Wednesday, July 15, 2020

हीरो की दमदार बाइक का नया अवतार, जानें दाम July 15, 2020 at 08:15PM

नई दिल्ली ने बीएस6 कम्प्लायंट XPulse 200 बाइक लॉन्च कर दी। की कीमत 1,11,790 रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले अपडेटेड बाइक का दाम करीब 5 हजार रुपये ज्यादा है। बीएस6 XPulse 200 में फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ 199cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन की पावर 0.3bhp और टॉर्क 0.65Nm कम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। हीरो ने बाइक के एग्जॉस्ट सिस्टम को अपडेट किया है, जो अब एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर के साथ आता है। नए कम्पोनेंट के लिए एग्जॉस्ट ट्यूब और बैश प्लेट को रिवाइज्ड किया गया है। BS6 Hero XPulse 200 के फीचर्स अपडेटेड XPulse 200 का लुक पहले जैसा ही है। साथ ही बाइक के फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो की इस मोटरसाइकल का फ्रंट वील 21-इंच और रियर वील 18-इंच का है। यह सिंगल चैनल एबीएस से लैस है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। बाइक में इंजन सम्प गार्ड, नकल गार्ड्स और हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट मिलते हैं। हीरो की यह मोटरसाइकल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें पैंथर ब्लैक, वाइट, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड और मैट ग्रीन शामिल हैं। जल्द आएगी BS6 XPulse 200Tहीरो मोटोकॉर्प ने अभी XPulse 200T का बीएस6 मॉडल नहीं लॉन्च किया है, जो मूलरूप से XPulse 200 का टूरर वर्जन है। दोनों बाइक में एक ही इंजन मिलता है। XPulse 200T के फ्रंट और रियर में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसमें अंडर सीट USB चार्जर, रिब्ड सीट्स और बंगी हुक्स के साथ रियर ग्रिप जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी जल्द BS6 XPulse 200T लॉन्च करने वाली है।

Audi RS 7 Sportback launched at Rs 1.94 lakh July 15, 2020 at 07:38PM

Audi India on Thursday launched the second generation of RS 7 Sportback, starting at Rs 1.94 crore (ex-showroom). The 4.0 L twin-turbo TFSI petrol engine produces 600 hp and 800 Nm torque with 0-100 km/h in 3.6 seconds. The top speed electronically-limited to 250 kmph, which can be increased to 280 km/h with the optional dynamic package and to 305 km/h with the RS dynamic plus package.

BMW S 1000 XR Pro launched at Rs 20.90 lakh July 15, 2020 at 08:01PM

Porsche 911 Turbo Coupé, Cabriolet introduced July 15, 2020 at 07:46PM

The new 911 Turbo’s six-cylinder boxer engine boasts an increased output of 580 PS

Mercedes-AMG GT Black Series launched July 15, 2020 at 08:17PM

European new car sales down 24.1% in June July 15, 2020 at 08:32PM

In June, new car registrations dropped by 24.1% year-on-year to 1,131,843 vehicles in the European Union, Britain and the European Free Trade Association (EFTA) countries, statistics from the European Auto Industry Association (ACEA) showed

Tesla registrations in California nearly halve in second quarter July 15, 2020 at 06:10PM

Most parts of the United States were under government-imposed stay-at-home orders between April and June to combat the spread of the coronavirus outbreak, which impacted production and caused a plunge in auto sales.

टोयोटा ने रिकॉल कीं 6 हजार से ज्यादा ग्लैंजा कारें July 15, 2020 at 06:41AM

नई दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बुधवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Glanza की 6,500 यूनिट्स के रिकॉल की घोषणा की है। कंपनी फॉल्टी फ्यूल पंप इश्यू के कारण इन कारों को रिकॉल कर रही है। टोयोटा का कहना है कि जिन ग्लैंजा कारों को रिकॉल किया जा रहा है, उन्हें 2 अप्रैल 2019 से 6 अक्टूबर 2019 के बीच बनाया गया है। TKM का कहना है कि प्रभावित गाड़ियों की जांच कंपनी के अधिकृत डीलरशिप्स की तरफ से की जाएगी और खराब फ्यूल पंप को रिप्लेस किया जाएगा। कार ओनर्स से संपर्क करेंगे कंपनी के डीलर इस रिकॉल कैंपेन के तहत प्रभावित Glanza कारों के ओनर्स से कंपनी के डीलर्स संपर्क करेंगे। कंपनी ने बताया है कि डीलर्स ही पार्ट की जांच करेंगे और उसे रिप्लेस करेंगे। टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी की बलेनो का रीबैज्ड वर्जन है। मार्च 2018 में टोयोटा और सुजुकी के बीच एक एग्रीमेंट हुआ। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां इंडियन मार्केट में एक-दूसरे को अपनी हाइब्रिड और दूसरे वीकल की सप्लाई करेंगी। इसी एग्रीमेंट के तहत टोयोटा ने इंडियन मार्केट में Glanza लॉन्च की थी। यह भी पढ़ें- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्लैंजा के रिकॉल की घोषणा मारुति सुजुकी के वैगनआर और बलेनो मॉडल्स के रिकॉल के बाद की है। मारुति सुजुकी ने भी बुधवार को वैगनआर और बलेनो के चुनिंदा मॉडल्स को वापस मंगाने की घोषणा की है। मारुति फॉल्टी फ्यूल पंप इश्यू के कारण इन कारों को रिकॉल कर रही है। मारुति सुजुकी ने बुधवार को बताया है कि अपने रिकॉल कैंपेन के तहत वह वैगनआर 1.0 L की 56,663 यूनिट्स और बलेनो पेट्रोल मॉडल्स की 78,222 यूनिट्स को रिकॉल कर रही है। कंपनी, संबंधित पार्ट की जांच करेगी और खराब पार्ट्स को फ्री में रिप्लेस करेगी। यह भी पढ़ें-

MG Hector Plus review: Mixed bag of features, performance and affordability July 15, 2020 at 05:41AM

Jawa Perak deliveries to commence from July 20 July 15, 2020 at 04:56AM

Jawa Perak is powered by a 334cc liquid-cooled, single-cylinder, four-stroke, DOHC engine, producing 30.64 PS of power and 32.74 Nm of torque

Hero XPulse 200 BS6 launched, starts at Rs 1.11 lakh July 15, 2020 at 04:32AM

XPulse 200 is powered by a BS6 compliant 199 CC, single-cylinder, fuel-injected engine that produces 17.8 PS of power at 8500rpm and a torque of 16.45 Nm at 6500rpm, a significant bump from the previous models.

2020 Honda City vs rivals: Price and performance July 15, 2020 at 02:38AM

The 5th generation City is priced Rs 10.89 lakh (ex-showroom) onwards. In the past couple of weeks, we reviewed the 5th generation City and facelifted Verna.

2nd largest automaker freezes hiring till 2020-end July 15, 2020 at 02:41AM

Hero Xtreme 200R transformed into first-responder vehicle July 15, 2020 at 02:50AM

In Pics: Nissan Ariya Electric crossover SUV breaks cover July 15, 2020 at 01:59AM

Jeep unveils Wrangler Rubicon 392 Concept July 15, 2020 at 01:46AM

आ गई नई होंडा सिटी, जानें कीमत और फीचर July 15, 2020 at 12:20AM

नई दिल्ली होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने बुधवार को भारत में 2020 होंडा सिटी लॉन्च की है। नई होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है और यह 14.64 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में कार के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। पांचवीं जेनरेशन वाली 2020 सिटी सेडान V, VX और ZX इन तीन वेरियंट्स में आई है। नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी, फिलहाल पांचवीं जेनरेशन वाली होंडा सिटी और इससे पिछले वाले मॉडल दोनों को ही बेचेगी। पेट्रोल वेरियंट का इतना रहेगा माइलेज होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट 1.5L i-VTEC इंजन से पावर्ड होगा और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी। 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। यह भी पढ़ें- 24.1kmpl का माइलेज देगा डीजल वेरियंट वहीं, सिटी सेडान का डीजल वेरियंट 1.5L i-DTEC इंजन से पावर्ड होगा और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। 3,600 rpm पर इंजन 100 PS का पावर और 1,750 rpm पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि डीजल वेरियंट 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। होंडा का कहना है कि एलेक्सा रिमोट कनेक्टिविटी फीचर के साथ यह सेडान भारत की पहली कनेक्टेड कार है। कार में टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (TCU) के साथ नेक्स्ट जेनरेशन होंडा कनेक्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में इनसे होगा मुकाबला पिछले मॉडल के मुकाबले 2020 होंडा सिटी में डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए गए हैं। अपने सेगमेंट में यह सबसे लंबी (4,549mm) और चौड़ी (1,748mm) है। इसे ASEAN NCAP 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। अगर दूसरे फीचर्स की बात करें तो नई होंडा सिटी सेडान में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फुल LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, 17.7 cm का HD फुल कलर TFT मीटर, लेनवॉच कैमरा और वीकल स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने जून के आखिरी हफ्ते में इसकी प्री-बुकिंग शुरू की थी। डीलरशिप के अलावा कंपनी के Honda From Home प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इंडियन मार्केट में इस मिडसाइज सेडान का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, ह्यूंदै वरना, फोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और टोयोटा यारिस से होगा।

