Thursday, December 2, 2021

बुरी खबर! फिर महंगी होने जा रही हैं Maruti Suzuki की कारें, बचत करने के लिए बचे हैं बस इतने दिन December 02, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली। साल 2022 के ग्राहकों के लिए महंगा होने वाला है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों को महंगा () करने जा रही है। मारुति ने एक्सचेंज को दिए जानकारी में इसका खुलासा किया है। कंपनी की तरफ से एक्सचेंज में नियामक फाइनिंग के दौरान कहा गया है कि पिछले साल लागत में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों की कीमतों पर असर पड़ा है। ऐसे में इस बड़े भार का छोटा सा हिस्सा महंगी कीमतों के रूप में ग्राहकों को वहन करना पड़ेगा। मारुति सुजुकी जनवरी 2022 से अपनी पूरी लाइनअप को महंगा करने जा रही है। हालांकि, कारों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी मारुति की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। इससे पहले इसी साल सितंबर महीने में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों की कीमतों को महंगा कर दिया था। तब कंपनी ने अपनी पूरे लाइन-अप को 22,500 रुपये तक महंगा (Maruti Suzuki price hike) कर दिया था। तब कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लागत में आई बढ़ोतरी के चलते उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 7,500 रुपये से लेकर 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। तब कंपनी ने Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) की कीमतों में सबसे ज्यादा 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि, इस दौरान कंपनी ने अपनी Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) की कीमत में 7500 रुपये की बढ़ोतरी की थी। बता दें कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं।

यह देसी कंपनी ला रही 250 KM बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, सभी कंपनियों के छूटेंगे छक्के December 02, 2021 at 08:12PM

नई दिल्ली।Best Electric Bike Launch Price Features India: भारत में क्रूजर बाइक्स (Cruiser Bikes In India) की अच्छी डिमांड है और इस सेगमेंट में बजाज (Bajaj Auto), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) समेत कई कंपनियों ने मोटरसाइकल लॉन्च किए हैं। अब क्रूजर सेगमेंट में देसी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी (Indian EV Company) कोमाकी (Komaki Mobility) नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कोमाकी रेंजर लॉन्च (Komaki Ranger Electric Cruiser Launch) करने वाली है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर (Best Battery Range Electric Bike) तक की होगी। ये भी पढ़ें- वाह! क्रूजर बाइक, वो भी इलेक्ट्रिक!बीते कुछ वर्षों के दौरान क्रूज करने वालों, यानी बाइक से लंबी दूरी तय करने वालों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बेहद कम लोगों ने सोचा, हालांकि, इसकी जरूरत तो काफी है। ऐसे में कोमाकी अब सिंगल चार्ज पर लंबी दूरी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल भारत में कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक की अच्छी डिमांड है और कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर ज्यादा क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। अगले साल जनवरी में यानी अगले महीने इससे पर्दा उठने वाला है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और 4kW का बैटरी पैकअपकमिंग कोमी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर के संभावित लुक, फीचर्स और पावर की बात करें तो कोमारी रेंजर का लुक काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव हो सकता है। इसमें लेटेस्ट डिजाइन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि कंपनी का कहना है कि उसने Ranger Electric Cruiser के लिए एक मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश किए हैं। कोमाकी की इस बाइक में 4kW का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो कि भारत में अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में नहीं है। कोमाकी का दावा है कि इतने बड़े बैटरी पैक का फायदा यह होगा कि उसकी इलेक्ट्रिक क्रूजर सिंगल चार्ज पर 250km तक चलने में सक्षम हो सकती है। ये भी पढ़ें- बाइक में दिखेंगे लेटेस्ट फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Komaki Ranger में 5000 वॉट का मोटर लगा होगा, जो कि हर टेरेन में अच्छा परफॉर्म करने का माद्दा रखेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कोमाकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक क्रूजर स्पीड के मामले में भी शानदार होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स स्विच, रिपेयर स्विच, अडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही स्मार्टफोन सपोर्ट समेत अन्य लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। आने वाले समय में यह बजाज, टीवीएस और रॉयल एनफील्ड के साथ ही अन्य कंपनियों की बाइक को टक्कर देती नजर आएगी। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! Thar को टक्कर देने आ रही है Maruti की यह SUV, कमाल के फीचर्स और लुक धांसू December 02, 2021 at 07:10PM

