Friday, July 3, 2020

किआ सेल्टॉस का नया अवतार, जानें क्या है खास July 03, 2020 at 08:19PM

नई दिल्लीकोरियन कार कंपनी ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी Seltos का अपडेटेड मॉडल पेश किया है। में पहले के मुकाबले अब ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। साथ ही कंपनी Kia Seltos का एक नया टॉप वेरियंट लेकर आई है। का लुक और इंटीरियर अन्य वेरियंट्स से अलग है। अपडेटेड सेल्टॉस और को अभी किआ के घरेलू बाजार साउथ कोरिया में पेश किया गया है। सेल्टॉस के नए टॉप वेरियंट ग्रैविटी में अन्य वेरियंट से अलग 3-डायमेंशनल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ नई क्रोम फ्रंट ग्रिल और नए स्टाइल के ड्यूल-टोन 18-इंच मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं। कंपनी ने सेल्टॉस के इस नए वेरियंट में आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, डोर गार्निश और रियर स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश दी है। इंटीरियर कैबिन की बात करें, तो सेल्टॉस ग्रैविटी में एक्सक्लूसिव ग्रे कलर इंटीरियर दिया गया है। कोरिया, यूएस और रूस में सेल्टॉस का लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल बिकता है, जिसका डैशबोर्ड लेआउट भारत में बिकने वाले राइट-हैंड ड्राइव मॉडल से थोड़ा अलग है। सेल्टॉस के इंडियन मॉडल में टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए को-जॉइंड हाउसिंग है, जबकि लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल में टच डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए सेपरेट लेआउट हैं। सेल्टॉस ग्रैविटी में हाई-एंड सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर सेल्टॉस ग्रैविटी में हाई-एंड सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें फॉरवर्ड कलिजन प्रिवेंशन असिस्टेंस सिस्टम और रियर पैसेंजर नोटिफिकेशन शामिल हैं। रियर पैसेंजर नोटिफिकेशन फीचर पीछे बैठने वाले पैसेंजर (बच्चे या बुजुर्ग) के कार से उतरने के दौरान ड्राइवर को रिमाइंड कराता है। ग्रैविटी वेरियंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचरदूसरी ओर, अपडेटेड सेल्टॉस (2021 Kia Seltos) में किआ ने अब लेन कीप असिस्ट और हाई-बीम असिस्ट फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड (सभी वेरियंट में) शामिल कर दिए हैं। दो इंजन ऑप्शन सेल्टॉस ग्रैविटी के कोरियन मॉडल में दो इंजन ऑप्शन हैं। इनमें 177bhp पावर वाला 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 136bhp पावर वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। दोनों इंजन के साथ ऑल-वील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है। सेल्टॉस ग्रैविटी भारत में लॉन्च होगी या नहीं? सेल्टॉस ग्रैविटी को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर अभी ने कोई ऑफिशल घोषणा नहीं की है। हालांकि, कुछ समय बाद कंपनी इसे स्पेशल एडिशन के रूप में भारत में लॉन्च कर सकती है।

Skoda Rapid 1.0 TSI Automatic September-launch confirmed July 03, 2020 at 08:24PM

Demand for small cars up, diesel loses out July 03, 2020 at 12:30PM

हेक्टर SUV को एक साल, बनी हजारों की पसंद July 03, 2020 at 03:14AM

नई दिल्ली की को भारतीय बाजार में एक साल पूरे हो गए। पिछले साल जून के आखिर में भारत में लॉन्च हुई थी। लॉन्चिंग के 8 महीने के भीतर कंपनी को इसकी 50 हजार से ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल गई थी। इस साल जून में ने 1,867 यूनिट बेची हैं, जो पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा है। वहीं, लॉन्चिंग के बाद से अब तक इंडियन मार्केट में कुल 24,392 बिक चुकी हैं। एमजी मोटर ने हेक्टर को भारत की पहली 'इंटरनेट कार' के रूप में पेश किया था। यह बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 143 bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 2-लीटर का है, जो 170 bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। हेक्टर एसयूवी की कीमतहेक्टर के पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.83 लाख से 17.55 लाख, जबकि डीजल मॉडल की 14 लाख से 17.88 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत एक्स शोरूम की हैं। शानदार फीचर्स से लैसहेक्टर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ियों में से एक है। इसमें 10.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, AI-पावर्ड वॉइस असिस्ट, एम्बेडेड एयरटेल सिम कार्ड और प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आता है। एमजी की इस एसयूवी में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय वील्ज, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हीटेड ORVM, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 4-तरह से पावर अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट और 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

