Tuesday, November 30, 2021

30 दिनों के भीतर घट गई Bajaj के दोपहिया वाहनों की मांग, एक महीने में केवल इतनी मोटरसाइकिलें बिकीं November 30, 2021 at 08:18PM

नई दिल्ली। () ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,79,276 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले 10 फीसदी कम है। बता दें कि नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 422,240 वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार की बात करें तो नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 1,58,755 वाहनों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 1,98,933 वाहनों की भारत में बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में नवंबर 2020 की तुलना में इस साल नवंबर महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 20 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,38,473 यूनिट्स 3,84,993 यूनिट्स 12 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
3,38,473 यूनिट्स 3,91,303 यूनिट्स 3,61,036 यूनिट्स 3,38,310 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,44,953 यूनिट्स 1,88,196 यूनिट्स 23 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
1,44,953 यूनिट्स 1,98,738 यूनिट्स 1,73,945 यूनिट्स 1,57,971 यूनिट्स
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,93,520 यूनिट्स 1,96,797 यूनिट्स 2 फीसदी घटा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ
1,93,520 यूनिट्स 1,92,565 यूनिट्स 1,87,091 यूनिट्स 1,80,339 यूनिट्स
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,803 यूनिट्स 37,247 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
40,803 यूनिट्स 48,312 यूनिट्स 40,985 यूनिट्स 34,960 यूनिट्स
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
13,802 यूनिट्स 10,737 यूनिट्स 29 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
13,802 यूनिट्स 19,827 यूनिट्स 18,403 यूनिट्स 14,624 यूनिट्स
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
27,001 यूनिट्स 26,510 यूनिट्स 2 फीसदी घटा निर्यात

इंडियन टू वीलर मार्केट पर है इस कंपनी का 'राज', Honda, TVS, Bajaj को पीछे छोड़ा November 30, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली फाइनेंशल इयर 2021-22 (अप्रैल-अक्टूबर 2021) में हीरो मोटोकॉर्प () टू वीलर मार्केट सेगमेंट की नंबर 1 कंपनी रही। इस दौरान भारतीय बाजार में कंपनी ने , , , , जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 8.6 पर्सेंट निगेटिव वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की लेकिन इसके बावजूद कंपनी पहले नंबर पर रही। होंडा को पीछे छोड़ा टू वीलर सेल के मामले में हीरो ने होंडा को पीछे छोड़ दिया। हीरो ने इस आर्थिक वर्ष में 28,34,293 यूनिट्स सेल की। वहीं पिछले आर्थिक वर्ष में कंपनी ने 31,03,787 यूनिट्स सेल की। इसके मुकाबले होंडा ने 20,91,567 यूनिट्स सेल की। ये हैं टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू वीलर ब्रैंड्स हीरो - 28,34,293 होंडा - 20,91,567 टीवीएस - 11,86,912 बजाज - 10,29,438 सुजुकी - 3,51,657 यामाहा-2,80,883 रॉयल एनफील्ड - 2,50,881 पियागो - 30,724 कावासाकी - 2,177 ट्रायम्फ - 702 हीरो और होंडा भारत की सबसे ज्यादा सफल टू वीलर कंपनियां हैं। हीरो ने 8.6 फीसदी निगेटिव ग्रोथ दर्ज की। वहीं होंडा ने 5.1 पर्सेंट की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की। टीवीएस ने भी 4.3 पर्सेंट की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की।

पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नए अवतार में आ रही Nissan Magnite, सामने आया नया लुक November 30, 2021 at 06:19PM

नई दिल्ली निसान ने दिसंबर 2020 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी () लॉन्च की थी। लॉन्च होते ही यह कार ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रही और कंपनी की इंडिया में बेस्टसेलिंग कार बन गई। अब कंपनी इस कार नया ट्रिम लेवल लॉन्च करने जा रही है। इस नए वेरियंट को कंपनी अब देश भर में अलग अलग डीलरशिप्स तक पहुंचा रही है। XV Executive इस ट्रिम को कंपनी XL और XV ट्रिम के बीच प्लेस करेगी। नए ट्रिम में 16 इंच अलॉय वील्ज (ड्यूल टोन) , बॉडी कलर्ड ORVMs, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, टेलगेट पर 'Turbo' बैज दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि इस मॉडल में 1.0L टर्बो पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया जाने वाला है। मिलते हैं दो पेट्रोल इंजन निसान मैग्नाइट कई धांसू फीचर्स से लैस है। यह कार अग्रेसिव लुक, फीचर लोडेड कैबिन और दो पेट्रोल इंजन चॉइस के साथ आती है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में यह कार लॉन्च की थी और इसकी बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि यह कार बायर्स के बीच कितनी पॉप्युलर है। माइलेज और ट्रांसमिशन Nissan की Magnite एक किफायती कार है, जिसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, इसके टर्बो इंजन में CVT का भी विकल्प मिलता है।