नई दिल्ली।Maruti Jimny India Launch Price Features: भारत में जिस एक एसयूवी का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, वह आखिरकार अगले कुछ समय में भारत में लॉन्च होने वाली है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी एसयूवी है तो आपको बता दें कि यहां बात हो रही है मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) की। महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) समेत अन्य एसयूवी को टक्कर देने के लिए आ रही मारुति सुजुकी की इस धांसू एसयूवी के 3 डोर वर्जन को हम सबने ऑटो एक्सपो 2020 में देखा और अब खबर आ रही है कि जल्द ही को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। ये भी पढ़ें- हाइब्रिड इंजन से होगी लैसमारुति सुजुकी ने अपकमिंग मारुति जिम्नी लॉन्च को लेकर कोई निश्चित डेट तो नहीं बताई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही है कि इस धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी को अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। यह बाकी कई देशों में काफी पॉपुलर है। फिलहाल आपको बता दें कि अपकमिंग जिम्नी 5 डोर एसयूवी में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा वाला पावरफुल इंजन लगा होगा, जो कि 1.5L K15B पेट्रोल इंजन है और यह 12V SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 102bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अपकमिंग मारुति जिम्नी को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- संभावित लुक और फीचर्सअपकमिंग 5 डोर Jimny के संभावित लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह 3 डोर जिम्नी से बड़ी होगी। इसमें LED DRLs और LED टेललैंप्स के साथ ही ORVM, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। भारत में मारुति जिम्नी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख से ऊपर ही हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल और सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-

बाजार में हो गया बड़ा उलटफेर, 30 दिनों के भीतर Hero को पिछाड़ Bajaj बन गई नंबर 1 December 02, 2021 at 07:42AM

नई दिल्ली। नवंबर महीने में () ने बड़ा उलटफेर करते हुए देश की सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी बन गई है। बजाज ने नवंबर महीने में () को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। बजाज ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार और भारत से बाहर (निर्यात) कुल 3.38 लाख मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले महीने (नवंबर 2021) में किसी भी कंपनी की तरफ से की गई सबसे ज्यादा बिक्री थी। बजाज ने भारतीय बाजार में 1,44,442 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, इसी दौरान कंपनी ने 1,93,520 यूनिट्स की भारत से बाहर (निर्यात) बिक्री की। हीरो मोटोकॉर्प की घटी बिक्री हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में 3,29,185 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने 5,41,437 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।

Skoda ने दिखाया भारतीय बाजार में दम, पिछले 30 दिनों में 108 फीसदी बढ़ी बिक्री December 02, 2021 at 06:03AM

नई दिल्ली। () ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में नवंबर 2021 की बिक्री में 108 फीसदी की बढ़ोतरी के 3 अंकों के प्रदर्शन की घोषणा की है। नवंबर 2020 में बेची गई 1,056 कारों की तुलना में कंपनी ने नवंबर 2021 में 2,196 कारें बेचीं। इसके अलावा, कंपनी ने नवंबर 2021 में ग्राहकों को Kushaq के लगभग 2,300 यूनिट्स की डिलीवरी की। स्कोडा ऑटो के मौजूदा समय में 175 से अधिक टचप्वाइंट के साथ 100 से अधिक जगहों पर मौजूदगी है। कंपनी ने हाल ही में प्रमुख भारतीय शहरों में अतिरिक्त डीलरशिप लॉन्च की हैं। कुशाक के लॉन्च के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश की है। भारत में स्कोडा ऑटो के 20 साल पूरे होने के हमारे उत्सव को जारी रखते हुए, ग्राहक केंद्रित कार्यक्रमों पर मुख्य ध्यान देने की कोशिश की है। इसके तहत स्कोडा ऑटो इंडिया डीलरशिप पर विशेष सेवा ऑफर शुरू किए हैं। इससे पहले स्कोडा ऑटो ने अक्तूबर 2020 की तुलना में अक्तूबर 2021 में 116 फीसदी ज्यादा बिक्री की थी। अक्टूबर 2020 में बेची गई 1421 कारों की तुलना में कंपनी ने अक्तूबर 2021 में 3065 कारें बेचीं थी। कंपनी की बिक्री में Skoda kushaq (स्कोडा कुशक) का बड़ा हाथ रहा। इस दौरान (), () और () की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

होंडा के दोपहिया वाहनों की बढ़ी बिक्री, एक महीने में बिके 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स December 02, 2021 at 05:47AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle and Scooter) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने नवंबर 2021 के लिए अपने बिक्री आंकड़ों की घोषणा की। कंपनी की कुल बिक्री 280,381 इकाई रही, जिसमें महीने के लिए 256,170 घरेलू बिक्री और 24,211 निर्यात शामिल हैं। बता दें कि होंडा के निर्यात में पिछले सालों की तुलना में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कि 20,565 इकाई रही। मासिक बिक्री प्रदर्शन पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग के निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “हाल के दिनों में चिप की कमी की आपूर्ति पक्ष की चुनौती और एक कमजोर त्योहारी सीजन में, नवंबर के महीने में बाजार की कमजोर धारणा बनी हुई है। हालांकि, हम वित्त वर्ष 2011-22 की अंतिम तिमाही तक बाजार की धारणा में कुछ सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।” होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अक्टूबर 2021 में 432,207 इकाईयों की बिक्री की, जिसमें महीने के लिए 394,623 घरेलू बिक्री और 37,584 निर्यात शामिल हैं। निर्यात के मोर्चे पर, होंडा 2व्हीलर्स (Honda 2Wheelers) इंडिया ने 37,584 इकाइयों (अक्टूबर 2020 में 32,721 इकाइयों से) के साथ 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

Hero के दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई भारी गिरावट, त्योहारी सीजन में भी छाया सन्नाटा December 02, 2021 at 04:50AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने नवंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,49,393 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 5,91,091 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, नवंबर 2020 के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 40.89 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा इस साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री घटी है। बता दें कि कंपनी ने अक्तूबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,47,970 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,28,862 यूनिट्स 5,75,957 यूनिट्स
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021
3,28,862 यूनिट्स 5,27,779 यूनिट्स 5,05,462 यूनिट्स 4,31,137 यूनिट्स 4,29,208 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,29,185 यूनिट्स 5,41,437 यूनिट्स -
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021
3,29,185 यूनिट्स 5,05,957 यूनिट्स 4,89,417 यूनिट्स 4,20,609 यूनिट्स 4,24,126 यूनिट्स
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,208 यूनिट्स 49,654 यूनिट्स -
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021
20,208 यूनिट्स 42,013 40,929 यूनिट्स 33,270 यूनिट्स 30,272 यूनिट्स
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
20,531 यूनिट्स 15,134 यूनिट्स -
मई से सितंबर तक में कितना निर्यात हुआ?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021
20,531 यूनिट्स 20,191 यूनिट्स 24,884 यूनिट्स 22,742 यूनिट्स 25,190 यूनिट्स

Tata Punch खरीदने से पहले जान लें वेटिंग पीरियड, इस वेरिएंट के करना पड़ सकता है 9 महीने इंतजार December 02, 2021 at 02:22AM

नई दिल्ली।Tata Punch Waiting Period Variants Price Detail: भारत में देसी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बीते दिनों अपनी सबसे सुरक्षित कार टाटा पंच (India's Safest Car Tata Punch) लॉन्च की और यह कार लॉन्च होते ही लोगों की फेवरेट हो गई है। टाटा की इस धांसू माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाटा पंच के एक खास वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 9 महीने तक की हो गई है, यानी आप अगर टाटा पंच खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीदने के बाद डिलिवरी के लिए आपको 9 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें- देख लें सभी वेरिएंट्स की वेटिंग पीरियडटाटा पंच को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमतें 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। हालांकि, यहां बता दें कि यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसके जल्द बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बेस वेरिएंट की इतनी ज्यादा डिमांड है कि कुछ शहरों में इसकी वेटिंग पीरियड 9 महीने तक चली गई है। वहीं, इसके एडवेंचर ट्रिम के लिए लोगों को 5 महीने तक और Accomplished-Creative ट्रिम के लिए वेटिंग पीरियड 2-3 महीनों तक की है। वेटिंग पीरियड कलर ऑप्शंस और वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल और फीचर लोडेडइन सबके बीच आपको बता दें कि भारत में टाटा पंच को शानदार लुक, डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया है। इसका लुक काफी अग्रेसिव और डिजाइन लेटेस्ट रखा गया है। इस 5 सीटर माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 86PS की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 18.97 kmpl तक की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी-हेडलाइट्स और वाइपर्स के साथ ही क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD रियर पार्किंग कैमरा जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

