Wednesday, December 23, 2020

6 जनवरी को लॉन्च होगी नई Toyota Fortuner, जानें 5 बड़े बदलाव December 23, 2020 at 07:31PM

नई दिल्ली Toyota Kirloskar Motor ने नई फॉर्च्युनर की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है। कंपनी 6 जनवरी 2021 को नई Toyota Fortuner लॉन्च करेगी। कार के अपडेटेड मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर हाल ही में किया गया था। इस कार में कंपनी कई बदलाव करने वाली है। 1. इस पॉप्युलर एसयूवी में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलन वाले हैं। कार ने पहले से लार्ज मेश पैटर्न ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा कार में नए LED हेडलैम्प्स और रिवाइज्ड बंपर का इस्तेमाल किया जाएगा। 2. कार में नए 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया जाएगा। एसयूवी में पहले से ज्यादा स्लिम LED टेल लैम्प्स का इस्तेमाल किया जाएगा। कार के रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 3. कार के इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि अब नई फॉर्च्युनर में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले मिलेगा। 4. कार में रिवाइज्ड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर कै इस्तेमाल किया जाएगा। कार में 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 8 वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर और एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। 5. यह कार 2.8 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी जो 204bhp पावर और 500Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार का मौजूदा इंजन 177bhp पावर और 450Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।

Hyundai Creta को टक्कर देने Volkswagen लॉन्च करेगी धांसू SUV Taigun December 23, 2020 at 07:39AM

नई दिल्ली।फॉक्सवैगन (Volkswagen) अगले साल की शुरुआत में भारत में एक धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Volkswagen Taigun है। मिड साइज SUV सेगमेंट की कार फॉक्सवैगन टायगुन की भारत में Hyundai Creta, Kia Seltos और MG Hector से टक्कर होगी। लॉन्च से पहले फॉक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग एसयूवी All New Volkswagen Taigun का टीजर विडियो रिलीज किया है, जिसमें इस कार के लुक, डिजाइन के साथ ही फीचर्स की झलक दिखती है। ये भी पढ़ें- ऑटो एक्स्पो 2020 में दिखी थी झलकफॉक्सवैगन टायगुन को इस साल ऑटो एक्स्पो 2020 में शोकेस किया गया था और इसपर लोगों की प्रतिक्रिया बेहद जबरदस्त थी। फॉक्सवैगन टायगुन को इसी साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऐसा नहीं हो सका और अब अगले साल की शुरुआत में इसे भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- भारतीय सड़कों के अनुकूलVolkswagen Taigun को भारतीय सड़कों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए MQB platform पर डिवेलप किया गया है। इसी प्लैटफॉर्म पर Skoda की अपकमिंग एसयूवी Skoda Vision IN को भी डिवेलप किया गया है। दरअसल, इसे भारतीय सड़कों और कार यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, जिसमें सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनVolkswagen Taigun के डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो यह देखने में Volkswagen T-Cross जैसी ही लगती है, जिसमें वर्टिकल क्रोम ग्रिल, लार्ज स्कवॉयर्ड हेडलैंप, एंगुलर हूड और बंपर, 17 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ ही एलईडी टेललैंप और एलईडी लाइट बार हैं। वहीं इंजन की बात करें तो फॉक्सवैगन टायगुन में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन होगा, जो कि cylinder deactivation technology से लैस होगा। यह इंजन 148bhp की पावर और 250Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। फॉक्सवैगन टायगुन को 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी होगा। ये भी पढ़ें- इस कार के फीचर्सVolkswagen Taigun के फीचर्स और इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टी लेयर डैशबोर्ड के साथ ही 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में इस कार के फीचर्स की और भी डीटेल सामने आएंगी और हम आपको इसके बारे में बताते रहेंगे। ये भी पढ़ें-

भारत में इस धांसू कंपनी को दो पॉप्युलर कारों की बिक्री बंद होगी, देखें डीटेल December 23, 2020 at 05:23AM

