Friday, August 6, 2021

सबसे पावरफुल! MMM Azani जैसी देसी इलेक्ट्रिक सुपरकार के लुक-फीचर्स देख खुश हो जाएंगे August 06, 2021 at 08:52PM

नई दिल्ली। Launch Price Features India: भारत में अब सुपरकार भी बनने लगी हैं, वो भी इलेक्ट्रिक! जी हां, आपके यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह जल्द सच होने वाला है। Mean Metal Motors Private Limited (MMM) जल्द ही भारत में Azani electric supercar लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में इतनी शानदार होगी कि देखकर दिल खुश हो जाएगा। अगर यह इलेक्ट्रिक सुपरकार भारत में लॉन्च हो जाती है तो विदेशी कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि यह भारत में बनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसकी पावर 1000 bhp तक की हो सकती है। ये भी पढ़ें- 700 किलोमीटर तक माइलेजindiacarnews की रिपोर्ट के मुताबिक, MMM में हाई परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक सुपरकार लॉन्च करने की कोशिश में है और सार्थक पॉल की कंपनी एमएमएम कुछ ऐसा लाने की तैयारी कर रही है, जो विदेशी कंपनियों को इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में करारा जवाब दे सके। MMM Azani की संभावित फीचर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें 986bhp का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- कंपनी दावा कर रही है कि उसकी अपकमिंग सुपरकार की सबसे खास बात यह होगी कि वह महज 2 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ लेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 300kmph की होगी। एमएमएम अजानी ईवी की माइलेज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 550 से 700 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।MMM Azani के कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप को अगले साल यानी 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह भारत की पहली ऐसी कंपनी होगी, जो पांच गुणा कम लागत में इलेक्ट्रिक सुपरकार भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों का कारवां बढ़ता जा रहा हैआपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक लग्जरी और बजट कारें मार्केट में पेश की जा रही है। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक सुपरकार और प्रीमियम एसयूवी समेत अन्य कई सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारें भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च की जाएगी। एमएमएम के अधिकारियों का कहना है कि हम भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स का इकोसिस्टम डिवेलप करना चाहते हैं, जहां लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच सकें। ये भी पढ़ें-

लीजिए, एक और धांसू बाइक Royal Enfield Hunter 350 आ रही है, देखें लुक और फीचर्स August 06, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली।Royal Enfield Hunter 350 Launch Price India: भारत में 350 सीसी और उससे ज्यादा पावरफुल कम्यूट, एडवेंचर और टूरर बाइक सेगमेंट में जलवा बिखेर रही देसी कंपनी Royal Enfield आने वाले समय में बाइक लवर्स को काफी सरप्राइज देने वाली है। कंपनी इस साल से लेकर अगले साल तक भारत में 4-5 नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जिनमें Royal Enfield New Classic 350 के साथ ही Royal Enfield Hunter 350 का नाम सबसे पहले आ रहा है। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ नयारॉयल एनफील्ड की नई बाइक RE Hunter 350 को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसके उसके रियर और फ्रंट लुक की झलक दिखी है। कंपनी ने कुछ समय पहले नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 के साथ ही Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Himalayan को नए अवतार और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और अब वह इस महीने या अगले महीने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्सालिक 350 को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस बीच आप भी जानें कि आखिरकार देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक Hunter 350 में क्या कुछ खास है? ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक वाली बाइकरॉयल एनफील्ड लंबे समय से Scrambler स्टाइल की बाइक लॉन्च करने की फिराक में है, जिसमें उसके सिग्नेचर डिजाइन और फीचर्स की भी झलक दिखे। Hunter 350 की लीक इमेज में पता चला है कि इसमें रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, राउंड व्यू मिरर और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे, जो ज्यादातर रॉयल एनफील्ड बाइक्स को देखने को मिलती हैं। हालांकि, हंटर में बाकी डिजाइन काफी अलग हैं और इसमें काफी अलग एग्जॉस्ट, सीट, टेललैंप, इंडिकेटर्स के साथ ही हाइट भी तुलनात्मक रूप से कम होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स के मुकाबले इसका डिजाइन काफी अलग है और यह लोगों को आकर्षित कर सकती है। ये भी पढ़ें- फीमेल बाइकर्स को करेगी आकर्षितमाना जा रहा है कि Royal Enfield Hunter 350 अपने लुक और डिजाइन की वजह से फीमेल बाइकर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। कारण ये है कि इसमें सीट की हाइट अपेक्षाकृत कम होगी। वहीं इंजन की बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें Meteor 350 की तरह ही नई J Series का 349 cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। हंटर 350 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी और कंपनी का कहना है कि इसमें वाइब्रेशन रिडक्शन फीचर दिखेगा। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-

