
नई दिल्ली। Price Features Sale Export India: भारत में एसयूवी सेगमेंट में भले टाटा नेक्सॉन की इन दिनों बादशाहत देखने को मिल रही है, लेकिन जो एक एसयूवी साल 2019 के अगस्त महीने में लॉन्च होने के बाद से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हर महीने खूब बिकती है, वो किआ सेल्टॉस एसयूवी है। किआ मोटर्स ने भारत में एसयूवी लवर्स की नब्ज पकड़ ली है और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए हर पैमाने पर बेहतरीन एसयूवी किआ सेल्टॉस पेश की है, जिसकी महज ढाई साल में 4 लाख यूनिट बिक चुकी है। इसका मतलब यह है कि 30 महीने में ही किआ सेल्टॉस की 4,00,000 यूनिट भारत में बिक चुकी है। आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि भारत में बनी किआ सेल्टॉस की एक लाख यूनिट अब तक एक्सपोर्ट भी की जा चुकी है। ये भी पढ़ें- 91 देशों में एक्सपोर्ट होती है मेड इन इंडिया सेल्टॉसआपको बता दें कि Kia India का आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है। अगस्त 2019 में किआ मोटर्स ने अपनी पहली कार किआ सेल्टॉस भारत में लॉन्च की थी और यह अब तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। इंडियन मार्केट में किआ ने बीते ढाई साल में सेल्टॉस के साथ ही किआ सॉनेट, किआ कार्निवल और हालिया यूवी किआ कारेन्स बिक्री के लिए उतारी है। इन सबमें किआ सेल्टॉस कंपनी का बेस्ट प्रोडक्ट है, जिसकी 4 लाख यूनिट घरेलू मार्केट में बिकी है और मेड इन इंडिया सेल्टॉस की एक लाख यूनिट इंटरनैशनल मार्केट में एक्सपोर्ट की गई है। भारत में तैयार किआ सेल्टॉस 91 देशों में भेजी जाती है। ये भी पढ़ें- किआ की सबसे खास एसयूवीकिआ मोटर्स अब अपनी नई यूवी किआ कारेन्स से इंडियन मार्केट में हंगामा मचाने के लिए तैयार है। बीते दिनों किआ कारेन्स 7 सीटर एसयूवी को भारत में 8.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। फिलहाल आपको किआ सेल्टॉस के बारे में बताएं तो इस 5 सीटर एसयूवी को भारत में 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल पावर्ड इस एसयूवी में 1353 से 1497 cc तक का इंजन लगा है। मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल, ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर),ऑटोमैटिक (सीवीटी) और ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 16.1 से 20.83 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-