Tuesday, September 15, 2020

पेट्रोल इंजन के साथ सबसे धांसू माइलेज देने वाली टॉप 5 SUV, देखें लिस्ट September 15, 2020 at 06:07AM

नई दिल्ली भारतीय ग्राहकों को SUV काफी पसंद आ रही है। पेट्रोल इंजन वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल का माइलेज कम रहने की वजह से डीजल SUV लोगों की पसंद रही हैं। लेकिन, अब इनोवेटिव टेक्नॉलजी के कारण पेट्रोल इंजन वाली नई SUV का माइलेज डीजल एसयूवी के करीब पहुंच गया है। आज हम आपको उन धांसू SUV के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं बल्कि आपको बेहतरीन माइलेज भी देती हैं।

भारतीय ग्राहक कार के दूसरे फीचर्स के मुकाबले माइलेज को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। कोई भी कार खरीदने में यह अहम फैक्टर होता है, ग्राहक सबसे पहले यही जानना चाहते हैं कि वो जो कार लेने जा रहे हैं, वह कितना माइलेज देगी।


पेट्रोल इंजन के साथ सबसे धांसू माइलेज देने वाली टॉप 5 SUV, देखें लिस्ट

नई दिल्ली

भारतीय ग्राहकों को SUV काफी पसंद आ रही है। पेट्रोल इंजन वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल का माइलेज कम रहने की वजह से डीजल SUV लोगों की पसंद रही हैं। लेकिन, अब इनोवेटिव टेक्नॉलजी के कारण पेट्रोल इंजन वाली नई SUV का माइलेज डीजल एसयूवी के करीब पहुंच गया है। आज हम आपको उन धांसू SUV के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं बल्कि आपको बेहतरीन माइलेज भी देती हैं।



ह्यूंदै वेन्यू
ह्यूंदै वेन्यू

फिलहाल, यह 4 मीटर से कम में बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। यह 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर नैचुरली-ऐस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। टर्बोचार्ज्ड इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 6 स्पीड मैन्युअल, 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT इन तीन गियरबॉक्स ऑप्शन में आ रही है। अगर माइलेज की बात करें तो Venue 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरियंट का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि वेन्यू DCT का माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। Venue 1.0L MT वेरियंट का माइलेज 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि वेन्यू iMT का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।



​किआ सॉनेट
​किआ सॉनेट

किआ सॉनेट (Kia Sonet) ने 4 मीटर से कम के SUV सेगमेंट में एंट्री की है। कॉम्पैक्ट एसयूवी 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। 1.2 लीटर इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन दो गियरबॉक्स ऑप्शंस में आता है। इस कार का MT वेरियंट 18.4kmpl का माइलेज देता है। वहीं, iMT वेरियंट 18.2kmpl का माइलेज देता है। जबकि पेट्रोल DCT वेरियंट 18.3kmpl का माइलेज देता है।



मारुति विटारा ब्रेजा
मारुति विटारा ब्रेजा

2020 मारुति विटारा ब्रेजा केवल पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है। यह 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन से पावर्ड है जो कि मारुति S-Cross, अर्टिगा, सियाज और XL6 को भी पावर देता है। यह इंजन 103bhp का पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन च्वाइस की बात करें तो यह 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक में आती है। पेट्रोल AT वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि पेट्रोल MT वेरियंट का माइलेज 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है।



मारुति S-Cross
मारुति S-Cross

मारुति सुजुकी की S-Cross केवल पेट्रोल वेरियंट में उपलब्ध है। यह एसयूवी SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर K15B इंजन से पावर्ड है। इंजन 103bhp का पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो यह 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन में आ रही है। इसके पेट्रोल MT वेरियंट का माइलेज 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि पेट्रोल AT वेरियंट का माइलेज 18.43 किलोमीटर प्रति लीटर है।



टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन (Nexon) 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। यह इंजन 120bhp का पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो यह 6 स्पीड मैन्युअल और AMT ऑप्शन में उपलब्ध है। नेक्सॉन MT वेरियंट का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि AT वेरियंट का माइलेज भी 17 किलोमीटर प्रति लीटर है।




Nissan Z Proto inherits performance genes with Twin-Turbo 3.0L V-6 powerplant September 15, 2020 at 06:55PM

The production model is likely to be named 400Z after launch planned in 2021. The Z series has been Nissan performance bet for decades now. Under the long hood is a twin-turbo 3.0-liter V-6 in both 300- and 400-hp states of tune in the Infiniti Q50 and Q60.

Toyota snubs reports, says investing Rs 2,000 crore in electrification September 15, 2020 at 06:34PM

Automobile manufacturer Toyota Kirloskar Motor on Tuesday reaffirmed its commitment to India as being an integral part of the company's global strategy. The company's statement comes after a report by Bloomberg cited that future investments by the auto maker might stop given the high tax incidence in India.

54 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर धांसू कारें, जानें डीटेल September 15, 2020 at 05:10AM

नई दिल्ली फेस्टिव सीजन से ठीक पहले डैटसन इंडिया () अपने पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो पर सितंबर में स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। डैटसन, एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉरपोरेट जैसे बेनेफिट्स से ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है। बायर्स, डैटसन लाइन-अप पर 54,500 रुपये तक का टोटल बेनेफिट्स हासिल कर सकते हैं। डैटसन की लाइन-अप में RediGo, Go और Go Plus शामिल हैं। Datsun RediGo पर 29,500 रुपये तक के बेनेफिट्स यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए हैं, यह स्टॉक खत्म होने या 30 सितंबर 2020 तक के लिए हैं। कार कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक Datsun RediGo पर टोटल 29,500 रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। इन ऑफर में बुकिंग बेनेफिट्स और एक्सचेंज ऑफर हैं, जो कि क्रमशः 7,500 रुपये और 15,000 रुपये तक हैं। इसके अलावा, कंपनी 7,000 रुपये तक का कॉरपोरेट ऑफर दे रही है। यह भी पढ़ें- Datsun Go पर 54,500 रुपये तक के बेनेफिट्स डैटसन की Go हैचबैक पर भी शानदार ऑफर मिल रहे हैं। इस महीने कंपनी Datsun Go पर 54,500 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है। इन बेनेफिट्स में 20,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनेफिट्स शामिल हैं। इसके अलावा, 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपनी इस कार पर 7,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर भी दे रही है। यह भी पढ़ें- कंपनी अपनी 7 सीटर Go Plus पर 49,500 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है। इसमें 15,000 रुपये तक के कैश बेनेफिट्स और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। इसके अलावा, 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट भी दिया जा रहा है। साथ ही, 7000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर दिया जा रहा है। बुकिंग बेनेफिट्स 15 सितंबर तक के लिए ही वैलिड है।

टाटा की ये धांसू कार बनी IPL 2020 की ऑफिशल पार्टनर September 15, 2020 at 01:15AM

नई दिल्ली ने घोषणा की है कि उसकी Altroz कार, ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की ऑफिशल पार्टनर होगी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बैट्समैन को मिलेगी। 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत हो रही है और इसके मुकाबले दुबई के 3 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। टाटा मोटर्स ने BCCI के साथ लगातार तीसरे साल अपना जुड़ाव बनाए रखा है और Altroz ऑफिशल पार्टनर बनी है। स्टेडियम में Altroz को शोकेस करेगा टाटा मोटर्स इससे पहले, नेक्सॉन और टाटा हैरियर क्रमशः साल 2018 और 2019 के दौरान टूर्नामेंट की ऑफिशल पार्टनर्स थीं। बतौर ऑफिशल पार्टनर, टाटा मोटर्स UAE में पूरे टूर्नामेंट के दौरान तीन वेन्यू पर स्टेडियम में Altroz को शोकेस करेगा। IPL के मैचों में Altroz Super Striker अवार्ड्स भी होंगे। मैच में बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले प्लेयर को अल्ट्रॉज सुपर स्ट्राइक ट्रॉफी के साथ 1 लाख रुपये का प्राइज मिलेगा। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- फैन्स के पास Altroz Super Strikers बनने का मौका दुबई के स्टेडियम्स में कार डिस्प्ले करने के अलावा टाटा मोटर्स अपनी डीलरशिप्स और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए गेम के फन को क्रिएटिव तरीके से अपने कस्टमर्स तक पहुंचाएगी। देश भर की टाटा डीलरशिप्स में ग्राहकों को IPL जैसा माहौल मिलेगा। इसके अलावा, इस साल फैन्स के पास भी अल्ट्रॉज सुपर स्ट्राइकर मोबाइल गेम के जरिए Altroz Super Strikers बनने का मौका होगा। यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स में मार्केटिंग पैसेंजर वीकल बिजनेस यूनिट के हेड विवेक श्रीवत्स का कहना है कि हमारे लिए फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और देश भर के लिए क्रिकेट फैन्स के लिए IPL एक त्योहार जैसा ही है। हम लगातार तीसरे साल आईपीएल के साथ आए हैं और इस बार हम एक ऐसी कार के साथ आए हैं जिसने हर मामले में गोल्ड स्टैंडर्ड्स तय किए हैं और यह है।