नए अवतार और फीचर्स के साथ इस महीने आ सकती है New Royal Enfield Classic 350 August 06, 2021 at 03:36AM

नई दिल्ली। Features: भारत में अपनी कई शानदार बाइक्स से जलवा बिखेरने वाली बाइक कंपनी Royal Enfield इस महीने लोगों को बहुत बड़ा सरप्राइज देने वाली है। जी हां, कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 नए लुक और फीचर्स के साथ New Royal Enfield Classic 350 के रूप में 31 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। खबर आ रही है कि न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अनऑफिशल बुकिंग भी शुरू हो गई है। आप अगर नई क्लेवर वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 2021 को खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें। ये भी पढ़ें- क्या कुछ नया दिखेगा? को मुख्य रूप से Meteor 350 के इंजन और चेसिस के साथ पेश किया जाएगा। वहीं बाहरी खूबियों की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही रेट्रो लुक वाला राउंड हेडलैंप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, टर्न इंडिकेटर्स जैसी खूबियां भी थोड़े-बहुत बदलाव के साथ दिखेंगे। नई क्लासिक 350 को बेहतर सीट, फुट पेग और हैंडल बार के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- नई क्लासिक 350 को डुअल सीट के साथ ही सिंगल सीट ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा, ऐसे में जो लोग अकेले बाइक चढ़ने के शौकीन हैं, उनकी तो बल्ले-बल्ले है। न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 को ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है और इसके वेरिएंट के अनुसार फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- नई क्लासिक 350 का इंजनNew Generation Royal Enfield Classic 350 को मौजूदा क्लासिक 350 से अलग इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नई क्लासिक 350 को J1D प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और इसमें बिल्कुल नया 349cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस बाइक को 5 स्पीड गियर के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि राइडिंग के वक्त इंजन का वाइब्रेशन कम महसूस होगा। इस बाइक को सिंगल चैनल और डुअल चैनल एबीएस ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

3 नए रंगों में Bajaj Dominar 250 का नया एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास August 06, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी का डुअल टोन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,176 रुपये रखी है। अब Dominar 250 () में ग्राहकों को नए डायनेमिक कलर ऑप्शन्स का बड़ा रेंज मिलेगा। इसमें अब रेसिंग रेड के साथ मैट सिल्वर, साइट्रस रश के साथ मैट सिल्वर, और स्पार्कलिंग ब्लैक के साथ मैट सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। कंपनी की तरफ से इस बाइक को एक फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है। कलर ऑप्शन्स के अलावा इस बाइक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Dominar 250 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पहले से सस्ती हुई 250 बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में अपनी 'बजाज डोमिनार 250' की कीमत को 16,800 रुपये सस्ता किया। कीमतों में कटौती के बाद अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस साल दो बार Dominar 250 की कीमतों को बढ़ाया था। कंपनी ने आखिरी बार इसकी कीमतों को इस साल अप्रैल महीने में 3,000 रुपये बढ़ाया था। यहां खास बात यह है कि बजाज की सिस्टर कंपनियों ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों को महंगा किया। जबकि, बजाज ने अपनी Dominar 250 की कीमतों में कटौती की। इस साल जब पहली बार इसकी कीमत को बढ़ाया गया, तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 167,718 रुपये थी। वहीं, अप्रैल में जब इसकी कीमत को 3,000 रुपये बढ़ाया गया तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 170,720 रुपये हो गई।

Suzuki के दोपहिया वाहनों की भारत में बढ़ी मांग, जुलाई महीने में जानें कितनी हुई बिक्री August 06, 2021 at 02:25AM

नई दिल्ली। () ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता ने जुलाई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 73,083 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 34,412 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 112.38 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। जुलाई 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कुल 60,589 दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में बिके। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 31,421 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, पिछले साल (जुलाई 2020) के मुकाबले इस साल (जुलाई 2021) कंपनी की बिक्री में 92.83 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जुलाई 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 12,494 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 2,991 यूनिट्स का निर्यात किया था। जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 में कंपनी के निर्यात में 317.72 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Hyundai Custo MPV के फोटो और फीचर्स डीटेल का खुलासा, Hector और Innova से टक्कर August 06, 2021 at 02:18AM

