Sunday, December 19, 2021

ये हैं मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 कारें December 19, 2021 at 06:30PM

नई दिल्ली इंडिया में बीते कुछ वक्त में फ्यूल प्राइस काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में ग्राहकों का रुझान फ्यूल एफिशंट और सीएनजी कारों की तरफ तेजी से बढ़ा है। कार निर्माता कंपनियां भी अब पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशंट इंजन बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजकी की उन कारों के बारे में जो शानदार माइलेज देती हैं। यह मौजूदा वक्त में देश की सबसे फ्यूल एफिशंट कार है। इस कार का माइलेज 26.68kmpl है। यह कार 1.0L 3 सिलिंडर इंजन के साथ आती है। कार मैन्युअल के साथ AMT ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। मारुति डिजायर इस कार का माइलेज 24.12kmpl है। यह माइलेज कार के AMT वर्जन का है वहीं MT वर्जन 23.26kmpl का माइलेज देता है। यह कार भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन है। मारुति बलेनो इस कार के MT वर्जन की कीमत 23.87kmpl है वहीं CVT वर्जन का माइलेज 19.56kmpl है। बलेनो देश की सबसे पॉप्युलर और सफल हैचबैक कारों में से एक है। यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट इस कार का AMT माइलेज 23.76kmpl है और MT वर्जन 23.2kmpl है। यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की फेहरिस्त में शामिल है। मारुति स्विफ्ट कई धांसू फीचर्स से लैस है। मारुति ऑल्टो इस कार के MT वर्जन का माइलेज 22.05kmpl है और 31.59KM/KG माइलेज इसके CNG वर्जन का है। यह इंडिया की सबसे अफोर्डेबल एंट्री लेवल कार है। नई ऑल्टो का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है।

इंतहा! Mahindra XUV700 खरीदने से पहले जान लें कि डिलिवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा December 19, 2021 at 03:17AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Waiting Period Delivery Price Sale: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को लोगों के सब्र की परीक्षा लेने पर आमदा हो गई है। जी हां, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कि कंपनी का हालिया लॉन्च एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ता ही जा रहा है और ताजा मीडिया रिपोर्ट यह है कि इस धांसू एसयूवी के एक खास वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर करीब डेढ़ साल, यानी 18 महीना हो गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि आप महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदेंगे तो इसकी डिलिवरी में आपको एक साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा। ये भी पढ़ें- इंतहा हो जाएगी इंतजार की!बीते काफी समय से हम आपको महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलिवरी डिटेल्स और वेटिंग पीरियड के बारे में बताते आ रहे हैं और हमने कुछ दिनों पहले बताया था कि एक ग्राहक को कंपनी के तरफ से मेसेज आया था कि उन्होंने जो मॉडल बुक कराया है, उसके लिए उन्हें मई 2023 तक इंतजार करना पड़ेगा। अब रशलेन की ताजी रिपोर्ट में नीलेष बजाज ग्राहक का हवाला देते हुए कहा गया है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के एमएक्स ट्रिम में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 25-27 महीने और डीजल वेरिएंट के लिए 35-37 महीने का वेटिंग पीरियड है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स3 ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 28-30 महीने और डीजल वेरिएंट के लिए 50-52 महीने वेटिंग पीरियड है। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन घटने के कारण ये सब हो रहा हैमहिंद्रा एक्सयूवी700 के एएक्स5 ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 51-53 महीने और डीजल वेरिएंट के लिए 50-52 महीने वेटिंग पीरियड है। एक्सयूवी700 के एएक्स7 ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 65-67 महीने वेटिंग पीरियड और डीजल वेरिएंट के लिए 65-67 महीने वेटिंग पीरियड है। महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी के एएक्स7एल ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 72-75 महीने वेटिंग पीरियड और डीजल वेरिएंट के लिए भी इतना ही वेटिंग पीरियड दिखा रहा है। आपको बता दें कि दरअसल, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से कार का प्रोडक्शन घट गया है और महिंद्रा कंपनी भी इस समस्या से जूझ रही है। माना जा रहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और फिर ग्राहकों को अपनी फेवरेट कार के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- इस देसी एसयूवी के लिए जबरदस्त क्रेजइन सबके बीच आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए मिडसाइज एसयूवी की मौजूदा कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। इस 5 और 7 सीटर ऑप्शन वाली एसयूवी को MX, AX (AdrenoX), AX3, AX5 और AX7 जैसे 5 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस एसयूवी का मुकाबला टाटा हैरियर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, एमजी हेक्टर और जीप कंपस समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी से है। लोगों में महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर जबरदस्त क्रेज है। ये भी पढ़ें-

इस साल लॉन्च हुईं जबरदस्त माइलेज वालीं 5 सस्ती कारें, लिस्ट में मारुति, टाटा और रेनॉल्ट की ये कारें December 19, 2021 at 02:13AM

नई दिल्लीMost Fuel Efficient Maruti Tata And Renault Cars: भारत में इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में फ्यूल एफिसिएंट यानी ज्यादा माइलेज वाली कारों की लॉन्चिंग पर जोर दिया और इस कोशिश में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट जैसी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक फ्यूल एफिसिएंट कारें भारतीय बाजार में पेश कीं। हाल ही में लॉन्च न्यू मारुति सिलेरियो हैचबैक को लेकर मारुति सुजुकी ने दावा किया कि यह भारत की बेस्ट माइलेज कार है। चलिए, आज हम आपको इस साल लॉन्च 5 मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट कार की कीमत और उनकी माइलेज के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- नई सिलेरियो और स्विफ्टमहंगे डीजल और पेट्रोल की दौर में देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते दिनों सबसे ज्यादा माइलेज कार नई मारुति सिलेरियो (New Maruti Celerio) लॉन्च की, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि न्यू सिलेरियो की माइलेज 26.68 kmpl तक की है और यह इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल कार मानी जा रही है। मारुति सुजुकी ने इस साल अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक मारुति स्विफ्ट (New Maruti Swift) का भी अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 2021 मारुति स्विफ्ट की माइलेज 23.76 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा पंच और रेनॉल्ट काइगरटाटा मोटर्स ने भी इस साल अच्छी माइलेज वाली माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च की, जिसकी कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 18.97 kmpl तक की है। रेनॉल्ट ने इस साल भारत में सस्ती हैचबैक रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) का 2021 मॉडल पेश किया, जो देखने में काफी शानदार है। ये भी पढ़ें- रेनॉल्ट क्विड हैचबैक की कीमत 4.11 लाख रुपये से लेकर 5.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रेनॉल्ट क्विड को लेकर दावा किया गया है कि इसकी माइलेज 22.3 kmpl तक की है। इस साल रेनॉल्ट ने सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) भी लॉन्च की, जिसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रेनॉल्ट काइगर की माइलेज 20.53 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

लोगों की फेवरेट कार मारुति स्विफ्ट के सभी मॉडल की कीमत-खासियत के साथ माइलेज डिटेल्स देखें December 19, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली।Maruti Swift All Variants Price Features Mileage: मारुति सुजुकी की हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट लाखों लोगों की फेवरेट कार है, जो देखने में भी शानदार है और इसके फीचर्स के साथ ही माइलेज भी जबरदस्त है। यही वजह है कि पिछले महीने नवंबर 2021 में भी 14,568 लोगों ने मारुति स्विफ्ट खरीदे। मारुति की यह हैचबैक कार महज 5.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। कई आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश स्विफ्ट मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी है। आप भी अगर इन दिनों मारुति स्विफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां स्विफ्ट के बेस मॉडल समेत सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज डिटेल्स देख लें। ये भी पढ़ें- माइलेज में तो बेहद जबरदस्त है...मारुति स्विफ्ट के सभी मॉडल की कीमत बताने से पहले इस हैचबैक के बारे में जरूरी बातें जान लें। मारुति स्विफ्ट 5 सीटर हैचबैक है, जिसमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन 88.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध मारुति स्विफ्ट 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। मारुति स्विफ्ट को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। मारुति सुजुकी में कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं, जो लोगों को बेहद पसंद हैं और जल्द ही लोगों के सामने स्विफ्ट को सीएनजी अवतार में भी पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरूअब बात करें और उनकी माइलेज की तो इस शानदार हैचबैक कार के बेस मॉडल Maruti Swift LXI मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। इसके बाद आपके लिए Maruti Swift VXI मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट है, जिसकी कीमत 6.64 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। इसके बाद Maruti Swif VXI AMT वेरिएंट है, जिसकी कीमत 7.14 लाख रुपये और इसकी माइलेज 23.76 kmpl तक की है। Maruti Swift ZXI मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.27 लाख रुपये और इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज ज्यादाMaruti Swift ZXI AMT वेरिएंट भी जबरदस्त ऑप्शन है, जिसकी कीमत 7.77 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.76 kmpl तक की है। Maruti Swift ZXI Plus मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.03 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। Maruti Swift ZXI Plus DT मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.17 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। Maruti Swift ZXI Plus AMT वेरिएंट की कीमत 8.53 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.76 kmpl तक की है। Maruti Swift ZXI Plus DT AMT वेरिएंट की कीमत 8.67 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.76 kmpl तक की है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

