 05:44AM

BMW Motorrad has revealed the set of changes it is planning to introduce for the motorcycles of the upcoming model year 2021. The models can be ordered from all BMW Motorrad partners in the new configurations from August 2020.

How Panasonic aims to improve Tesla batteries July 29, 2020 at 11:18PM

Computing is the new horsepower, carmaker Audi says July 30, 2020 at 03:51AM

Carmakers that once competed mainly over the power of their engines are now vying over a much less tangible sort of power as they race to develop automated vehicles - computing.

किआ की छोटी SUV की तस्वीरें जारी, देखें झलक July 30, 2020 at 02:30AM

नई दिल्लीकिआ मोटर्स इंडिया ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet की ऑफिशल तस्वीरें जारी की हैं। इन स्केच (तस्वीरों) से के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक मिलती है। 7 अगस्त को पेश की जाएगी। कंपनी का कहना है कि उसकी यह नई एसयूवी शानदार डिजाइन और कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) फीचर्स के साथ आएगी। सॉनेट एसयूवी के फ्रंट में किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैम्प और स्पोर्टी फ्रंट बंपर मिलेंगे। नई तस्वीरों में यह ब्लैक रूफ, सिल्वर रूफ रेल्स, अलॉय वील्ज के साथ भारी-भरकम वील आर्च, एलईडी टेललैम्प, टेललैम्प्स को कनेक्ट करने वाली एलईडी स्टॉप लाइट स्ट्रिप और बड़े सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ है। में UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार दिया गया है। डैशबोर्ड के लिए हाई-क्वॉलिटी मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग वील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोटे सिल्वर बेजल्स के साथ वर्टिकल एयर-कॉन वेंट्स और गियर लीवर के चारों ओर सिल्वर बेजल दिए गए हैं। फीचर्सफीचर्स की बात करें, तो किआ की इस छोटी एसयूवी में Bose साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, एयर-प्योरिफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनके अलावा सॉनेट एसयूवी में 6-एयरबैग्स समेत कई शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इंजनकिआ मोटर्स ने अभी सॉनेट एसयूवी के इंजन ऑप्शन की जानकारी शेयर नहीं है। उम्मीद है कि इसके इंजन ह्यूंदै की वेन्यू एसयूवी से लिए जाएंगे। इनमें 1.2-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। एसयूवी में 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और क्लच-लेस IMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। लॉन्चिंग और कीमतकिआ मोटर्स की इस नई एसयूवी को 7 अगस्त को अनवील किया जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर में होने की उम्मीद है। सॉनेट की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियों से होगी।

Royal Enfield captures UK motorcycle market with Interceptor, Himalayan July 30, 2020 at 01:42AM

Royal Enfield has made deep inroads in the UK market two of its popular and purpose-built motorcycles - Interceptor 650 and Himalayan.

जीप लाया धांसू SUV, जानें कीमत और खूबियां July 30, 2020 at 01:02AM

नई दिल्लीजीप ने भारतीय बाजार में Compass SUV का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। नाम से बाजार में उतारे गए इस मॉडल की कीमत 20.14 लाख से 23.31 लाख रुपये के बीच है। यह जीप कंपस एसयूवी का पहला ग्लोबल लिमिटेड-एडिशन मॉडल है। भारत में सिर्फ 250 यूनिट की बिक्री होगी। कंपस एसयूवी का यह लिमिटेड-एडिशन मॉडल ब्राजील और यूके जैसे कुछ ग्लोबल मार्केट्स में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपस नाइट ईगल चार कलर ऑप्शन- वोकल वाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, एग्जॉटिका रेड और मैग्नेशियो ग्रे में उपलब्ध है। कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नया लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा स्पोर्टी दिखता है, जिसके लिए एसयूवी की स्टाइलिंग अपडेट की गई है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल के बाहर और अंदर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। स्पेशल एडिशन एसयूवी के साइड फेंडर्स और बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) पर स्पेशल ‘Night Eagle’ बैज हैं। ग्रिल, फ्रंट बंपर, रूफ पैनल और विंडो लाइन ब्लैक कलर में हैं। साथ ही एसयूवी के 18-इंच के अलॉय वील्ज भी ब्लैक हैं। जीप कंपस नाइट ईगल का इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक कलर में है, जिसमें ब्लैक टेक्नो-लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। फीचर्सजीप कंपस नाइट ईगल एडिशन स्टैंडर्ड कंपस के Longitude Plus वेरियंट पर आधारित है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ की-लेस एंट्री, पावर्ड विंग मिरर्स, फ्रंट कॉर्नरिंग लैम्प्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं। पावरकंपस नाइट ईगल के इंजन रेग्युलर कंपस एसयूवी वाले ही हैं। इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का भी ऑप्शन है, जो 173 bhp की पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।

