Monday, July 19, 2021

Ducati Multistrada V4 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें आपके लिए क्या होगा खास July 19, 2021 at 05:58AM

नई दिल्ली। () भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। Ducati India (डुकाटी इंडिया) अपनी इस फ्लैगशिप ADV को भारतीय बाजार में 22 जुलाई 2021 को लॉन्च करेगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपनी Ducati Multistrada V4 की प्रीबुकिंग शुरू कर दी। ग्राहक इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए 1 लाख रुपये की टोकन राशि देनी होगी। बता दें कि Multistrada V4 कंपनी की फ्लैगशिप ADV है, जिसे डुकाटी ने 9 महीने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया था। Multistrada V4 कंपनी की तीसरी मोटरसाइकिल है, जिसमें V4 इंजन दिया गया है। इससे पहले Panigale V4 और Streetfighter V4 में भी V4 इंजन दिया गया है।Multistrada V4 के लॉन्च के बाद सभी फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों की भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी। 2021 Ducati Multistrada V4 भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट्स में आएगी। इनमें बेस V4, V4 S और V4 S Sport शामिल होंगे। Multistrada V4 में डुकाटी रेड के साथ ब्लैक व्हील्स मिलेंगे। वहीं, V4 S वैरिएंट में एडिशनल एवियेटर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ अप/डाउन क्विकशिफ्टर फीचर मिलेगा। जबकि, Multistrada V4 S Sport में केवल स्पोर्ट लिवरी और अक्रापोविक कार्बन फाइबर और टाइटेनियम साइलेंसर और कार्बन फाइबर फ्रंट फेंडर मिलेगा। सभी मॉडल्स मोनोकोक्यू चेसी, नया डबल-साइडेड स्विनग्राम मिलेगा। इसके अलावा इन मॉडल्स में 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील मिलेगा। Multistrada V4 में नया ग्रैनटूरिजमो इंजन दिया जा सकता है। इसमें 1,158 सीसी, लिक्विड कूल्ड V4 इंजन के साथ 4-वाल्व प्रति सिलिंडर सिस्टम मिल सकता है। इसका इंजन 10,500 आरपीएम पर 168 bhp की मैक्सिमम पावर और 8,750 आरपीएम पर 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इससे पहले Ducati ने अपनी Ducati Scrambler फैमिली की दो नई मोटरसाइकिलों को बीएस6 इंजन के साथ इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया था। इन बाइक्स में 2021 Ducati Scrambler Nightshift और 2021 Ducati Scrambler Desert Sled शामिल हैं। भारतीय बाजार में नई Ducati Scrambler Nightshift की एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये है। वहीं, 2021 Ducati Scrambler Desert Sled की कीमत 10.89 लाख रुपये है।

कौन है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें टॉप-4 लिस्ट July 19, 2021 at 05:34AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई () खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको जून महीने में बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप जान सकेंगे कि जो इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars in India) आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... (टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल)
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर है मार्केट शेयर
650 यूनिट्स 486 यूनिट्स 33.7 फीसदी बढ़ी बिक्री 71 फीसदी
मार्केट शेयर का मतलब यह है कि कोई भी सामान बाजार में कितना बिका है। आसान भाषा में समझें तो अगर Tata Nexon EV का मार्केट शेयर 71 फीसदी है, तो इसका मतलब यह है कि बाजार में बिकने वाली 100 इलेक्ट्रिक गाड़ियों में Nexon की 71 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी हुई। (एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक व्हीकल)
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर है मार्केट शेयर
250 यूनिट्स 102 यूनिट्स 145.1 फीसदी बढ़ी बिक्री 27.3 फीसदी
(टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक व्हीकल)
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर है मार्केट शेयर
8 यूनिट्स 13 यूनिट्स 38.5 फीसदी घटी बिक्री 0.9 फीसदी
(ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक व्हीकल)
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर है मार्केट शेयर
7 यूनिट्स 7 यूनिट्स 0 0.8 फीसदी

Hyundai Alcazar ने भारत में मचाई सनसनी, महज 10 दिनों में 11000 लोगों ने किया बुक July 19, 2021 at 03:01AM