प्रीमियम वैगनआर में क्या होगा खास? जानें 5 बड़ी बातें July 03, 2020 at 01:54AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki अपनी पॉप्युलर कार WagonR के प्रीमियम वर्जन पर काम कर रही है। इसे Maruti Suzuki XL5 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मारुति की इस नई कार को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हाल में एक बार फिर यह टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। यहां हम आपको प्रीमियम वैगनआर, यानी Maruti XL5 के बारे में 5 खास बातें बता रहे हैं।

प्रीमियम वैगनआर, यानी Maruti XL5 को कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa से बेचा जाएगा। यह नेक्सा डीलरशिप की छठी कार होगी। अभी मारुति इस डीलरशिप से इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और XL6 बेचती है।

लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि XL5 का ओवरऑल प्रोफाइल वैगनआर की तरह ही होगा, लेकिन यह वैगनआर से प्रीमियम दिखेगी। पीछे की तरफ से इसका लुक काफी हद तक वैगनआर जैसा रहेगा। ज्यादातर बदलाव कार के फ्रंट में देखने को मिलेंगे। XL5 में वैगनआर से अलग नई डिजाइन की ग्रिल, नया बंपर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प मिलेंगे। मारुति की प्रीमियम एमपीवी XL6 की तरह प्रीमियम वैगनआर में भी एलईडी टेललैम्प मिलने की उम्मीद है। वैगनआर से अलग यह कार नेक्सा ब्लू कलर में आएगी।

मारुति की इस नई कार के इंटीरियर की डीटेल अभी सामने नहीं आए है। हालांकि, इसका इंटीरियर स्टैंडर्ड वैगनआर की तरह ही रहने की उम्मीद है। XL5 में नई सीट अपहोल्स्ट्री और अतिरिक्त फीचर्स समेत कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रीमियम वैगनआर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, की-लेस एंट्री, पावर विंडो, एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

मारुति XL5 में वैगनआर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह 82bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

मारुति सुजुकी ने वैगनआर के प्रीमियम मॉडल की लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि मारुति XL5 साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 1.2-लीटर इंजन वाली वैगनआर से कुछ ज्यादा रखी जा सकती है।

(सभी फोटो: मारुति वैगनआर, फोटो क्रेडिट @ Maruti Suzuki Arena फेसबुक)


पढ़ें: आ रहे 2 इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डीटेल


Motorcycle segment to perform better than other auto verticals amid pandemic July 03, 2020 at 01:35AM

Domestic motorcycle production would gain some support from shift in demand but more benefit would accrue from the export market as the demand for motorcycles remains relatively robust in many emerging markets (EMs), the Fitch Group unit said in a statement

बोलेरो ने सबको पछाड़ नंबर-1 पर किया कब्जा July 03, 2020 at 12:09AM

नई दिल्लीMahindara Bolero की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। जून में महिंद्रा की सभी एसयूवी को पीछे छोड़ते कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके बाद Scorpio, XUV300, XUV500 और KUV100 क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहीं। जून में की कुल बिक्री 3,292 यूनिट रही। वहीं, स्कॉर्पियो की सेल्स 2,574 यूनिट, XUV300 की 1,812 यूनिट, XUV500 की 231 यूनिट और KUV100 की बिक्री 49 यूनिट रही। जून में महिंद्रा की कुल पैसेंजर वीइकल सेल्स 7,959 यूनिट रही। इसके साथ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पिछले महीने बिक्री के मामले में देश में चौथे नंबर पर रही। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस साल कंपनी की सेल्स में 55 पर्सेंट की गिरावट हुई है। बोलेरो की कीमत बात करें महिंद्रा बोलेरो की, तो इसका अपडेटेड मॉडल मार्च के आखिर में लॉन्च हुआ था। बोलेरो फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक, बीएस6 इंजन और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। यह तीन वेरियंट- B4, B6, BS6 (O) में आती है। इनकी कीमत क्रमश: 7.98 लाख, 8.64 लाख और 8.99 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। फ्रेश लुक और अपडेटेड इंजन अपडेटेड बोलेरो में ज्यादातर बदलाव इसके फ्रंट में हुए हैं। इसमें नई ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प और नया बंपर दिया गया है। बोलेरो में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। आने वाली है नई थार दूसरी ओर, महिंद्रा अगले कुछ महीने में न्यू-जेनरेशन थार लाने वाली है। नई थार के लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। न्यू-जेनरेशन थार नए पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एसयूवी के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगा।