हाइवे पर दौड़ती नजर आई नई मारुति ऑल्टो 800, बदल गया लुक November 30, 2021 at 05:35PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki ने भारत में हाल ही में अपनी सिलैरियो हैचबैक (Maruti Celerio Hatchback) लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया था। पिछले 2 सालों में यह कंपनी का पहला ऑफिशल लॉन्च था। इससे पहले कंपनी ने एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) लॉन्च की थी। अब कंपनी भारत में मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट के साथ कई न्यू जेनेरेशन मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी सिर्फ Alto नहीं बल्कि , , , पर आधारित crossover जिसका कोडनेम YTB है भी लॉन्च करेगी। कब लॉन्च होगी ? कंपनी मिड 2022 में मारुति ऑल्टो 800 से पर्दा उठा सकती है। यह कार देश की सबसे पॉप्युलर बजट कारों में से एक है। नए मॉडल का एक विडियो DeshI Speech नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। यह विडियो शिमला हाइवे पर शूट किया गया है जहां नई ऑल्टो 800 को स्पॉट किया गया। इंजन और पावर इस कार में 800cc, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है जो Alto K10 में यूज किया जाता है। इस कार को कंपनी CNG के साथ भी लॉन्च करेगी। यह कार भारत में कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है और इसके नए मॉडल का इंतजार बायर्स को बेसब्री से है। खासकर वे ग्राहक जो नई बजट कार खरीदने का मन बना रहे हैं।

Volkswagen भारत में लॉन्च करेगी New VW Polo, देखें क्या खूबियां होंगी और कितनी कीमत? November 30, 2021 at 03:29PM

नई दिल्ली।New Gen Volkswagen Polo Launch Price Features: जर्मनी की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय कार मार्केट (Volkswagen In Indian Market) में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की जी-तोड़ कोशिश में लगी है और Project 2.0 के तहत वह एक से बढ़कर एक एसयूवी समेत अन्य सेगमेंट की कारें लॉन्च कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) नाम से मिड साइज एसयूवी लॉन्च की और जल्द ही वह अपनी प्रीमियम हैचबैक कार फॉक्सवैगन पोलो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल (Next Generation Volkswagen Polo) भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक वाली पोलो आ रही है...भारत में हैचबैक सेगमेंट में फॉक्सवैगन पोलो काफी पॉपुलर कार है और यह टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और ह्यूंदै आई20 समेत अन्य पॉपुलर कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। अब जल्द ही पोलो को नए अवतार में यानी अपग्रेड करके लाने की तैयारी है, ताकि वह अपनी मौजूदगी और मजबूती से दर्ज करा सके। अपकमिंग न्यू पोलो के संभावित लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका लुक पहले की अपेक्षा ज्यादा शार्प और स्लीक होगा। इसका रियर VW T-Roc से इंस्पायर्ड होगा और साथ ही बंपर, फॉग लैंप और अलॉय व्हील्ज में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें ग्रिल से कनेक्टेड हेडलैंप दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, इंटीरियर और फीचर्सअपकमिंग फॉक्सवैगन पोलो को MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। नई पोलो में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है। वहीं इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें मॉडर्न डैशबोर्ड लेआउट के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर होंगे। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, डुअल क्लाइमेट जोन, हीटेड ORVMs, लेन असिस्ट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। संभावित कीमत की बात करें तो नेक्स्ट जेनरेशन पोलो को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

