Saturday, October 2, 2021

सितंबर में Maruti, Tata, Hyundai समेत टॉप 10 कंपनियों ने कितनी कारें बेचीं, देखें सेल्स रिपोर्ट October 02, 2021 at 07:37PM

नई दिल्ली।Maruti Tata Hyundai Kia Mahindra MG September Car sales: भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं और सेमी कंडक्टर की कमी से कई कंपनियों के कार प्रोडक्शन कम हुए हैं, ऐसे में निश्चित रूप से इनकी कार सेल्स पर भी बुरा असर पड़ा है। Maruti Suzuki, Hyundai Motors जैसी टॉप 2 कंपनियों की कार की बिक्री काफी कम हुई है। हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां भी है, जिन्होंने मंथली और एनुअल ग्रोथ भी दर्ज कराई है। चलिए, आज आपको भारत की टॉप 10 ऑटोमोबाइल कंपनियों की सितंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति और ह्यूंदै की हालत खस्ताभारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वालीं टॉप 2 कंपनी Maruti Suzuki और Hyundai Motors की कार सेल्स में सितंबर 2021 के दौरान जबरदस्त गिरावट हुई है। जहां अगस्त 2021 के मुकाबले मारुति सुजुकी की कार सेल में 39% की गिरावट आई है, वहीं ह्यूंदै मोटर्स की कार सेल्स में 29% की गिरावट आई है। वहीं इन कंपनियों के सितंबर 2021 सेल की तुलना सितंबर 2020 सेल से करें तो मारुति सुजुकी की कार सेल्स में 57% और ह्यूंदै मोटर्स की कार सेल्स में 34% की कमी देखने को मिल रही है। इन दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर भी घटकर क्रमश: 34 फीसदी और 17.8 फीसदी पर आ गया है। ये भी पढ़ें- टॉप 10 कंपनियों की कार सेल्स रिपोर्टबीते सितंबर में Maruti Suzuki ने भारत में 63,111 कारें बेचीं, वहीं Hyundai ने पिछले महीने 33,087 कारें बेचीं। Tata Motors ने पिछले महीने भारत में 25,730 कारें बेचीं। वहीं, Kia Motors ने 14,441 कारें, Mahindra ने 13,134 कारें, Toyota ने 9,284 कारें, Renault ने 7,326 कारें, Honda ने 6,765 कारें, MG Motors ने 3,241 कारें और Skoda ने 3,027 कारें पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेची हैं। ये सारी कंपनी टॉप 10 में हैं। इसके बाद Nissan ने 2,816 कारें, Volkswagen ने 2,563 कारें और Jeep ने पिछले महीने 1,311 कारें बेची हैं। ये भी पढ़ें- कुछ ही कंपनियों ने दर्ज कराई सालाना ग्रोथआपको बता दें कि अगस्त 2021 के मुकाबले महज जीप, फॉक्सवैगन और सिट्रोएन जैसी कंपनियों ने ही ज्यादा कारें बेचीं, नहीं तो बाकी सारी कंपनियों की कार सेल में सितंबर 2021 में अगस्त 2021 के मुकाबले भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, सालाना ग्रोथ की बात करें तो सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स, टोयोटा, एमजी, निसान, फॉक्सवैगन, स्कोडा, निसान और जीप जैसी कंपनियों ने सितंबर 2020 के मुकाबले ज्यादा कारें बेची हैं। ये भी पढ़ें-

1 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं देश की सबसे नई बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें October 02, 2021 at 05:16AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम हैं। इन बाइक्स में () और () शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125 टीवीएस रेडर 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। चार कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।
  • TVS Raider 125 की भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 98,234 रुपये है।
Hero Glamour Xtec Glamour Xtec एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है।Glamour Xtec में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें नए कलर स्कीम्स मिलते हैं। इसमें नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • भारतीय बाजार में Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) की शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है।

30 दिनों के अंदर भारत में बढ़ी Toyota की कारों की मांग, सितंबर महीने में बिके इतने यूनिट्स October 02, 2021 at 03:32AM

