Friday, May 21, 2021

6 लाख रुपये से सस्ती इन 5 CNG कारों में मिलता है धांसू माइलेज, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती May 21, 2021 at 08:25PM

आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों (CNG Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख (CNG Cars Under 6 lakh) रुपये से भी कम हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki WagonR, Hyundai Santro, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। इन सीएनजी कारों में शानदार परफॉर्मेंस के साथ 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलता है। आज हम आपको इन सीएनजी कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर....

आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों (CNG Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख (CNG Cars Under 6 lakh) रुपयेसे भी कम हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki WagonR, Hyundai Santro,Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं।


6 लाख रुपये से सस्ती इन 5 CNG कारों में मिलता है धांसू माइलेज, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती

आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों (CNG Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख (CNG Cars Under 6 lakh) रुपये से भी कम हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki WagonR, Hyundai Santro, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। इन सीएनजी कारों में शानदार परफॉर्मेंस के साथ 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलता है। आज हम आपको इन सीएनजी कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर....



Maruti Suzuki Wagon-R CNG
Maruti Suzuki Wagon-R CNG

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की WagonR S-CNG दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 58 bhp की मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज-

Maruti Suzuki WagonR का CNG मॉडल 33.54 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत-

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.52 लाख रुपये तक जाती है।



Hyundai Santro CNG
Hyundai Santro CNG

भारतीय बाजार में Hyundai Santro का CNG मॉडल दो वेरिएंट्स में आता है। इनमें Magna और Sportz शामिल हैं। इसमें 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 59 bhp की मैक्सिमम पावर और 84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Hyundai Santro CNG में 30.48 km/kg का माइलेज मिलता है।

कीमत- Hyundai Santro CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.99 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki S-Presso CNG
Maruti Suzuki S-Presso CNG

Maruti Suzuki S-Presso का CNG मॉडल चार वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें LXi, LXi (O), VXi और VXi (O) शामिल हैं। इसमें Alto K10 का 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- इसका CNG मॉडल 31.2 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत- Maruti Suzuki के S-Presso CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.18 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Celerio CNG
Maruti Suzuki Celerio CNG

Maruti Suzuki की Celerio का CNG मॉडल दो वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें VXi और VXi (O) शामिल हैं। इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 66 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- इसका CNG मॉडल 30.47 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत- Maruti Suzuki Celerio CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.72लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.78 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki का Alto CNG मॉडल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं। इसमें 796 सीसी का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Alto के CNG में 31.59 km/kg का माइलेज मिलता है।

कीमत- Maruti Suzuki Alto CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.43 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.48 लाख रुपये तक जाती है।




लॉकडाउन से नहीं होगा ग्राहकों को नुकसान, इन 6 कंपनियों ने 60 दिनों तक बढ़ाई फ्री सर्विस की सीमा May 21, 2021 at 04:43AM

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से देश को भारी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि आज फिर वैसे ही हालात हैं, जैसे एक साल पहले थे। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए देशभर के कई राज्यों मेंं लॉकडाउन लागू है। ऐसे में वे ग्राहक काफी परेशानी थे, जिनके वाहनों की वारंटी और फ्री सर्विस इस दौरान खत्म होने वाली थी। लेकिन, अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल कई दोपहिया वाहन कंपनियों ने देशभर के कई राज्यों में लागू लॉकडाउन को देखते हुए ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इन कंपनियों ने अपने वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को 60 दिनों तक के लिए बड़ा दिया है। आसान भाषा में समझें, तो अगर आपके बाइक की फ्री सर्विस 1 अप्रैल से 31 मई तक के बीच खत्म होने वाली थी, तो अब कई कंपनियों ने इस समय सीमा को बढ़ा कर 31 जुलाई तक कर दिया है। यानी अगर आप 30 जुलाई को भी अपने स्कूटर या बाइक की फ्री सर्विस कराते हैं, तो आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे में वो कौन की कंपनियां हैं, जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्राहकों को यह सुविधा दी है। डालते हैं एक नजर... Suzuki सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Private Limited-SMIPL) ने देशभर में अपने सभी डीलरशिप्स में 15 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। Yamaha कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपनी सर्विस और वारंटी की सीमा को बढ़ा दिया है। कंपनी ने यामाहा लाइफटाइम क्वालिटी केयर की अपनी रणनीति के तहत सर्विस और वारंटी की समय सीमा को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। Bajaj बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited-BAL) ने सभी डीलरशिप्स में 31 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका फायदा उन ग्राहकों को होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। बता दें कि फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को केवल बजाज के दोपहिया वाहनों के लिए ही बढ़ाया गया है। साल 2019 से बजाज की मोटरसाइकिलें 5 साल की वारंटी के साथ आती हैं। Honda होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 31 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने की घोषणा की है। इस फैसले से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। Hero

देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी दोपहिया वाहनों पर वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा को 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

KTM

KTM और Husqvarna प्रोडक्ट्स पर वारंटी बेनिफिट्स और मुफ्त सर्विस की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ गई है।

कोरोना के बीच Bajaj ने दी ग्राहकों को राहत, 31 जुलाई तक तक बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा May 21, 2021 at 02:06AM

नई दिल्ली। लिमिटेड ( Limited-BAL) ने देशभर में अपने सभी डीलरशिप्स में 31 जुलाई, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है। देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता ने यह फैसला देशभर में कोरोना के मौजूदा हालात के कारण कई राज्यों में लगे लॉकडाउन को देखते हुए किया है। इस फैसले से केवल उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। ऐसे में अब बजाज ऑटो की तरफ से वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाया गया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को केवल बजाज के दोपहिया वाहनों के लिए ही बढ़ाया गया है। साल 2019 से बजाज की मोटरसाइकिलें 5 साल की वारंटी के साथ आती हैं। कंपनी ने इस मामले में एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह फैसला ग्राहकों और कंपनी के सहयोगियों की सुरक्षा और बेहतरी को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है। कंपनी ने कहा, "हम उन चुनौतियों को स्वीकार करते हैं जो हमारे ग्राहकों को COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण हुई रुकावट के कारण सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल की तरह, हम एक बार फिर से हैं हमारे सभी ग्राहकों को विश्वास दिलाते हैं कि उनके वाहनों की देखभाल की जाएगी। इसी कड़ी में हम दो महीने के लिए सेवा अवधि के विस्तार की पेशकश कर रहे हैं।" बजाज ऑटो की सिस्टर ब्रांड, KTM और Husqvarna ने भी अपनी सभी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ा दिया है। KTM और Husqvarna प्रोडक्ट्स पर वारंटी बेनिफिट्स और मुफ्त सर्विस की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ गई है। बजाज ऑटो (Auto Bajaj), KTM और Husqvarna के अलावा हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया (Honda 2Wheelers India), टीवीएस मोटर कंपनी (TVS) और यामाहा (Yamaha) जैसी दूसरी दोपहिया वाहन कंपनियों भी अपने दोपहिया वाहनों की सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है।

50000 रुपये से भी सस्ती है ये धांसू बाइक, 70 Kmpl का देती है शानदार माइलेज May 20, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली। अगर आप 50,000 रुपये से कम कीमत में एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बहुत मदद कर सकती है। आज हम आपको एक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 50,000 रुपये से भी कम है। इसके अलावा यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देती है। हम बात कर रहे हैं की, जिसे हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक की खासियतों के बारे में बात करें, तो इसमें हीरो का पेटेंट i3s या आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) सिस्टम दिया गया है। यही कारण है कि यह बाइक पेट्रोल की कम खपत करती है। आसान भाषा में समझें, तो इस बाइक में शानदार माइलेज मिलता है। आज हम आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसकी कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस Hero HF 100 का इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन Hero HF 100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वजन इस बाइक का वजन 110 किलोग्राम है। पेट्रोल टैंक Hero HF 100 में 9.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। डायमेंशन Hero HF 100 की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है। कलर वेरिएंट Hero HF 100 केवल एक रंग (ब्लैक के साथ रेड) में आती है। ब्रेक Hero HF 100 के फ्रंट और रियर दोनों में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन Hero HF 100 में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। कीमत यह कंपनी की है। भारतीय बाजार में Hero HF 100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है। Hero HF 100: मुकाबला Bajaj CT100 का भारतीय बाजार में Bajaj CT100 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj CT100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 44,890 रुपये है।