Monday, December 28, 2020

NHAI updates FASTag app to provide balance status to users December 28, 2020 at 06:43PM

The National Highways Authority of India (NHAI) on Monday said it has updated the FASTag app to add a new feature to provide balance status to users.

साल 2020 में इन 10 नई कारों का रहा जलवा, फीचर्स और प्राइस देखें December 28, 2020 at 04:05AM

नई दिल्ली।साल 2020 अपने साथ कई अच्छी-बुरी यादें देकर जा रहा है। इस पूरे साल कोरोना का अलग-अलग सेक्टर पर काफी बुरा असर देखने को मिला, जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अहम हैं। महीनों प्रोडक्शन और डीलरशिप पर लॉकडाउन का असर दिखा, लेकिन इस साल अच्छी-अच्छी कारें लॉन्च हुई, जिनकी बंपर बिक्री हुई। इस साल Tata Altroz, Kia Sonet, Nissan Magnite, Tata Nexon EV, Toyota Urban Cruiser, All New Hyundai Creta, 2020 Honda City, New Gen Hyundai i20, New Mahindra Thar और Volkswagen T-Roc जैसी पॉप्युलर मिड साइड एसयूवी, हैचबैक और सिडैन कारें लॉन्च हुई। ये भी पढ़ें- भारत में इस साल जैसे ही लॉकडाउन का असर कम हुआ और शोरूम खुले, लोगों ने अपनी फेवरेट कारें खरीदने में कोताही नहीं की। जून के बाद तो कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। कई कंपनियों ने अपनी पॉप्युलर कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया तो कुछ नई कंपनियों ने किफायती और बेहतरीन फीचर्स वाली कार लॉन्च की। इन कारों की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के अंदर है। आइए, जानते हैं इन कारों की कीमत और फीचर्स समेत पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- Kia Sonetकिआ सॉनेट इस साल की नई और बेहतरीन कारों में से एक है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की भारत में कीमत फिलहाल 6.71 लाख से लेकर 12.99 लाख रुपये तक है। इन कार के सभी वेरियंट्स में फीचर्स की भरमार है, जिस वजह से इसकी बंपर बिक्री हो रही है। किआ सॉनेट को पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस धांसू कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- New Mahindra Tharमहिंद्रा एंड महिंद्रा के इस धांसू ऑफरोडर कॉम्पैक्ट एसयूवी नई महिंद्रा थार को लॉन्च ऑफ द ईयर माना जा सकता है, क्योंकि लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। महिंद्रा थार को भारत मं 11.90 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- Tata Altrozटाटा मोटर्स ने इस साल हैचबैक सेगमेंट में धांसू कार टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च की, जो कि एक प्रीमियम हैचबैक है। बेहतरीन डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। अगले महीने इस कार का टर्बो पेट्रोल वेरियंट लॉन्च होने वाला है। इस कार की हर महीने खूब बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- Nissan Magnite निसान इंडिया ने बीते महीने भारत में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च कर हंगामा मचा दिया। निसान मैग्नाइट को महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये थी। निसान मैग्नाइट लॉन्च के महज 15 दिनों के अंदर 15,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो गई थी। इस धांसू कार की हैचबैक और सिडैन के साथ ही किया सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू समेत कई अन्य कारों से टक्कर है। ये भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiserटोयोटा ने मारुति सुजुकी से पार्टनरशिप के तहत इस साल भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर मिड साइज एसयूवी लॉन्च की थी, जो कि लुक और फीचर्स में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से मिलती जुलती है। टोयोटा ग्लांजा के बाद यह पार्टनरशिप में बनी टोयोटा-सुजुकी की दूसरी कार है। अर्बन क्रूजर को भारत में 8.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके टॉप मॉडल की कीमत 11.30 लाख रुपये हैं। पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च इस कार में फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Tata Nexon EVटाटा मोटर्स ने इस साल अपनी पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वेरियंट Tata Nexon EV लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये है। यह भारत में फिलहाल लंबी रेंज वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह कार 312 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार में 30.6 kWh की बैटरी लगी है, जो 129PS की पावर और 260Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ये भी पढ़ें- New Honda Cityहोंडा ने इस साल भारत में अपनी पॉप्युलर सिडैन होंडा सिटी का फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च किया, जो लुक और फीचर्स के मामले में धांसू और अपग्रेडेड है। न्यू जेनरेशन होंडा सिटी को 10.90 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। यह बेस्ट सेलिंग सिडैन कार मानी जाती है। ये भी पढ़ें- All New Hyundai Cretaह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी सबसे पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी क्रेटा को नए अवतार में लॉन्च किया। नई ह्यूंदै क्रेटा बेहतक लुक और फीचर्स के साथ है, जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपये से लेकर 17.32 लाख रुपये तक है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। यह ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कार है। ये भी पढ़ें- 2020 Hyundai i20ह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी पॉप्युलर हैचबैक आई20 को नए अवतार में पेश किया, जो कि अपग्रेडेड फीचर्स के साथ है। नई Hyundai i20 को 6.79 लाख रुपये से लेकर 11.32 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च इस कार में फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Volkswagen T-Rocफॉक्सवैगन ने इस साल भारत में एक धांसू कार Volkswagen T-Roc लॉन्च की है, जो कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम कार है। इस कार को 19.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली यह कार 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ है। यह कार कंप्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप में है, ऐसे में पहली 1000 कार महज 40 दिनों के अंदर ही बिक गई थी। माना जा रहा है कि इसकी बिक्री अगले साल फिर शुरू होगी। ये भी पढ़ें-

Tesla gearing up for India debut in 2021 December 28, 2020 at 04:05AM

Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari on Monday confirmed that US-based EV maker Tesla will begin operations in India in early 2021.