नई दिल्ली।होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी दो पॉप्युलर कारों की भारत में बिक्री बंद करने वाली है। इन दोनों कारों में से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की Honda CR-V और सिडैन सेगमेंट की Honda Civic हैं। आने वाले समय में इसे भारत में डिसकंटिन्यू कर दिया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि होंडा ने नोयडा स्थित अपना कार मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद दिया है और उसे लगता है कि राजस्थान के टापूकारा स्थित होंडा कार प्लांट में इन दोनों कारों की CKD assembly लगाने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि होंडा सीआरवी और सिविक की बिक्री भारत में काफी कम हो गई है। ऐसी स्थिति में होंडा ने फैसला किया है कि वह जल्द ही प्रीमियम सिडैन सिविक और धांसू एसयूवी सीआरवी की बिक्री भारत में बंद कर देगी। ये भी पढ़ें- महज इतनी कारें बिक रही हैंHonda CR-V की भारत में लंबे समय से बिक्री हो रही है, लेकिन बीते 2 साल के दरमियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इतनी कारें लॉन्च हो गई हैं, वो भी 10 लाख से भी कम की, जिससे होंडा सीआरवी की बिक्री काफी घट गई है। बीते अक्टूबर में सीआरवी की महज 31 यूनिट बिकी, वहीं नवंबर में सिर्फ 27 यूनिट की बिक्री हुई। इस साल जून से लेकर नवंबर के दौरान महज 103 होंडा सीआरवी बिकीं। इसी तरह होंडा की पॉप्युलर सिडैन कार होंडा सिविक की भी इस साल बिक्री काफी घट गई है। बीते अक्टूबर में सिविक की 230 यूनिट बिकी। वहीं नवंबर में महज 142 यूनिट बिकी। हालांकि जून से नवंबर के दौरान यानी 6 महीने में होंडा सिविक की 849 यूनिट बिकी हैं। ये भी पढ़ें- राजस्थान प्लांट में काम शुरूहोंडा कार इंडिया ने कोरोना संकट काल में ही यानी सितंबर से ही Tapukara plant में अपनी कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस बीच नोयडा प्लांट को बंद कर दिया गया है। हालांकि, नोयडा प्लांट में कंपनी का हेडक्वॉर्टर, रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर और स्पेयर पार्ट्स ऑपरेशन जारी रहेगा। होंडा ने अगले साल के लिए काफी योजना बनाई है और आने वाले समय में होंडा की कार इंडिया में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने भरोसा जताया है कि वह साल 2021 में अपनी ग्रोथ को ट्रैक पर वापस ले आएगी। ये भी पढ़ें- नई कंपनियों ने बहुत नुकसान पहुंचायादरसअल, किआ मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियों ने होंडा, रेनो, फोर्ड और टोयोटा जैसी कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचाया है और उनकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री काफी घट गई है। आने वाले समय में पता चलेगा कि होंडा कार मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए क्या कुछ करने वाली है। ये भी पढ़ें-

जान लें! भारत की सबसे सस्ती Compact SUV Nissan Magnite के दाम बढ़ेंगे December 23, 2020 at 02:40AM

नई दिल्ली।लॉन्चिंग के साथ ही इंडियन कार मार्केट में धमाल मचाने वाली सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के दाम अगले साल यानी जनवरी 2021 से बढ़ने वाले हैं। यह खबर इस धांसू कार के खरीदारों के लिए भले अच्छी नहीं है, लेकिन जानना भी जरूरी है। ऐसे में आप अगर निसान मैग्नाइट खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अगले 7 से 8 दिन तक मौका है इस कार को बुक कराने का। हालांकि, इस कार का वेटिंग पीरियड 6 से 8 महीने तक का हो गया है, ऐसे में आप सोच लें कि क्या करना है। लेकिन हकीकत यही है कि निसान मैग्नाइट पर मिलने वाला इंट्रोडक्टरी ऑफर इस महीने खत्म हो जाएगा और कार की कीमत 55,000 रुपये ज्यादा हो जाएगी। ये भी पढ़ें- कीमत Nissan India ने बीते 2 दिसंबर को भारत में सबसे सस्ती 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है। अब एक जनवरी 2021 से निसान मैग्नाइट के बेस वेरियंट की कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस वेरियंट वाइज प्राइस की डीटेल जारी नहीं की है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसके हर वेरियंट की नई प्राइस लिस्ट आ जाएगी और तब लोगों को पता चल पाएगा कि यह कार अब कितनी महंगी हो गई है। ये भी पढ़ें- मेंटेनेंस कॉस्ट बेहद कमनिसान इंडिया ने बीते दिनों Nissan Magnite के प्रीपेड मेंटेनेंस कॉस्ट की जानकारी दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि इस कार का मेंटेनेंस कॉस्ट 50,000 किलोमीटर तक महज 29 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा, जो कि इस सेगमेंट की कार के लिए सबसे कम है। कंपनी फिलहाल 2 साल के लिए इसपर वॉरंटी दे रही है, जिसे मामूली दाम पर 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दूं कि निसान मैग्नाइट लॉन्च के महज 15 दिनों के अंदर इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग आ गई, जो कि रेकॉर्ड है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबलाNissan Magnite की भारत में Tata Nexon, Hyundai venue, Kia Sonet, Ford Ecosport जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही Maruti Baleno, Swift Dzire, Hyundai i20 समेत अन्य हैचबैक कारों से टक्कर हो रही है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान मैग्नाइट की माइलेज 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासNissan Magnite में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, समेत कई धांसू फीचर्स हैं। सेफ्टी फीचर्स में ABS, डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

Honda discontinues Civic and CR-V as it shuts Greater Noida plant December 23, 2020 at 02:05AM

Honda Cars India on Wednesday confirmed that it is stopping production at the Greater Noida plant and that the Honda Civic and CR-V will be discontinued in India.

Honda Cars to stop production at one of two India plants December 23, 2020 at 12:36AM

Honda Motor Co has halted production at one of its two car manufacturing plants in India, the carmaker said on Wednesday, a country where sales of its vehicles have been under pressure from competitors.