Saturday, November 28, 2020

आ रही टाटा की नई 6 सीटर एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च November 28, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली ने 6 सीटर टाटा हैरियर की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है। का 6 सीटर वर्जन कंपनी नाम से लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाएगी। इसी साल होना था लॉन्च कंपनी टाटा ग्रैविटस को इसी साल की अंतिम तिमाही में लॉन्च करना चाहती है लेकिन अब कंपनी को इस कार की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी और अब माना जा रहा है यह कार कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च की जा सकती है। मिलेंगे टाटा हैरियर के ये फीचर्स इस कार में टाटा हैरियर से कई समानताएं देखने को मिलेंगी क्योंकि यह टाटा हैरियर का ही बड़ा वर्जन है। कार में फ्रंट एंड स्टाइलिंग और मकैनिकल्स फीचर्स तक हैरियर से मिलते जुलते होंगे। कार में हैरियर के मुकाबले रियर पैसेंजर्स को ज्यादा हेडरूम मिलेगा जिसके लिए कंपनी इस कार में ज्यादा टॉल रूफ का इस्तेमाल करने वाली है। कितनी होगी कीमत ? टाटा ग्रेविटस की कीमत के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। भारत में इस कार की टक्कर 2021 और जैसी कारों से होगी। टाटा ग्रैविटस की लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm है। कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे।

नए अवतार में आ रही Royal Enfield Himalayan, ₹40 हजार तक बढ़ सकती है कीमत November 28, 2020 at 01:03AM

नई दिल्ली को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक को एक अडवेंचर बाइक के बारे में काफी पसंद किया जाता है। अब इस बाइक को कंपनी नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बाइक का अडवेंचर एडिशन लॉन्च करेगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन यूके डिस्ट्रिब्यूटर MotoGB कंपनी के साथ मिलकर यह एडिशन लाने वाली है। फिलहाल यह अडवेंचर एडिशन सिर्फ यूके के लिए अनाउंस किया गया है। कंपनी अन्य बाजारों में इसे लाएगी या नहीं इस बारे में स्थिति अभी साफ नहीं हो सकी है। कितनी होगी कीमत यह एक लिमिटेड रन अडवेंचर एडिशन है। बाइक की में कुछ नए फीचर्स कंपनी लाएगी जिसके एवज में कंपनी इसकी कीमत भी बढ़ाएगी। इस बाइक की कीमत रेग्युलर वर्जन से 400GBP यानी लगभग 39,360 रुपये महंगी होगी। दमदार हैं इस बाइक के फीचर्स रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक में BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 24.3bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई हिमालयन बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। 2020 हिमालयन मोटरसाइकल, Classic 350 ड्यूल-चैनल ABS के बाद BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से आने वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। इसके अलावा, 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है।

Mahindra Thar का जलवा, क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग November 28, 2020 at 12:36AM

नई दिल्ली महिंद्रा ने कुछ वक्त पहले ही अपनी धांसू ऑफरोडर कार भारत में लॉन्च की थी। अब इस कार का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। चाइल्ड प्रटेक्शन में भी 4 स्टार महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे। महिंद्रा थार: सेफ्टी फीचर्स इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है। कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।

2020 Tata Nexon Review: Transition boasts much more to it than meets the eye November 27, 2020 at 11:55PM

TOI Auto takes a closer look at the Tata Nexon BS6 to figure out if the transition has been as graceful on the inside as it has been on the outside. Right from the prices to performance, from creature comforts to the tech features, we have everything covered for you to make a decision.

Only BIS-certified helmets to be made, sold in India for two-wheelers November 28, 2020 at 12:28AM

The government on Friday said only Bureau of Indian Standards (BIS)-certified helmets would be manufactured and sold in India for two-wheelers.