नई दिल्ली।Hyundai Custo MPV India Launch Image Design Features: दुनिया की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai जल्द ही भारतीय बाजार में एक धांसू MPV Hyundai Custo लॉन्च करेगी, जो मार्केट में मौजूद MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta समेत अन्य सस्ती-महंगी 7 सीट मल्टी पर्पज वीइकल्स से मुकाबला करेगी। ह्यूंदै पेइचिंग ने चाइनीज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर ह्यूंदै कस्टो की इमेज शेयर की है, जिससे इस धांसू कार के शानदार लुक का पता चलता है। इसके साथ ही ह्यूंदै कस्टो के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के बारे में भी बताया गया है, जिससे पता चलता है कि यह एमपीवी काफी लग्जरीयस होगी। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनHyundai Custo के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसे न्यू जेनरेशन Tucson SUV की तर्ज पर Beijing Hyundai और BAIC Motor of China ने डिवेलप किया है। इसका फ्रंट ग्रिल पैरामीट्रिक ज्लेव थीम पर बेस्ड है। शानदार हेडलैंप और डीआरएल से लैस इस एमपीवी में फ्रंट बंपर में ही दोनों साइड फॉग लैंप और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। ह्यूंदै कस्टो में डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, स्लाइडिंग रियर डोर, रियर में ह्यूंदै लोगो, सिंगल पीस टेललैंप डिजाइन, शार्क फिन एंटिना समेत अन्य खूबियां बाहरी तौर पर दिखेंगी। इस एमपीवी की लंबाई 4.95 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर और हाइट 1.73 मीटर है। ये भी पढ़ें- इंटीरियर बेहद जबरदस्तHyundai Custo की कंपनी द्वारा जारी इमेज के मुताबिक इसका इंटीरियर लुक काफी शानदार है और प्रीमियम फील देता है। इसमें 10.4 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही बेहतरीन डैशबोर्ड है, जो कि प्रीमियम क्वॉलिटी वाले सॉफ्ट टच मटीरियल्स से बना है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीपल एयरबैग्स और रियर व्यू कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन होगा काफी पावरफुलHyundai Custo में काफी पावरफुल इंजन लगे होंगे। कंपनी ने तो इसकी मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन के बारे में किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस एमपीवी में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। वहीं, इसे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो कि 236bhp तक की पावर और 353Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार को 8 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Kia की गाड़ियों को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जुलाई महीने में Sonet का दिखा दबदबा August 06, 2021 at 01:52AM

नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल 15,016 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 8502 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, पिछले साल (जुलाई 2020) के मुकाबले इस साल (जुलाई 2021) कंपनी की बिक्री में 76 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, इस साल के जून महीने से तुलना करें तो जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में बहुत ही मामूली सी बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी ने कुल 15,015 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल जुलाई महीने में Kia India ने अपनी को भारत में लॉन्च नहीं किया था, जो कंपनी की मौजूदा समय में बेस्ट सेलिंग कार है। जुलाई 2021 में Kia Sonet कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसके 7,675 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, जुलाई 2021 में () की 6,983 गाड़ियों की भारत में बिक्री हुई। जबकि, पिछले महीने (किया कार्निवल) के 358 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। क्या थाज जून महीने में बिक्री का हाल? किया इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार में जून 2021 में कुल 15,015 गाड़ियों की बिक्री की थी, जो पिछले साल के जून महीने की तुलना में 106 फीसदी ज्यादा थी। जबकि, मई 2021 में कंपनी ने कुल 11,050 यूनिट्स और अप्रैल 2021 में 16,111 यूनिट्स की की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। Kia ने जून 2021 में Kia Seltos (किया सेल्टॉस) के 8,549 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, इस दौरान कंपनी ने Kia Sonet (किया सोनेट) के 5,963 यूनिट्स और Kia Carnival (किया कार्निवल) के 503 यूनिट्स को भारतीय बाजार बेचा था।

आपका दिल चुराने आ रही है खूबसूरत Volkswagen Taigun, फीचर्स और बुकिंग डीटेल्स देख लें August 06, 2021 at 12:12AM