85 Km बैटरी रेंज, 65kmph टॉप स्पीड के साथ आया Bounce Infinity E-Scooter, देखें दाम December 02, 2021 at 01:11AM

नई दिल्ली।Bounce Infinity Electric Scooter Price Features: भारत में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (New Electric Scooter Launch) हो गया है, जो कि Bounce Infinity Electric Scooter है। शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ अच्छी बैटरी रेंज और टॉप स्पीड वाले बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी (Bounce Infinity E-Scooter With Swappable Battery) के साथ पेश किया गया है, जिससे ग्राहकों को काफी आसानी होगी और जो लोग इसे खरीदेंगे, वे आसानी से बैटरी निकालकर घर में चार्ज कर सकते हैं और फिर इसे स्कूटर में लगा सकते हैं। साथ ही वे चाहें तो 2 बैटरी खरीद सकते हैं और आसानी से एक-एक करके लगा सकते हैं, जिससे कि उन्हें वक्त-वेवक्त किसी तरह की चार्जिंग प्रॉब्लम म हो। ये भी पढ़ें- कीमत देखें EV स्टार्टअप कंपनी बाउंस (Bounce) के भारत में पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी को 68,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत कम और ज्यादा है। इनमें बैटरी और चार्जर के दाम भी शामिल हैं। वहीं बिना बैटरी के इसकी कीमत महज 36,000 रुपये है। ऐसे में लोगों के पास ये ऑप्शन भी है, लेकिन बिना बैटरी के इसे कौन खरीदना चाहेगा। अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में इसकी टेस्ट राइड शुरू होगी। ये भी पढ़ें- मार्च 2022 में होगी डिलिवरी शुरूफिलहाल आपको ये बता दें कि आप चाहें तो इसे 499 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। मार्च 2022 में इसकी डिविलरी शुरू होगी। आने वाले दिनों में बाउंस इनफिनिटी ओला, सिंपल एनर्जी, टीवीएस, ऐथर समेत अन्य कंपनियों के साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक और अन्य स्कूटर को टक्कर देता नजर आएगा। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्सBounce Infinity E-Scooter के लुक, पावर और फीचर्स की बात करें तो सिल्वर, ब्लैक, रेड, वाइट, ब्लैक समेत अन्य कलर ऑप्शन में पेश इस स्कूटर में 2 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं बैटरी रेंज की बात करें कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें ईको मोड और पावर मोड दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 इंच की फ्रंट और रियर व्हील्ज, डिस्क ब्रेक समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-

