Friday, February 12, 2021

2021 Jawa Forty Two या Royal Enfield Meteor 350: आपके लिए कौन है सबसे बेहतर? पढ़ें कम्पेरिजन February 12, 2021 at 06:53PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड (Classic Legends Pvt Ltd) ने इसे ओनियन रेड, साइरस और ऑलस्टार ब्लैक जैसे तीन नए कलर वेरिएंट्स के साथ उतारा है। इसमें री-डिजाइन बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैकआउट थीम और नए कलर वेरिएंट के साथ इसके सीट को बदला गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का स्पेसिफिकेशन्स कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • 2021 Jawa Forty Two में ताकत के लिए 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 Jawa Forty Two का इंजन अब 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Jawa Forty Two का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सस्पेंशन
  • 2021 Jawa Forty Two के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • 2021 Jawa Forty Two के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रैक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) फीचर दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • 2021 Jawa Forty Two में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत
  • 2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।
  • Royal Enfield Meteor 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 2.20 लाख रुपये तक जाती है।

भारत में कौन है Toyota की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें टॉप-7 लिस्ट February 12, 2021 at 05:49PM

अगर आप Toyota की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको टोयोटा की सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस साल जनवरी में इन कारों को भारत में कितनी बिक्री हुई है। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि दिसंबर महीने के मुकाबले जनवरी में कितना बदलाव आया। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि टोयोटा की जो कार आपको पसंद है। उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Innova Crysta 3,939 2,575 53 फीसदी बढ़ी बिक्री
URBAN CRUISER 3,005 0 -
GLANZA 2,556 2,191 17 फीसदी बढ़ी बिक्री
Fortuner 1,169 228 413 फीसदी बढ़ी बिक्री
YARIS 412 725 43 फीसदी घटी बिक्री
Camry 45 85 47 फीसदी घटी बिक्री
VELLFIRE 0 0 -
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Innova Crysta 3,939 2,764 43 फीसदी बढ़ी बिक्री
URBAN CRUISER 3,005 1,762 -
GLANZA 2,556 2,102 22 फीसदी बढ़ी बिक्री
Fortuner 1,169 584 100 फीसदी बढ़ी बिक्री
YARIS 412 226 82 फीसदी बढ़ी बिक्री
Camry 45 33 36 फीसदी बढ़ी बिक्री
VELLFIRE 0 16 100 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में टोयोटा की 11,126 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में टोयोटा की 5,804 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 92 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2020 में टोयोटा की 7,487 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

मुश्किल रास्तों के लिए कैसी है Royal Enfield की 2021 Himalayan? इन 7 बड़ी बातों से करें फैसला February 12, 2021 at 03:49AM

नई दिल्ली। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी 2021 को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये है। इस नई एडवेंचर टूरर बाइक में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसकी कीमतों को भी बढ़ाया है। आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी 7 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए यह बाइक कैसी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Royal Enfield Himalayan: परफॉर्मेंस इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 Royal Enfield Himalayan: डायमेंशन इसकी लंबाई 2184 मिलीमीटर, चौड़ाई 838 मिलीमीटर और ऊंचाई 1346 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। 2021 Royal Enfield Himalayan: कलर वेरिएंट्स रॉयल एनफील्ड ने इसमें तीन नए कलर वेरिएंट्स शामिल किए हैं, जिसके बाद यह बाइक अब कुल 6 रंगों में आती है। इनमें मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक, पाइन ग्रीन, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड शामिल हैं। 2021 Royal Enfield Himalayan: फ्यूल टैंक इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। 2021 Royal Enfield Himalayan: ब्रेक इसके फ्रंट में 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। 2021 Royal Enfield Himalayan: सस्पेंशन इसके फ्रंट में 41मिलीमीटर फॉर्क्स का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 2021 Royal Enfield Himalayan: वेरिएंट्स की कीमतें
वेरिएंट कीमत
मिराज सिल्वर 2,36,286 रुपये
ग्रेवल ग्रे 2,36,286 रुपये
लेक ब्लू 2,40,285 रुपये
रॉक रेड 2,40,285 रुपये
पाइन ग्रीन 2,44,284 रुपये
ग्रेनाइट ब्लैक 2,44,284 रुपये

