
Wednesday, May 27, 2020
ओला ला रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खास बातें May 27, 2020 at 08:12PM

₹25 हजार महंगी हुई यह धांसू बाइक, जानें नई कीमत May 27, 2020 at 04:27AM

जल्द आ रहा मेड इन इंडिया छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर May 27, 2020 at 03:14AM

मर्सेडीज लाई 2 शानदार कार, जानें क्या खास May 27, 2020 at 01:36AM

गजब! इनोवा से भी महंगी है यह खिलौना कार May 26, 2020 at 11:52PM

रॉल्स रॉयस की खिलौना कार की इतनी ज्यादा कीमत होने की कई वजह हैं। कंपनी की सभी कारों की तरह इस खिलौना कार को भी ऑर्डर के आधार पर बनाया जाता है। रॉल्स रॉयस कारों की तरह इसे बनाने में भी काफी सावधानी बरती जाती है। खास बात यह है कि इस खिलौना कार को ग्राहक की पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड करने का भी ऑप्शन है।
Rolls Royce Cullinan का यह स्केल मॉडल बिल्कुल ऑरिजिनल Cullinan एसयूवी की तरह दिखता है। इस खिलौना कार को हाथ से पेंट, पॉलिश और पिनस्ट्रिप्ड किया गया है। जिस तरह बाहर से यह ऑरिजिनल मॉडल जैसी दिखती है, वैसे ही इसका इंटीरियर भी Cullinan एसयूवी की तरह है। इंटीरियर में बेहतरीन क्वॉलिटी मेनटेन की गई है। इस खिलौना कार के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं। इसके बाहर और अंदर दी गई एलईडी लाइट्स को रिमोट के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है।
रॉल्स रॉयस की इस खिलौना कार में 1 हजार से ज्यादा पार्ट्स हैं। एक खिलौना कार को बनाने में करीब 450 घंटे का समय लगता है, जो असली Cullinan एसयूवी को बनाने में लगने वाले समय का लगभग दोगुना है।
रॉल्स रॉयस ने कुछ साल पहले Cullinan एसयूवी लॉन्च की थी। कलिनन भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी में से एक है। इसकी कीमत लगभग 6.95 करोड़ है।
पढ़ें: स्कोडा लाया 3 धांसू कारें, कीमत 7.5 लाख से शुरू