Thursday, February 18, 2021

हो जाएं तैयार ! आ रही होंडा की अडवेंचर बाइक, जानें पूरी डीटेल February 18, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में CB350RS स्क्रैंबलर लॉन्च की थी। यह बाइक कुछ वक्त पहले लॉन्च हुई की स्क्रैंबलर वर्जन ही है। इस बाइक को कंपनी 2020 के अंत में लॉन्च किया था। आ रही होंडा की अडवेंचर बाइक होंडा की अडवेंचर बाइक का नाम CB500X ADV होगा। जैसा कि आपको पहले ही बताया यह एक अडवेंचर बाइक है यानी यह होंडा की इस टू वीलर में कई धांसू और पावरफुल फीचर्स दिए जाएंगे। कब होगी लॉन्च ? इस बाइक को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी अप्रैल 2021 में यह बाइक लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने कोई आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं की है। इंजन और पावर होंडा की इस अडवेंचर बाइक में 500cc के पावरफुल पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 47PS पावर और 43Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन स्लिपर क्लच के साथ दिया गया है। बाइक की टक्कर KTM 390 अडवेंचर और कावासाकी 650 से होगी।

22kmpl का तगड़ा माइलेज देने वाली इस फैमिली कार पर मिल रहा है 34,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट February 18, 2021 at 06:30PM

नई दिल्ली।अगर आपका बजट तीन लाख रुपये से कम है और आप एक बेहतर माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फरवरी का यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल Datsun इस महीने अपनी एंट्री लेवल कार Datsun Redi-Go पर भारी डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Redi-Go कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

Datsun Redi-Go पर इस फरवरी महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है।


22kmpl का तगड़ा माइलेज देने वाली इस फैमिली कार पर मिल रहा है 34,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली।

अगर आपका बजट तीन लाख रुपये से कम है और आप एक बेहतर माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फरवरी का यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल Datsun इस महीने अपनी एंट्री लेवल कार Datsun Redi-Go पर भारी डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Redi-Go कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,



Datsun Redi-Go पर क्या है ऑफर?
Datsun Redi-Go पर क्या है ऑफर?

Datsun Redi-Go पर इस फरवरी महीने ग्राहकों को कुल 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर के तहत, ग्राहकों को 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक इस एंट्री लेवल हैचबैक पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी पा सकते हैं।



Datsun Redi-Go: पावर परफॉर्मेंस
Datsun Redi-Go: पावर परफॉर्मेंस

भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन शामिल है। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

वहीं, Redi-Go का 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।



Datsun Redi-Go: माइलेज
Datsun Redi-Go: माइलेज

Datsun का दावा है कि Redi-Go में 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।



Datsun Redi-Go
Datsun Redi-Go

भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है।




Ford puts projects with Mahindra on hold as it reassesses India strategy: Report February 18, 2021 at 08:46AM

Ford Motor has frozen all projects it was working on with Mahindra & Mahindra while it finalises a new India strategy, three people familiar with the US carmaker’s plans told Reuters, weeks after the two companies called off their planned joint venture.

नई Tata Safari भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत February 18, 2021 at 07:29AM

अपनी नई Safari एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी भारतीय बाजार में इसे 22 फरवरी 2021 को लॉन्च करेगी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली Safari की प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर 30,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्रीबुक कर सकते हैं। Tata Motors अपनी नई Safari को चार ट्रिम्स में उतारेगी। इनमें XE, XM, XT और XZ वेरिएंट्स शामिल हैं। कंपनी इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही मॉडल में लॉन्च करेगी। Harrier की शानदार कामयाबी के बाद कंपनी अपनी नई Safari को लॉन्च करने जा रही है। इसका व्हीलबेस Harrier के बराबर होगा। इसके अलावा इसका कैबिन Harrier से प्रेरित (इंस्पायर्ड) है, जिसमें वैसा ही डैशबोर्ड लेआउट के साथ 8.8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसमें शामिल किए गए नए फीचर्स की बात करें, तो इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और वाइड पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा, जो कंपनी के दावों के मुताबिक इस सेगमेंट में सबसे बड़े होंगे। मैकेनिकली इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 170 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। बता दें कि यही इंजन टाटा की Harrier एसयूवी में भी मिलता है। नई Safari के ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। लॉन्च के बाद का भारतीय बाजार में MG Hector Plus और आने वाली Hyundai Creta 7-सीटर एसयूवी से कड़ा मुकाबला होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो Safari की कीमत एसयूवी से ज्यादा होगी। कंपनी अपनी इस नई गाड़ी को भारतीय बाजार में 15.50 लाख से 21 लाख रुपये की एक्स-शोरूम में लॉन्च कर सकती है।

देश में किस कंपनी के दोपहिया वाहनों को पसंद कर रहे ग्राहक, पढ़ें पूरी लिस्ट February 18, 2021 at 05:36AM