अरे वाह! हर रोज देने होंगे मात्र 149 रुपये... और घर आ जाएगी नई कार, जानिए कैसे December 02, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली। अगर आप कम बजट के कारण नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप देश की सबसे सस्ती कार (Cheapest car in India) को आसानी खरीद सकेंगे। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप को मात्र 149 रुपये की प्रतिदिन किस्त पर खरीद सकेंगे। जी हां, सही पढ़ा आपने। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मारुति ऑल्टो को कम किस्त पर लोन (Maruti Suzuki Alto loan) पर खरीदा जा सकता है। दरअसल, कम-बजट में नई कार को खरीदने के लिए पैसे के साथ सबसे ज्यादा जरूरी चीज प्लानिंग होती है। आज हम आपको Maruti Alto पर उसी प्लानिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी ऑल्टो के बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत Maruti Suzuki Alto के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,15,000 रुपये है। ऐसे में दिल्ली ऑनरोड () कीमत की बात करें तो इसमें करीब 15,750 रुपये RTO के और इंश्योरेंस के 8,287 रुपये और जुड़ जाते है। इसके बाद मारुति सुजुकी ऑल्टो की दिल्ली ऑनरोड कीमत करीब 3,39,037 रुपये हो जाती है। (नोट- RTO और इंश्योरेंस की कीमत में हल्के बदलाव हो सकते हैं) डाउनपेमेंट के बाद कितनी बनेगी EMI? दिल्ली में मारुति सुजुकी की ऑल्टो की ऑनरोड कीमत 3,49,383 रुपये के आसपास आएगी। यह कीमत हो सकता है कि आपके बजट में थोड़ा ज्यादा हो । लेकिन, अगर आप इस कार को लंबे समय के लिए लोन पर उठाते हैं, तो यह फैमिली कार आपके बजट में आ सकती है। इसे आप ऐसे समय लीजिए कि अगर आप मारुति सुजुकी ऑल्टो को खरीदते समय 50,000 रुपये का डाउन (Maruti Suzuki Alto down payment) पेमेंट करते हैं, तो आपको सिर्फ 2,89,037 रुपये पर लोन लेना होगा। 7 साल के लोन पर कितनी देनी होगी EMI? कार के बजट का बोझ कम करने के लिए आपके पास सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप कार को लंबे समय के लिए लोन पर खरीदें। इसे ऐसे समझिए कि जितने लंबे समय के लिए आप लोन लेंगे लोन पर आपको उतनी ही कम किस्त देनी होगी। अगर आप SBI के जरिए कार को लोन पर उठाते हैं, तो आपको सबसे ज्यादा 7 साल का लंबा अंतराल मिलेगा। एसबीआई की तरफ से 7 साल पर आपको 7.70 से 13.25 फीसदी का ब्याज देना होगा। ऐसे में अगर आप 7.70 फीसदी की ब्याज दर पर मारुति सुजुकी कीऑल्टो को 7 साल के लोन पर खरीदते हैं , तो आपको हर महीने 4,462 रुपये की मासिक EMI () देनी होगी। 7 साल के लोन पर कितना होगा ब्याज? अगर आप 2,89,037 रुपये पर 7.70 फीसदी की ब्याज दर से 7 साल का लोन लेते हैं तो आपको कुल 85,764 रुपये का ब्याज (Maruti Suzuki Alto loan interest) देना होगा। 7 साल के लोन पर कितने रुपये अधिक देने होंगे? अब सवाल यह आता है कि अगर Maruti Suzuki की Alto को 7 साल के लोन पर खरीदा जाए तो कुल कितने रुपये अधिक देने होंगे। तो इसे ऐसे समझ सकते हैं,
  • Alto के बेस वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 3.15 लाख रुपये
  • मारुति सुजुकी ऑल्टो की ऑनरोड कीमत: 3,49,383 रुपये
  • डाउन पेमेंट: 50000 रुपया
  • 2,89,037 रुपये पर 7 साल का लोन
  • ब्याज दर: 7.70 फीसदी
  • 7 साल पर कुल ब्याज: 85,764 रुपये
यानी Maruti Suzuki Alto पर कुल 3,49,383+85,764= 4,35,147 रुपये देने पड़े Maruti Suzuki Alto पर प्रतिदिन का कितना आएगा किस्त? अब आते हैं कि अगर आप 7 साल के लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो को लोन पर खरीदते हैं तो आपको हर दिन कितना किस्त देना होगा। तो इसका जवाब है कि आपको 3,74,801 रुपये (2,89,037+85,764) पर हर महीने 4,462 रुपये की मासिक EMI देनी पड़ेगी। इसे अगर 30 दिन के हिसाब से देखें तो आपको हर दिन 148.73 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।

साल के अंत में Maruti ने दिया झटका, अपनी इस धांसू कार के बढ़ाए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट December 02, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली।Maruti Eeco Price Variants Features: साल का आखिरी महीना शुरू हो गया है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ईयर एंड सेल के तहत आने वाले कुछ दिनों में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों पर ऑफर की घोषणा कर सकती है, लेकिन ऐसे समय में भी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां, यहां बात हो रही है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर वैन मारुति ईको (Maruti Eeco) की, जिसके दाम में दिसंबर शुरू होते ही अच्छी खासी बढ़ोतरी ( 2021) कर दी गई है। ये भी पढ़ें- देखें नई प्राइस लिस्टमारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर वैन ईको के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 8000 रुपये का इजाफा किया है। प्राइस हाइक के बाद Maruti Eeco 5 Seater Standard (O) वेरिएंट की कीमत 4.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं, Maruti Eeco 7 Seater Standard (O) की कीमत 4.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम), Maruti Eeco 5 Seater AC (O) वेरिएंट की कीमत 4.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Maruti Eeco 5 Seater AC CNG (O) वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। ये सभी ईको के नॉन कार्गो मॉडल्स हैं। ये भी पढ़ें- डुअल एयरबैग्स समेत कई खास सेफ्टी फीचर्सआपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में अपनी नॉन कार्गो मारुति ईको मॉडल्स में जरूरी सेफ्टी फीचर डुअल एयरबैग्स दिए हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने सभी कारों में डुअलबैग्स अनिवार्य करने की समयसीमा तय की है और ऐसे में मारुति सुजुकी भी इसपर अमल ला रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मारुति ईको के सभी मॉडल्स में डुअल एयरबैग्स अनिवार्य सेफ्टी फीचर के रूप में दिए जाएंगे। फिलहाल आपको बता दें कि मारुति ईको में EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स हैं। मारुति सुजुकी हर महीने ईको की हजारों यूनिट बेचती है और यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में है। ये भी पढ़ें-