नई दिल्ली। किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में जापान की दिग्गज कार निर्माता ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके 9,284 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 12,772 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। सितंबर 2020 के मुकाबले सितंबर 2021 में कंपनी की बिक्री में 27.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इसकी तुलना अगर इस साल के अगस्त महीने (अगस्त 2021) से करें, तो सितंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि अगस्त 2021 में कंपनी ने 12,772 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई थी? टोयोटा ने जुलाई 2021 में कुल 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी टोयोटा ने जून 2021 में कुल 8801 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो जून 2020 के मुकाबले 128 फीसदी ज्यादा थी। मई और अप्रैल महीने में कितनी बिक्री हुई थी भारतीय बाजार में मई 2021 में टोयोटा के केवल 707 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि, अप्रैल 2021 में टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी 9,622 गाड़ियों की बिक्री की थी। जनवरी से सितंबर तक कितनी बिक्री हुई? टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जनवरी-सितंबर 2021 के बीच कुल 94,493 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जनवरी-सितंबर 2020 के बीच कंपनी ने 47,743 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान भारतीय बाजार में कंपनी की 98 फीसदी बिक्री बढ़ी है।

मोहनलाल की 35 साल पुरानी Hindustan Ambassador कार संग फोटो वायरल, लोग बोले- क्लासिक October 02, 2021 at 03:25AM

नई दिल्ली।Mohanlal Throwback Picture With Hindustan Ambassador Car: कभी King of Indian roads मानी जानी वाली Hindustan Ambassador कार की तस्वीर देख लोगों को पुराने दिन याद आ गए हैं, जब सड़कों से लेकर फिल्मों तक यह क्लासिक कार छाई रहती थी। अब मलयालम ऐक्टर मोहनलाल ने 35 साल पुरानी हिंदुस्तान एंबैसडर के Mark 4 मॉडल संग अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को खुश कर दिया है और उनके लाखों-करोड़ों फैस उनकी कार के साथ तस्वीर देख उसे क्लासिक करार दे रहे हैं। मोहनलाल कार के शौकीन है और उन्हें अपनी पुरानी कार से भी उतना ही लगाव है। ये भी पढ़ें- साल 2014 में कंपनी ने कारों का प्रोडक्शन किया बंदहाल के वर्षों में दृश्यम, दृश्यम 2 और लुसिफर जैसी धांसू फिल्में करने वाले सुपरस्टार मोहनलाल ने बीते दिनों अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गैराज में हिंदुस्तान एंबैसडर कार के साथ खड़े दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि यह कार करीब 35 साल पुरानी है। खास बात यह है कि देखने में यह कार बिल्कुल चुस्त है, लेकिन उसके टायर पंक्चर लग रहे हैं। इसका मतलब ये है कि मोहनलाल की यह कार अब गैराज की ही शोभा बनाने के लिए बच गई है। मोहनलाल को महंगी कारों का बेहद शौक है और हाल ही में उन्होंने टोयोटा की लग्जरी एमपीवी भी खरीदी है। ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान मोटर्स का इतिहासआपको बता दें कि साल 1942 में गुजरात में बी. एम. बिरला ने Hindustan Motors Limited (HM) की स्थापना की थी और पोर्ट ओखा में प्लांट स्थापित किया था। बाद में इसकी ब्रिटिश कंपनी मॉरिस मोटर्स से भी कॉलैबरेशन हुआ था। हालांकि, समय के साथ इसमें काफी कुछ बदलाव हुए और यह देसी कंपनी भारत में अपना सिक्का जमाने में लंबे समय तक कामयाब रही। हिंदुस्तान एंबैसडर कार का प्रोडक्शन साल 2014 में बंद हो गया था। हालांकि, अब भी यह काफी संख्या में सड़कों पर दिखती हैं और खासकर अफसरों की कार के रूप में यह पॉपुलर है, जिसमें सफेद पर्दे लगे होते हैं। ये भी पढ़ें- मोहनलाल के पास ये वाला मॉडल हैआपको बता दें कि मोहनलाल के पास हिंदुस्तान एंबैसडर कार का जो 1986 Mark 4 मॉडल है, वह 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है, जो कि 74 bhp की पावर और 135 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम था और 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस था। इस मॉडल को वर्ष 1990 में HM Ambassador Nova ने रिप्लेस कर दिया था। ये भी पढ़ें-

