Friday, August 21, 2020

हीरो मोटोकॉर्प के 2 धांसू स्कूटर हुए महंगे, जानें नई कीमत August 21, 2020 at 06:49AM

नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 2 स्कूटर्स के दाम बढ़ा दिए हैं। ये स्कूटर BS6 Pleasure Plus और Destini 125 हैं। हीरो प्लेजर प्लस का बेस मॉडल (शीट मेटल वील्स मॉडल) 500 रुपये महंगा हो गया है और अब इसकी कीमत बढ़कर 56,100 रुपये हो गई है। वहीं, इसके एलॉय वील्स वेरियंट के दाम अब 58,100 रुपये हो गए हैं। यह वेरियंट भी 500 रुपये महंगा हो गया है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। इससे पहले, कंपनी ने मई में इस स्कूटर के दाम 800 रुपये बढ़ाए थे। हालांकि, स्कूटर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इतना महंगा हुआ स्कूटर वहीं, Hero Destini 125 स्कूटर भी 500 रुपये महंगा हो गया है। इस स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत अब 65,810 रुपये हो गई है। वहीं, एलॉय वील्स मॉडल की कीमत अब 68,600 रुपये हो गई है। यह दिल्ली में स्कूटर के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। हालांकि, कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह नहीं बताई है। कंपनी का एंट्री-लेवल स्कूटर है और इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से जनवरी में अपडेट किया गया था। यह भी पढ़ें- कुछ ऐसे हैं इन स्कूटर्स के स्पेशिफिकेशंस Hero Pleasure Plus स्कूटर 110cc इंजन से पावर्ड है, यह 8bhp का पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि BS6 इंजन वाला Pleasure Plus स्कूटर बेहतर एक्सलेरेशन के साथ 10 फीसदी बेहतर फ्यूल इफीशिएंशी देता है। इस स्कूटर के दोनों इंड्स में 10 इंच के वील्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में स्टोरेज पॉकेट्स अपफ्रंट के साथ मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। साथ ही, साइड स्टैंड इंडीकेटर और बूट लाइट जैसे फीचर भी हैं। यह भी पढ़ें- बेहतर सेफ्टी और ज्यादा प्रभावी ब्रेकिंग के लिए Pleasure Plus स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प ने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम नाम दिया है। Hero Destini 125 स्कूटर में 125cc का इंजन दिया गया है, जो कि 9 bhp का पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda to ride in new motorcycle on August 27, drops teaser August 21, 2020 at 04:45AM

Honda two-wheelers on Friday took to social media to teases its upcoming motorcycle, which the company is planning to launch on August 27. The video reveals an athletic and edgy frame, and the motorcycle is likely to be positioned between Honda Hornet/X-Blade and Honda CBR300R. The two-wheeler major has remained tight-lipped about the product, however, it is expected to be 200-cc motorcycle, touted to be CB Hornet 200R.

Kia Sonet को शानदार रिस्पॉन्स, पहले दिन ही 6,523 गाड़ियों की बुकिंग August 21, 2020 at 04:26AM

नई दिल्ली किआ मोटर्स () की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। किआ मोटर्स ने दावा किया है कि पहले ही दिन Sonet की 6,523 प्री-बुकिंग्स मिली हैं और इसने नया रिकॉर्ड बनाया है। जुलाई 2019 में आई किआ सेल्टॉस (Seltos) को पहले दिन 6,046 बुकिंग मिली थीं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही को पेश किया है और यह अगले महीने भारत में लॉन्च होगी। किआ मोटर्स ने 20 अगस्त को Sonet की प्री-बुकिंग ओपन की थी। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या किआ डीलरशिप में 25,000 रुपये के पेमेंट पर इसकी बुकिंग हो रही है। 'किआ ब्रैंड पर बढ़ा इंडियन कंज्यूमर्स का भरोसा' सॉनेट को मिलीं प्री-बुकिंग के बारे में किआ मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के. शिम का कहना है, 'ऑल-न्यू सॉनेट को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स से यह साबित होता है कि एक अच्छे प्रॉडक्ट को लॉन्च करने के लिए कभी भी बुरा वक्त नहीं होता है। इसके अलावा, यह दिखाता है कि भारत में हमारे ऑपरेशंस के एक ही साल में इंडियन कंज्यूमर्स का ब्रैंड Kia में भरोसा काफी बढ़ गया है।' उन्होंने कहा कि सॉनेट के रूप में हम कस्टमर्स को ऐसा प्रॉडक्ट ऑफर कर रहे हैं, जिसमें वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी, पावरफुल डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नॉलजी, कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- कई धांसू फीचर्स से लैस होगी किआ की यह कार Kia Sonet कॉम्पैक्ट एसयूवी 57 फीचर्स के साथ आ सकती है, जो कि कंपनी की UVO कनेक्टेड टेक्नॉलजी से इंटीग्रेटेड होंगे। कॉम्पैक्ट SUV मेड-इन- इंडिया मॉडल है और इसे कई विदेशी मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जाएगा। किआ सॉनेट Tech Line और GT-Line ऑप्शंस में आएगी। इंडियन मार्केट में किआ सॉनेट का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों से होगा। सॉनेट में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, BOSE साउंड सिस्टम के साथ आएगी। किआ मोटर्स की यह सब-कॉम्पैक्ट 4 इंजन ऑप्शंस में आ सकती है। सॉनेट में 7 स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक, 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन मिल सकते हैं। किआ सॉनेट का एक्स-शोरूम प्राइस 7 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकता है।

Kia Sonet outperforms Seltos, records 6,523 bookings on first day August 21, 2020 at 03:35AM

Kia Motors India on Friday revealed that its all-new sub-compact SUV Sonet has recorded 6,523 bookings on the first day. Seltos, which was introduced in July 2019, clocked 6,046 bookings on the first day itself.

Tesla seeks approval for sensor that could detect child left in hot cars August 21, 2020 at 12:25AM

Bentley Pikes Peak Continental GT production begins August 20, 2020 at 09:36PM

2022 BMW M4 Coupe and M4 GT3 make maiden appearance August 20, 2020 at 10:32PM