नवंबर में 3.49 लाख मोटरसाइकल और स्कूटर बेचकर यह कंपनी टॉप पर, लेकिन इस मामले में रह गई पीछे December 01, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली।Hero Splendor Passion HF Deluxe November 2021 Sales Report: भारत में पिछले महीने यानी नवंबर 2021 की बाइक और स्कूटर सेल्स रिपोर्ट (November 2021 Bike And Scooter Sales Report) आने लगी है और अलग-अलग कंपनियां बता रही हैं कि उन्होंने नवंबर 2021 में कितने टू-व्हीलर्स बेचे। इस बीच अन्य बीते महीनों की तरह हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) नवंबर में भी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी के रूप में सामने आई है और इसने पिछले महीने कुल 3,49,393 टू-व्हीलर बेचे। हालांकि, इन सबके बीच जो एक बात कंपनी के लिए अच्छी नहीं दिख रही है, वो ये है कि नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प की मंथली और एनुअल सेल (Hero Bike Scooter Monthly And Yearly Sales Report) में भारी गिरावट देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- देखें हीरो मोटोकॉर्प नवंबर सेल्स रिपोर्टहीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर और मोटरसाइकल की नवंबर सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने इस अवधि में कुल 3,29,185 मोटरसाइकल बेचे। वहीं स्कूटर की महज 20,208 यूनिट बिकी। कुल मिलाकर हीरो मोटोकॉर्प ने डोमेस्टिक मार्केट में बाइक और स्कूटर की कुल 3,28,862 यूनिट बेची और 20,531 यूनिट एक्सपोर्ट किए, यानी कुल 3,49,393 यूनिट पिछले महीने बिकी है। हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर 2021 में कुल 5,47,091 यूनिट बेची और एक्सपोर्ट की थी, यानी हीरो मोटोकॉर्प की मंथली सेल में 36 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें- सालाना बिक्री में भारी कमीएनुअल सेल में नवंबर सेल्स रिपोर्ट देखें तो नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 5,91,091 मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे थे और नवंबर 2021 में कंपनी ने कुल 3.49 लाख टू-व्हीलर्स ही बेचे, ऐसे में यह एनुअल ग्रोथ में करीब 41 फीसदी पीछे हुई है। चाहे कंपनी की बजट बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस हो या एचएफ डीलक्स, सभी बाइक्स की सेल काफी प्रभावित हुई है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कंपनी दोबारा अपनी ऊंचाई हासिल कर लेगी। ये भी पढ़ें- हीरो के धांसू बाइक और स्कूटरआपको बता दें कि बीते कुछ महीनों के दौरान टू-व्हीलर कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट अच्छी नहीं आ रही है। प्रोडक्शन कम होने की वजह से सेल्स पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। हालांकि, इन सबके बीच हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है और होंडा टू-व्हीलर्स दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। भारत में हीरो मोटोकॉर्प की ही धांसू बजट बाइक हीरो स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो पैशन और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक के साथ ही हीरो प्लीजर, हीरो माएस्ट्रो, हीरो डेस्टिनी जैसे स्कूटर की अच्छी बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-

त्योहारी सीजन का Royal Enfield को नहीं मिला फायदा, भारत में घटी मोटरसाइकिलों की बिक्री December 01, 2021 at 10:24PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल 51,654 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, नवंबर 2020 में के 63,782 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, नवंबर 2021 की तुलना इस साल नवंबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री नवंबर महीने में बढ़ी है। बता दें कि अक्तूबर 2021 में कंपनी के कुल 44,133 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
44,830 यूनिट्स 59,084 यूनिट्स 24 फीसदी घटी बिक्री
जुलाई से नवंबर तक में कितनी बिक्री हुई
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
44,830 यूनिट्स 40,611 यूनिट्स 27,233 यूनिट्स 39,070 यूनिट्स 39,390 यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
6,824 यूनिट्स 4,698 यूनिट्स 45 फीसदी बढ़ा निर्यात
मई से अगस्त तक में कितना निर्यात हुआ
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ
6,824 यूनिट्स 3,522 यूनिट्स 6,296 यूनिट्स 6,790 यूनिट्स 4,748 यूनिट्स
Royal Enfield ने EICMA 2021 में Royal Enfield SG650 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल के अनावरण के साथ अपनी शोकेस पेशकश की शुरुआत की। कंपनी ने ब्रांड की फ्लैगशिप 650 Twin मोटरसाइकिलों, Royal Enfield Interceptor 650 (रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650) और Royal Enfield Continental GT 650 (रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650) के 120वी एनीवर्सरी एडिशन को भी लॉन्च किया।