Nissan की गाड़ियों की धुआंधार हो रही बिक्री, Magnite ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल October 02, 2021 at 03:21AM

नई दिल्ली। निसान इंडिया () ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि सितंबर 2021 में उसने कुल 2,816 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल 780 गाड़ियों की बिक्री की थी। सितंबर 2020 की तुलना में कंपनी ने इस साल सितंबर महीने में 261 फीसदी ज्यादा गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। हालांकि, अगस्त महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि अगस्त 2021 में निसान इंडिया ने 3,209 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जुलाई और अगस्त महीने में कितनी बिक्री हुई थी? निसान इंडिया (Nissan India) ने अगस्त 2021 में कुल 810 गाड़ियों की बिक्री की थी, जो अगस्त 2020 की तुलना में 296 फीसदी ज्यादा थी। वहीं, इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2021 में 8,156 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 443 फीसदी ज्यादा थी। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 784 गाड़ियों की बिक्री की थी। इस दौरान, कंपनी ने जुलाई 2021 में भारतीय बाजार 4259 यूनिट्स की बिक्री की थी। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी? जून 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 3503 यूनिट्स की बिक्री की थी। का जादू बरकरार निसान इंडिया की बिक्री में Nissan Magnite का सबसे ज्यादा योगदान रहा। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Magnite जैसे चार ट्रिम्स में आती है। इनमें XE, XL, XV और XV Premium शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.74 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज की बात करें तो इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी की भारत में घटी बिक्री, सितंबर महीने में बिके इतने यूनिट्स October 02, 2021 at 02:19AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने सितबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,30,346 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 7,15,718 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, सितंबर 2020 के मुकाबले इस साल सितंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 25.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस साल अगस्त महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 4,53,879 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
5,05,462 यूनिट्स 6,97,293 यूनिट्स
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021 मई 2021
5,05,462 यूनिट्स 4,31,137 यूनिट्स 4,29,208 यूनिट्स 4,38,514 यूनिट्स 1,59,561 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,89,417 यूनिट्स 6,60,948 यूनिट्स 25.9 फीसदी बिक्री घटी
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021 मई 2021
4,89,417 यूनिट्स 4,20,609 यूनिट्स 4,24,126 यूनिट्स 4,41,536 यूनिट्स 1,78,076 यूनिट्स
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,929 यूनिट्स 54,770 यूनिट्स -
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021 मई 2021
40,929 यूनिट्स 33,270 यूनिट्स 30,272 यूनिट्स 27,624 यूनिट्स 4,338 यूनिट्स
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
24,884 यूनिट्स 18,425 यूनिट्स -
मई से सितंबर तक में कितना निर्यात हुआ?
सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021 मई 2021
24,884 यूनिट्स 22,742 यूनिट्स 25,190 यूनिट्स 30,646 यूनिट्स 23,483 यूनिट्स

अगले हफ्ते आ रही मेड इन इंडिया Mercedes Benz S-Class कार, दाम हो सकते हैं कम October 02, 2021 at 02:14AM

नई दिल्ली। Launch Price: लग्जरी कार कंपनी Mercedes भारत में अगले हफ्ते मेड इन इंडिया Mercedes Benz S-class का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसकी सबसे खास बात यह हो सकती है कि यह अन्य मॉडल की अपेक्षा सस्ती होगी, क्योंकि इसे भारत में ही असेंबल किया गया है। इससे पहले मर्सिडीज बेंज एस क्लास की बाकी कारें कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आती थी और इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। इस कार की BMW 7 Series और Audi A8 जैसी कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- सस्ती होगी यहां असेंबल होने वालीं कारेंइस साल की शुरुआत में Mercedes-Benz S-class कार लॉन्च हुए थे, जिनकी कीमतें 2.17 करोड़ रुपये से लेकर 2.19 करोड़ रुपये तक थे और चूंकि ये सीबीयू यूनिट कारें थीं, इसलिए इनकी कीमतें ज्यादा थीं। अब मर्सिडीज बेंज भारत में ही S-Class की कारें असेंबल कर रही है, जो कि CKD (Completely Knocked Down) यूनिट होंगी और यह कम कीमत में आ सकती है। इसी कड़ी में कंपनी लोकली असेंबल नई S-Class आगामी 7 अक्टूबर को पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि Mercedes-Benz S-Class CKD यूनिट की कीमत CBU यूनिट से 40 लाख रुपये तक सस्ती हो सकती है। ये भी पढ़ें- 2021 Mercedes-Benz S-Class CKD की संभावित खूबियांमेड इन इंडिया Mercedes-Benz S-Clas की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 12.8 इंच का पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अडजस्टेबल फ्रंट सीट, Burmester 4D सराउंड साउंड सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम समेत कई खास फीचर्स हो सकते हैं। वहीं, इंजन की बात करें तो Mercedes-Benz S-Class CKD को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ होंगे। ये भी पढ़ें-

जब New Mahindra Thar पर चला DC का जादू तो बनी Thar Hulk, वीडियो में देखें लुक-फीचर्स October 02, 2021 at 01:14AM

नई दिल्ली।New Mahindra Thar Customised To Thar Hulk By Dilip Chhabria: भारत में कारों के कस्टमाइजेशन यानी कारों के लुक और फीचर्स बेहतर करने का चलन काफी पुराना है और ढेरों ग्राहक अपनी कारों को बेहतर बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। भारत में कारों को कस्टमाइज करने वाले एक्सपर्ट्स की बात आती है तो दिलीप छाबरिया का नाम सबकी जुबां पर होता है और दिलीप की DC Design कंपनी कार कस्टमाइजेश में अव्वल है। अब दिलीप छाबरिया का जादू महिंद्रा एंड महिंद्रा की धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी New Mahindra Thar पर चला है और दिलीप ने इसे Mahindra Thar Hulk बना दिया है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में शानदार हो गई है। ये भी पढ़ें- देखने में शानदार लगती हैहाल ही में DC2 (DC Design का नया नाम) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कस्टमाइज्ड महिंद्रा थार यानी Mahindra Thar Hulk की सारी खूबियां दिखती हैं। दिलीप छाबरिया ने महिंद्रा थार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में इतने सारे बदलाव किए हैं कि यह ऊपरी तौर पर तो थार लगती है, लेकिन उसके हेडलैंप, टेललैंप, नंबर प्लेट के साथ ही इंटीरियर में काफी सारे बदलाव कर दिए गए हैं। वाइट कलर की नई महिंद्रा थार के कस्टमाइज्ड रूप थार हल्क के इंटीरियर में रेड एक्सेंट इतना जबरदस्त लग रहा है और साथ ही बड़ा सनरूफ इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। ये भी पढ़ें- वीडियो क्रेडिट- सागर पटेल/RushLane इंजन में बदलाव नहींआपको यहां बता दें कि दिलीप छाबरिया सिर्फ कारों में कॉस्मेटिक बदलाव करते हैं, जो कि लोगों को बाहरी तौर पर दिखते हैं। ऐसे में थार हल्क में भी ऊपरी तौर तो कई सारे बदलाव दिखते हैं, लेकिन इसके मैकेनिक्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। थार में 2.2 लीटर के mHAwk डीजल इंजन के साथ ही 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। रगेड लुक और पावरफुल फीचर्स की वजह से महिंद्रा थार की भारत में बंपर बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-