Jeep Compass Night Eagle Edition launched, starts at Rs 20.14 lakh July 30, 2020 at 12:40AM

नए अवतार में आई धांसू बाइक, जानें कितनी कीमत July 29, 2020 at 10:54PM

नई दिल्लीमहिंद्रा टू-वीलर्स ने अपनी Mojo 300 बाइक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 300 ABS की कीमत 1.99 लाख रुपये है। BS4 वर्जन के मुकाबले अपडेटेड बाइक का दाम करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है। 2020 Mahindra Mojo BS6 की बुकिंग पिछले हफ्ते से शुरू है। 5 हजार रुपये में इस मोटरसाइकल को बुक किया जा सकता है। अपडेटेड में बीएस6 कम्प्लायंट 295cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने अभी बीएस6 इंजन के आउटपुट की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट थोड़ा कम होगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 26 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी इसका लुक पहले की तरह ही है। हालांकि, यह 4 नए कलर ऑप्शन में आई है, जिनमें रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, गार्नेट ब्लैक और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। अपडेटेड मोजो बाइक पहले की तरह ड्यूल हेडलैम्प सेटअप, स्टेप-अप स्टाइल सिंगल-पीस सीट और अलॉय वील्ज के साथ आई है। बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर नया 'BS6' का बैज दिया गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग महिंद्रा की इस बाइक में पहले की तरह टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। मोजो300 की सीट हाइट 815mm और फ्यूल-टैंक कपैसिटी 21-लीटर है। इन बाइक्स से होगी टक्कर महिंद्रा मोजो 300 की मार्केट में टक्कर सुजुकी जिक्सर 250, बजाज डॉमिनार 250, यामाहा FZ 25 और KTM 250 Duke जैसी बाइक से होगी। इनके अलावा महिंद्रा मोजो का मुकाबला बेनेली की Leoncino 250 से भी होगा, जो अभी बीएस6 में अपग्रेड नहीं की गई है।

Hyundai offers wonder warranty to Kona, improves EV charging infra July 29, 2020 at 10:39PM

yundai Motor India, after back-to-back launch riot with Creta, Verna, Tucson, and new variants of Venue, has shifted focus to its electric offering. Hyundai on Thursday announced the Kona electric SUV is offered with a variable warranty option.

In Pics: Bugatti Baby II in electric avatar breaks cover July 29, 2020 at 10:09PM

KTM woos customers with additional warranty, roadside assistance July 29, 2020 at 10:04PM

₹5 लाख से कम की 10 बेस्ट कारें, जानें डीटेल July 29, 2020 at 09:20PM

नई दिल्ली।एंट्री-लेवल कारें भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। कम दाम, बेहतर माइलेज और सस्ते मेनटेनेंस के चलते ज्यादातर लोग ऐसी कारें खरीदते हैं। यही वजह है कि इंडियन मार्केट में कई सस्ती कारें मौजूद हैं। अगर आप कम दाम वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें। यहां हम आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 10 बेस्ट कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी की यह एंट्री-लेवल कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। मारुति ऑल्टो की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति की यह कार सीएनजी वेरियंट में भी आती है। सीएनजी वाली ऑल्टो का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

रेनॉ की यह छोटी कार मारुति ऑल्टो के मुकाबले बाजार में उतारी गई है। यह दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 54ps पावर वाला 0.8-लीटर और 68ps पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1.0-लीटर इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.74 किलोमीटर और एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। क्विड के 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत 2.94 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.16 लाख रुपये से शुरू होती है।

क्विड की तरह दैटसन की यह छोटी कार भी 8.0-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। 8.0-लीटर वाला इंजन 53hp की पावर देता है और इसका माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.0-लीटर वाला इंजन 67 hp की पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.44 लाख रुपये है।

5 लाख रुपये से कम में आप मारुति की यह माइक्रो-एसयूवी भी ले सकते हैं। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो के std और LXi वेरियंट का माइलेज 21.4 किलोमीटर, जबकि VXi और VXi+ वेरियंट का 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। एस-प्रेसो सीएनजी वेरियंट में भी आती है, जिसका माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी की यह कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में आती है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल का 30.67 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति की इस कार की शुरुआती कीमत 4.41 लाख रुपये है।