Toyota recalls 6,500 units of Glanza to replace faulty fuel pumps July 15, 2020 at 12:19AM

New Ford EcoSport automatic variant launched at Rs 10.66 lakh July 14, 2020 at 11:29PM

Ford India on Wednesday introduced a new automatic variant of EcoSport SUV starting at Rs 10.66 lakh (ex-showroom, Delhi).

Watch: MG Hector Plus road test review July 14, 2020 at 11:17PM

Diesel extends gains over petrol in Delhi July 14, 2020 at 10:24PM

मारुति ने वापस मंगाईं 1.34 लाख कारें, जानें वजह July 14, 2020 at 09:48PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने बुधवार को एक बडे़ रिकॉल (किसी खराबी या गड़बड़ी के चलते गाड़ियों को वापस मंगाना) की घोषणा की है। कंपनी 1,34,885 वैगनआर और बलेनो को रिकॉल कर रही है। मारुति सुजुकी, फॉल्टी फ्यूल पंप इश्यू के कारण वैगनआर और बलेनो को वापस मंगा रही है। अगर वापस मंगाई जाने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो कंपनी 56,663 वैगनआर और 78,222 बलेनो को रिकॉल कर रही है। कंपनी का कहना है कि इस रिकॉल की वजह इन गाड़ियों के फ्यूल पंप्स की जांच और संभावित खामी को ठीक करना है। वैगनआर, बलेनो के इन मॉडल्स को किया जाएगा रिकॉल मारुति सुजुकी का कहना है कि जिन वैगनआर मॉडल्स को रिकॉल किया जाना है, वो 1.0 लीटर इंजन के साथ आती हैं और 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच बनी हैं। वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो मॉडल्स पेट्रोल वेरियंट है और यह 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच बनी कारें हैं। एक ऑफिशल रिलीज में कंपनी ने कहा है कि हम प्रभावित गाड़ियों की जांच करेंगे और खराब पार्ट को फ्री में बदलेंगे। इस रिकॉल कैंपेन के तहत प्रभावित वैगनआर और बलेनो हैचबैक्स के ओनर्स से आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर्स संपर्क करेंगे। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- कहीं आपकी कार तो नहीं होनी रिकॉल, ऐसे करें चेक अगर आपके पास मारुति सुजुकी बलेनो का पेट्रोल वेरियंट या मारुति सुजुकी वैगनआर का 1.0 लीटर मॉडल है तो आप खुद से यह चेक कर सकते हैं कि कहीं आपकी कार को तो रिकॉल नहीं की जानी। अगर आपके पास वैगनआर है तो आपको marutisuzuki.com पर जाना होगा। वहीं, बलेनो ओनर्स को nexaexperience.com पर जाना होगा। यहां आप Imp Customer info सेक्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपनी कार का चेसिस नंबर ( MA3 या MBH के बाद 14 डिजिट के अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) डालना होगा। ऐसा करके आप जान पाएंगे कि आपकी कार रिकॉल की जानी है या नहीं।

Skoda Rapid Rider launched at Rs 7.99 lakh July 14, 2020 at 09:58PM

2021 model year Range Rover line-up unveiled July 14, 2020 at 08:40PM

2020 Honda City launched, starts at Rs 10.89 lakh July 14, 2020 at 09:04PM