Monday, June 21, 2021

Honda Activa 125 स्कूटर पर 3500 रुपये की बचत करने का शानदार मौका, जानें कैसे उठाएं फायदा June 21, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर पर कैशबैक ऑफर दे रहा है, जहां ग्राहक 3,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि Honda Activa 125 () देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। आज हम आपको इस स्कूटर पर मिल रहे ऑफर () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Honda Activa 125 पर क्या है ऑफर? इस जून महीने Honda Activa 125 पर कुल 3,500 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। हालांकि, कैशबैक ऑफर का फायदा केवल वही ग्राहक उठा पाएंगे, जो SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए इसकी खरीदारी करेंगे। इसके अलावा कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को SBI के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 40000 रुपये का ट्रांजेक्शन करना होगा। Honda Activa 125: इंजन Honda Livo बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी, 4-स्ट्रोक, फैन-कूल्ड, SI,इंजन दिया गया है। Honda Activa 125: परफॉर्मेंस इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.18 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Activa 125: ट्रांसमिशन इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Honda Activa 125: डायमेंशन इसकी लंबाई 1850 मिलीमीटर, चौड़ाई 707 मिलीमीटर, ऊंचाई 1170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1260 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 712 मिलीमीटर है। Honda Activa 125: फ्यूल टैंक इसमें 5.3 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया है। Honda Activa 125: कर्ब वजन इसका कर्ब वजन 111 किलोग्राम है। Honda Activa 125: ब्रेकिंग इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Honda Activa 125: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है।

महंगी होने वाली हैं मारुति सुजुकी की गाड़ियां, जानें कब से बढ़ेंगी कीमतें June 21, 2021 at 06:46AM

नई दिल्ली। इंडिया () अपने ग्राहकों को एक बार फिर से झटका देने वाली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर देगी। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी। हालांकि, गाड़ियों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वाहनों को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं।

महिंद्रा की इन 7 कारों पर करें 3.01 लाख रुपये तक की बंपर बचत, जानें कैसे उठाएं फायदा June 21, 2021 at 05:22AM

नई दिल्ली। इस जून अगर आप महिंद्रा की नई कार खरीदने वाले हैं, तो आप 3.01 लाख रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। दरअसल, इस महीने महिंद्रा की कारों पर भारी डिस्काउंट () मिल रहा है। इन कारों में XUV500 (महिंद्रा एसयूवी500), Marazzo (महिंद्रा मराजो), Bolero (महिंद्रा बोलेरो), XUV300 (महिंद्रा एसयूवी300) , KUV100 NXT (महिंद्रा केयूवी100 NXT), Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) और Alturas g4 (महिंद्रा अल्टुरस जी4) शामिल हैं। आज हम आपको महिंद्रा की इन सभी 7 कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... (महिंद्रा अल्टुरस जी4) इस महीने Mahindra Alturas G4 पर कंपनी की तरफ से कुल 3.01 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इनमें,
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
2,20,000 रुपये 50,000 रुपये तक 11,500 रुपये तक 20,000 रुपये तक
Mahindra XUV500 (महिंद्रा एसयूवी500) पर इस जून महीने ग्राहकों को कुल 1.89 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
1.13 लाख रुपये 50,000 रुपये तक 6,500 रुपये 20,000 रुपये तक
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) पर जून कंपनी की तरफ से ग्राहकों को कुल 36,042 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें,
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
- रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये 17,042 रुपये तक
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एसयूवी300) इस महीने Mahindra XUV300 पर ग्राहकों को कुल 44,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
5,000 रुपये 25,000 रुपये तक 4,000 रुपये 10,000 रुपये तक का
Mahindra KUV100 NXT (महिंद्रा केयूवी100 NXT) इस महीने Mahindra की KUV100 NXT पर ग्राहकों को कुल 61,055 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इनमें,
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
38,055 रुपये 20,000 रुपये तक 3,000 रुपये तक
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो) पर इस जून महीने ग्राहकों को कुल 16,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
3,500 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये तक
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) इस जून महीने पर ग्राहकों को कुल 40,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
20,000 रुपये 15,000 रुपये तक 5,200 रुपये तक
नोट- महिंद्रा का यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है।

​Yamaha FZ-X या TVS Apache RTR 160 4V: कौन है आपके बजट में सबसे धांसू बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन June 21, 2021 at 12:26AM

नई दिल्ली। ( ) हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। यह एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है, जो 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है। इसमें कई नए फीचर्स दिए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप भी शामिल है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला () से है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yamaha FZ-X में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Yamaha FZ-X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS Apache RTR 160 4V के पावर आउटपुट को बढ़ाने के बाद अब इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Yamaha FZ-X का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 160 4V में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
वजन
  • नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 160 4V के डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है।
फ्यूल टैंक
  • Yamaha FZ-X में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
2021 Yamaha FZ-X: कलर
  • Yamaha FZ-X तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं।
  • Apache RTR 160 4V भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं।
डायमेंशन
  • Yamaha FZ-X की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है।
  • TVS Apache RTR 160 4V की डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है जबकि, इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Yamaha FZ-X के फ्रंट में 282 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
सस्पेंशन
  • Yamaha FZ-Xके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्पीड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
कीमत
  • 2021 Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
  • 2021 RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।