5 लाख रुपये से कम में मारुति वैगनआर भी उपलब्ध है। यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 1-लीटर और 1.2-लीटर के इंजन शामिल हैं। 1-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इंजन 67hp की पावर देता है। इसका माइलेज 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर है।

5 लाख से कम कीमत में ह्यूंदै की यह कार भी आती है। इसमें 1.1-लीटर का इंजन मिलता है, जो 69 ps की पावर देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा मोटर्स की यह एंट्री लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 ps की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा टियागो की कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है। यह मारुति वैगनआर, मारुति सिलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो जैसी कारों की टक्कर में आती है।

मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम एंट्री-लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम दाम में आती है। मारुति इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82 hp की पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।


पढ़ें: आ रही इलेक्ट्रिक सेल्टॉस SUV, कीमत होगी कम

रेनॉ की यह छोटी 7-सीटर कार भी 5 लाख से कम की शुरुआती कीमत में आती है। इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी का दाम 4.99 लाख रुपये से शुरू होता है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।


पढ़ें: फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली SUV हो रही बंद


Kia Sonet SUV teased ahead of debut on August 7 July 29, 2020 at 08:50PM

Kia Motors India on Thursday teased the official images of interiors and exteriors of Sonet SUV, which will be premiered on August 7.

Toyota’s ‘Third Circuit’ test course now operational July 29, 2020 at 09:15PM

Wednesday, July 29, 2020

GMC teases electric Hummer, details revealed July 29, 2020 at 07:47PM

Bugatti Baby II reborn with electric avatar, production commences July 29, 2020 at 07:59PM

High-performance luxury automaker Bugatti has revealed the specifications of redeveloped vintage car the Bugatti Baby, which was first introduced in 1926.

Lamborghini reveals limited edition Essenza SCV12 July 29, 2020 at 05:13AM

The Essenza SCV12 has been created for exclusive track use, with engineering solutions derived from racing. The V12 engine is able to deliver over 832 PS mated to a X-trac sequential six-speed gearbox.

Plant closings send GM to 2Q loss, but signs of improvement July 29, 2020 at 04:25AM

Even though General Motors was able to reopen its U.S. factories for the last half of the second quarter, the company still lost $806 million in the three months between April and June.

आ रही टोयोटा वाली 'ब्रेजा', जानें इसकी खास बातें July 29, 2020 at 03:42AM

नई दिल्लीToyota भारतीय बाजार में नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी में है। टोयोटा की यह एसयूवी पर आधारित होगी। इसे नाम से बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। कंपनी की योजना इस नई एसयूवी को फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने की है। पहले को अगस्त में लॉन्च किए जाने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। अर्बज क्रूजर एसयूवी टोयोटा और मारुति सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आने वाला दूसरा प्रॉडक्ट होगी। इससे पहले टोयोटा ने मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित ग्लैंजा लॉन्च की थी। टोयोटा के बैज और अलग ग्रिल समेत कुछ हल्के बदलावों के अलावा ग्लैंजा पूरी तरह मारुति बलेनो जैसी है। हालांकि, में कुछ ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद है, जो इसे मारुति ब्रेजा से अलग लुक देंगे। टोयोटा अर्बन क्रूजर में मारुति ब्रेजा वाला इंजन मिलने की उम्मीद है। ब्रेजा में 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सुजुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह इंजन 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सेगमेंट में आ रही टोयोटा अर्बन क्रूजरटोयोटा अर्बन क्रूजर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) सेगमेंट में आ रही है। मार्केट में इसकी टक्कर में कई एसयूवी मौजूद हैं। इनमें मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इनके अलावा किआ सॉनेट, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी नई एसयूवी भी इस सेगमेंट में आने वाली हैं।

नई क्रेटा की तगड़ी डिमांड, खूब हो रही बुकिंग July 29, 2020 at 02:03AM

नई दिल्लीनई () जबरदस्त डिमांड में है। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि कंपनी को अब तक क्रेटा की 55 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। बुकिंग का यह आंकड़ा इसलिए खास है, क्योंकि नई को कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन लागू होने के कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। नई ह्यूंदै क्रेटा के डीजल मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड है। कंपनी ने बताया कि कुल बुकिंग में 60 पर्सेंट बुकिंग डीजल मॉडल की हुई है। दूसरी ओर, बिक्री के हिसाब से बात करें, तो क्रेटा मई और जून में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। साथ ही ह्यूंदै ने बताया कि नई क्रेटा के लिए 30 पर्सेंट से ज्यादा कस्टमर इनक्वॉयरी कंपनी के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म 'क्लिक टु बाय' के माध्यम से आई है। इंजन के तीन विकल्पक्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इनमें 138 bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 113 bhp पावर वाला 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 113 bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। फीचर्स की लंबी लिस्टह्यूंदै की यह एसयूवी बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रियर व्यू मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। कीमतक्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल का दाम 9.99 लाख से 16.15 लाख रुपये के बीच, जबकि टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत 16.16 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल इंजन वाली क्रेटा का दाम 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये है।

