Wednesday, December 22, 2021

अगले महीने आ सकती है नई महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट, नए लुक और फीचर्स से और खास हो जाएगी यह एसयूवी December 22, 2021 at 08:19PM

नई दिल्ली।Mahindra Bolero Facelift Launch Price Features: भारत में अपनी एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी से जलवा बिखेर रही देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी महिंद्रा बोलेरो के फेसलिफ्ट वर्जन से अगले महीने पर्दा उठा सकती है। जी हां, अटकलें चल रही हैं कि जनवरी 2022 में महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती है। फिलहाल भारत में हर महीने महिंद्रा बोलेरो नियो की बंपर बिक्री होती है और यह किफायती एसयूवी छोटे-बड़े हर तरह के मार्केट में पॉपुलर है। महिंद्रा बोलेरो बीते दो दशक से भारत में जलवा बिखेर रही है। ये भी पढ़ें- नई बोलेरो का लोगों को इंतजारमीडिया गलियारों से आ रही रिपोर्ट की मानें तो साल 2022 के पहले महीने में महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जा सकता है, जो मौजूदा मॉडल में कुछ बदलावों के साथ ही नए फीचर्स से लैस होगी। इस साल महिंद्रा बोलेरो फेसफिल्ट को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज और कोविड संकट की वजह से यह लॉन्च नहीं हो सकी। अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। खबरें तो ये भी हैं कि कुछ-कुछ महिंद्रा डीलरशिप ने बोलेरो फेसलिफ्ट का प्री-ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ये भी पढ़ें- बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियरमाना जा रहा है कि अपकमिंग महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट को नए कलर ऑप्शन के साथ ही काफी सारे एक्सटीरियर बदलाव के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें बेहतर फ्रंट होगा। दरअसल, महिंद्रा के पास बोलेरो के फ्रंट को बेहतर करने और इसे ज्यादा आकर्षक बनाने का मौका है, ऐसे में माना जा रहा है कि नई बोलेरो में नया बंपर, नई ग्रिल के साथ ही लाइट्स के अरेंजमेंट्स भी बेहतर हो सकते हैं। इसके इंटीरियर में नई अपहॉल्स्ट्री के साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकती हैं, जिनमें कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ ही नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी हो सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन ऑप्शनमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोलेरो फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा, जो कि 74bhp की पावर और 210Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। नई महिंद्रा में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स तो होंगे ही, साथ ही इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। हो सकता है कि नई बोलेरो को पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया जाए, हालांकि इस बारे में कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही सबकुछ क्लियर हो पाएगा। ये भी पढ़ें-

फुल चार्ज पर 1200 KM चलने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV के साथ ही बेस्ट रेंज EV की टॉप 10 लिस्ट देखें December 22, 2021 at 07:20PM

नई दिल्ली।Best Electric Cars With Longest Range: भारत समेत दुनियाभर में अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी बिक्री है और लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं कि आने वाले दिनों में सिंगल चार्ज पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा चलने वाली इलेक्ट्रिक कारें भी आएंगी, जिससे लोगों को काफी आसानी होगी। जी हां, बात तो सही है और इसी का ध्यान रखते हुए बीते दिनों चीन में नियो ईटी5 (Nio ET5) इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई, जिसकी बैटरी रेंज 1000 किलोमीटर की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका बेस्ड इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली कंपनी ट्रिटॉन ईवी (Triton EV) ने इस साल अपनी 8 सीटर Triton Model H Electric SUV हैदराबाद में भी शोकेस की है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 1200 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। ये भी पढ़ें- भारत में भी ढेर सारी बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक कारेंआप भी अगर जानना चाहते हैं कि भारत समेत दुनियाभर में सबसे ज्यादा बैटरी रेंज वाली कौन-कौन सी देसी-विदेशी इलेक्ट्रिक कारें हैं, तो हम आपको इन इलेक्ट्रिक कारों की डिटेल जानकारी देने जा रहे हैं। पहले बात करते हैं भारत में बिक रही पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों की तो बेस्ट सेलिंग टाटा नेक्सॉन ईवी की रेंज सिंगल चार्ज पर 312km तक की है। ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार की रेंज कंपनी के दावे के मुताबिक 452km तक की है। एमजी जेडएस ईवी की रेंज 340 किलोमीटर तक की है। Mercedes-Benz EQC की रेंज 445 किलोमीटर तक की है। BMW iX की रेंज 425 किलोमीटर तक की है। BYD E6 की रेंज 520 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें- टेस्ला की कारों की बात ही अलग हैबेस्ट रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो दुनिया की कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में Tesla Roadster है, जिसकी रेंज करीब 1000 किलोमीटर तक की है। इसके बाद Tesla Cybertruck है, जिसकी बैटरी रेंज 800 किलोमीटर से ज्यादा है। इसके बाद Tesla Model S है, जिसकी बैटरी रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है। Jaguar I-Pace जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी रेंज करीब 470 किलोमीटर तक की है। Kia e-Niro की रेंज 450 किलोमीटर से ज्यादा है। Audi e-tron की रेंज 480 किलोमीटर से ज्यादा है। Porsche Taycan की रेंज करीब 480 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-

