Friday, September 3, 2021

नई Royal Enfield Classic 350 या Honda H'Ness CB 350: कौन है आपके बजट में सबसे धांसू बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन September 03, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने इस आइकॉनिक बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा यह बाइक अब J प्लेटफॉर्म पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसका (होंडा एच नेस सीबी 350) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक इन बाइक्स के कम्पेरिजन (2021 price and specification comparison) पर.... इंजन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 में पावर के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Honda H'Ness CB 350 का इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • H'Ness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
फ्यूल क्षमता
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 में 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Honda की H'Ness CB 350 में ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
सस्पेंशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल या डुअल चैनल एबीएस चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर दिया गया है।
डायमेंशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 की लंबाई 2145 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है।
  • Honda H'Ness CB 350 की लंबाई 2163 मिलीमीटर, चौड़ाई 800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1107 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 166 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
वजन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का कर्ब वजन 195 किलोग्राम है।
  • Honda H'Ness CB 350 का कर्ब वजन 181 किलोग्राम है।
ट्रिम्स
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 भारतीय बाजार में 5 ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं।
  • Honda H'Ness CB 350 भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में आती है। इनमें DLX और DLX Pro शामिल हैं।
कीमत
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।
  • Honda H'Ness CB 350 के DLX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। वहीं, इसके DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये है।

Nissan की गाड़ियों की बढ़ी मांग, Magnite ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल September 03, 2021 at 03:22AM

नई दिल्ली।निसान इंडिया () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसने कुल 3,209 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 810 गाड़ियों की बिक्री की थी। अगस्त 2020 की तुलना में कंपनी ने इस साल अगस्त महीने में 296 फीसदी ज्यादा गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। हालांकि, जुलाई महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। निसान इंडिया ने जुलाई 2021 में 8,156 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। ऐसे में जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में 154 फीसदी की भारी गिरावट आई है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ने 60000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। जुलाई महीने में कितनी बिक्री हुई थी? निसान इंडिया ने जुलाई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 8156 कारों की बिक्री की थी, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 443 फीसदी ज्यादा थी। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 784 गाड़ियों की बिक्री की थी। इस दौरान, कंपनी ने जुलाई 2021 में भारतीय बाजार 4259 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, जुलाई 2021 में कंपनी ने 3897 यूनिट्स का भारत से निर्यात किया था। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी? जून 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 3503 यूनिट्स की बिक्री की थी। Nissan Magnite का जादू बरकरार निसान की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान Nissan Magnite का रहा। बता दें कि Magnite भारतीय बाजार में XE, XL, XV और XV Premium जैसे चार ट्रिम्स में आती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.74 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज की बात करें तो इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

MG Motor की गाड़ियों ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल, अगस्त महीने में बिकीं इतनी कारें September 03, 2021 at 02:53AM

नई दिल्ली। इंडिया (MG Motor India) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। चीन अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि अगस्त 2021 में उसने कुल 4315 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 2851 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। अगस्त 2020 की तुलना में कंपनी ने इस साल अगस्त महीने में 51 फीसदी ज्यादा गाड़ियों की घरेलू बाजार में बिक्री की है। इतना ही नहीं इस साल के जुलाई के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में एमजी मोटर ने 2.1 फीसदी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। बता दें कि जुलाई 2021 में MG Motor ने 4,225 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जुलाई महीने में कितनी बिक्री हुई थी? एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने जुलाई 2021 में कुल 4225 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 101 फीसदी ज्यादा थी। जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 2105 कारों की भारत में बिक्री की थी। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी? जून 2021 में MG Motor ने 3,558 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। मई महीने में कितनी बिक्री हुई थी? मई 2021 में कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 1016 कारों की बिक्री की थी। अप्रैल महीने में कितनी बिक्री हुई थी? अप्रैल 2021 में एमजी के कुल 2565 यूनिट्स भारत में बिक्रे थे।

भारतीय बाजार में बढ़ी Tata की गाड़ियों की मांग, अगस्त महीने में 51 फीसदी ज्यादा हुई बिक्री September 03, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली। () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत की दिग्गज कार र्निमाता ने अगस्त 2021 में कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 57,995 वाहनों की बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 36,505 वाहनों की बिक्री की थी। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं, इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 54,119 वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार में Tata की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
54,190 यूनिट्स 35,420 यूनिट्स 53 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
54,190 यूनिट्स 51,981 यूनिट्स 4 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में Tata की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
28,018 यूनिट्स 18,583 यूनिट्स 51 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
28,018 यूनिट्स 30,185 यूनिट्स 7 फीसदी घटी बिक्री
भारत में Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 16,837 यूनिट्स 55 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 21,796 यूनिट्स 20 फीसदी बढ़ी बिक्री

महिंद्रा की पैसेंजर गाड़ियों का दिखा दबदबा, अगस्त महीने में बिके 15000 से ज्यादा यूनिट्स September 03, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली। (Mahindra & Mahindra) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 30,585 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2021 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 42,983 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी, जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त महीने में महिंद्रा की बिक्री में गिरावट आई है। पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
15,973 यूनिट्स 13,651 यूनिट्स 17 फीसदी बढ़ी बिक्री
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
15,786 यूनिट्स 13,407 यूनिट्स 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
Mahindra के वैन्सकी बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
187 यूनिट्स 244 यूनिट्स 23 फीसदी घटी बिक्री

4.06 लाख रुपये से शुरू होने वाली नई Renault Kwid का कौन सा मॉडल है सबसे सस्ता? September 02, 2021 at 08:49PM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने हाल ही में अपनी हैचबैक को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से दिए गए अपडेट्स की बात करें तो, इसके सभी वैरिएंट्स में अब अतिरिक्त डुअल एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें ड्राइवर साइड पाइरोटेक और प्रीटेंशनर मिलेंगे। आज हम आपको इसके वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में का कौन सा वैरिएंट सबसे किफायती है। तो डालते हैं एक नजर...
मॉडल वैरिएंट कीमत
Renault Kwid RXE 0.8 लीटर 4,06,500 रुपये
Renault Kwid RXL 0.8 लीटर 4,36,500 रुपये
Renault Kwid RXT 0.8 लीटर 4,66,500 रुपये
Renault Kwid RXL 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 4,53,600 रुपये
Renault Kwid RXL 1.0 लीटर EASY-R 4,93,600 रुपये
Renault Kwid RXT 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 4,90,300 रुपये
Renault Kwid CLIMBER 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 5,11,500 रुपये
Renault Kwid RXT 1.0 लीटर EASY-R ऑप्शन 5,30,300 रुपये
Renault Kwid CLIMBER 1.0 लीटर EASY-R ऑप्शन 5,51,500 रुपये
2021 Renault Kwid Climber में नया डुअल-टोन व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ पेंट स्कीम दिया गया है। इस वैरिएंट में इलेक्ट्रिकली ऑपरेबल ORVMs के साथ डे एंड नाइट IRVM दिया गया है। 2021 रेनो क्विड भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं। बता दें कि 2020 क्विड मॉडल में भी यही इंजन मिलते हैं। इसका 799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसके 1-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।