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी को लगा झटका, कारखानों में 10 फीसदी कम बनी गाड़ियां February 12, 2021 at 02:12AM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी () के लिए पिछले दो साल सबसे ज्यादा चुनौती भरे रहे। साल 2019 में जहां कंपनी को ऑटो सेक्टर में आई गिरावट का सामना करना पड़ा। वहीं, पिछले साल कोरोना की मार से कंपनी का प्रोडक्शन और बिक्री काफी प्रभावित रहा। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि नया साल कंपनी के लिए राहत भरा रहेगा, लेकिन जनवरी महीने में प्रोडक्शन में आई 10 फीसदी की गिरावट कंपनी के लिए चिंता बढ़ा रही है। जनवरी 2021 में मारुति ने कुल 1,60,975 वाहनों का प्रोडक्शन किया। जबकि, जनवरी 2020 में मारुति ने कुल 179,103 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी के प्रोडक्शन में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पैसेंजर वाहनों का घटा प्रोडक्शन जनवरी 2021 में कंपनी ने कुल 1,56,439 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। जबकि, जनवरी 2020 में मारुति ने 1,76,598 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले कंपनी के प्रोडक्शन में 11.4 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दिसंबर 2020 की तुलना में कंपनी के प्रोडक्शन में 3.7 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,55,127 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। पैसेंजर सेगमेंट Alto और S-Presso जैसी मिनी कारों के प्रोडक्शन में 19.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जनवरी 2021 में इन कारों के 27,665 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इन कारों के 34,288 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। कॉम्पैक्ट सेगमेंट Dzire, Swift, Ignis, Baleno, WagonR, और Celerio जैसी कारों के प्रोडक्शन में 19.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जनवरी 2021 में इन कारों के 86,282 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इन कारों के 106,803 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। सेडान सेगमेंट एंट्री लेवल और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आई गिरावट से अलग सेडान सेगमेंट में कंपनी को 89 फीसदी की जबरदस्त बढ़त मिली है। जनवरी 2021 में Ciaz के 1,524 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में Ciaz के 806 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। यूटिलिटी सेगमेंट यूटिलिटी वाहनों सेगमेंट में Gypsy, Vitara Brezza, Ertiga, XL6 और S-Cross जैसी गाड़ियों के प्रोडक्शन में 45.5 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में इन गाड़ियों के 29,199 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इनके 20,062 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। वैन सेगमेंट जनवरी महीने में Eeco वैन के प्रोडक्शन में 19.6 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई। जनवरी 2021 में Eeco के 11,769 वैन्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इसके 14,639 वैन्स का प्रोडक्शन हुआ था।

देश में सिर चढ़ कर बोल रहा है इन 25 कारों का जादू, 2 मिनट में पढ़ें पूरी लिस्ट February 12, 2021 at 01:05AM

आज हम आपको देश में बिकने वाली उन 25 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया गया। हम आपको इनकी जनवरी 2021 की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको पिछले साल के जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि जो कार आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर कार जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Alto 18,260 यूनिट्स 18,914 यूनिट्स 3 फीसदी घटी बिक्री
2 Maruti Suzuki Swift 17,180 यूनिट्स 19,981 यूनिट्स 14 फीसदी घटी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 17,165 यूनिट्स 15,232 यूनिट्स 13 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Baleno 16,648 यूनिट्स 20,485 यूनिट्स 19 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Dzire 15,125 यूनिट्स 22,406 यूनिट्स 32 फीसदी घटी बिक्री
6 Hyundai Creta 12,284 यूनिट्स 6,900 यूनिट्स 78 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Hyundai Venue 11,779 यूनिट्स 6,733 यूनिट्स 75 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Eeco 11,680 यूनिट्स 12,324 यूनिट्स 5 फीसदी घटी बिक्री
9 Hyundai Grand i10 10,865 यूनिट्स 8,774 यूनिट्स 24 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Maruti Suzuki Brezza 10,623 यूनिट्स 10,134 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
11 Kia Seltos 9,869 यूनिट्स 15,000 यूनिट्स 34 फीसदी घटी बिक्री
12 Maruti Ertiga 9,565 यूनिट्स 4,997 यूनिट्स 91 फीसदी बढ़ी बिक्री
13 Kia Sonet 8,859 यूनिट्स
14 Hyundai i20 Elite 8,505 यूनिट्स 8,137 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
15 Tata Nexon 8,225 यूनिट्स 3,382 यूनिट्स 143 फीसदी बढ़ी बिक्री
16 Mahindra Bolero 7,567 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
17 Tata Altroz 7,378 यूनिट्स 4,505 यूनिट्स 84 फीसदी बढ़ी बिक्री
18 Maruti Celerio 6,963 यूनिट्स 6,236 यूनिट्स 12 फीसदी बढ़ी बिक्री
19 Tata Tiago 6,909 यूनिट्स 4,313 यूनिट्स 60 फीसदी बढ़ी बिक्री
20 Maruti Suzuki S Presso 6,893 यूनिट्स 6,971 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
21 Honda Amaze 5,477 यूनिट्स 3,160 यूनिट्स 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
22 Mahindra XUV300 4,612 यूनिट्स 3,360 यूनिट्स 37 फीसदी बढ़ी बिक्री
23 Hyundai Xcent/Aura 4,183 यूनिट्स 6,691 यूनिट्स 37 फीसदी घटी बिक्री
24 Mahindra Scorpio 4,083 यूनिट्स 5,316 यूनिट्स 23 फीसदी घटी बिक्री
25 Renault Triber 4,082 यूनिट्स 4,119 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री

