Friday, April 17, 2020

महंगी हो गई हीरो की यह धांसू बाइक, जानें नई कीमत April 17, 2020 at 06:32PM

नई दिल्ली पिछले साल नवंबर में हीरो (Hero) ने BS6 Hero लॉन्च की थी। इस बाइक को कंपनी ने 64,900 रुपये में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी है जिसके बाद इसकी कीमत 67,100 रुपये हो गई है। हालांकि Splendor Plus और की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है। BS6 इंजन वाली भारत की पहली बाइक Splendor iSmart भारत की पहली BS6 कंप्लायंट बाइक थी। इसके बाद बैकी सभी ब्रैंड्स ने बाजार में BS6 इंजन के साथ अपने मॉडल्स बाजार में उतारे। इस बाइक में 113.2 cc इंजन दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ 109.15cc इंजन दिया गया था। इंजन की क्यूबिक क्षमता बढ़ने के बाद भी बाइक की पावर 9.5hp से घटकर 9.1hp हो गई है। तीन कलर ऑप्शन में आती है यह बाइक यह बाइक 3 कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और ग्रे में उपलब्ध होगी। हीरो मोटोकॉर्प ने जून में इस बाइक के लिए इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) से बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल किया था। इसी के साथ यह बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल करने वाली देश की पहली टू-वीलर कंपनी बन गई थी। बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 को जयपुर, राजस्थान स्थित कंपनी के रिचर्स और डिवेलपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डिवेपल किया गया है। बता दें कि बीएस6 एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगे। स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के मौजूदा मॉडल में 109.15 cc, एयर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.4 hp का पावर और 5,500 rpm पर 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के टू वीलर भी हुए महंगे होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने BS6 कंप्लायंट Activa 6G, Activa 125 और SP 125 बाइक की भी कीमत बढ़ा दी है। अब 6G के STD और DLX वेरियंट की कीमत क्रमश: 63,912 रुपये और 65,412 रुपये है। BS6 होंडा ऐक्टिवा 125 तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इस स्कूटर के ड्रम वेरियंट की कीमत 68, 042 रुपये है। वहीं अलॉय/ड्रम और अलॉय डिस्क मॉडल की कीमत क्रमश: 71,542 रुपये और 75,042 रुपये है।

Strongly support measures announced by RBI to revive economy: TVS Motor April 17, 2020 at 09:10AM

TVS Motor Company on Friday lauded RBI's measures to support the economy amid countrywide lockdown. The RBI has announced a slew of measures to boost liquidity to NBFCs and other financial institutions.

Michelin and Enviro to transform used tyres into raw materials April 17, 2020 at 08:54AM

Michelin is partnering with Enviro to develop and industrialize on a large scale an innovative pyrolysis technology to recycle tires at the end of their life.

TVS Motor Company acquires Britain’s Norton Motorcycles April 17, 2020 at 06:11AM

TVS Motor Company has announced successful acquisition of Britain’s iconic sporting motorcycle Norton, in an all-cash deal for a consideration of GBP16 million.

Tolling on National Highways to resume from Monday April 17, 2020 at 06:48AM

Toll collection will resume across the National Highway network from Monday after a gap of 25 days. The road transport ministry on Friday authorized the NHAI to resume the collection of user fee.

India's fuel demand heads towards a historic slump in April April 17, 2020 at 06:51AM

Provision sales data for the first fortnight of the month show drastic slump in excess of 60% for all the three transportation fuels. Petrol sales dropped 64%, diesel 61% and jet fuel a whopping 94% from their year-ago levels. Only LPG, the cooking fuel for 83% households, has shown a growth of 21% in this period as the govt began supplying free refills.

Over 1,700 fuel stations to make food available for truck drivers & helpers April 17, 2020 at 06:57AM

Food will be made available for truck drivers at more than 1,700 fuel stations across the NH network and at another 148 locations where NHAI will make such arrangements.

SIAM seeks GST rate cut, incentive based scrappage policy to revive auto sector April 17, 2020 at 04:05AM

Auto industry body SIAM on Friday said it has sought temporary GST rate cut on vehicles and introduction of incentive based scrappage policy from the government at the earliest in order to revive the sector amid the coronavirus pandemic.

महंगे हो गए होंडा के ये मॉडल्स, जानें नई कीमत April 17, 2020 at 01:52AM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने BS6 कंप्लायंट Activa 6G, Activa 125 और SP 125 बाइक की कीमत बढ़ा दी है। अब Honda Activa 6G के STD और DLX वेरियंट की कीमत क्रमश: 63,912 रुपये और 65,412 रुपये है। BS6 होंडा ऐक्टिवा 125 तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इस स्कूटर के ड्रम वेरियंट की कीमत 68, 042 रुपये है। वहीं अलॉय/ड्रम और अलॉय डिस्क मॉडल की कीमत क्रमश: 71,542 रुपये और 75,042 रुपये है। भी हुई महंगी यह बाइक दो वेरियंट में उपलब्ध है। कीमत बढ़ने के बाद ड्रम वेरियंट 73, 452 रुपये में मिल रहा है। वहीं प्रीमियम वेरियंट 77,652 रुपये में मिलेगा। एक्टिवा 125 स्कूटर की तरह होंडा की यह बाइक साइलेंट ACG स्टार्टर और ESP टेक्नॉलजी से लैस है। होंडा का दावा है कि इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की यह पहली मोटरसाइकिल है। होंडा का कहना है कि उसने इस बाइक में नए फ्यूल-इंजेक्टेड पावरप्लांट का इस्तेमाल किया है। BS6 कंप्लायंट Honda SP125 में 124cc का मोटर है, जो कि 7500 rpm पर 10.8 PS पावर जेनरेट करता है, जो कि CB Shine SP के मुकाबले 0.57 PS ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। BS6 ऐक्टिवा में हैं ये खूबियां नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इस इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। नए ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है। नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है, जो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले नए मॉडल की सीट लंबी है और वीलबेस भी बढ़ा है।

आ रही 6 सीटर MG Hector, जानें कब होगी लॉन्च April 16, 2020 at 10:41PM

नई दिल्ली कोराना वायरस के चलते दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। भारत में भी पिछले कुछ हफ्तों से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते कई कार निर्माता कंपनियों को अपने कार लॉन्च टालने पड़े। ऐसे में ने और को तय समय पर लॉन्च करने का फैसला किया है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव छाबा ने यह कन्फर्म किया है कि कंपनी जून में Plus लॉन्च करेगी। हेक्टर का 6 सीटर वर्जन है हेक्टर प्लस एमजी हेक्टर प्लस भारत में कंपनी की पहली कार MG Hector का 6 सीटर वर्जन है। 3 रो वाली हेक्टर को ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। इस कार के साथ कंपनी ने MG Gloster भी पेश की थी। मौजूदा मॉडल में हैं 5 सीट मौजूदा MG Hector में 5 सीट दी गई हैं। भारत में यह कंपनी की पहली कार थी जिसे जून में बाजार में उतारा गया था। हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। आधुनिक फीचर्स से लैस है कार एमजी हेक्टर में दिया गया 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम खास है। यह इन्फोटेमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड वॉइस असिस्ट, प्री-लोडेड ऐप्स और एम्बेडेड एयरटेल सिम कार्ड से लैस है। एसयूवी के टॉप वेरियंट में आपको 360 डिग्री कैमरा, 4-तरफ अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय वील्ज और 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।