Tuesday, April 14, 2020

कोरोना इफेक्ट, नई कारों का इंतजार होगा लंबा April 14, 2020 at 07:05PM

लिजी फिलिप, मुंबईपिछले एक साल से स्लोडाउन का सामना कर रहीं ऑटो कंपनियां वित्त वर्ष 2021 की शुरुआत से ही मुश्किल हालात में फंस गई हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियों ने गाड़ियों को लॉन्च करने का जो शेड्यूल बनाया था, उसे देश में जारी लॉकडाउन के बीच टाल सकती हैं। उनके मुताबिक सिर्फ कोविड-19 नहीं, बल्कि बीएस4 और बीएस6 से जुड़ी परेशानियां भी कंपनियों के लिए चिंता का विषय हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनियों को बीएस4 वीइकल्स को बेचने के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था। स्थिति के सामान्य होते ही OEM के बीच वीइकल्स को बेचने की भगदड़ मच जाएगी। कुछ कंपनियों को अभी अपने बीएस6 प्रॉडक्ट्स के बारे में कस्टमर्स की प्रतिक्रिया जानना भी बाकी है। उनके लिए इन प्रॉडक्ट्स की कीमत तय करना भी चुनौती भरा साबित हो रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन हालात में बड़ी ऑटो कंपनियां अपने नए प्रॉडक्ट की लॉन्चिंग टाल रहीं हैं। ऑटो कंपनियों को वेंडर्स के साथ अपनी रणनीति और प्रॉडक्शन शेड्यूल पर फिर से विचार करने की जरूरत होगी। कंपनियों में इस बात को लेकर भी अनिश्चितता है कि वेतन में कटौती और वीइकल फाइनेंसिंग में दिक्कत के माहौल में उपभोक्ता लॉकडाउन के बाद कैसे बर्ताव करेंगे। लॉकडाउन का बिजनस पर पड़े प्रभाव का आकलनटोयोटा किर्लोस्कर मोटर में सेल्स और सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा, ‘अब तक हम कोविड-19 और लॉकडाउन का अपने बिजनस पर पड़े प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। फिलहाल यह जरूरी है कि कोई कंपनी अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को इस तरह तैयार करे कि कस्टमर्स को नए और रिफ्रेश्ड प्रॉडक्ट मिलें। हालांकि, हम अपने प्रॉडक्ट की लॉन्चिंग पर वैश्विक प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।’ टल सकती है नई टूसॉन की लॉन्चिंग ह्यूंदै ने मार्च के आखिर में फेसलिफ्टेड वरना लॉन्च की थी और इसकी कीमत ऑनलाइन रिलीज की थी। इसके साथ ही उसने कुछ नए मॉडल डीलर्स के पास भी भेजे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते बिक्री पर काफी असर पड़ा है। सूत्रों ने बताया कि फेसलिफ्टेड टूसॉन अगस्त में लॉन्च होने वाली थी, जो अब टल सकती है। किआ सॉनेट का इंतजार भी हो सकता है लंबामार्केट में हाल में एंट्री लेने वाली किआ मोटर्स इस अगस्त में सॉनेट कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली थी। इस डिवेलपमेंट से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कंपनी वेंडर्स और अन्य पार्टनर्स के साथ मिलकर मौजूदा परिदृश्य में जरूरी कदम उठाने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि नए प्रॉजक्ट्स की लॉन्चिंग में कुछ वक्त लग सकता है। महीने के अंत तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पढ़ें: 'कुछ समय तक अभी डीलर से दूर रहेंगे कंज्यूमर्स'फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवन में मोबाइल प्रैक्टिस के वाइस प्रेसिडेंट कौशिक माधवन ने कहा, ‘ज्यादातर OEM का फोकस मौजूदा हालात से उबरने और अपने बिजनस को चालू रखने पर होगा। नए मॉडल की लॉन्च का फिलहाल कोई सकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कंज्यूमर्स कुछ समय तक अभी डीलर से दूर रहेंगे। OEM को ऑनलाइन लॉन्च के जरिए कस्टमर्स को उनकी पसंद के हिसाब से प्रॉडक्ट दिखाने और उनकी दिलचस्पी बनाए रखने में मदद मिल सकेगी।’ पढ़ें:

Gadkari plans to set 60km/day target for highway construction April 14, 2020 at 06:26AM

Union minister Nitin Gadkari on Tuesday said he plans to set an ambitious target of 60 km per day highway construction to ensure speedy recovery of the economy from the shocks of COVID-19 pandemic.

