
नई दिल्ली।Maruti Tata Hyundai Kia Mahindra MG September Car sales: भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं और सेमी कंडक्टर की कमी से कई कंपनियों के कार प्रोडक्शन कम हुए हैं, ऐसे में निश्चित रूप से इनकी कार सेल्स पर भी बुरा असर पड़ा है। Maruti Suzuki, Hyundai Motors जैसी टॉप 2 कंपनियों की कार की बिक्री काफी कम हुई है। हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां भी है, जिन्होंने मंथली और एनुअल ग्रोथ भी दर्ज कराई है। चलिए, आज आपको भारत की टॉप 10 ऑटोमोबाइल कंपनियों की सितंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति और ह्यूंदै की हालत खस्ताभारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वालीं टॉप 2 कंपनी Maruti Suzuki और Hyundai Motors की कार सेल्स में सितंबर 2021 के दौरान जबरदस्त गिरावट हुई है। जहां अगस्त 2021 के मुकाबले मारुति सुजुकी की कार सेल में 39% की गिरावट आई है, वहीं ह्यूंदै मोटर्स की कार सेल्स में 29% की गिरावट आई है। वहीं इन कंपनियों के सितंबर 2021 सेल की तुलना सितंबर 2020 सेल से करें तो मारुति सुजुकी की कार सेल्स में 57% और ह्यूंदै मोटर्स की कार सेल्स में 34% की कमी देखने को मिल रही है। इन दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर भी घटकर क्रमश: 34 फीसदी और 17.8 फीसदी पर आ गया है। ये भी पढ़ें- टॉप 10 कंपनियों की कार सेल्स रिपोर्टबीते सितंबर में Maruti Suzuki ने भारत में 63,111 कारें बेचीं, वहीं Hyundai ने पिछले महीने 33,087 कारें बेचीं। Tata Motors ने पिछले महीने भारत में 25,730 कारें बेचीं। वहीं, Kia Motors ने 14,441 कारें, Mahindra ने 13,134 कारें, Toyota ने 9,284 कारें, Renault ने 7,326 कारें, Honda ने 6,765 कारें, MG Motors ने 3,241 कारें और Skoda ने 3,027 कारें पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेची हैं। ये सारी कंपनी टॉप 10 में हैं। इसके बाद Nissan ने 2,816 कारें, Volkswagen ने 2,563 कारें और Jeep ने पिछले महीने 1,311 कारें बेची हैं। ये भी पढ़ें- कुछ ही कंपनियों ने दर्ज कराई सालाना ग्रोथआपको बता दें कि अगस्त 2021 के मुकाबले महज जीप, फॉक्सवैगन और सिट्रोएन जैसी कंपनियों ने ही ज्यादा कारें बेचीं, नहीं तो बाकी सारी कंपनियों की कार सेल में सितंबर 2021 में अगस्त 2021 के मुकाबले भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, सालाना ग्रोथ की बात करें तो सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स, टोयोटा, एमजी, निसान, फॉक्सवैगन, स्कोडा, निसान और जीप जैसी कंपनियों ने सितंबर 2020 के मुकाबले ज्यादा कारें बेची हैं। ये भी पढ़ें-