Mahindra XUV700 का सिर चढ़ कर बोल रहा जादू, लेकिन 'वेटिंग पीरियड' सुन कर निकल जाएंगे आंसू December 22, 2021 at 05:24AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 SUV waiting period: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 7 अक्तूबर 2021 को अपनी महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू की थी। तब से अब तक में इसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस नई एसयूवी की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाता जा सकता है कि इसके कुछ मॉडलों पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यानी आप महिंद्रा एक्सयूवी700 को आज बुक करते हैं, तो आपको इसके कुछ वैरिएंट्स की डिलीवरी 18 महीने (Mahindra XUV700 delivery) के बाद होगी। बता दें कि भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वैरिएंट पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है। MX वैरिएंट पर क्या है वेटिंग पीरियड? Mahindra XUV700 के MX वैरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल पर 25 से 27 हफ्ते यानी कि 5 से 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, इसके डीजल मॉडल पर 35 से 37 हफ्ते तक यानी कि 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। AX3 वैरिएंट पर क्या है वेटिंग पीरियड? Mahindra XUV700 के AX3 वैरिएंट के पेट्रोल मॉडल पर 28 से 30 हफ्ते (6 महीने) तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, इसके डीजल मॉडल पर 50 से 52 हफ्ते तक ( 11 से 12 महीने) तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। AX5 वैरिएंट पर क्या है वेटिंग पीरियड? महिंद्रा एक्सयूवी700 के AX5 वैरिएंट के पेट्रोल मॉडल पर 51 से 53 हफ्ते (11 से 12 महीने) तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, इसके डीजल मॉडल पर 50 से 52 हफ्ते तक ( 11 से 12 महीने) तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। AX7 वैरिएंट पर क्या है वेटिंग पीरियड? महिंद्रा एक्सयूवी700 के AX7 वैरिएंट के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों पर 65 से 67 हफ्ते (14 से 15 महीने) तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। AX7L वैरिएंट पर क्या है वेटिंग पीरियड? महिंद्रा एक्सयूवी700 के AX7L वैरिएंट के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों पर 72 से 75 हफ्ते (16 से 18 महीने) तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Hyundai की इस कार के मुरीद हुए लोग, 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई December 22, 2021 at 04:18AM

नई दिल्ली कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी। इस कार को भारत में ग्राहकों ने खूब पसंद किया गया। आलम यह है कि इस कार 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स 30 महीने में बिक गई। कंपनी ने इस कार को 21 मई 2019 में लॉन्च किया था। कार की शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल की कीमत 11.10 लाख रुपये है। इंडिया की बेस्टसेलर कारों में शामिल वेन्यू ह्यूंदै वेन्यू कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक है। अब कंपनी इस कार को नए अवतार में लॉन्च करेगी। कार के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके लॉन्च के बारे में कोई तय तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा और इसमें विकल्प के तौर पर 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर kappa इंजन 82bhp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स हैं। वहीं, 1.4 लीटर, फोर सिलिंडिर CRDi इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है।

बंदे ने किक से स्टार्ट कर डाली जीप, आनंद महिंद्रा हुए फैन, गिफ्ट कर डाली 8.52 लाख से महंगी SUV December 22, 2021 at 03:47AM

