Wednesday, June 24, 2020

मारुति की नई स्कीम, कुछ भी खरीदने पर 'तोहफा' June 24, 2020 at 08:18PM

नई दिल्ली।देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नया लॉयल्टी प्रोग्राम लेकर आई है। कंपनी ने इसे () नाम दिया है। इसका फायदा मारुति के Arena, Nexa और True Value आउटलेट्स से पैसेंजर वीइकल खरीदने वाले सभी ग्राहक उठा सकते हैं। यह स्कीम अतिरिक्त रिवॉर्ड और बेनिफिट्स देकर ग्राहकों को कंपनी के प्रॉडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है। मारुति सुजुकी के इस नए प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को कंपनी की अतिरिक्त कार, मारुति इंश्योरेंस या अक्सेसरी खरीदने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इसके अलावा मारुति की अधिकृत डीलरशिप पर कार की सर्विस कराते हैं या मारुति की कार खरीदने के लिए कस्टमर रेफरल देते हैं, तब भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। हर खरीदारी, सर्विस और रेफरल के साथ रिवॉर्ड पॉइंट बढ़ते रहेंगे। रिवॉर्ड पॉइंट का कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स प्रोग्राम के तहत मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल मारुति से कार की सर्विस कराने, अक्सेसरी खरीदने, जेन्यूइन पार्ट्स, एक्सटेंडेड वॉरंटी और इंश्योरेंस खरीदने के लिए किया जा सकता है। इनके अलावा रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल मारुति के ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन लेने के लिए भी कर सकते हैं। 4 टियर में होंगे कस्टमरमारुति सुजुकी ने अपने इस रिवॉर्ड प्रोग्राम को टियर सिस्टम में पेश किया है, जो ग्राहकों के ट्रांजैक्शन के आधार पर होगा। इसमें ग्राहकों को 4 कैटिगरी में रखा जाएगा, जिनमें मेंबर, सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं। हायर कैटिगरी वाले ग्राहक स्पेशल बेनिफिट्स का फायदा पा सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि वह ग्राहकों को ब्रैंड के साथ उनके इंटरैक्शन के आधार पर 'बैज' भी देगी, जिससे उन्हें एक्सक्लूसिव इवेंट्स और ऑफर का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। मारुति की कार के मालिक इस नए रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए कंपनी की ऑफिशल Maruti Suzuki या Nexa वेबसाइट्स पर जाकर इनरोल कर सकते हैं। मौजूदा AutoCard और MyNexa प्रोग्राम वाले मेंबर्स का क्या?मारुति सुजुकी ने कहा है कि मौजूदा AutoCard और MyNexa प्रोग्राम के मेंबर्स को नए रिवॉर्ड्स प्रोग्राम में शामिल कर दिया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। साथ ही उनके पिछले प्रोग्राम से पॉइंट वैल्यू बैलेंस को इसमें शामिल कर दिया जाएगा।

Watch: Gemopai Miso electric scooter June 24, 2020 at 07:41PM

Segway to stop production of iconic two-wheeler personal vehicle June 24, 2020 at 06:46PM

Launched nearly two decades ago, the company will stop manufacturing the Segway PT starting July 15 as it shifts focus to other units such as its shared scooter business

Diesel crosses Rs 80-mark in Delhi after 19th consecutive price hike June 24, 2020 at 07:33PM

Petrol price, after a day's hiatus, was hiked by 16 paise and the increase in less than three weeks now totals Rs 8.66 per litre

यह सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गया बंद, जानें वजह June 24, 2020 at 02:59AM

नई दिल्ली निर्माता Ampere Vehicles ने अपना Magnus 60 ई-स्कूटर बंद कर दिया। माना जा रहा है नया वर्जन आने की वजह से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद किया है। Greaves Cotton के मालिकाना हक वाली कंपनी Ampere Vehicles ने इस महीने की शुरुआत में Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। यह नया स्कूटर Magnus 60 के मुकाबले लेटेस्ट और ज्यादा बेहतर है। Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी है, जबकि Magnus 60 में लेड-एसिड बैटरी थी। मैग्नस 60 स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 40-45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। एम्पीयर का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। दूसरी ओर, नया फुल चार्ज होने पर 75-80 किलोमीटर तक चलता है और इसे 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। मैग्नस 60 एम्पीयर के स्लो-स्पीड वाले स्कूटर्स में से एक था। इसकी टॉप स्पीड मात्र 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, मैग्नस प्रो की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि यह नया स्कूटर 10 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर था मैग्नस 60मैग्नस 60 सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर था। इसकी कीमत 44,699 रुपये थी, जो मैग्नस प्रो से करीब 30 हजार रुपये कम है। एम्पीयर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मैग्नस प्रो की कीमत 73,990 रुपये है। एम्पीयर के पास 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरएम्पीयर के पास फिलहाल पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इनमें Magnus Pro, Reo, Reo Elite, Zeal और V48 स्कूटर शामिल हैं।

EV360: World’s fastest monocycle can clock 112kmph June 24, 2020 at 01:40AM

The wheel sports a small 72V 22Ah lithium polymer battery with 1.58 kWh of capacity

Volvo Cars and Plugsurfing to expand Europe-wide car charging service June 24, 2020 at 03:02AM

Lamborghini SCV12: Squadra Corse hypercar ready to hit the track June 24, 2020 at 02:34AM

ह्यूंदै लाई शानदार डीजल कार, जानें क्या खास June 24, 2020 at 02:01AM

नई दिल्लीह्यूंदै मोटर इंडिया ने Elantra का BS6 डीजल मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 डीजल दो वेरियंट SX MT और SX (O) AT में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 18.70 लाख और 20.65 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने BS6 Hyundai Elantra के पेट्रोल मॉडल की कीमत भी अपडेट की हैं। पेट्रोल मॉडल अब 17.60 लाख से 19.55 लाख रुपये में मौजूद है। के डीजल मॉडल में अब बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर इंजन मिलता है। यह इंजन 4000 rpm पर 113 bhp की पावर और 1500-2750 rpm पर 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। SX MT वेरियंट में 6-स्पीड मैन्युअल और SX (O) AT वेरियंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। के फीचर्सह्यूंदै एलांट्रा डीजल के SX वेरियंट में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, क्रूज कंट्रोल और की-लेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स हैं। SX (O) वेरियंट में 10-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एलईडी हेडलैम्प्स, वायरलेस फोन चार्जर, लेदर अपहोल्स्ट्री और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए एलांट्रा डीजल के दोनों वेरियंट में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं। बीएस6 एलांट्रा पेट्रोल मॉडल में क्या बदला? ह्यूंदै एलांट्रा का बीएस6 पेट्रोल मॉडल अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी ने इसके वेरियंट और कीमत में बदलाव किए हैं। कंपनी ने एलांट्रा पेट्रोल के बेस वेरियंट 'S' को बंद कर दिया, जबकि अन्य वेरियंट SX MT, SX AT और SX(O) AT की कीमत में कटौती की है। पहले इन तीनों वेरियंट की कीमत क्रमश: 18.49 लाख, 19.49 लाख और 20.39 लाख रुपये थी। अब SX MT का दाम 17.60 लाख, SX AT का 18.70 लाख और SX(O) AT का दाम 19.55 लाख रुपये हो गया है। पेट्रोल मॉडल की पावर ह्यूंदै एलांट्रा के पेट्रोल मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 6,200 rpm पर 150 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 192 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।

Toyota announces availability of Yaris on Govt e Marketplace June 24, 2020 at 01:32AM

होंडा लाया नया स्कूटर, जानें कितनी है कीमत June 24, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली।होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर इंडिया ने BS6 Honda Grazia 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया। स्कूटर दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 73,912 रुपये और 80,978 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। नए Honda Grazia में अपडेटेड इंजन के साथ कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। साथ ही इसकी डिजाइन में भी हल्के बदलाव हुए हैं।

होंडा ने बीएस6 ग्राजिया स्कूटर की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। स्कूटर में अब LED DC हेडलैम्प हैं, जो स्लीक दिखते हैं। इसमें Dio स्कूटर से प्रेरित LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है। साइड के बॉडी पैनल्स शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन व ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। नया ग्राजिया चार कलर ऑप्शन- मैट साइबर येलो, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल साइरन ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे में उपलब्ध है।

होंडा के अन्य स्कूटर्स की तरह बीएस6 ग्राजिया में भी पास लाइट स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप दिया गया है। इसमें अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें स्पीड और आरपीएम के अलावा एवरेज माइलेज, रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्पटी और 3-स्टेप ईको इंडिकेटर जैसी जानकारियां दिखती हैं। स्कूटर में इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और इंजन कट ऑफ के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर भी हैं।