देसी कंपनी मारुति की कारें विदेशों में भी गाड़ रही झंडे, इन 20 मेड इन इंडिया कारों की खूब डिमांड December 18, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki: भारत में बनी देसी-विदेशी कंपनियों की कारों की दूसरे देशों में अच्छी डिमांड है और पिछले कुछ महीनों के आंकड़े देखें तो मेड इन इंडिया कारों की एक्सपोर्ट में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि देसी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति की कारों की विदेशों में खूब डिमांड है और पिछले कई महीनों से एक्सपोर्ट रिपोर्ट में मारुति की कारें टॉप पोजिशंस पर होती हैं। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि पिछले महीने, यानी नवंबर 2021 में एक्सपोर्ट में किन टॉप 20 कारों का जलवा देखने को मिला है? ये भी पढ़ें- मारुति डिजायर का जलवानवंबर 2021 कार एक्सपोर्ट ब्रेअकप देखें तो एक बार फिर से मारुति डिजायर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई कार रही, जिसकी कुल 5,856 यूनिट दूसरे देशों में भेजी गईं। इसके बाद मारुति स्विफ्ट का स्थान रहा, जिसकी कुल 3,623 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। तीसरे नंबर पर मारुति बलेनो रही, जिसकी कुल 3,359 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ह्यूंदै क्रेटा चौथे स्थान पर रही, जिसकी कुल 2472 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। पांचवें स्थान पर निसान सन्नी रही, जिसकी कुल 2379 यूनिट नवंबर में एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- मेड इन इंडिया वरना और सेल्टॉस का भी जलवानवंबर में भारत में बनीं कारों की एक्सपोर्ट लिस्ट देखें तो छठे नंबर पर रही ह्यूंदै वरना की कुल 2374 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद किआ सेल्टॉस की कुल 2308 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। आठवें नंबर पर रही ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस की कुल 2202 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। मारुति ब्रेजा की कुल 1825 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और 10वें नंबर पर मारुति ऑल्टो रही, जिसकी कुल 1700 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। मारुति जिम्नी की कुल 1617 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और होंडा सिटी की कुल 1390 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- मारुति, ह्यूंदै और किआ की कारेंनवंबर में एक्सपोर्ट हुईं कारों की लिस्ट में 13वें स्थान पर मारुति एस-प्रेसो रही, जिसकी कुल 1370 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद ह्यूंदै ऑरा रही, जिसकी कुल 1351 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। रेनो क्विड की कुल 1269 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। किआ सॉनेट की कुल 1216 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। फॉक्सवैगन वेंटो की कुल 1173 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और मारुति अर्टिगा की कुल 821 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 19वें नंबर पर रही ह्यूंदै सेंट्रो की कुल 733 यूनिट नवंबर में एक्सपोर्ट की गई और 20वें नंबर पर रही रेनो ट्राइबर की कुल 718 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें-

अगले साल भारत में लॉन्च होंगे कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स, देखने में स्पोर्टी और बैटरी रेंज शानदार December 18, 2021 at 08:56PM

नई दिल्ली। In 2022: अगले साल यानी 2022 में भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की बाढ़ आने वाली है। जी हां, अगले कुछ महीनों में भारत में एक से बढ़तर एक इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होंगे। आप भी अगर इन दिनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाएं, क्योंकि जल्द ही भारत में कई अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च होंगी, जो किफायती कीमत में स्पोर्टी लुक और जबरदस्त बैटरी रेंज वाली हो सकती हैं। चलिए, अब आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- इन ई-बाइक्स का बेसब्री से इंतजारभारत में अगले साल Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने वाली है। मार्च 2022 में संभवत: लॉन्च होने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक वाली होगी और इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसके साथ ही अगले साल फरवरी में Okinawa Cruiser इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक जल्द ही AE-47 E-Bike लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास रह सकती है। ये भी पढ़ें- अगले साल इन इलेक्ट्रिक बाइक्स का दिखेगा बोलबालाभारत में मार्च 2022 के आसपास Devot Motors E-Bike भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये हो सकती है। जुलाई 2022 में CFMoto इलेक्ट्रिक बाइक आ सकती है, जिसकी संभावित कीमत 2 लाख रुपये हो सकती है। अगले साल देसी कंपनी रिवॉल्ट भी नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV Cafe Racer लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ये भी पढ़ें- Super Soco TS Street Hunter अगले साल डेढ़ लाख रुपये प्राइस रेंज में अगले साल के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। अगले साल TVS Zeppelin R के भी इंडिया लॉन्च की मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है और माना जा रहा है कि इसे 2 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में अगले साल हार्ले डेविडसन और ट्रायंफ जैसी कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-