Monday, June 22, 2020
ब्रेजा-वेन्यू के मुकाबले आ रही रेनॉ की छोटी SUV June 22, 2020 at 08:49PM
मारुति लाई नई CNG कार, जानें कीमत और माइलेज June 22, 2020 at 06:09PM
नई दिल्ली।Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार S-Presso CNG लॉन्च कर दी। Maruti Suzuki S-Presso CNG को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, तभी से इस कार का इंतजार हो रहा था। Maruti S-Presso S-CNG की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। Maruti ने अपनी इस नई CNG कार को चार वेरियंट- LXi, LXi(O), VXi और VXi(O) में बाजार में उतारा है।Maruti S-Presso CNG के LXi वेरियंट की कीमत 4.84 लाख, LXi(O) की 4.90 लाख, VXi की 5.08 लाख और VXi(O) की कीमत 5.14 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी का दावा है कि एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। वहीं, पहले से मौजूद पेट्रोल मॉडल की बात करें, तो इसके STD और LXi वेरियंट में 21.4 किलोमीटर और VXi और VXI+ वेरियंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। सीएनजी वेरियंट में कार में फैक्टी फिटेड सीएनजी किट दी गई है। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 67hp की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड पर यह इंजन 58hp की पावर और 78Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो के सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
पढ़ें: टाटा से महिंद्रा तक, आ रहीं ये 4 धांसू SUV
S-Presso CNG में फैक्ट्री फिटेड किट के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी इसमें वेरियंट के आधार पर पेट्रोल मॉडल वाले फीचर्स मिलेंगे। इस माइक्रो-एसयूवी में मिनी-कूपर से प्रेरित सर्कुलर सेंटर कंसोल, स्मार्टप्ले डॉक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर हैं। ऑप्शनल (O) वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग भी मिलता है।
पढ़ें: आ रही इलेक्ट्रिक किआ सेल्टॉस, जानें खास बातें
150cc की नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां June 22, 2020 at 03:45AM
नई दिल्ली।इटली की मोटरसाइकल निर्माता Aprilia एक नई कैफे रेसर बाइक Aprilia Pagani 150 लेकर आई है। 150cc की इस बाइक को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। Aprilia Pagani 150 Cafe Racer की कीमत 21800 युआन, यानी करीब 2.34 लाख रुपये है। यह नई बाइक FB Modial HPS 125 और Aprilia CR 150 पर आधारित है।Aprilia Pagani 150 बाइक में 150cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,750 rpm पर 18 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के इंजन, ब्रेक, सस्पेंशन और स्पोक्ड वील्ज Aprilia CR 150 मोटरसाइकल की तरह हैं। वहीं, इस नई बाइक में दिया गया स्क्रैम्बलर-स्टाइल हाई-माउंटेड ट्विन एग्जॉस्ट FB Mondial HPS 125 मोटरसाइकल से प्रेरित है।
Aprilia Pagani 150 मोटरसाइकल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में पैटल डिस्क और सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं। इस कैफे रेसर मोटरसाइकल का वजन (कर्ब वेट) 133 किलोग्राम है।
इस नई बाइक के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, इंडियन मोटरसाइकल मार्केट में कीमत काफी मायने रखती है। 150cc की बाइक के लिए 2.3 लाख रुपये कीमत यहां के हिसाब से काफी ज्यादा है। साथ ही अप्रीलिया भारतीय बाजार में 150cc और 125cc की बाइक्स लाने की तैयारी में है, जिन्हें अगले साल-डेढ़ साल में लॉन्च किया जाएगा।
पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर की 'रेस' में कौन नंबर-1? जानें
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 'रेस' में कौन नंबर-1? जानें यहां June 22, 2020 at 02:11AM
नई दिल्ली।इंडियन मार्केट में लगातार नई इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक टू-वीलर आ रहे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले देश में इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है, इसमें भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। मौजूदा समय में ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, अथर एनर्जी और एम्पीयर देश में प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रैंड हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में इलेक्ट्रिक स्कूटर (हाई-स्पीड ई-स्कूटर कैटिगरी) की बिक्री के मामले में इनमें सभी को पीछे छोड़ते हुए Okinawa ने नंबर -1 पर कब्जा किया है। आइए आपको बताते हैं कि पिछले वित्त वर्ष (2019-20) में इन टॉप 4 कंपनियों में से किसने कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और किस नंबर पर अपनी जगह बनाई।ओकिनावा ने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच कुल 10,133 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इनमें कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,394 स्कूटर नवंबर 2019 में बेचे, जबकि मार्च 2020 में सबसे कम 575 यूनिट ओकिनावा स्कूटर बिके।
सबसे ज्यादा हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में पिछले वित्त वर्ष में हीरो इलेक्ट्रिक नंबर-2 पर रही। इसने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच 7,399 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हीरो इलेक्ट्रिक ने सबसे ज्यादा स्कूटर 1,694 यूनिट अप्रैल 2019 में सेल किए। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे कम बिक्री अगस्त 2019 में 233 यूनिट रही।
बेंगलुरु की अथर एनर्जी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 2019-20 में अथर ने 2,908 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इनमें सबसे ज्यादा जून 2019 में 464 यूनिट, जबकि सबसे कम 29 यूनिट बिक्री अप्रैल 2019 में हुई है।