Mahindra Mojo 300 teased ahead of August launch July 29, 2020 at 02:24AM

The bike can be seen in 5 colours in the teaser video Garnet Black, Red Agate, Black Pearl and Ruby Red. Mahindra Two-wheelers have also started accepting the pre-bookings of Mojo 300 against a taken amount of Rs 5,000.

PSA Group reveals new electric vehicle mobility platform for upcoming EVs July 28, 2020 at 11:45PM

The platform will be based on 60 to 100 kWh of embedded energy and an optimised architecture that exploits the entire sub-floor for the battery.

Maruti Suzuki reports Q1 net loss of Rs 249 cr as COVID-19 takes toll July 28, 2020 at 11:40PM

आ रही इलेक्ट्रिक सेल्टॉस SUV, कीमत होगी कम July 28, 2020 at 11:19PM

नई दिल्लीकिआ मोटर्स अपनी पॉप्युलर एसयूवी Seltos के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। Kia का वर्ल्ड डेब्यू इस साल के आखिर में होगा। इसके बाद इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। चीन के अलावा को अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी पेश किया जाएगा। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक सेल्टॉस के पावरट्रेन ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से लिए जाएंगे। कोना इलेक्ट्रिक में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136bhp की पावर और 395Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ह्यूंदै का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलती है। यह 9.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी के लिए Kia K3 EV के पावरट्रेन का भी इस्तेमाल कर सकती है। करीब 400 किलोमीटर होगी रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक सेल्टॉस की रेंज करीब 400 किलोमीटर होगी। एसयूवी का चार्जिंग पोर्ट एरिया इसके फ्रंट में इंटीग्रेटेड होने की उम्मीद है। ईवी का ग्लोबल प्रॉडक्शन अगस्त 2020 में शुरू हो सकता है। किआ मोटर्स पहले साल करीब 10 हजार इलेक्ट्रिक सेल्टॉस बनाने की तैयारी में है। सेल्टॉस ईवी की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। भारत में आने वाली है किआ की छोटी एसयूवीकिआ मोटर्स भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट लाने वाली है। इसे 7 अगस्त को पेश किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि सॉनेट में कई ऐसे फीचर मिलेंगे, जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार होंगे। इसके इंजन ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। सॉनेट की मार्केट में टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों से होगी।

Hyundai Creta bookings cross 55,000-mark, diesel contributes to 60% July 28, 2020 at 11:02PM

Skoda Enyaq to offer personal interior customisation July 28, 2020 at 09:50PM

EnyaqiV is the Czech manufacturer’s first all-electric SUV. The design selections replace the previous equipment lines and feature natural, sustainably produced and recycled materials.

Watch: Hero Xtreme 160R road test review July 28, 2020 at 08:39PM

Hero Xtreme 160R, most-affordable 160-cc sporty-commuter, reviewed July 28, 2020 at 08:43PM