सभी दोपहिया वाहन कंपनियों ने जनवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। आज हम आपको , , , Honda Two Wheeler और जैसी दोपहिया वाहन कंपनियों की जनवरी 2021 में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hero MotoCorp हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2021 में कुल 4,85,889 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 5,01,622 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 की तुलना में इस साल जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 3.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Bajaj Auto बजाज ऑटो ने जनवरी 2021 में कुल 3,84,936 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 3,32,342 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 की तुलना में इस साल जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। TVS Motor Company टीवीएस मोटर कंपनी ने जनवरी 2021 में कुल 294,596 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 220,439 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी ने 34 फीसदी ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। Honda Motorcycle & Scooter India होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जनवरी 2021 में कुल 416,716 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 374,114 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 11.39 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। Suzuki Motorcycle India सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जनवरी 2021 में कुल 57,004 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, सुजुकी ने जनवरी 2020 में कुल 56,013 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में 2 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई।

2021 Benelli Leoncino 500 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें February 18, 2021 at 03:54AM

नई दिल्ली। Benelli India ने अपनी 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें बीएस6 कम्पलायंट वाला इंजन दिया गया है। कंपनी ने अपनी अपडेटेड Leoncino 500 को भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें स्टील ग्रे और Leoncino रेड शामिल हैं। दरअसल कंपनी भारत में अपनी बीएस6 रेंज की कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने Leoncino 500 का बीएस6 अवतार लॉन्च किया है। कीमत 2021 Benelli Leoncino 500 के Steel Grey कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये है। वहीं, Leoncino Red कलर ऑप्शन की कीमत 4,69,900 रुपये है। खास बात यह है कि बीएस4 मॉडल की तुलना में इसका 2021 मॉडल सस्ता है। बता दें कि 2019 Benelli Leoncino 500 की एक्स-शोरूम कीमत 4,79,000 रुपये थी। परफॉर्मेंस नई के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम 46 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन नई Benelli Leoncino 500 का वजन 186 किलोग्राम है। इसकी लंबाई 2,160 मिलीमीटर, चौड़ाई 875 मिलीमीटर और लंबाई 1,160 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1,490 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। सस्पेंशन 2021 Benelli Leoncino 500 के फ्रंट में 50 मिलीमीटर अपसाइड-डाउन फॉर्क दिया गया है। वहीं, इसके रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक 2021 Benelli Leoncino 500 के फ्रंट में 4-पिस्टम कैलिपर्स ग्रिपिंग 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल स्विचेबल एबीएस फीचर दिया गया है। फ्यूल टैंक नई Benelli Leoncino 500 में 12.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Maruti weighing its options on launching Jimny in India February 18, 2021 at 03:33AM

The country's largest carmaker Maruti Suzuki India (MSI) is evaluating the feasibility of launching its off-roader Jimny in the domestic market, having started exporting the model from India last month, according to company officials.

2021 Honda HR-V Hybrid breaks cover globally February 18, 2021 at 02:04AM

The next-gen Honda HR-V is powered by Honda’s advanced e:HEV hybrid powertrain as standard. The HR-V is the latest Honda model to join the e:HEV line-up after the Honda CR-V and the Honda Jazz adopted the clean powertrain in 2020.

Maruti Suzuki की इन 8 कारों पर मिल रहा है 49,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, पढ़ें फरवरी महीने का ऑफर February 17, 2021 at 10:28PM

इस महीने अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से फरवरी महीने में दिया जा रहा डिस्काउंट ऑफर आपके बड़े काम आ सकता है। दरअसल इस महीने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इन कारों में Celerio, Wagon-R, Alto, S-Presso, Swift, Dzire, Brezza, Eeco और Ertiga शामिल हैं। मारुति की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत ग्राहक पर 49,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं।इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि यह ऑफर केवल फरवरी महीने तक के लिए है। इसके अलावा यह अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। तो डालते हैं एक नजर….

Maruti Suzuki Celerio, Wagon-R, Alto, S-Presso, Swift, Dzire, Brezza, Eeco और Ertiga पर इस फरवरी महीने 49,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।


Maruti Suzuki की इन 8 कारों पर मिल रहा है 49,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, पढ़ें फरवरी महीने का ऑफर

इस महीने अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से फरवरी महीने में दिया जा रहा डिस्काउंट ऑफर आपके बड़े काम आ सकता है। दरअसल इस महीने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इन कारों में Celerio, Wagon-R, Alto, S-Presso, Swift, Dzire, Brezza, Eeco और Ertiga शामिल हैं। मारुति की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत ग्राहक पर 49,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं।

इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि यह ऑफर केवल फरवरी महीने तक के लिए है। इसके अलावा यह अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। तो डालते हैं एक नजर….



Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

इस फरवरी Maruti Suzuki Alto पर कुल 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस



Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso

इस फरवरी Maruti Suzuki की S-Presso पर कुल 49,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस



Maruti Suzuki Wagon-R
Maruti Suzuki Wagon-R

इस फरवरी Maruti Suzuki की Wagon-R पर कुल 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस



Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

इस फरवरी Maruti Suzuki Dzire पर कुल 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस



Maruti Suzuki Celerio
Maruti Suzuki Celerio

इस फरवरी Maruti Suzuki Celerio पर कुल 44,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस



Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

इस फरवरी Maruti Suzuki Swift पर कुल 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस



Maruti Suzuki Vitara Breeza
Maruti Suzuki Vitara Breeza

इस फरवरी Maruti Suzuki Breeza पर कुल 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस



Maruti Suzuki Eeco
Maruti Suzuki Eeco

इस फरवरी Maruti Suzuki Eeco पर कुल 44,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस