Friday, July 3, 2020
किआ सेल्टॉस का नया अवतार, जानें क्या है खास July 03, 2020 at 08:19PM
हेक्टर SUV को एक साल, बनी हजारों की पसंद July 03, 2020 at 03:14AM
प्रीमियम वैगनआर में क्या होगा खास? जानें 5 बड़ी बातें July 03, 2020 at 01:54AM
प्रीमियम वैगनआर, यानी Maruti XL5 को कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa से बेचा जाएगा। यह नेक्सा डीलरशिप की छठी कार होगी। अभी मारुति इस डीलरशिप से इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और XL6 बेचती है।
लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि XL5 का ओवरऑल प्रोफाइल वैगनआर की तरह ही होगा, लेकिन यह वैगनआर से प्रीमियम दिखेगी। पीछे की तरफ से इसका लुक काफी हद तक वैगनआर जैसा रहेगा। ज्यादातर बदलाव कार के फ्रंट में देखने को मिलेंगे। XL5 में वैगनआर से अलग नई डिजाइन की ग्रिल, नया बंपर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प मिलेंगे। मारुति की प्रीमियम एमपीवी XL6 की तरह प्रीमियम वैगनआर में भी एलईडी टेललैम्प मिलने की उम्मीद है। वैगनआर से अलग यह कार नेक्सा ब्लू कलर में आएगी।
मारुति की इस नई कार के इंटीरियर की डीटेल अभी सामने नहीं आए है। हालांकि, इसका इंटीरियर स्टैंडर्ड वैगनआर की तरह ही रहने की उम्मीद है। XL5 में नई सीट अपहोल्स्ट्री और अतिरिक्त फीचर्स समेत कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रीमियम वैगनआर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, की-लेस एंट्री, पावर विंडो, एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर होंगे।
मारुति XL5 में वैगनआर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह 82bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
मारुति सुजुकी ने वैगनआर के प्रीमियम मॉडल की लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि मारुति XL5 साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 1.2-लीटर इंजन वाली वैगनआर से कुछ ज्यादा रखी जा सकती है।
(सभी फोटो: मारुति वैगनआर, फोटो क्रेडिट @ Maruti Suzuki Arena फेसबुक)
पढ़ें: आ रहे 2 इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डीटेल
बोलेरो ने सबको पछाड़ नंबर-1 पर किया कब्जा July 03, 2020 at 12:09AM
आ रहे 2 इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डीटेल July 02, 2020 at 09:55PM
BGauss B8 तीन वेरियंट, जबकि BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में आएगा। B8 स्कूटर 1,900-वाट, हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी के साथ हाई परफॉर्मेंस वाला वर्जन है। B8 लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) या रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) के साथ आएगा।
फोटो- BGauss A2
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेड-एसिड मॉडल, लिथियम-आयन मॉडल और LI टेक्नॉलजी मॉडल नाम के तीन वेरियंट में आएगा। तीनों वेरियंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, राइड मैट्रिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग और जिओ-फेंसिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लेड-एसिड मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 78 किलोमीटर तक और लिथियम-आयन मॉडल 70 किलोमीटर तक चलेगा।
फोटो- BGauss B8
यह स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें 250-वाट का मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। इसमें भी लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) और 1.29 kW रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (2-3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) के ऑप्शन हैं।
BGauss के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड होंगे, जिनमें लो, मिड और हाई शामिल हैं। A2 स्कूटर में ब्लू, ग्लेशियर आइस और वाइट कलर के ऑप्शन हैं। वहीं, B8 स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे और वाइट कलर में मिलेगा।
BGauss ने कहा है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, एलईडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस स्टार्ट, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।
पढ़ें: पानी पर चलने वाली 'सुपरकार', 25 करोड़ से ज्यादा कीमत
BGauss B8 और BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत की घोषणा अगले महीने लॉन्चिंग के समय होगी। हालांकि, इनकी कीमत 50 हजार से 1.4 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
पढ़ें: सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास