
नई दिल्ली।Electric Scooters Below 1 Lac Price Features Range: भारत में लोग अब धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लगे हैं, क्योंकि डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जहां लोग एक तरफ परेशान हो गए हैं, वहीं वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तत्पर हो गए हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर उन्हें यातायात के एक किफायती साधन के रूप में नजर आने लगा है। आप भी अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, जिसकी बैटरी रेंज काफी शानदार हो तो आज हम आपको एक लाख रुपये से कम के टॉप 10 स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिससे आपको अपने लिए कोई अच्छा स्कूटर चुनने में आसानी होगी। ये भी पढ़ें- इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्यार हो जाएगा...एक लाख रुपये से कम में आपको कई अच्छी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे, जो लुक और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी जबरदस्त हैं। इन्हीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक है Ola S1, जिसकी कीमत 85,099 रुपये (सब्सिडी समेत, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप 115kmph की है और सिंगल चार्ज पर यह 121km तक चल सकती है। इसके बाद TVS iQube Electric भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है। टीवीएस का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 75 km तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 78 kmph की है। ये भी पढ़ें- कमाल की बैटरी रेंजएक लाख रुपये तक में आपको Bajaj Chetak का बेस मॉडल भी मिल जाएगा, जिसकी बैटरी रेंज 95 km/charge और टॉप स्पीड 70 kmph की है। आपके पास Hero Electric Optima भी अच्छ ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 51,440 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इन्हे सिंगल चार्ज पर 122 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। Ampere Magnus के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 49,999 रुपये से लेकर 73,990 रुपये तक मिल जाएंगे और इनकी बैटरी रेंज को लेकर दावा किया गया है कि इन्हें एक बार चार्ज करने पर 121 km तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- कम दाम में भी बेहतरीन ऑप्शनHero Electric NYX भी एक लाख रुपये से कम में शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 62,954 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है। वहीं बैटरी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इन्हें एक बार चार्ज करने पर 165 km तक चला सकते हैं। Okinawa iPraise+ की कीमत 99,708 रुपये है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 139 km तक चला सकते हैं। PURE EV Epluto 7G की कीमत 83,999 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 90 km तक की है। Komaki XGT KM की कीमत 42,500 रुपये है और इसे आप एक बार चार्ज करने पर 85 km तक चला सकते हैं। वहीं टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर AMO Electric Jaunty है, जिसकी कीमत 61,442 रुपये से लेकर 87,692 रुपये तक है इसकी बैटरी रेंज 80 km तक है। ये भी पढ़ें-