MSIL के बाद HMIL की कार सेल में भी सितंबर में भारी कमी, देखें Creta समेत इन कारों के हाल October 01, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली।Hyundai Car Sales Report September 2021 Creta Nios i20 Venue Alcazar: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों की हालत मौजूदा समय में खस्ता है और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इन कंपनियों की कार सेल्स में सितंबर 2021 में भारी कमी देखने को मिल रही है। मारुति सुजुकी के बाद भारत में दूसरी सबसे पॉपुलर कंपनी Hyundai Motors की कार सेल भी पिछले महीने भारी कमी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- दरअसल, सेमी कंडक्टर की शॉर्टेज की वजह से कारों का प्रोडक्शन घटा है और इसका सीधा असर कारों की बिक्री पर पड़ा है। चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै मोटर्स ने सितंबर 2021 में भारत में कितनी कारें बेचीं और कितनी कारें एक्सपोर्ट की गईं? साथ ही जानें कि Hyundai की सालाना या मंथली ग्रोथ पर कितना प्रभाव पड़ा है? ये भी पढ़ें- Hyundai ने पिछले महीने इतनी कारें बेचीं...सितंबर 2021 में Hyundai Motors इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घरेलू मार्केट में 33,087 कारें बेचीं, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 34 फीसदी कम है। एचएमआई ने सितंबर 2021 में कुल 12704 कारें एक्सपोर्ट किए, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है। ह्यूंदै ने सितंबर में कुल 45791 कारें बेचीं, जो कि डोमेस्टिस सेल और एक्सपोर्ट के रूप में है। सितंबर 2020 में ह्यूंदै ने सितंबर 2021 में 23.6 फीसदी कम कारें बेचीं। अगस्त 2021 में ह्यूंदै ने कुल 46,866 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें-KM तक प्रोडक्शन घटने की वजहआपको बता दें कि भारत में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रोनिक हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स की कमी से परेशान है और ऐसी स्थिति में कारों का प्रोडक्शन घट गया है। कारों के प्रोडक्शन घटने से बिक्री पर सीधा असर पड़ रहा है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्यूंदै मोटर्स समेत कई और भी कंपनियों की मंथली ग्रोथ बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब भारत में त्योहारी मौसम की शुरुआत हो रही है और इस सीजन में कारों की बिक्री बढ़ने की संभावना है। ये भी पढ़ें-

Royal Enfield को भारतीय बाजार में लगा बड़ा झटका, सितंबर महीने में 52 फीसदी घटी बिक्री October 01, 2021 at 10:28PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके कुल 33,529 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में के 60,331 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, सितंबर 2021 की तुलना इस साल सितंबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं अगस्त महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट आई है। बता दें कि अगस्त 2021 में कंपनी के कुल 45,860 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। जुलाई से जून तक में कितनी बिक्री हुई? जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड के कुल 44,038 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि, जून 2021 में कंपनी के कुल 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
27,233 यूनिट्स 56,200 यूनिट्स 52 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई
27,233 यूनिट्स 39,070 यूनिट्स 39,390 यूनिट्स 35,815 यूनिट्स 20,073 यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
6,296 यूनिट्स 4,131 यूनिट्स 52 फीसदी बढ़ा निर्यात
मई से अगस्त तक में कितना निर्यात हुआ
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ
6,296 यूनिट्स 6,790 यूनिट्स 4,748 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स 7,221 यूनिट्स

त्योहारों से ठीक पहले Hyundai को लगा बड़ा झटका, गाड़ियों की बिक्री में आई भारी गिरावट October 01, 2021 at 10:07PM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 45,791 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में कंपनी ने 52,609 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, सितंबर 2020 की तुलना में इस साल सितंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 23.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं, अगस्त महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री घटी है। बता दें कि अगस्त 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 59,068 यूनिट्स की बिक्री हुई। जुलाई और जून में कितनी बिक्री हुई थी? जुलाई 2021 में ह्यूंदै की कुल (घरेलू + निर्यात) 60,249 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि, जून 2021 में ह्यूंदै के कुल (घरेलू + निर्यात) 54,474 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Hyundai की कारों की भारत में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
33 087 यूनिट्स 45,809 यूनिट्स 34.2 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
33 087 यूनिट्स 46,866 यूनिट्स 48,042 यूनिट्स 40,496 यूनिट्स 25,001 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारत से बाहर Hyundai के कारों की कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
12,704 यूनिट्स 9,600 यूनिट्स 32.3 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
12,202 यूनिट्स 12,207 यूनिट्स 13,978 यूनिट्स 5,702 यूनिट्स -