Maruti Suzuki Alto tops sales chart, Hyundai Creta pips Kia Seltos in June July 02, 2020 at 11:46PM

LG Chem to produce Tesla batteries in South Korea this year as demand grows July 02, 2020 at 11:40PM

A second person with knowledge of the situation also said LG Chem is converting some of its production in South Korea to produce batteries for Tesla. An LG Chem factory in Nanjing, China, already makes batteries for Tesla

Lexus India undeterred by COVID-19, planning to launch 3 cars in 2020 July 02, 2020 at 02:01AM

आ रहे 2 इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डीटेल July 02, 2020 at 09:55PM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिकल कम्पोनेट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी RR Global ने देश के इलेक्ट्रिक टू-वीलर सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी BGauss ब्रैंक के तहत इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स लॉन्च करेगी। BGauss ने दो इलेक्टिक स्कूटर पेश किए हैं, जिन्हें अगस्त की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों को BGauss A2 और BGauss B8 नाम से लॉन्च किया जाएगा। ये कई वेरियंट और लो-स्पीड व मिड-स्पीड वर्जन में उपलब्ध होंगे।

BGauss B8 तीन वेरियंट, जबकि BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में आएगा। B8 स्कूटर 1,900-वाट, हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी के साथ हाई परफॉर्मेंस वाला वर्जन है। B8 लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) या रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) के साथ आएगा।

फोटो- BGauss A2

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेड-एसिड मॉडल, लिथियम-आयन मॉडल और LI टेक्नॉलजी मॉडल नाम के तीन वेरियंट में आएगा। तीनों वेरियंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, राइड मैट्रिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग और जिओ-फेंसिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लेड-एसिड मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 78 किलोमीटर तक और लिथियम-आयन मॉडल 70 किलोमीटर तक चलेगा।

फोटो- BGauss B8

यह स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें 250-वाट का मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। इसमें भी लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) और 1.29 kW रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (2-3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) के ऑप्शन हैं।

BGauss के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड होंगे, जिनमें लो, मिड और हाई शामिल हैं। A2 स्कूटर में ब्लू, ग्लेशियर आइस और वाइट कलर के ऑप्शन हैं। वहीं, B8 स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे और वाइट कलर में मिलेगा।

BGauss ने कहा है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, एलईडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस स्टार्ट, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।


पढ़ें: पानी पर चलने वाली 'सुपरकार', 25 करोड़ से ज्यादा कीमत

BGauss B8 और BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत की घोषणा अगले महीने लॉन्चिंग के समय होगी। हालांकि, इनकी कीमत 50 हजार से 1.4 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।


पढ़ें: सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास


Hyundai Venue to offer clutch-less manual transmission July 02, 2020 at 10:01PM

GM's China sales drop 5% in Q2, underperforms industry recovery July 02, 2020 at 08:57PM

German car sales plunge 40%, set for worst year since 1989: Tagesspiegel July 02, 2020 at 08:30PM

Fiat Chrysler considering options to cut amount of cash dividend in PSA merger July 02, 2020 at 08:52PM

Reducing or cancelling the 5.5 billion euro ($6.2 billion) special dividend Fiat Chrysler (FCA) is due to pay to its shareholders before the merger is closed would allow the new group to retain cash at a time when the coronavirus crisis has badly hit car markets around the world.