Wednesday, February 23, 2022

इस SUV की महज ढाई साल में 4 लाख यूनिट बिक गई, एक लाख एक्सपोर्ट भी, कीमत 9.95 लाख से शुरू February 23, 2022 at 07:59PM

नई दिल्ली। Price Features Sale Export India: भारत में एसयूवी सेगमेंट में भले टाटा नेक्सॉन की इन दिनों बादशाहत देखने को मिल रही है, लेकिन जो एक एसयूवी साल 2019 के अगस्त महीने में लॉन्च होने के बाद से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हर महीने खूब बिकती है, वो किआ सेल्टॉस एसयूवी है। किआ मोटर्स ने भारत में एसयूवी लवर्स की नब्ज पकड़ ली है और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए हर पैमाने पर बेहतरीन एसयूवी किआ सेल्टॉस पेश की है, जिसकी महज ढाई साल में 4 लाख यूनिट बिक चुकी है। इसका मतलब यह है कि 30 महीने में ही किआ सेल्टॉस की 4,00,000 यूनिट भारत में बिक चुकी है। आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि भारत में बनी किआ सेल्टॉस की एक लाख यूनिट अब तक एक्सपोर्ट भी की जा चुकी है। ये भी पढ़ें- 91 देशों में एक्सपोर्ट होती है मेड इन इंडिया सेल्टॉसआपको बता दें कि Kia India का आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है। अगस्त 2019 में किआ मोटर्स ने अपनी पहली कार किआ सेल्टॉस भारत में लॉन्च की थी और यह अब तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। इंडियन मार्केट में किआ ने बीते ढाई साल में सेल्टॉस के साथ ही किआ सॉनेट, किआ कार्निवल और हालिया यूवी किआ कारेन्स बिक्री के लिए उतारी है। इन सबमें किआ सेल्टॉस कंपनी का बेस्ट प्रोडक्ट है, जिसकी 4 लाख यूनिट घरेलू मार्केट में बिकी है और मेड इन इंडिया सेल्टॉस की एक लाख यूनिट इंटरनैशनल मार्केट में एक्सपोर्ट की गई है। भारत में तैयार किआ सेल्टॉस 91 देशों में भेजी जाती है। ये भी पढ़ें- किआ की सबसे खास एसयूवीकिआ मोटर्स अब अपनी नई यूवी किआ कारेन्स से इंडियन मार्केट में हंगामा मचाने के लिए तैयार है। बीते दिनों किआ कारेन्स 7 सीटर एसयूवी को भारत में 8.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। फिलहाल आपको किआ सेल्टॉस के बारे में बताएं तो इस 5 सीटर एसयूवी को भारत में 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल पावर्ड इस एसयूवी में 1353 से 1497 cc तक का इंजन लगा है। मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल, ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर),ऑटोमैटिक (सीवीटी) और ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 16.1 से 20.83 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

कौन है होंडा की सबसे किफायती कार? Amaze से Jazz तक, 2 मिनट में पढ़ें सभी 5 गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट February 23, 2022 at 07:42PM

नई दिल्लीHonda Cars Price: होंडा कार्स भारतीय बाजार में अपनी , होंडा जैज़, होंडा WR-V और जैसी कारों की बिक्री करती है। जापान की दिग्गज कार कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में अगर आप होली से पहले होंडा की नई कार खरीदने वाले हैं तो आपको इसकी नई कीमतों के बारे में पता लगा लेना चाहिए। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली होंडा की सभी कारों की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि होंडा की कौन सी कार आपके बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
होंडा की कारें पेट्रोल- शुरुआती कीमत पेट्रोल- टॉप वैरिएंट की कीमत डीजल- शुरुआती कीमत डीजल-टॉप वैरिएंट की कीमत
Honda Amaze (होंडा अमेज) 6.39 लाख रुपये 9.12 लाख रुपये 8.73 लाख रुपये 11.22 लाख रुपये
Honda Jazz (होंडा जैज) 8.83 लाख रुपये 9.89 लाख रुपये 10.84 लाख रुपये 11.86 लाख रुपये
Honda WR-V (होंडा डब्लूआर-वी) 7.72 लाख रुपये 9.96 लाख रुपये - -
Honda City- 4th Generation (होंडा सिटी चौथा जेनरेशन) 9.30 लाख रुपये 9,99,900 रुपये - -
Honda City- 5th Generation (होंडा सिटी पांचवा जेनरेशन) 11.23 लाख रुपये 14.98 लाख रुपये 12.83 लाख रुपये 15.18 लाख रुपये
Honda Amaze भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती कार है। कंपनी ने पिछले साल के आखिरी महीने में इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया था। वहीं, Honda Jazz कंपनी की एक लोकप्रिय कार है। अमेज और जैज़ के साथ Honda WR-V कंपनी की तीसरी ऐसी कार है, जो 10 लाख रुपये से कम बजट में आती है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर TVS Jupiter 125 खरीदने पर कितना लोन और किस्त, जानें सबकुछ February 23, 2022 at 06:59PM

नई दिल्ली।TVS Jupiter 125 Loan EMI DownPayment Details: टीवीएस ने पिछले साल अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर जुपिटर का 125 सीसी वेरिएंट टीवीएस जुपिटर 125 पेश किया, जो कि देखने में तो बेहतर है ही, उसके फीचर्स भी काफी अपडेट कर दिए गए हैं। टीवीएस जुपिटर 125 की माइलेज भी 50 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा की है। अब टीवीएस जुपिटर 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे रही है। आप भी अगर इन दिनों टीवीएस जुपिटर 125 खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको टीवीएस जुपिटर स्कूटर पर कितना लोन मिलेगा, मासिक किस्त यानी ईएमआई कितनी रहेगी और ब्याज दर क्या होगा, ये सारी डिटेल्स हम आपको आज बताएंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल स्कूटरफिलहाल आपको टीवीएस जुपिटर 125 के बारे में बताएं तो इस स्कूटर को भारत में TVS Jupiter 125 Drum - Steel Wheel, TVS Jupiter 125 Drum- Alloy Wheel और TVS Jupiter 125 Disc- Alloy Wheel जैसे 3 शानदार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी ऑन रोड कीमत 88,878 रुपये, 91,626 रुपये और 96,517 रुपये है। इस स्कूटटर में 124 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.04 बीएचपी की पावर और 10.5 Nm तक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। टीवीएस जुपिटर 125 का मुकाबला होंडा, हीरो, सुजुकी और यामाहा के स्कूटर से होता है। ये भी पढ़ें- TVS Jupiter 125 Loan EMI Down Payment Detailsटीवीएस जुपिटर 125 ड्रम स्टील व्हील (TVS Jupiter 125 Drum Steel Wheel) वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 88,878 रुपये है। इस स्कूटर को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आपको महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ ईएमआई) करना होगा। इसके बाद बाइक वाले ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 78,878 रुपये लोन मिलेगा और ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट रहता है तो लोन की अवधि 3 साल तक हर महीने 2,783 रुपये मासिक किस्त के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- टीवीएस जुपिटर 125 ड्रम अलॉय (TVS Jupiter 125 Drum Alloy) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 91,626 रुपये है। 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ ईएमआई) के बाद इस स्कूटर को फाइनैंस कराने पर 81,626 रुपये लोन मिलेगा और फिर 3 साल के लिए 9 पर्सेंट ब्याज दर से आपको 2880 रुपये ईएमआई देना होगा। ये भी पढ़ें- मासिक किस्त बेहद कम, कोई भी खरीद सकता हैटीवीएस जुपिटर 125 डिस्क अलॉय व्हील (TVS Jupiter 125 Disc Alloy Wheel) वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 96,517 रुपये है। आप इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर फाइनैंस कराते है तो आपको 86,517 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 ब्याज दर से आपको अगले 3 साल तक के लिए 3,052 रुपये हर महीने किस्त के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- बे Disclaimer: टीवीएस जुपिटर 125 के तीनों वेरिएंट्स में से कोई भी फाइनैंस कराने से पहले टीवीएस शोरूम जाकर लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर से जुड़ी सटीक जानकारी जरूर लें।

होली से पहले बदल गई टोयोटा की कारों की कीमतें! ​Innova से Fortuner तक पढ़ें सभी 7 कारों की नई प्राइस लिस्ट February 23, 2022 at 06:40PM

नई दिल्ली। Price: टोयोटा ने इस साल जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपने पूरे लाइनअप की कीमतों में बदलाव किया। बता दें कि जापान की दिग्गज कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी टोयोटा ग्लांजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्युनर से लेकर फॉर्च्युनर लेजेंडर जैसी कारों की बिक्री करती है। इसके अलावा कंपनी भारत में अपनी दो हाइब्रिड कारों की भी बिक्री करती है। ऐसे में आज हम आपको टोयोटा की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
टोयोटा की कारें पेट्रोल- शुरुआती कीमत पेट्रोल- टॉप वैरिएंट की कीमत डीजल- शुरुआती कीमत डीजल-टॉप वैरिएंट की कीमत Hybrid
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) 7.70 लाख रुपये 9.66 लाख रुपये - - -
Toyota Urban Cruiser (टोयोटा अर्बन क्रूजर) 8.88 लाख रुपये 11.58 लाख रुपये - - -
Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) 16.89 लाख रुपये 23.47 लाख रुपये 18.18 लाख रुपये 25.32 लाख रुपये -
Toyota Fortuner (टोयोटा फॉर्च्युनर) 31.39 लाख रुपये 32.98 लाख रुपये 33.89 लाख रुपये 39.28 लाख रुपये -
Toyota Fortuner Legender (टोयोटा फॉर्च्युनर लेजेंडर) - - 39.71 लाख रुपये 43.43 लाख रुपये -
Toyota Camry (टोयोटा कैमरी) - - - - 41.70 लाख रुपये
Toyota Vellfire (टोयोटा वेलफायर0 - - - - 89.90 लाख रुपये
कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार है। 10 लाख रुपये से कम के बजट में ग्लांजा के बाद कंपनी की दूसरी कार है। भारतीय बाजार में और दोनों ही लोकप्रिय कारें हैं, जिनके मॉडलों की कंपनी सालों से बिक्री करती आ रही है। नोट- ऊपर सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

सेकेंड हैंड 'स्कूटी' की मेगा SALE! मात्र ₹13000 में बिक रही Activa, ₹24000 में मिल रही Jupiter और Maestro February 23, 2022 at 05:12PM

नई दिल्ली। Honda Activa Sales: अगर आप स्कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे। दरअसल, फेसबुक मार्केटप्लेस पर कई पुराने स्कूटर्स की बिक्री हो रही है। यहां आप Honda Activa () और () जैसे स्कूटर्स को सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि भारत में लोग स्कूटर को अक्सर स्कूटी कहते हैं। ऐसे में हमने भी आम भाषा का इस्तेमाल किया है। लेकिन, सही टर्म इसका स्कूटर ही है। क्या है फेसबुक मार्केटप्लेस? सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि यह Facebook Marketplace है क्या? तो इसका जवाब है कि यह फेसबुक का प्लेटफॉर्म है, जहां पर पुराने वाहनों की बिक्री और खरीदारी दोनों की जा सकती है। ओएलएक्स की तरह यहां आप डायरेक्ट अपने सामान को खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं। यहां आप गाड़ी को बेच रहे वाहन मालिक से सीधे मैसेज पर बात कर सकते हैं और अपनी डील फाइनल कर सकते हैं। हालांकि, OLX की तरह यहां भी ठगी के कई केस सामने आए हैं। ऐसे में किसी भी पुराने टू-व्हीलर को खरीदने से पहले वाहन और उसके सभी कागज की अच्छे से जांच कर लें। पुराने टू-व्हीलर की कैसे करें यहां खरीदारी? अपने फेसबुक एप या पीसी से लॉग इन करें। यहां बाईं ओर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। इसी में दूसरे नंबर पर आपको Marketplace का ऑप्शन दिखाई देगी, उस पर क्लिक/टैप करें। अब आपको यहां कई कैटेगरीज दिखाई देंगी। इनमें Vehicles कैटेगरी पर क्लिक करें। इसके बाद आप ऊपर Filter ऑप्शन में जाकर दूरी को तय कर सकते हैं। इसके अलावा Price सेक्शन में आप अपने बजट के हिसाब से रेंज तय कर सकते हैं। इन सब के बीच आसान तरीके की बात करें तो Categories में कार या मोटरसाइकिल के विकल्प को सेलेक्ट करें। बस हो गया काम। सस्ते रेट पर मिल रहा Honda Activa फेसबुक मार्केटप्लेस में हमने जब 0-20,000 रुपये का प्राइस लिमिट सेट किया तो हमें होंडा एक्टिवा का 2009 मॉडल दिखाई दिया, जो 12,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 30,000 रुपये से कम का लिमिट सेट करने पर हमें होंडा एक्टिवा का 2013 मॉडल 22,500 रुपये का दिखा। वहीं, ए्क्टिवा 3जी का 2015 मॉडल 36,900 रुपये और एक्टिवा का 2015 मॉडल 39,500 में बिक्री के लिए दिखा। अपने बजट में खरीदें TVS Jupiter और हीरो मैस्ट्रो का 2012 मॉडल 24,000 रुपये में मिल रहा है। वहीं, टीवीएस जुपिटर का पुराने मॉडल की कीमत भी 23,999 रुपये से शुरू हो रही है। टीवीएस जुपिटर के 2017 मॉडल के अलग-अलग स्कूटरों की अलग-अलग कीमतों पर बिक्री हो रही है। इनमें 35,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये की रेंज में 4 स्कूटर्स शामिल हैं। ठगों से सावधान फेसबुक मार्केटप्लेस पुराने टू-व्हीलर्स की खरीदारी के लिए एक अच्छी जगह है। लेकिन, यहां आपको ठगों से काफी सावधान रहना होगा। हमने जिन गाड़ियों के बारे में बताया वो सिर्फ एक उदाहरण था। आप किसी भी गाड़ी को चुनने से पहले उसके मालिक, गाड़ी के कागज, गाड़ी की कंडीशन का अच्छे से पता लगा लें। इसके अलावा यह भी चेक करें कि कहीं उस वाहन से कोई आपराधिक घटना या एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है। इसके साथ यही भी पता लगाएं कि वाहन या वाहन मालिक पर कोई केस तो नहीं है।

मारुति की पुरानी गाड़ियों की SALE! ₹30000 में मिल रही Alto, ₹40000 में बिक रही WagonR, 3 लाख में खरीदें Ertiga February 23, 2022 at 12:39AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Used Cars: अगर ज्यादा कीमत के कारण आपका नई कार खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको मारुति की उन पुरानी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत एक मोटरसाइकिल से भी कम है। दरअसल, मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर मारुति की पुरानी गाड़ियां बेहद ही कम कीमतों पर बिक रही हैं। इनमें (मारुति सुजुकी ऑल्टो) से लेकर (मारुति सुजुकी वैगनआर) और (मारुति सुजुकी अर्टिगा) तक शामिल हैं।कम कीमतों के अलावा इन कारों में ग्राहकों को गारंटी भी दी जा रही है। तो डालते हैं एक नजर... कहां खरीदें ? सबसे पहला सवाल आपके दिमाग में यह आ रहा होगा कि ये Maruti Suzuki True Value क्या है? तो यह मारुति का एक ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां मारुति की पुरानी कारों की बिक्री होती है। यहां आपको मारुति एरीना डीलरशिप के तहत आने वाली ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, एस प्रेसो, सेलेरियो, ईको और अर्टिगा जैसी कारों की बिक्री होती है। वहीं, नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली मारुति बलेनो, एस क्रॉस, एक्सएल6 और सियाज जैसी गाड़ियों को ग्राहक यहां खरीद सकते हैं। ₹30000 में खरीदें Maruti Suzuki Alto Used Car मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर 30,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री हो रही है। यह 2006 का मॉडल है, जो 1.24 लाख किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 40000 रुपये में इसका बेस मॉडल LXI बिक रहा है। यह 2007 का पेट्रोल मॉडल है, जो 51 हजार किलोमीटर चल चुका है।हालांकि, ये दोनों ही मॉडल सर्टिफाइड नहीं है। ₹3 लाख से भी सस्ती बिक रही Maruti Suzuki Ertiga Used Car मारुति सुजुकी अर्टिगा का बेस वैरिएंट VDI मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर 2.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। यह 2013 का डीजल मॉडल है, जो 1 लाख किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 40000 रुपये में इसका बेस मॉडल LXI बिक रहा है। यह 2007 का पेट्रोल मॉडल है, जो 51 हजार किलोमीटर चल चुका है।हालांकि, ये दोनों ही मॉडल सर्टिफाइड नहीं है। ₹40000 में मिल रही Maruti Suzuki WagonR Used Car मारुति सुजुकी वैगनआर का बेस वैरिएंट LXI ट्रू वैल्यू पर 40,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। यह 2009 का पेट्रोल मॉडल है, जो 53 हजार किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 40000 रुपये में इसका बेस मॉडल LXI बिक रहा है। यह 2007 का पेट्रोल मॉडल है, जो 51 हजार किलोमीटर चल चुका है।हालांकि, ये दोनों ही मॉडल सर्टिफाइड नहीं है। यहां मिलेगी फुल गारंटी के लिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर गारंटी के साथ मारुति की पुरानी गाड़ियों की बिक्री होती है। हालांकि, इसके लिए आपको True Value Certified ऑप्शन को चुनना होगा। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके केवल उन्हीं गाड़ियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसे मारुति की तरफ से टेस्ट किया गया है। इसमें मारुति की तरफ से पुरानी गाड़ियों को टेस्ट किया जाता है। गाड़ी में जो पार्ट्स खराब होते हैं उन्हें बदल कर नया लगाया जाता है। यानी कहने के लिए यह पुरानी कार होगी, लेकिन यह नई कार जैसी आपको मिलेगी। हालांकि, इसके लिए आपको आपको थोड़ी ज्यादा राशि देनी होगी।