Renault shifts to all-electric cars for China April 14, 2020 at 05:08AM

French automaker Renault said Tuesday that it would start building only electric vehicles for China's huge passenger car market, dropping conventional internal combustion engines as well as its joint venture with local manufacturer Dongfeng.

Hero MotorCorp converts motorcycles into mobile ambulances April 14, 2020 at 12:30AM

Hero MotorCorp will donate 60 first-responder mobile ambulances to authorities in multiple regions. These unique and utilitarian mobile ambulances will be useful for reaching out to patients in rural and remote areas and comfortably moving them to the nearest hospitals. These ambulances have been custom-built as an accessory to be fitted on Hero MotoCorp motorcycles.

होंडा की प्रीमियम कार का नया अवतार, जानें क्या होगा खास April 14, 2020 at 02:19AM

नई दिल्लीHonda अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल ला रहा है। लॉन्चिंग की तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे दी है। कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉकडाउन की वजह से अपडेटेड जैज की लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हो सकती है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले 2020 BS6 की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। बीएस6 कम्प्लायंट में हल्के कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है, लेकिन ये बदलाव कार को फ्रेश लुक देंगे। कार में स्लीक ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और रिवाइज्ड हेडलैम्प देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि इंटरनैशनल मार्केट में होंडा जैज का न्यू-जेनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुका है, जबकि भारतीय बाजार में अभी इसे नहीं उतारा गया है। अपडेटेड इंटीरियरएक्सटीरियर की तरह बीएस6 होंडा जैज के इंटीरियर में भी हल्का अपग्रेड देखने को मिलेगा। कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। टॉप वेरियंट में वाइस कमांड, IR रिमोट कंट्रोल और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील व गियरनॉब उपलब्ध रहेंगे। अपग्रेडेड इंजनजैज फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल मॉडल में BS6 1.2-लीटर इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल मॉडल में BS6 1.5-लीटर इंजन होगा, जो 100bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों इंजन के साथ मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलने की उम्मीद है। पढ़ें: कीमत की कीमत बीएस4 मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। बीएस4 जैज कीमत 7.45 लाख से 9.4 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें:

होंडा ला रहा नया प्रीमियम स्कूटर, जानें डीटेल April 14, 2020 at 01:35AM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में 110cc का एक नया प्रीमियम स्कूटर लाने की तैयारी में है। इस नए स्कूटर को के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। Aviator स्कूटर को कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट से हटा लिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कम डिमांड की वजह से को बंद किया जा सकता है। होंडा का 110सीसी वाला नया स्कूटर कंपनी के नए प्लैटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसका इस्तेमाल Activa 125, Activa 6G और Dio स्कूटर में किया गया है। नए स्कूटर में ऐक्टिवा 6जी वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जो इसमें ऐक्टिवा 6जी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पावर देगा। मिल सकते हैं ये फीचर होंडा के 110 सीसी वाले इस नए स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा डीटेल सामने नहीं आए हैं। हालांकि, यह प्रीमियम स्कूटर होगा, जिसके चलते इसमें अलॉय वील्ज, डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत ऐक्टिवा 6जी से थोड़ी ज्यादा होगी। पढ़ें: होंडा ऐविएटर के फीचर्स होंडा ऐविएटर की बात करें, तो इस प्रीमियम स्कूटर में 109cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000rpm पर 8bhp का पावर और 5,500rpm पर 8.94Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एलईडी हेडलैम्प और पोजिशन लैम्प, मेटल मफलर प्रोटेक्टर, सीट ओपनर स्विच के साथ 4-इन-1 लॉक, फ्रंट बैग हुक, मोबाइल चार्जर, अलॉय वील्ज, फ्रंट डिस्क ब्रेक और ईक्वलाइजर के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर मिलते हैं। पढ़ें:

Hero MotorCorp converts motorcycles into mobile ambulances April 14, 2020 at 12:30AM

Hero MotorCorp will donate 60 first-responder mobile ambulances to authorities in multiple regions, the company said on Tuesday. These unique and utilitarian mobile ambulances will be useful for reaching out to patients in rural and remote areas and comfortably moving them to the nearest hospitals.

Lockdown extension right move, adverse impact on EV sector in next 1-2 months: SMEV April 14, 2020 at 12:11AM

Society of Manufacturers of Electric Vehicles (SMEV) on Tuesday said extension of the lockdown is the right move although there will be certainly an adverse impact on the operations of its members for the next 1-2 months.

Auto dealers to strictly comply with lockdown extension: FADA April 14, 2020 at 12:19AM

Automobile dealers' body FADA on Tuesday said over 15,000 of its members across the country will strictly comply with the lockdown extension till May 3.