मौका ही मौका! Toyota की पॉप्युलर कारों पर इस शहर में मिल रही है 20 पर्सेंट की छूट December 28, 2020 at 01:59AM

नई दिल्ली।अपनी धांसू एसयूवी और एमपीवी के लिए पॉप्युलर कार मेकर कंपनी टोयोटा अपनी कई कारों पर एक खास शहर में 20 पर्सेंट की छूट दे रही है। हालांकि, ये छूट डीलरशिप लेवल पर है। टोयोटा की इन कारों में Toyota Fortuner, Toyota Innova, Toyota Glanza और Toyota Yaris के अलग-अलग वेरियंट्स पर 20 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में आप अगर टोयोटा की कारें खरीदना चाहते हैं तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर हैदराबाद के लिए हैं, जहां बीते दिनों बाढ़ की समस्या देखने को मिली थी और वहां टोयोटा के शोरूम में भी फ्लोर पर जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित कारतमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बाढ़ की समस्या से टोयोटा की कारों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा है और कंपनी अब बाढ़ प्रभावित कारों को डिस्काउंट के साथ बेच रही है। gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित कारों में Glanza, Innova Crysta और Fortuner तो बिना वॉरंटी और इनवॉयस के बिक रही हैं और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी यही हालत है। हम आपको बस इस खबर की जानकारी दे रहे हैं कि आप अगर बाढ़ प्रभावित टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इन्हें कम दाम में खरीदने का विकल्प है। हम आपको बिना वॉरंटी और इनवॉयस वाली कार खरीदने की सलाह नहीं देंगे। ये भी पढ़ें- हैदराबाद में यहां मिल रहा लाभहैदराबाद के बहादुरगुड़ा में मल्लेश्वरी कॉम्प्लेक्स स्थित टोयोटा डीलरशिप पर टोयोटा की चारों धांसू कारें 20 पर्सेंट ऑफ पर मिल रही है। इस शोरूम में Toyota Innove Crysta, Toyota Fortuner, Toyota Glanza और Toyota Yaris की खरीद पर लोगों को 20 फीसदी की छूट मिल रही है। लगभग सभी वेरियंट पर डिस्काउंट अप्लिकेबल है। डिस्काउंट एक्स शोरूम प्राइस पर है। हालांकि, कार की खरीद पर इंश्योरेंस, टेंपररी रजिस्ट्रेशन चार्ज, फास्ट टैग और हैंडलिंग चार्ज कंपलसरी है। टोयोटा की कारों के ये सारे मॉडल बीएस6 कंप्लायंट हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल कार के दाम बढ़ेंगेसाल खत्म होने को हैं, ऐसे में सभी कंपनियां एक तरह से ईयर एंड सेल में अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है और साल खत्म होते ही Maruti Suzuki, Kia Motors, Mahindra & Mahindra, Hyundai, Nissan समेत कई और भी कंपनियां अपनी पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ाने वाली हैं। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से लोगों की जेब पर कार खरीदते वक्त और ज्यादा बोझ पड़ेगा। ये भी पढ़ें-

Bikemakers that experimented with premium-end offerings in 2020 December 28, 2020 at 01:24AM

While some bikemakers fared well, some haven’t tasted success yet, and some are still testing the waters before a massive launch, TOI Auto brings to you a list of all the bikemakers and the bikes that are trying their hands in a different segment altogether.

Royal Enfield Himalayan 2021 नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च December 28, 2020 at 12:19AM