नई दिल्ली। पिछले महीने भारत में लॉन्च हुई थी। इसे भारतीय ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है। लॉन्च से अब तक में इसे 11000 बुकिंग मिल चुकी है। Hyundai Motor (ह्यूंदै मोटर) की तरफ से बताया गया कि केवल 10 दिनों में इसे 4000 बुकिंग मिल गई थी। बता दें कि दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता नेे अपनी Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) की बुकिंग 9 जून से शुरू की थी। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती (Hyundai Alcazar Price) एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। यह तीन ट्रिम्स में आती है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल हैं। इन सभी ट्रिम्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Hyundai Alcazar का भारतीय बाजार में MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। इसमें 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग का ऑप्शन्स मिलता है। यह कुल 12 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। की तुलना में यह 200 मिलीमीटर लंबी और 150 मिलीमीटर ऊंची है। वहीं, Creta के मुकाबले इसका व्हीलबेस 150 मिलीमीटर ज्यादा है। माइलेज की बात करें, तो इसके 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल 14.5 kmpl का माइलेज और ऑटो ट्रांसमिशन मॉडल 14.2 Kmpl का माइलेज देता है। वहीं, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 Kmpl और ऑटो ट्रांसमिशन 18.1 Kmpl का माइलेज देता है।

भारत सिर चढ़कर बोल रहा इस कार जादू, ताबड़तोड़ बुकिंग, खरीदने के लिए 2 महीने करना होगा इंतजार July 19, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली सीटर एसयूवी को कंपनी ने 18 जून 2021 को लॉन्च किया था। 25,000 का टोकन अमाउंट देकर इस कार के लिए 9 जून से प्री-बुकिंग शूरू की गई थी। इस कार को भारत में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मुताबिक इस कार की अब तक 11,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं वहीं सेल का आंकड़ा 5600 पार कर चुका है। खरीदने के लिए 2 महीने का इंतजार मौजूदा समय में इस कार के लिए आपको 1 से 2 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। आपका वेटिंग पारियड आप किस मॉडल या कलर ऑप्शन को पसंद करते हैं इस पर डिपेंड करता है। पावर और परफॉर्मेंस Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हुई है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 14.5 kmpl 14.2 Kmpl
1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 20.4 Kmpl 18.1 Kmpl
इन कारों से होगी टक्कर भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। यह क्रेटा का 7 सीटर वर्जन है।

कौन है Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें जून महीने की टॉप-11 लिस्ट July 18, 2021 at 11:16PM

नई दिल्ली। Hyundai की जून महीने में बिकने वाली सभी कारों की सेल्स (Hyundai Sales) रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको ह्यूंदै की सभी 11 कारों () की जून महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि ह्यूंदै की जो कार आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद (Hyundai Best Selling Car) किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 9,941 यूनिट्स 7,207 यूनिट्स 38 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 8,787 यूनिट्स 3,593 यूनिट्स 145 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 6,333 यूनिट्स 2,718 यूनिट्स 133 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 4,865 यूनिट्स 4,129 यूनिट्स 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 3,126 यूनिट्स 1,016 यूनिट्स 208 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Alcazar 3,103 यूनिट्स 0 -
Hyundai Verna 2,181 यूनिट्स 1,083 यूनिट्स 101 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 2,039 यूनिट्स 1,513 यूनिट्स 35 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 85 यूनिट्स 30 यूनिट्स 183 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Elantra 29 यूनिट्स 15 यूनिट्स 93 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 7 यूनिट्स 16 यूनिट्स 56 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 9,941 यूनिट्स 7,527 यूनिट्स 32 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 8,787 यूनिट्स 3,804 यूनिट्स 131 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 6,333 यूनिट्स 3,440 यूनिट्स 84 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 4,865 यूनिट्स 4,840 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 3,126 यूनिट्स 1,637 यूनिट्स 91 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Alcazar 3,103 यूनिट्स 1,360 128 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Verna 2,181 यूनिट्स 1,181 यूनिट्स 85 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 2,039 यूनिट्स 1,122 यूनिट्स 82 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 85 यूनिट्स 74 यूनिट्स 15फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Elantra 29 यूनिट्स 9 यूनिट्स 222 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 7 यूनिट्स 7 यूनिट्स -
जून 2021 में ह्यूंदै की कारों के कुल 40,496 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में कुल 21,320 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस जून महीने कंपनी की बिक्री में 90 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, मई महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 62 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि मई 2021 में ह्यूंदै की 25,001कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।