Saturday, November 27, 2021

सिर्फ ₹319 की किश्त पर घर ले जाएं बाइक, TVS का धमाकेदार ऑफर November 27, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली TVS इंडिया में बेहद पॉप्युलर टू वीलर निर्माता ब्रैंड है। टीवीएस की बाइक्स और स्कूटी भारत में खूब पसंद की जाती हैं। भारत का ऑटोमोबाइल बाजार एक प्राइस सेंसिटिव बाजार है और यहां ग्राहक बजट में फिट बाइक्स खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा आसान किस्तों में भी बाइक या कार खरीदना ग्राहकों को खूब भाता है। टीवीएस अपाचे कंपनी की सबसे सफल बाइक्स में से एक है। मात्र 319 रुपये की किश्त पर उपलब्ध अगर आप हाइ ऑक्टेन परफॉर्मेंस वाली दमदार टीवीएस अपाचे आरटीर 160 4V () खरीदने का मन बना रहे हैं पर आपकी पॉकेट आपका साथ नहीं दे रही तो कंपनी आपके लिए शानदार EMI ऑप्शन लाई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आप इसे महज 319 रुपये की आसान मासिक किस्त में घर ले जा सकते हैं। RTR 160 4V स्पेशल एडीशन कंपनी ने हाल ही में इस बाइक स्पेशल एडीशन भी लॉन्च किया था। TVS Apache RTR 160 4V के सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल की बात करें तो इसके Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी मिलती है। बता दें कि इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है। इस एडीशन में पहले की तरह BS6 कम्प्लायंट159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।

No comments:

Post a Comment