होंडा का दावा है कि नई ग्राजिया में अंडर सीट स्टोरेज और ग्लव बॉक्स को दोबारा डिजाइन किया गया है, जिससे इसमें ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा। स्कूटर अलॉय वील्ज के साथ 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर टायर के साथ आता है। ब्रेकिंग की बात करें, तो अपडेटेड ग्राजिया के फ्रंट में 190mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। अपडेटेड ग्राजिया में नया टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है, जिससे इसका ग्राउंड क्लियरेंस 16 mm बढ़ गया है।

2020 Honda Grazia में बीएस6 कम्प्लायंट 124cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। अपडेटेड इंजन होंडा ईको टेक्नॉलजी (HET) और eSP (इनहैन्स्ड स्मार्ट पावर) के साथ आता है। इसमें ACG के साथ साइलेंट स्टार्ट और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है। इंजन 8.14 hp की पावर और 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा का दावा है कि पुराने वर्जन के मुकाबले अपडेटेड इंजन का माइलेज 13 पर्सेंट ज्यादा है।


पढ़ें: ₹5 लाख से कम में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारें


'Will target investment in existing strengths': Nissan announces 4-year plan for India, Africa, Middleast June 24, 2020 at 12:09AM

2021 Volkswagen Arteon breaks cover June 24, 2020 at 12:00AM

4th generation Kia Carnival revealed, to go on sale in South Korea in Q3 June 23, 2020 at 07:14PM

The Carnival features a new ‘tiger face’ which extends across the width of the vehicle

Indian auto component industry aims to cut dependence on Chinese imports: ACMA June 23, 2020 at 09:35PM

किआ की नई कार से उठा पर्दा, शानदार है लुक June 23, 2020 at 10:28PM

नई दिल्लीसाउथ कोरिया की कार निर्माता किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी प्रीमियम एमपीवी कार्निवल (Kia Carnival MPV) के नए मॉडल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने 2021 की ऑफिशल तस्वीरें जारी की हैं, जिनसे इसकी डिजाइन डीटेल सामने आ गए हैं। नई को इंटरनैशनल मार्केट में इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग साल 2022 में होने की उम्मीद है। किआ ने नई कार्निवल को 'ग्रैंड यूटिलीट वीइकल' कहा है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका वीलबेस लंबा है, जिससे इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा। कंपनी का दावा है कि नई कार्निवल ज्यादा मजबूत और ज्यादा स्टाइलिश है। न्यू-जेनरेशन कार्निवल की डिजाइन और स्टाइलिंग किआ की ग्लोबल मार्केट में मौजूद एसयूवी से प्रेरित है। इसके फ्रंट में क्रोम और डायमंड पैटर्न के साथ किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, ऐंगुलर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, फॉक्स स्किड प्लेट और क्रोम फिनिश के साथ लोअर एयर इन्टेक दिए गए हैं। इसके अलावा लंबा बोनट और छोटा ओवरहैंड भी नई कार्निवल में किए गए बड़े बदलावों में शामिल हैं। रियर लुक की बात करें, तो नई कार्निवल के पीछे की तरफ स्लिम एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। दोनों टेललैम्प एक लंबी एलईडी लाइट बार से कनेक्ट हैं। इसके ठीक ऊपर क्रोम एक्ससेंट दिया गया है, जो रियर विंडो से लेकर रियर साइड विंडो तक जाता है। कैसा होगा इंटीरियर? किआ ने नई कार्निवल के इंटीरियर की तस्वीर और इसके डीटेल अभी शेयर नहीं किए हैं। हालांकि, हाल में इसके इंटीरियर की तस्वीरें लीक हुई थीं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई कार्निवल में 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील और ड्यूल डिस्प्ले मिलेंगे। वहीं, इसके ज्यादातर फीचर्स मौजूदा मॉडल से लिए जाने की उम्मीद है, जिनमें ड्यूल सनरूफ और कई सीटिंग अरेंजमेंट समेत अन्य फीचर शामिल हैं। इंजन के विकल्प में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 277bhp की पावर और 421Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.6-लीटर हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। कुछ चुनिंदा मार्केट्स में यह मौजूदा 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आ सकती है।

Hyundai Elantra diesel BS6 launched, starts at Rs 18.70 lakh June 23, 2020 at 09:03PM

BS6 Honda Grazia 125 launched, prices start at Rs 73,330 June 23, 2020 at 09:04PM

razia 125 BSVI will be available at a starting price of Rs. 73,336 (for Standard version, ex-showroom)

Tata Motors introduces easy financing offers in Delhi NCR June 23, 2020 at 09:17PM