इंडिया में 4 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एंट्री, कीमत एक्टिवा से कम, 100km की टॉप स्पीड November 30, 2021 at 07:54AM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Elecric) ने चार नए ई-स्कूटर लॉन्च किए हैं। इन ई-स्कूटर के नाम इवेस्पा, हार्पर, हार्पर ZX और ग्लाइड है और इनकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपए से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 92,000 रुपये तक है। ये स्कूटर अलग-अलग इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ आते हैं और कंपनी का कहना है कि स्कूटर की रेंज 70 से 100 किलोमीटर होगी जो कि काफी प्रभावी रेंज है। 4 बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध स्कूटर कुल 4 बैटरी वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। इनमें 48 वोल्ट से 60 वोल्ट की बैटरी का ऑप्शन मिलेगा। बैटरी में V2 या V3 वैरिएंट को चुनने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को 4 अलग-अलग कॉम्बिनेशन में उपलब्ध कराएगी। हर बैटरी कॉम्बिनेशन की अलग-अलग ड्राइविंग रेंज होगी। स्कूटर की बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल इवेस्पा इसकी डिजाइन काफी हद तक वेस्पा लाइन-अप से मिलती जुलती है और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इसे रेट्रो लुक दिया गया है। कलर थीम इसे और भी स्टाइलिश बनाती है। स्कूटर में राउंड क्रोम मिरर्स, राउंड हेडलाइट्स, ट्रेडिशनल टच जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। हार्पर और हार्पर ZX इस स्कूटर की डिजाइन लैंग्वेज काफी शार्प है। इसमें हेडलैम्प, इंडीकेटर भी बेहद आधुनिक हैं। जब इसके दोनों मॉडलों के बीच अंतर की बात आती है, तो हार्पर ZX में एक हेडलैम्प दिया है, जबकि हार्पर में डुअल हेडलैम्प क्लस्टर दिया है और बात करें बाकी फीचर्स की तो वो लगभग एक जैसे हैं। ग्लाइड डिजाइन के मामले में ग्लाइड इवेस्पा और हार्पर दोनों मॉडलों के बीच में आता है यानी कंपनी ने इसे दोनों स्कूटर के बीच के ऑप्शन के तौर पर पेश किया है। हेडलैम्प प्लेसमेंट एप्रन पर है जो इसे एक एडवांस्ड लुक ऑफर करता है और स्कूटर के फ्रंट फेशिया के अलावा बाकी डिजाइन एलिमेंट काफी कन्वेंशनल हैं और कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक इन्हें खासा पसंद करने वाले हैं।

लर्निंग लाइसेंस धारकों को बड़ी राहत ! दिल्ली में वैधता 31 जनवरी 2022 तक बढ़ी, यहां जानें पूरी डीटेल November 30, 2021 at 06:14AM

नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने फरवरी 2020 और नवंबर 2021 के बीच समाप्त होने वाले लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी को 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया है यानी अब इस अवधि में बना आपका लाइसेंस 21 जनवरी तक मान्य रहेगा। पेंडेमिक के चलते ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट पाने में लोगों को होने वाली परेशानियों ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया। इसकी जानकारी राजधानी के परिवहन विभाग ने दी है। अगर आपका लर्निंग लाइसेंस इस टाइम पीरियड के दौरान बना था तो सरकार का यह फैसला आपके लिए बेहद राहत भरा है। ट्वीट से मिली जानकारी दिल्ली के परिवहन विभाग ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'कई अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट प्राप्त करने में दिल्ली लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने वालों के सामने आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने लर्निंग लाइसेंस की वैधता को 2 और महीनों के लिए 31.01.22 तक बढ़ा दिया है, जो कि 01.02.20 और 30.11.21 के बीच समाप्त हो गए है।' लाइसेंस अप्लाई करने का तरीका अगर आप लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधार कार्ड के माध्यम से https://ift.tt/2o2eLYb में ऑनलाइन आवेदन करे। इसके बाद ऑटोमैटिकली ही फार्म में आवेदक का नाम,जन्‍म तिथि, पता, अभिभावक या पिता का नाम, आवेदन की फोटो जैसे डीटेल्स रजिस्‍टर्ड हो जाएंगे। इस तरह पर्सनल डिटेल में किसी भी तरह का मोडिफिकेशन यानी बदलाव नहीं किया जा सकेगा। आवेदन के साथ आवेदक को अपने फिजिकल फिटनेस संबंधी घोषणा भी ऑनलाइन करनी होगी और आवेदन सबमिट होते ही आवेदक को SMS के जरिए आवेदन नंबर मिल जाएगा। इस नई व्यवस्था में आवेदक को डिजिटल फीस जमा करने पर एसएमएस के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पासवर्ड भी मिल जाएगा।