महिंद्रा ला रहा सस्ती Scorpio, जानें कितनी होगी कीमत February 11, 2021 at 08:00PM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra न्यू जेनेरेशन स्कॉर्पियो पर काम कर रही है। यह कार भारत में जून 2021 से पहले लॉन्च हो सकती है। स्कॉर्पियो SUV सेगमेंट में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और भारत में इसका बड़ा कस्टमर बेस है। कंपनी ला रही सस्ती स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने से पहले कंपनी नया एंट्री लेवल S3+ वेरियंट ला रही है। इस वेरियंट को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में 4 वेरियंट महिंद्रा स्कॉर्पियो मौजूदा समय में 4 वेरियंट्स S5, S7, S9 और S11 वेरियंट्स में उपलब्ध है। जिनकी कीमत क्रमश: 12.67 लाख रुपये, 14.73 लाख रुपये, 15.36 लाख रुपये और 16.52 लाख रुपये है। कितनी होगी सस्ते वेरियंट की कीमत S3+ वेरियंट की कीमत से कंपनी ने आधिकारिक रूप से पर्दा नहीं उठाया है पर माना जा रहा है कंपनी इस मॉडल को 12 लाख रुपये की कीमत के आस पास लॉन्च कर सकती है। यह इस लाइनअप का सबसे सस्ता मॉडल होगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

Yamaha Aerox 155 स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत और बाकी डिटेल February 11, 2021 at 10:13PM

नई दिल्ली ने 2021 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को कंपनी ने अभी थाइलैंड में लॉन्च किया है। मलेशिया में इसे 67,500 भात यानी लगभग 1.64 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। 2 वेरियंट्स में उपलब्ध इस स्कूटर को कंपनी ने 2 वेरियंट्स में लॉन्च किया है। स्कूटर नॉन ABS और ABS वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा। ABS से लैस मॉडल की कीमत 78,500 भात यानी 1.91 लाख रुपये है। यामाहा Y कनेक्ट यामाहा का यह स्कूटर से लैस है जिससे राइडर एप्लीकेशन के जरिए स्कूटर को फोन से कनेक्ट कर सकता है। इसके अलावा इस टेक्नॉलजी के जरिए सेकेंड्री इंस्ट्रुमेंट पैनल, डिस्प्लेइंग टैकोमीटर समेत कई और फंक्शंस से कनेक्ट किया जा सकता है। यामाहा के इस स्कूटर में LED लाइटिंग सिस्टम, ट्विन LED हेडलाइट के LED DRLs (डेटाइम रनिंग लैंप्स) और नई LED टेल लाइट दी गई है। इसके अलावा स्कूटर में LCD डिजिटल मीटर भी मिलता है। स्कूटर में 25 लीटर फ्यूल स्टोरेज कंपार्टमेंट मिलता है जिसे अंडर द सीट प्लेस किया गया है। 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध थाइलैंड में लॉन्च हुआ यह मॉडल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं स्टैंडर्ड वर्जन 3 कलर पावर ब्लैक, फास्टर टर्किश और अल्फा रेड कलर में आता है। वहीं ABS इक्विप्ड वेरियंट सिल्वर लाइट, डार्क नाइट और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इंजन और पावर इस स्कूटर में 155cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन यामाहा ब्लू कोर टेक्नॉलजी के साथ दिया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल में भी किया गया है। यह इंजन 15.4bhp पावर13.9Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।

2021 Jawa Forty-Two धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें February 11, 2021 at 10:10PM

नई दिल्ली। 2021 Jawa Forty-Two भारत में लॉन्च हो गई है। क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड (Classic Legends Pvt Ltd) ने अपनी इस अपडेटेड मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में 1,83,942 रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। ग्राहक 2021 Jawa Forty-Two को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। नई Jawa Forty-Two मोटरसाइकिल को कंपनी ने तीन नए कलर वेरिएंट्स के साथ उतारा है। इनमें ओनियन रेड, साइरस और ऑलस्टार ब्लैक शामिल है। कंपनी ने इसमें 13-इंच के स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए हैें। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें हल्के कॉस्मैटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल की पूरी लंबाई में आपको ग्रे क्लासिक स्पोर्ट स्ट्रिप देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें री-डिजाइन बॉडी ग्राफिक्स भी दिया गया है। ब्लैकआउट थीम और नए कलर वेरिएंट के साथ इसके सीट को बदला गया है। 2021 Jawa Forty-Two आज से कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो 2021 Jawa Forty-Two में ताकत के लिए 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन अब 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका कर्ब वजन 172 किलोग्राम है। इसमें रीडिजाइन्ड साइड स्टैंड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर माइलेज और मजबूत एक्सीलरेशन मिलेगा। कंपनी का यह भी कहना है कि अब ग्राहकों को इसमें पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर राइडिंग अनुभव मिलेगा। इसके फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रैक दिया गया है। सस्पेंशन फीचर की बात करें, तो में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।