एम्पीयर ने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच 2,499 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। एम्पीयर के सबसे ज्यादा स्कूटर जनवरी 2020 में 866 यूनिट बिके। दूसरी ओर, मार्च 2020 में एम्पीयर का एक भी स्कूटर नहीं बिका था।
बता दें कि इन चारों कंपनियों के अलावा बजाज ऑटो और टीवीएस जैसी दो बड़ी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती हैं। हालांकि, इन्होंने कुछ महीनों पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की है, जिसकी वजह से ये दोनों बिक्री के लिहाज से टॉप 4 में शामिल नहीं हैं।
पढ़ें: होंडा की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
होंडा की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट June 21, 2020 at 11:20PM
नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। कारों की बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां इन दिनों कई तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन और डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। होंडा की कारों पर जून में 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने होंडा की किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।होंडा की इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन पर 32 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। यह ऑफर पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर है। इस 32 हजार रुपये में 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 12 हजार रुपये कीमत की एक्सटेंड वॉरंटी (चौथे और पांचवें साल के लिए) शामिल हैं। अगर आप बिना कार ऐक्सचेंज किए अमेज खरीद रहे हैं, तो 12 हजार रुपये कीमत की एक्सटेंड वॉरंटी (चौथे और पांचवें साल के लिए) और 8 हजार रुपये कीमत का होंडा केयर मेनटेनेंस प्रोग्राम का फायदा पा सकते हैं। होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है।
होंडा की इस पॉप्युलर कार पर 1 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। होंडा सिटी पेट्रोल के SV MT, V MT और V CVT वेरियंट पर 45 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। सिटी पेट्रोल के VX MT वेरियंट पर 72 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 37 हजार कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वहीं, कार के VX CVT, ZX MT और ZX CVT वेरियंट्स पर 1 लाख रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 50 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। होंडा सिटी की कीमत 9.91 लाख रुपये से शुरू होती है।
होंडा न्यू-जेनरेशन सिटी लाने की तैयारी में है। हाल में कंपनी ने नई होंडा सिटी के इंडियन मॉडल की ऑफिशल तस्वीरें जारी की हैं। साथ ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए हैं। नई सिटी जुलाई में लॉन्च होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह नए लुक, नए इंटीरियर और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी। न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी नए प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है।
पढ़ें: आ रही इलेक्ट्रिक किआ सेल्टॉस, जानें खास बातें
आ रही इलेक्ट्रिक किआ सेल्टॉस, जानें खास बातें June 21, 2020 at 08:42PM
नई दिल्ली।Kia Motors की सेल्टॉस एसयूवी (Kia Seltos SUV) इंडियन मार्केट में काफी पॉप्युलर हुई। अब कंपनी Kia Seltos का इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। लीक रिपोर्ट में Seltos EV से जुड़े कुछ नए डीटेल सामने आए हैं। आइए आपको इस आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में खास बातें बताते हैं।नई लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि Kia Seltos EV को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहां की मार्केट में इसे इस साल की दूसरी छमाही में उतारा जाएगा। चीन में इलेक्ट्रिक सेल्टॉस को नेक्स्ट-जेनरेशन Kia KX3 EV के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
मौजूदा जेनरेशन Kia KX3 EV में 45.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चलती है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 111 PS की पावर और 285 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नेक्स्ट-जेनरेशन Kia KX3 EV (इलेक्ट्रिक सेल्टॉस) को दो वेरियंट (स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज) में बाजार में उतारा जाएगा। इसके मोटर्स और बैटरी पैक के डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन Kia Soul EV या Hyundai Kona EV से लिया जाएगा। Soul EV दो वेरियंट (मिड रेंज और लॉन्ग रेंज) में आती है। एक बार फुल चार्ज पर इसका मिड रेंज वेरियंट 277 किलोमीटर और लॉन्ग रेंज वेरियंट 452 किलोमीटर तक चलता है। कोना इलेक्ट्रिक भी दो वेरियंट में आती है, जिनमें एक वेरियंट की रेंज 312 किलोमीटर और दूसरे की 482 किलोमीटर है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक सेल्टॉस का प्रॉडक्शन अगस्त में शुरू होगा। कंपनी की योजना हर साल 10 हजार सेल्टॉस ईवी बनाने की है। हाल-फिलहाल इसे भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग नहीं है। अगर यह भारत में लॉन्च होगी, तो मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक से होगी।
पढ़ें: टाटा, महिंद्रा, किआ... आ रहीं ये 4 धांसू SUV
भारतीय बाजार में जल्द किआ की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट आने वाली है। इसे अगस्त से अक्टूबर के बीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सॉनेट भारत में किआ की तीसरी कार होगी। यह मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। इसमें कई ऐसे फीचर मिलेंगे, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार होंगे। किआ सॉनेट की कीमत 7-11 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।
(किआ सेल्टॉस की सभी फोटो मौजूदा मॉडल (पेट्रोल-डीजल) की हैं)
पढ़ें: आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू लुक और शानदार माइलेज