नई दिल्ली। Tweet: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। यही कारण है कि ट्विटर पर उनके लाखों फैन्स हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे यूजर्स की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, वीडियो में दत्तात्रेय लोहार नाम का एक शख्स दिखाई दे रहा है, जिसने कबाड़ से चार पहिया गाड़ी बनाई है। यह गाड़ी देखने में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की झलक देती है। वीडियो में दिख रही गाड़ी इसलिए भी सबसे अलग है, क्योंकि यह किक से स्टार्ट होती है। इस वीडियो को हिस्टोरिकानो नाम के YouTube चैनल से शेयर किया गया है। आनंद महिंद्रा ने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट से ( account) इस वीडियो को शेयर किया लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कबाड़ से बनी जीप वीडियो को पोस्ट करने वाले यूट्यूब चैनल की तरफ से बताया गया है कि दत्तात्रेय नाम के शख्स ने अपने बेटे की मर्जी को पूरा करने के लिए कबाड़ से गाड़ी बना डाली। यह देखने में हल्की-हल्की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की तरह लग रही है। 60000 रुपये में बनी गाड़ी इस गाड़ी को बनाने में कुल 60000 रुपये का खर्च आया। इस गाड़ी में किक-स्टार्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो दो पहिया वाहनों में दिखता है। आसान भाषा में कहें तो यह गाड़ी किक स्टार्ट से चलती है। आनंद महिंद्रा हुए फैन कबाड़ से गाड़ी बनाने वाले वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा, "यह स्पष्ट रूप से किसी भी नियम से मेल नहीं खाता है, लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और 'कम से अधिक' क्षमताओं की प्रशंसा करना कभी बंद नहीं करूंगा।" आनंद महिंद्रा ने तोहफे में दी कार आनंद महिंद्रा ने दत्तात्रेय को तोहफे में महिंद्रा बोलेरो कार देने का ऐलान करते हुए एक और ट्वीट में लिखा, "स्थानीय अधिकारी जल्द या बाद में उसे वाहन चलाने से रोक देंगे क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन करता है। मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें बदले में बोलेरो की पेशकश करूंगा। हमें प्रेरित करने के लिए उनकी रचना को MahindraResearchValley में प्रदर्शित किया जा सकता है, क्योंकि 'संसाधन' का अर्थ है कम संसाधनों में अधिक करना" महिंद्रा बोलेरो की कीमत महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,52,519 रुपये है।

नहीं मिलेगी इससे सस्ती बाइक! Hero Splendor को सीधा टक्कर दे रही ये मोटरसाइकिल December 22, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली। mileage: साल के आखिरी महीने में अगर आप एक सस्ती और किफायती बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक (Cheapest motorcycle in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, 83 kmpl का शानदार माइलेज (best mileage bike) मिलता है। हम बात कर रहे हैं की जिसकी शुरुआती कीमत 55000 रुपये से भी कम है। यह न सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प की बल्कि देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए यह बाइक कैसी है। तो डालते हैं एक नजर... हीरो एचएफ डीलक्स पिछले महीने देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में इसका सीधा मुकाबले हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) और होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) से है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करते हैं, तो इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीर टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बचत और डीसेंट के साथ इसमें बेहतर राइडिंग पोजिशन का भी ध्यान रखा गया है। हीरो एचएफ डीलक्स की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। ग्राहकों को इसमें 1235 मिलीमीटर का व्हीलबेस और 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। हीरो एचएफ डीलक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर मिलता है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें CBS फीचर दिया गया है। Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,700 रुपये है, जो 62,500 रुपये तक जाती है।

देश में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये 10 मोटरसाइकिलें, शोरूम में खरीदने की मची होड़, आपकी पसंद कौन December 21, 2021 at 09:10PM

नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने में अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में किस मोटरसाइकिल को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।दरअसल, पिछले महीने भी () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक () रही, जहां इसने (होंडा सीबी शाइन) से लेकर () और () जैसी बाइक्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रही। ऐसे में आज हम आपको पिछले महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (best selling bike) के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप यह जान सकें कि जो बाइक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) 1,92,490 यूनिट्स 2,48,398 यूनिट्स 22.51 फीसदी बिक्री घटी
2 Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन) 83,622 यूनिट्स 94,413 यूनिट्स 11.43 फीसदी बिक्री घटी
3 Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ ड 76,149 यूनिट्स 1,79,426 यूनिट्स 57.56फीसदी बिक्री घटी
4 Bajaj Pulsar (बजाज पल्सर) 61,913 यूनिट्स 1,04,904 यूनिट्स 40.98 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Platina (बजाज प्लेटिना) 60,646 यूनिट्स 41,572 यूनिट्स 45.88 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS Apache (टीवीएस अपाचे) 28,608 यूनिट्स 41,557 यूनिट्स 31.16 फीसदी बिक्री घटी
7 Hero Glamour (हीरो ग्लेमर) 21,901 यूनिट्स 39,899 यूनिट्स 45.11 फीसदी बिक्री घटी
8 Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) 19,601 यूनिट्स 39,391 यूनिट्स 50.24 फीसदी बिक्री घटी
9 Unicorn (यूनिकॉर्न) 15,555 यूनिट्स - यूनिट्स -
10 Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) 13,196 यूनिट्स 29,046 यूनिट्स 54.57 फीसदी बिक्री घटी
पिछले महीने टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में (बजाज प्लेटिना) एकमात्र ऐसी बाइक रही, जिसकी बिक्री पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले बढ़ी है। इस दौरान Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 10वें नंबर से 8वें नंबर पर छलांग मारी। हालांकि, नवंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है।