नई दिल्ली।Volkswagen Taigun Launch Date Booking Features: पॉपुलर कार मेकर कंपनी Volkswagen जल्द ही भारतीय कार बाजार में एक बेहद खूबसूरत मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun पेश करने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स इतने शानदार हैं कि देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। लग्जरी लुक वाली SUV Volkswagen Taigun लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है कि देशभर की डीलरशिप पर यह कार पहुंचने लगी है और जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। अगले महीने यानी सितंबर 2021 में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी पहली झलक Volkswagen Taigun के कॉन्सेप्ट मॉडल की पिछले साल ऑटो एक्सपो में झलक दिखी थी और उसी समय इस कार ने लोगों को दीवाना बना लिया था। अब खबर आ रही है कि इस महीने की 18 तारीख से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और अगले महीने यह भारत की सड़कों पर दिख जाएगी। फॉक्सवैगन टाइगुन को नए लोगो और स्वदेसी MQB A0 IN प्लैटफॉर्म के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। Volkswagen Group के INDIA 2.0 प्रोजेक्ट के तहत इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस साल इसी प्लैटफॉर्म पर Skoda Kushaq SUV लॉन्च हुई थी। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियां Volkswagen Taigun की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, सनरूफ, इंजन पुश स्टार्ट बटन, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, डुअल लेंस प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRL, डुअल स्लेट क्रोम ग्रिल, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, शार्क फिन एंटिना समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- इंजन पावरफुलVolkswagen Taigun को Skoda Kushaq की तरह ही 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर इंजन 115bhp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। फॉक्सवैगन की यह कार देखने में काफी शानदार होगी, जैसा कि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल था। ये भी पढ़ें-

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी को भारत में लगा झटका, जुलाई महीने में घटी... August 05, 2021 at 11:24PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जुलाई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 4,54,398 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 12.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इस साल जून महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में 3.15 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि कंपनी ने जून 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 4,69,160 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,29,208 यूनिट्स 5,12,541 यूनिट्स 16.26 फीसदी घटी बिक्री
मई से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई
4,29,208 यूनिट्स 4,38,514 यूनिट्स 1,59,561 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
424,126 यूनिट्स यूनिट्स 12.42 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
424,126 यूनिट्स 4,41,536 यूनिट्स 1,78,076 यूनिट्स 3,39,329 यूनिट्स
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
30,272 यूनिट्स 35,844 यूनिट्स 15.55 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
30,272 यूनिट्स 27,624 यूनिट्स 4,338 यूनिट्स 32,956 यूनिट्स
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
25,190 यूनिट्स 7,563 यूनिट्स 233.07 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ
25,190 यूनिट्स 30,646 यूनिट्स 23,483 यूनिट्स 29,671 यूनिट्स

लाल रंग में सड़कों पर गजब ढाएगी Mahindra XUV700 SUV, लॉन्च से पहले देखें कलर-फीचर्स August 05, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली। Color And Features Detail: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra इस महीने अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Mahindra XUV700 से पर्दा उठाने वाली है। महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च का पुरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। आप भी अगर महिंद्रा एक्सयूवी सीरीज की इस धांसू एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको लॉन्च से पहले इसके कलर वेरिएंट और फीचर्स समेत तमाम जरूरी जानकारियों से अवगत कराने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 की हाल ही में टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है, जिसमें पता चला है कि यह धांसू एसयूवी रेड कलर ऑप्शन के साथ भी आएगी, यानी लाल रंग में यह दुनियाभर की सड़कों पर अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है। ये भी माना जा रहा है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 को ब्लैक और सिल्वर ग्रे कलर में भी पेश किया जा सकता है। ऐसे में आप अगर यह कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास तगड़े ऑप्शंस हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे जबरदस्तअब तक मिली जानकारी के मुताबिक, Mahindra XUV700 में कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि प्रीमियम और लग्जरी एसयूवी में देखने को मिलते हैं। खास बात यह है कि इसे AdrenoX जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा, जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कनेक्टेड कार चलाने का एक्सपीरियंस शानदार हो जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें मर्सिडिज की लग्जरी कारों की तरह इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टप और 3डी साउंड स्पीकर सिस्टम देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट एयर फिल्टर, पर्सनलाइज्ड वीइकल सेफ्टी अलर्ट्स, स्काई रूफ, पॉप-अप स्मार्ट डोर हैंडल्स समेत अन्य खूबियां दिखेंगी। ये भी पढ़ें- इंजन पावरफुलइस महीने 15 अगस्त को संभवत: इस कार के लुक से पर्दा उठाया जा सकता है और अक्टूबर में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का इंजन काफी पावरफुल होने वाला है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra XUV700 को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2.0 लीटर का Turbo mStallion पेट्रोल इंजन 200bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन 185bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। महिंद्रा इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- सेफ्टी का विशेष ध्यानMahindra XUV700 को बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, ड्रा‌इवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन सिस्टम, ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां होंगी। माना जा रहा है कि महिंद्रा की इस अपकमिंग एसयूवी का रोड प्रजेंस काफी शानदार होगा और यह भारत में एमजी हेक्टर प्लस, ह्यूंदै अल्काजर और जीप कंपस समेत अन्य धांसू एसयूवी से मुकाबला करेगी। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे 15 से 22 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-