नई दिल्ली।देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले साल यानी 2021 में अपनी बेहद पॉप्युलर एडवेंचर सेगमेंट की बाइक Royal Enfield Himalayan 2021 को नए अवतार में पेश करने वाली है। नई हिमालयन शानदार लुक और नए कलर के साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आ रही है, जिसमें ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। हाल ही में को चेन्नै की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई हिमालयन में ऊपर से ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं दिखेंगे, लेकिन फीचर्स के मामले में इस बाइक में कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- जबरदस्त फीचर्स2021 Royal Enfield Himalayan में कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च बाइक Meteor 350 की तरह स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। यानी आप अपने स्मार्टफोन से ऐप के जरिये बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं और कुछ खास सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। खासकर ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के जरिये राइडर को हर मोड़ की जानकारी मिलती है। माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2021 के मार्च या अप्रैल में रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन को लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- इंजन और कीमतRoyal Enfield New Himalayan में पहले की तरह ही 411 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च इस बाइक की भारत में कीमत फिलहाल 1.86 लाख रुपये से लेकर 1.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर बाइक का जबरदस्त क्रेज है और जो लोग बाइक से लंबी दूरी तय करना चाहते हैं, वह कम्फर्ट के लिए हिमालयन को जानते हैं। कंपनी ने बीते नवंबर में हिमालयन की 1550 यूनिट बेचीं, जो कि 95 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। भारत में एडवेंचर सेगमेंट की बाइक में KTM 250 और Bajaj Dominar 400 के साथ RE Himalayan का भी जलवा है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं कई धांसू बाइकरॉयल एनफील्ड अगले साल Next generation Classic 350 के साथ ही Interceptor 350 जैसी बाइक भी लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि वह अगले 7 वर्षों तक हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि अलग-अलग सेगमेंट की होंगी। कंपनी इसके लिए देश-विदेशों में कैंपेन भी चलाने वाली है। साथ ही हाल के महीनों में विदेशों में भी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित हो रहे हैं, जिसके जरिये कंपनी अपना विस्तार करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki भारत में जल्द लॉन्च करेगी ये 5 धांसू SUV MPV, फीचर्स की भरमार December 27, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले समय में 5 और धांसू कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि Hatchback, Mid Size SUV और MPV सेगमेंट की हैं। इन कारों में New Generation Vitara Brezza, Maruti Suzuki Zimny, Maruti Suzuki ‌‌Baleno based Crossover के साथ ही एक नई मिड साइज एसयूवी और टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप में बन रही नई एमपीवी है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबलाइस सभी नई कारों के जरिये मारुति सुजुकी मिड साइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट के साथ ही हैचबैक सेगमेंट में भी पूरी तरह छाना चाहती है और Kia Seltos, MG Hector, Hyundai Creta, Hyundai Venue, MG Gloster, Tata Harrier, Tata Nexon जैसी कारों के साथ ही Hyundai i20 और Tata Altroz जैसी हैचबैक कारों के सामने भी चुनौती पेश करना चाहती है। आइए, डीटेल रिपोर्ट में इन कारों की खासियत के साथ ही लॉन्च के बारे में भी जानते हैं। ये भी पढ़ें- New Generation Maruti Vitara Brezzaविटारा ब्रेजा मारुति सुजुकी की बेहद पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी है, जिसकी बंपर बिक्री होती है। लेकिन बीते दिनों Kia Sonet जैसी कार के आने के बाद इसकी बिक्री काफी प्रभावित हुई है। अब मारुति सुजुकी इस कार को नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन फीचर्स के साथ ही शानदार लुक में आएगी। मारुति सुजुकी इस कार को टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप करेगी। यह कार नए डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है। मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा साल 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki jimnyमारुति सुजुकी की इस धांसू ऑफ रोडर कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। मारुति सुजुकी जिप्सी बंद होने के बाद कंपनी ने जब जिम्नी का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की तो जैसे लोगों की मुराद पूरी हो गई। इस कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर की झलक इस साल ऑटो एक्सपो में दिखी थी, तब से लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर ऑप्शन को अगले साल यानी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं जिम्नी के 5 डोर ऑप्शन को साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno Based Crossoverमारुति सुजुकी आने वाले समय में भारत में एक धांसू कार लॉन्च करेगी, जो कि टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी। यह कार मारुति की पॉप्युलर हैचबैक बलेनो पर बेस्ड होगी। हालांकि, यह ज्यादा पावरफुल होगी। मारुति सुजुकी की यह नई कार मिड साइज एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट के बीच की कार होगी, जो कि बेहद जबरदस्त लुक, स्टाइल और फीचर्स के साथ होगी। इस कार को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले समय में इस कार की विशेषताओं के बारे में पता चल पाएगा। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta को टक्कर देगी मारुति सुजुकी की ये एसयूवीमारुति सुजुकी जल्द ही भारत में एक धांसू मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाटा नेक्सॉन और एमजी हेक्टर समेत अन्य कारों से टक्कर लेगी। इसे मारुति-टोयोटा के संयुक्त प्रयास से डिवेपल किया जाएगा और इसका प्रोडक्शन कर्नाटक स्थित टोयोटा के प्लांट में किया जाएगा। Toyota के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाने वाली इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ साल 2022 के सेकेंड हाफ में लॉन्च किए जाने की खबर है। ये भी पढ़ें- Maruti Toyota साथ मिलकर बनाएगी नई MPVभारत में मारुति सुजुकी और टोयोटा साथ मिलकर C-segment MPV बना रही है, जो कि Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta के बीच की रेंज में होगी। इस कार को अगले साल जून-अगस्त के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन हो सकता है। इस कार की महिंद्रा एक्सयूवी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-

2021 Jeep Compass facelift to unveil on January 7 December 27, 2020 at 10:56PM

The facelifted Jeep Compass will continue to come in 2-litre diesel and 1.4-litre petrol engine options. The new avatar is mostly about the cosmetic changes inside-out.