Tuesday, September 1, 2020

Tata Motors introduces XM(S) variant of Nexon at Rs 8.36 lakh September 01, 2020 at 08:01PM

Tata Motors on Wednesday announced the launch of the XM(S) variant of the Tata Nexon, starting at Rs 8.36 lakh (ex-showroom). Available in both petrol and diesel, the Nexon will come with two transmission options - Manual and AMT.

Skoda premieres Enyaq iV electric SUV, offers 510-km range September 01, 2020 at 08:19AM

Skoda Auto on Tuesday introduced its first electric SUV Enyaq iV on Volkswagen Group’s MEB modular car platform. The Enyaq iV offers rear- or all-wheel drive, along with a range up to 510 km in the WLTP cycle.

Kia Motors to launch Sonet SUV on September 18 September 01, 2020 at 06:53AM

Kia Motors India on Tuesday announced that the upcoming sub-compact SUV Sonet will be launched on September 18. The Korean carmaker showcased the Sonet SUV in the first week of August. The SUV has received a tremendous response on the opening day of pre-booking, garnering close to 7,000 orders.

Rolls-Royce: Demand for luxury cars is recovering September 01, 2020 at 06:32AM

The chief executive of Rolls-Royce said demand for his company's luxury cars is rebounding, helped by sales in Asia, and he is optimistic about the outlook for next year after the coronavirus pandemic hit consumer confidence and closed dealerships.

Volvo Car India sees growth returning next year on EV launch, localisation plans September 01, 2020 at 06:39AM

The Indian arm of Swedish luxury carmaker Volvo is optimistic about returning to growth next year on the back of its plans to locally assemble its entire product range and entry in the fast growing EV space, a top company official said.

Royal Enfield की नई Meteor 350 बाइक, इसी महीने हो सकती है लॉन्च September 01, 2020 at 01:06AM

नई दिल्ली। मशहूर बाइक निर्माता कंपनी जल्द ही 350 सीसी की नई बाइक लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं किया, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी लॉन्चिंग इसी साल सितंबर के आखिरी हफ्ते (25 से 30 के बीच) में की जाएगी। नई बाइक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X का सक्सेसर मॉडल होगी जो तीन वेरियंट- फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में आएगा। नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी खास बात है कि रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 कंपनी की पहली बाइक होगी जिसमें स्टैंडर्ड रूप में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, मशीन अलॉय वील्ज, क्रोम इंडिकेटर्स, विंड स्क्रीन और प्रीमियम सीट फिनिश सिर्फ टॉप मॉडल में दिए जाएंगे। बाइक में 100/90-19 का फ्रंट और 140/70-17 टायर दिया जाएगा। इसका फ्यूल टैंक 15 लीटर का रहेगा। नई बाइक में बेहतर इंजन परफॉर्मेंस और कम वाइब्रेशन मिलेंगे। इंजन की पावर और टॉर्क का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। वर्तमान बाइक 20bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। नए इंजन में इससे ज्यादा पावर मिल सकती है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी का पहला प्रॉडक्शन मॉडल होगा जो बिल्कुल नए J1C0 प्लेटफॉर्म पर आएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी अगले साल न्यू-जेनरेशन RE क्लासिक और बुलेट बाइक लेकर आएगी। के लुक में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिससे यह थंडरबर्ड 350X से थोड़ी अलग दिखेगी। बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी।

धांसू फीचर वाला वेस्पा का नया स्कूटर, 1 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक September 01, 2020 at 01:03AM

नई दिल्ली पियाजियो ने भारत में अपना एक खास स्कूटर लॉन्च किया है। यह (वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर है। यह स्कूटर, Vespa SXL पर बेस्ड है। स्कूटर 125cc और 150cc इन दो इंजन ऑप्शन में आया है। वेस्पा इंडिया ने अपनी पहली डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस स्कूटर की सेल्स शुरू होने की घोषणा की है। वेस्पा के दूसरे स्कूटर्स के साथ इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। इतनी है स्कूटर की कीमत, एक हजार रुपये में करें बुक Vespa Racing Sixties के 125cc वाले स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये है। वहीं, इस स्कूटर के 150cc वाले वेरियंट की कीमत 1.32 लाख रुपये है। यह इन वेरियंट्स की एक्स-शोरूम कीमत है। स्पेशल एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ 1,000 रुपये में की जा सकती है। इसके अलावा, इस पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर्स में स्पेशल पेंट जॉब है, जो कि 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है। रेगुलर SXL 125 और SXL150 के मुकाबले रेसिंग सिक्स्टीज एडिशन करीब 6 हजार रुपये महंगा है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- स्कूटर के इंजन और दूसरे डीटेल्स वाइट पेंट जॉब के अलावा स्कूटर के फ्रंट फेंडर, एप्रन, हैंडलबार काउल और रियर पैनल पर रेड रेसिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं। स्कूटर में गोल्ड-कलर्ड एलॉय वील्स दिए गए हैं। 150cc वाले वेरियंट में 149cc का थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 7,600rpm पर 10.2bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्कूटर के 125 वर्जन में 125cc का थ्री-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो कि 9.7bhp का पावर और 9.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह भी पढ़ें- अगर स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 लीटर का फ्यूल टैंक और फ्रंट स्टोरेज पॉकेट्स दिए गए हैं। स्कूटर में 11 इंच फ्रंट और 10 इंच के रियर वील्स दिए गए हैं। अगर ब्रेकिंग की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग दी गई है।

बिकता रहेगा होंडा सिटी का 'पुराना' मॉडल, नए से ₹1.60 लाख है सस्ता August 31, 2020 at 11:14PM

नई दिल्ली। ने हाल ही में अपनी 5th जेनरेशन लॉन्च की थी। इसके लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव किए गए थे, जिसके कारण कार की कीमत के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो गई थी। नई की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 14.65 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि जो लोग कम कीमत वाली पुरानी होंडा सिटी लेना चाहते थे उनके लिए खुशखबरी है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने घोषणा की है कि कंपनी नई होंडा सिटी के साथ 4th जेनरेशन होंडा सिटी की बिक्री भी जारी रखेगी। ग्राहक कार को दो वेरियंट- V और SV में खरीद पाएंगे। 4th जेनरेशन होंडा सिटी में 1.5लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। होंडा का कहना है कि दोनों जेनरेशन के जरिए कंपनी ग्राहकों को एक वाइड रेंज ऑफर कर रही है। तो आइए जानते हैं कि इन वेरियंट्स की कीमत क्या रहेगी। क्या है कीमत 4th जेनरेशन होंडा सिटी के SV पेट्रोल (मैनुअल) वेरियंट की कीमत 9,29,900 रुपये और V पेट्रोल (मैनुअल) वेरियंट की कीमत 9,99,900 रुपये है। यह कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की है। बता दें कि 4th जनरेशन Honda City ने भारत में जनवरी 2014 में लॉन्च होने के बाद से 3.5 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। खास बात है कि इस कार में भी 5वीं जेनरेशन की तरह बीएस6 कंप्लायंट इंजन ही दिया गया है। देखा जाए तो नई होंडा सिटी के बेस मॉडल से चौथी जेनरेशन वाली सिटी करीब 1.60 लाख रुपये सस्ती है। 5th जेनरेशन होंडा सिटी की खासियत नई होंडा सिटी तीन वेरिएंट में आती है- V, VX और ZX. नई होंडा सिटी में बीएस6 कंप्लायंट 1.5 लीटर iVTech पेट्रोल और 1.5 लीटर iDTech डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल इंजन 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है, वहीं डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

मारुति सुजुकी का शानदार परफॉर्मेंस, अगस्त में सेल्स की मिली रफ्तार August 31, 2020 at 10:51PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने मंगलवार को घोषणा की है कि इस साल अगस्त में उसकी टोटल डोमेस्टिक (डोमेस्टिक+OEM) सेल्स 20.2 फीसदी बढ़कर 116,704 यूनिट पहुंच गई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की टोटल डोमेस्टिक सेल्स 97,061 यूनिट थी। पैसेंजर वीकल (PV) सेगमेंट में कंपनी की सेल्स 21.3 फीसदी बढ़कर 113,033 यूनिट पहुंच गई है। पिछले साल अगस्त में इस सेगमेंट में कंपनी की सेल्स 93,173 यूनिट थी। कंपनी की एक्सपोर्ट सेल्स 7,920 यूनिट्स रही पैसेंजर वीकल और लाइट कमर्शियल वीकल (LCV) को शामिल करते हुए इस साल अगस्त में डोमेस्टिक सेल्स 21.7 फीसदी बढ़कर 115,325 यूनिट्स की रही है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी सेल्स 94,728 यूनिट्स थी। हालांकि, कंपनी ने अगस्त 2020 में दूसरे OEM में 1,379 यूनिट्स बेची हैं। अगस्त 2019 के मुकाबले इसमें 40.9 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में OEM में 2,333 यूनिट्स बेची थीं। अगस्त 2020 में कंपनी की एक्सपोर्ट सेल्स 7,920 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल अगस्त में 9,352 यूनिट थी। यह भी पढ़ें- कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिकीं 61,956 गाड़ियां अगर मिनी सेगमेंट मॉडल्स (Alto और S-Presso) की बात करें तो अगस्त 2020 में इस सेगमेंट की सेल्स 19,709 यूनिट्स रही। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने इस सेगमेंट में 10,123 गाड़ियां बेची थीं। इस सेगमेंट की सेल्स में 94.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। वहीं, कॉम्पैक्ट सेगमेंट (WagonR, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निश, बलेरो, Tour S और डिजायर) की 61,956 गाड़ियां अगस्त में बिकी हैं। पिछले साल अगस्त में इस सेगमेंट की 54,274 गाड़ियां बिकी थी। यह भी पढ़ें- यूटिलिटी वीकल्स सेगमेंट में 13.5% की ग्रोथ इसी तरह, अगस्त 2020 में यूटिलिटी वीकल्स सेगमेंट (जिप्सी, अर्टिगा, S-Cross, विटारा ब्रेजा और XL6) में 13.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। इस सेगमेंट की 21,030 गाड़ियां बिकीं। पिछले साल अगस्त में इस सेगमेंट की 18,522 गाड़ियां बिकी थीं। इस साल अगस्त में कंपनी की टोटल सेल्स (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 17.1 फीसदी बढ़कर 1,24,624 यूनिट रही। अगस्त 2019 में यह 106,413 यूनिट थी।

Piaggio introduces special-edition Vespa Racing Sixties August 31, 2020 at 10:58PM

Piaggio India on Tuesday launched the special-edition Vespa Racing Sixties in 125 and 150 CC in India. The new Vespa special series, have been based on the technologically advanced Vespa SXL 150 BS6 and SXL 125 BS6. The “Racing Sixties” edition was unveiled at Auto Expo 2020 in Greater Noida at the beginning of the year.

Honda makes room for new City, trims 4th generation line-up August 31, 2020 at 10:15PM

Honda Cars India has rejigged the 4th generation City line-up and scrapped the top trims. The 4th gen will only be available in SV and V trims with manual transmissions, priced at Rs 9.30 lakh and Rs 9.99 lakh (ex-showroom) respectively.