नई दिल्ली निसान ने दिसंबर 2020 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी () लॉन्च की थी। लॉन्च होते ही यह कार ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रही और कंपनी की इंडिया में बेस्टसेलिंग कार बन गई। अब कंपनी इस कार नया ट्रिम लेवल लॉन्च करने जा रही है। इस नए वेरियंट को कंपनी अब देश भर में अलग अलग डीलरशिप्स तक पहुंचा रही है। XV Executive इस ट्रिम को कंपनी XL और XV ट्रिम के बीच प्लेस करेगी। नए ट्रिम में 16 इंच अलॉय वील्ज (ड्यूल टोन) , बॉडी कलर्ड ORVMs, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, टेलगेट पर 'Turbo' बैज दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि इस मॉडल में 1.0L टर्बो पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया जाने वाला है। मिलते हैं दो पेट्रोल इंजन निसान मैग्नाइट कई धांसू फीचर्स से लैस है। यह कार अग्रेसिव लुक, फीचर लोडेड कैबिन और दो पेट्रोल इंजन चॉइस के साथ आती है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में यह कार लॉन्च की थी और इसकी बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि यह कार बायर्स के बीच कितनी पॉप्युलर है। माइलेज और ट्रांसमिशन Nissan की Magnite एक किफायती कार है, जिसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, इसके टर्बो इंजन में CVT का भी विकल्प मिलता है।
No comments:
Post a Comment