In Pics: Hero Xtreme 160R reviewed July 28, 2020 at 09:34PM

Tuesday, July 28, 2020

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली SUV हो रही बंद July 28, 2020 at 08:05PM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Mitsubishi Motors Corp अपनी बंद करने की तैयारी में है। कंपनी ने भारी नुकसान की आशंका के चलते यह फैसला लिया है। दरअसल, मित्सुबिशी ने हाल में घोषणा की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से उसे लगातार दूसरे साल (चालू वित्त वर्ष में मार्च 2021 के अंत तक) भारी नुकसान होगा। यह पिछले 18 साल में मित्सुबिशी का सबसे बड़ा नुकसान होगा। इससे उबरने की योजना के तहत कंपनी ने पजेरो को बंद करने का फैसला लिया है। जापान की छठी सबसे बड़ी ऑटोमेकर मित्सुबिशी को आशंका है कि मार्च 2021 में खत्म होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में उसे 1.3 बिलियन डॉलर (140 बिलियन येन) का ऑपरेटिंग लॉस (कामकाजी नुकसान) होगा। इसे देखते हुए कंपनी अपने वर्कफोर्स और प्रॉडक्शन हो कम करने की तैयारी में है। साथ ही 20 पर्सेंट फिक्स्ड कॉस्ट कम करने के लिए अगले दो साल में बिना फायदे वाली डीलरशिप को भी बंद करने की योजना है। पजेरो और इसे बनाने वाले प्लांट को भी बंद करने की तैयारी इस रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत मित्सुबिशी ने अगले साल से अपनी का प्रॉडक्शन बंद करने की घोषणा की है। साथ ही कंपनी पजेरो बनाने वाले जापान स्थित प्लांट को भी बंद कर देगी। मित्सुबिशी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में अपनी उपस्थिति कम करना चाह रही है। दूसरी ओर, बिक्री में सुधार के लिए कंपनी एशिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर फोकस करेगी। नए प्रॉडक्ट के लिए रेनॉ-निसान अलायंस का यूजइसके अलावा मित्सुबिशी नए प्रॉडक्ट डिवेलप करने के लिए रेनॉ-निसान अलायंस का इस्तेमाल करेगी। कंपनी न्यू-जेनरेशन Outlander पर काम कर रही है, जो इस अलायंस के CMF-C/D (कॉमन मॉड्यूलर फैमिली) प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल निसान की Rogue/Qashqai, X-Trail और रेनॉ की Kadjar, Talisman और Koleos कारों में हुआ है।

Hey Alexa: Skoda customers to get voice assistant charging for CitigoeiV, SuperbiV July 28, 2020 at 08:13PM

rivers of Skoda’s all-electric CitigoeiV and SuperbiV plug-in hybrid can now use Amazon Alexa voice assistants to start or stop charging remotely and check on the remaining range of their cars through the help of Amazon’s voice assistant.

Elon Musk: Open to supplying batteries to other automakers July 28, 2020 at 06:41PM

Tesla faces safety heat as South Korea launch probe into vehicles July 28, 2020 at 06:02PM

Tesla rival will offer semi-automated Lucid Air sedan in early 2021 July 28, 2020 at 06:14PM

Kia Sonet SUV unofficial pre-bookings commence July 27, 2020 at 10:48PM

Toyota-rebadged Vitara Brezza to launch in festive season July 28, 2020 at 01:33AM

आ रही एक और छोटी SUV, जानें खास बातें July 28, 2020 at 12:08AM

नई दिल्लीNissan ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। की टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह टेस्टिंग मॉडल भी स्लोपिंग A व C-पिलर्स और बड़े वील आर्च के साथ क्रॉसओवर जैसे स्टैन्स में दिख रहा है। के फाइनल मॉडल में 16-इंच वील्ज, ब्लैक A-पिलर, क्रोम डोर हैंडल, डोर सिल्स और वील आर्च पर क्लैडिंग और कंट्रास्ट रूफ मिलने की उम्मीद है। वहीं, इस नई एसयूवी की ऑफिशल तस्वीरों से साफ हुआ है कि इस फ्रंट लुक दैटसन की कारों जैसा होगा। मैग्नाइट के फ्रंट में मेश पैटर्न के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल, ग्रिल की साइड में सिल्वर/क्रोम बार्स, एलईडी हेडलैम्प के साथ L-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और स्कफ प्लेट के साथ स्पोर्टी बंपर मिलेंगे। पीछे की तरफ ब्रश्ड सिल्वर एलिमेंट्स के साथ रियर बंपर, चंकी टेलगेट, एलईडी टेललैम्प और स्कफ प्लेट होंगे। निसान की इस नई एसयूवी के कैबिन की डीटेल अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि मैग्नाइट कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर्स, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इंजन ऑप्शन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें इंजन के दो विकल्प होंगे, जिनमें 72bhp पावर वाला 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 95bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इनके साथ मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कब होगी लॉन्च? निसान मैग्नाइट को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यह निसान की भारतीय बाजार में सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ की आने वाली सॉनेट और रेनॉ की आने वाली काइगर जैसी एसयूवी से होगी।

Audi employs drones in facility to increase efficiency July 28, 2020 at 12:24AM

Kia Sonet SUV front-end design revealed ahead of launch July 27, 2020 at 10:48PM

Mercedes-Benz teases new T-Class compact van July 27, 2020 at 10:56PM

Nissan forecasts $6.4 billion annual net loss as virus bites July 27, 2020 at 11:26PM