Monday, July 13, 2020

MG Hector Plus vs MG Hector: Key differences explained July 13, 2020 at 07:49PM

49.6% fall in passenger vehicles sales in June July 13, 2020 at 07:43PM

Volkswagen-SAIC to revamp Chinese facility to make Audi A7 sedans July 13, 2020 at 08:08PM

NHAI to collaborate with IITs, other institutes for improving highway infrastructure July 13, 2020 at 05:42PM

Free pizza and a 75-foot statue of Musk: the battle for the next Tesla plant July 13, 2020 at 07:22PM

Watch: 2020 Hyundai Verna road test review July 13, 2020 at 05:53PM

धांसू ऑफर: अभी खरीदें नई कार, बाद में दें पैसे July 13, 2020 at 04:18AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से प्रभावित हुई कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां लगातार फाइनैंसिंग स्कीम्स ला रही हैं। अपनी कारों पर स्पेशल फाइनैंस ऑफर्स और स्कीम्स लेकर आया है। ये ऑफर जुलाई के लिए हैं। की फाइनैंसिंग स्कीम में बाय-बैक ऑफर से लेकर कम EMI जैसी स्कीम तक शामिल हैं। नई फाइनैंसिंग स्कीम के तहत टोयोटा अपनी यारिस और ग्लैंजा कारों पर 55 पर्सेंट का अश्योर्ड बाय बैक ऑफर दे रहा है। कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा पर कम EMI स्कीम पेश की है, जिसके तहत मंथली इंस्टॉलमेंट 9,999 रुपये होगी। इसके अलावा टोयोटा की सभी कारों पर तीन महीने की EMI टालने की भी सुविधा मिल रही है, यानी अगर अभी कार खरीदेंगे तो उसकी EMI तीन महीने बाद शुरू होगी। टोयोटा के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में 7 गाड़ियां टोयोटा के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में फिलहाल 7 बीएस6 गाड़ियां हैं। इनमें ग्लैंजा, यारिस, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा टूरिंग स्पोर्ट, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर शामिल हैं। इनकी कीमत 7.01 लाख से 83.50 लाख रुपये के बीच है। अन्य कंपनियां भी ला चुकी हैं अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम्सटोयोटा के अलावा अन्य कार कंपनियां भी अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश कर रही हैं, ताकि कारों की बिक्री पटरी पर आ सके। मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा और टाटा मोटर्स तक कई तरह की फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश कर चुकी हैं। इनमें अभी कार खरीदें और अगले साल EMI शुरू करें, कम इंस्ट्रेस्ट रेट, लंबे समय के लिए कार लोन जैसे कई ऑफर शामिल हैं। मारुति ने कई बैंकों के साथ मिलकर स्कीम्स पेश की हैं। हाल में मारुति ने ऐक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप में नई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश की हैं।

2021 Kia Carnival interiors revealed, sports bigger dimensions July 13, 2020 at 04:28AM

Kia has created a greater sense of roominess inside, combined with a renewed sense of modernity and style

Nissan B-SUV teased again ahead of July 16 launch July 13, 2020 at 02:59AM

Mahindra Mojo 300 BS6 teased, launch in August July 13, 2020 at 02:35AM

Currently, Mahindra Mojo 300 is off production due to non-compliance with emission standards.

महिंद्रा की बाइक का नया अवतार, जानें डीटेल July 13, 2020 at 02:40AM

नई दिल्ली बाइक नए अवतार में आ रही है। महिंद्रा टू-वीलर्स ने टीजर तस्वीर जारी कर इसकी जानकारी दी है। अप्रैल में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ Mojo 300 बंद कर दी गई थी। अब यह बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आ रही है। टीजर तस्वीर से अपडेटेड बाइक के कुछ डीटेल भी सामने आए हैं। जल्द लॉन्च होगी। टीजर तस्वीर से साफ हुआ है कि अपडेटेड Mojo 300 के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर 'BS6' का बैज और साइड पैनल पर '300 ABS' का स्टिकर होगा। बाइक में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, फ्रेश लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट होने की संभावना है। साथ ही नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं। मिलेगा बीएस6 कम्प्लायंट इंजन अपग्रेडेड महिंद्रा मोजो सिंगल-एग्जॉस्ट मफलर के साथ आएगी। हालांकि, नए BS6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए एग्जॉस्ट सिस्टम एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर के साथ आएगा। बीएस6 इंजन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं है। मोजो के बीएस4 मॉडल में 294.72cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 7,500rpm पर 26.29hp की पावर और 5,500rpm पर 28Nm टॉर्क जेनरेट करता था। पहले की तरह होगा ओवरऑल लुक की टीजर तस्वीर से संकेत मिल रहे हैं कि यह पहले की तरह फ्रंट काउल के साथ ट्विन-हेडलैम्प सेटअप, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्टेप-अप स्टाइल सिंगल सीट के साथ आएगी। इसमें अलॉय वील्ज और दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। कितनी हो सकती है कीमत?बीएस6 मोजो 300 की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर बजाज डॉमिनार 400 से होगी।