Maruti ला रही Ertiga जैसी 7 सीटर एसयूवी, महिंद्रा और ह्यूंदै की बढ़ेगी टेंशन November 30, 2021 at 05:49AM

नई दिल्ली Maruti Suzuki भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। इसमें Jimny 5-door, , पर आधारित कॉम्पैक्ट SUV जिसे YTB कोडनेम दिया गया है जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा Maruti Suzuki और Toyota JV एक नई मिड साइज एसयूवी पर भी काम कर रही है। यह एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों की टेंशन बढ़ाएगी। मारुति ला रही फ्लैगशिप एसयूवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मारुति सुजुकी नई फ्लैगशिप एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है जो कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो में टॉप पर होगी। इसे Y17 कोडनेम दिया गया है। इसकी टक्कर Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, Tata Safari और MG Hector Plus जैसी कारों से होगी। अर्टिगा पर आधारित होगी कंपनी की यह नई 7 सीटर कार अर्टिगा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। भारतीय बाजार में यह XL6 6 सीटर को रिप्लेस कर सकती है जो कि अर्टिगा एमपीवी पर बेस्ड कार है। यह कार मारुति टोयोटा की साझेदारी के तहत आ रही एसयूवी का 7 सीटर वर्जन हो सकती है। माइक्रो एसयूवी भी लाएगी सुजुकी कंपनी की यह छोटी एसयूवी भारत में टाटा पंच से सीधी टक्कर लेगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार इग्निस से ऊपर और विटारा से नीचे प्लेस की जाएगी। हालांकि अभी इंडिया लॉन्च की कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च होने के बाद भी इसका सफर कठिन होने वाला है क्योंकि इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी।

धोनी के गैराज में आई यह शानदार बाइक, MSD की सबसे फेवरेट मोटरसाइकल की फोटो देखें November 30, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली।Mahendra Singh Dhoni Bike Collection List: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बाइक और कार के प्रति दीवानगी (Dhoni Bike And Car Love) किसी से छुपी नहीं है और उनके रांची स्थित घर से महंगी और विंटेज कार-बाइक की तस्वीरें (Dhoni Bike And Car Pictures) समय-समय पर हम सबकी नजरों के सामने से गुजरती रहती हैं। धोनी के गैराज (MS Dhoni Garage) में दुनियाभर की पॉपुलर कार और मोटरसाइकल हैं और इसी कड़ी में अब धोनी के गैराज में नई कस्टम बिल्ट विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 (Yamaha RD 350) की एंट्री हुई है, जिसकी तस्वीर सामने आई है। ये भी पढ़ें- धोनी के लिए खास तौर पर तैयार की गई हैcarandbike की रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी की गैराज में एंट्री करने वाली विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 को कर्नाटक स्थित मैसूर के रिस्टोरेशन एक्सपर्ट सईद जादीर (Syed Jadeer) ने बनाया है। उन्होंने भारत में अलग-अलग हिस्सों से इसके कॉम्पोनेंट्स इकट्ठा किए और फिर 6 महीने की मेहनत के बाद ऐसी बाइक तैयार की, जो भले ही इंडियन दिखती है, लेकिन फीचर्स में यह अमेरिकी सड़कों पर कभी दिखने वाली यामाहा आरडी 350 की तरह है। यह विंटेज बाइक धोनी के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। माना जाता है कि धोनी को यामाहा की यह बााइक सबसे ज्यादा पसंद है और इसपर अपनी बेटी जीवा को बिठाकर वह कई मौकों पर इसे चलाते नजर आए हैं। ये भी पढ़ें- धोनी के पास महंगी कार और बाइक्स का काफिलासईद ने ऐसी दो यामाहा आरडी 350 तैयार की और उसे धोनी के रांची स्थित घर ले गए। एक ग्रीन कलर की है और दूसरी येलो, जिनमें से ग्रीन कलर वाली यामाहा आरडी 350 धोनी को सौंपी गई। कारएंडबाइक ने धोनी की नई बाइक की तस्वीर भी शेयर की है। आपको बता दें कि धोनी के पास पहले से ही एक और यामाहा आरडी 350 बाइक है, जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया है। फिलहाल आपको ये बता दें कि धोनी के पास कावासाकी, डुकाटी, हार्ले डेविडसन, यामाहा, रॉयल एनफील्ड समेत कई पॉपुलर कंपनियों की विंटेज और सुपरबाइक्स हैं। साथ ही वह रॉल्स रॉयस, पोर्शे, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, फेरारी, हमर, जीप समेत कई और पॉपुलर कंपनियों की महंगी कारों के मालिक हैं। ये भी पढ़ें-

नए लुक और फीचर्स के साथ 2022 TVS Apache RTR 200 4V भारत में लॉन्च, देखें कीमत November 29, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली।New TVS Apache RTR 200 4V Launched In India Price Features: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपनी अपाचे सीरीज बाइक्स को एक-एक करके अपडेट कर रही है और बीते दिनों New TVS Apache RTR 160 4V के बाद अब New TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को अडजस्टेबल ब्रेक और 3 स्टेप क्लच लीवर्स के साथ पेश किया गया है। स्पोर्टी लुक और स्पीड के दीवानों के लिए यह बाइक काफी अपडेट होकर आई है, जिसे वे काफी पसंद करने वाले हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सNew 2022 Apache RTR 200 4V को भारत में 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Single-Channel ABS वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रुपये और Dual Channel ABS वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रुपये है। ये दोनों एक्स शोरूम कीमतें हैं। नई अपाचे 200 देखने में काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें नई डीआरएल के साथ नया हेडलैंप डिजाइन देखने को मिल रहा है। नई अपाचे को Sport, Urban और Rain जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ ही ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और बैट ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। नई अपाचे में अडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्स2022 TVS Apache RTR 200 4V के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 197.75cc का सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक 4V ऑयल कूल्ड इंजन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 20.5PS की पावर और 16.8Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। नई अपाचे को TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेस डेटा एनालिटिक्स और रेसिंग स्टाइल के बारे में जानकारी मिलती है। ये भी पढ़ें-

सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, कैप्टन सीट्स, नई स्कॉर्पियो में धांसू फीचर्स की भरमार November 29, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली स्वदेशी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो की इंतजार कार बायर्स को लंबे समय से है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई स्कॉर्पियो () के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब इस नई स्कॉर्पियो () के बारे में काफी एक्साइटिंग जानकारी सामने आई है। कैप्टन सीट्स से लैस होगी नई स्कॉर्पियो Cardekho की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई स्कॉर्पियो में कैप्टन सीट्स होंगी। ऑफरोडिंग के लिए डेडिकेटेड मोड्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी इस धांसू एसयूवी में दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बंपर, हेडलैंप, टेललैंप समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स देखने में जबरदस्त लगेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग, 12V सॉकेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही टॉप वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

अगले साल फरवरी में नई बाइक लॉन्च कर सकती है Royal Enfield, किफायती होगी Scram 411! November 29, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली।Royal Enfield New Bike Scram 411 Launch: लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि देसी ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपनी पॉपुलर बाइक हिमालयन (RE Himalayan) का एक किफायती मॉडल (Affordable RE Himalayan) लॉन्च कर सकती है, जो कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) नाम से आएगी। अब खबर आ रही है कि Scram 411 को अगले साल फरवरी में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरह से इस बाइक लॉन्च की डेट के बारे में नहीं बताया गया है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में कमोबेश हिमालयन जैसी...मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक Scram 411 कीमत के मामले में हिमालयन की अपेक्षा सस्ती हो सकती है। बीते दिनों कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें संभावित लुक और फीचर्स के बारे में भी पता चला है। देखने में स्क्रैम 411 हिमालयन से काफी मिलती-जुलती है। स्क्रैंबलर डिजाइन की इस बाइक में विंड स्क्रीन के साथ ही साइड स्कैलटन और लजेग रेक की कमी देखने को मिल सकती है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 18 इंच की फ्रंट व्हील हो सकती है। इसके साथ ही स्क्रैम 411 में नई हेडलैंप काउल और नया फ्रंट मडगार्ड देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ ला रही है रॉयल एनफील्ड...माना जा रहा है कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में भी हिमालयन की तरह ही 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारत में हिमालयन की कीमत 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। फिलहाल आपको ये बता दें कि रॉयल एनफील्ड अगले साल भारत में हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) के साथ ही 650 सीसी सेगमेंट में भी सुपर मीटियॉर 650 (RE Super Meteor 650) जैसी बाइक लॉन्च कर सकती है। आने वाले साल में रॉयल एनफील्ड भारतीय मोटरसाइकल बाजार में धमाका करने वाली है। ये भी पढ़ें-