Daimler talks with workers heat up, with 15,000 jobs at risk July 13, 2020 at 01:49AM

The auto industry has been hit hard by the coronavirus pandemic, which shut factories and showrooms forcing traditional carmakers to seek deeper cuts

बजाज अवेंजर खरीदना हुआ महंगा, जानें वजह July 13, 2020 at 01:06AM

नई दिल्ली की एंट्री-लेवल क्रूजर बाइक महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 1 हजार रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब Avenger Street 160 का दाम 95,891 रुपये हो गया है। अवेंजर स्ट्रीट 160 का बीएस6 मॉडल इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था, जिसके बाद यह दूसरी बार है, जब इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। कीमत में इजाफे के अलावा मोटरसाइकल की डिजाइन, फीचर्स और मकैनिकल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अवेंजर स्ट्रीट 160 में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ 160cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 13.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन अवेंजर स्ट्रीट 160 के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में 5-स्टेप अजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। अवेंजर स्ट्रीट 160 का वजन (कर्ब वेट) 156 किलोग्राम है। बजाज की यह क्रूजर बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और रेड में आती है। सबसे सस्ती क्रूजर बाइककीमत में बढ़ोतरी के बाद भी अवेंजर स्ट्रीट 160 देश की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल क्रूजर बाइक बनी हुई है। अवेंजर स्ट्रीट 160 के अलावा बजाज ने अपनी लगभग सभी मोटरसाइकल की कीमत में इजाफा किया है, जिनमें पल्सर 150, पल्सर NS200, पल्सर 180F, CT100, CT110 और प्लैटिना 100 जैसी बाइक शामिल हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते बजाज ऑटो ने अपनी मोटरसाइकल्स की कीमत बढ़ाई है।

MG Hector Plus vs rivals: Price and performance July 13, 2020 at 12:46AM

The MPV segment in India is more utility-fuelled. Often features and looks are overlooked. Three-row configuration starts at as low as Rs 4.99 lakh (ex-showroom) with Renault Triber. Moving up the ladder, Maruti Suzuki Ertiga and Toyota Innova Crysta are inarguably the most accepted MPVs in the market

Toyota announces EMI holiday plan, 55% buyback on Yaris, Glanza July 13, 2020 at 12:59AM

How the pandemic has hit Ola, Uber hard in India July 13, 2020 at 12:16AM

Renault India begins ‘Welcome Back’ service camp July 13, 2020 at 12:07AM

Suzuki Motorcycle rolls out 5th million unit July 12, 2020 at 11:17PM

Suzuki Motorcycle touched the 5-million rollout landmark, showcasing the Gixxer SF 250 as the celebratory unit, the company announced on Monday

आ गई 6-सीट वाली नई SUV, जानें कितनी कीमत July 12, 2020 at 09:44PM

नई दिल्लीएमजी मोटर इंडिया ने अपनी 6-सीटर एसयूवी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) लॉन्च कर दी। चार वेरियंट लेवल (Style, Super, Smart और Sharp) में बाजार में उतारी गई है। की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये है। यह नई एसयूवी मूलरूप से 5-सीट वाली Hector एसयूवी का 6-सीटर मॉडल है। हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसका लुक हेक्टर से अलग बनाते हैं। साथ ही इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं। एमजी हेक्टर प्लस में हेक्टर से अलग क्रोम फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), नए एलईडी हेडलैम्प, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना, नए फ्रंट और रियर बंपर, बोल्ड दिखने वाले स्किड प्लेट्स और ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इंटीरियरहेक्टर प्लस में तीन लाइन में 6-सीट्स हैं, जिनमें दूसरी लाइन 2 कैप्टन सीट हैं। कैप्टन सीट्स के साथ स्लाइड और रेक्लाइन फंक्शन मिलते हैं। एसयूवी में स्मोक्ड सीपिया लेदर सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट्स, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग और 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। इंजन के तीन ऑप्शन हेक्टर प्लस के इंजन 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी से लिए गए हैं। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। फीचर्सहेक्टर प्लस में 6-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-तरह से पावर अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट ओपनिंग, स्मार्ट स्वाइप ऑटो टेलगेट ओपनिंग, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर हैं। हेक्टर प्लस में भी एमजी मोटर की i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी दी गई है, जिसमें 55 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी नई हेक्टर प्लस एसयूवी में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर हैं। सभी वेरियंट की कीमतहेक्टर प्लस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल मॉडल के दाम 14.44 लाख से 18.54 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने कहा है कि ये स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो 13 अगस्त तक के लिए है। 13 अगस्त के बाद इसकी कीमत में 50 हजार रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। पढ़ें:

Mercedes-Benz India launches DSDNxt to support customers July 12, 2020 at 09:52PM

DSD Nxt (Digital Service Drive Next), is a customer services program that includes a host of digital solutions for customers to stay connected from the comfort of home and avail personalised services

MG Hector Plus launched, starts at Rs 13.49 lakh July 12, 2020 at 09:27PM