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत September 14, 2020 at 11:11PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकल सीरीज के दाम बढ़ा दिए हैं। यह BS6 इंजन वाली रॉयल एनफील्ड Bullet 350 मोटरसाइकल है। BS6 इंजन के साथ आने वाली मोटरसाइकल तीन वेरियंट में आ रही है। यह बाइक X, स्टैंडर्ड ब्लैक और ES(इलेक्ट्रिक स्टार्ट ) मॉडल में आ रही है। इनमें X वेरियंट सबसे सस्ता है। दाम बढ़ने के बाद अब इतनी हुई कीमत रॉयल एनफील्ड Bullet 350 के तीनों वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस 2,756 रुपये बढ़ गए हैं। bikewale की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड Bullet X 350 वेरियंट के दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस अब 1,27,093 रुपये हो गए हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड 350 (ब्लैक) के एक्स-शोरूम प्राइस बढ़कर अब 1,33,260 रुपये हो गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ आने वाले Bullet X350 ES वेरियंट का एक्स-शोरूम प्राइस 1,42,705 रुपये है। हालांकि, कीमत बढ़ने के साथ बाइक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बढ़ी हुई कीमतें कंपनी की वेबसाइट पर दिखने लगी हैं। यह भी पढ़ें- बाइक में दिया गया है 346cc का इंजन Bullet 350, रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा चलने वाला मॉडल है। अब यह कुछ नए फैशनेबल कलर ऑप्शंस के साथ आई है। रॉयल एनफील्ड ने बुलेट के सबसे पुराने अवतार को बनाए रखा है। इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर ब्लैक कलर के साथ गोल्डन पिन्स्ट्राइप्स दी गई हैं। बाइक में 346cc का सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 19.1 bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड ऑल-न्यू J प्लैटफॉर्म पर बेस्ड बाइक्स की नई सीरीज लाने की तैयारी में है। कंपनी की इस सीरीज के तहत Meteor 350 बाइक पहला मॉडल हो सकता है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के कई डीटेल्स लीक हुए हैं। यह बाइक इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।

Toyota says it won't expand further in India, blames 'we don’t want you' taxes September 14, 2020 at 11:04PM

Toyota, one of the world’s biggest carmakers, began operating in India in 1997. Its local unit is owned 89% by the Japanese company and has a small market share -- just 2.6% in August versus almost 5% a year earlier, Federation of Automobile Dealers Associations data show.

नई Hyundai i20 की तैयारी, कुछ ऐसा होगा लुक September 14, 2020 at 09:39PM

नई दिल्ली ह्यूंदै अपनी नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai i20 लाने की तैयारी में है। के लॉन्च से पहले इसकी नई स्पाई पिक्चर्स सामने आई हैं। ह्यूंदै अपनी प्रीमियम हैचबैक की टेस्टिंग में जुटी है। आने वाली प्रीमियम हैचबैक ह्यूंदै का अगला बड़ा लॉन्च होगी। नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai i20 को इस साल के आखिर तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। नई i20 में Z शेप वाले LED टेललैंप्स और नए एलॉय वील्स न्यू जेनरेशन ह्यूंदै i20 ने इस साल की शुरुआत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था। भारत में अब भी इस कार का इंतजार किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान कवर के ढकी हुई दिल्ली-एनसीआर में नजर आई है। नई ह्यूंदै i20 में Z शेप वाले LED टेललैंप्स और नए एलॉय वील्स होंगे। साथ ही, यह ज्यादा शॉर्प एक्सटीरियर स्टायलिंग के साथ आएगी। यह भी पढ़ें- नए केबिन और डैशबोर्ड लेआउट के साथ आएगी कार थर्ड जेनरेशन i20 में ह्यूंदै की नई डिजाइन लैंग्वेज होगी, जिसे LED हेडलैंप्स और LED फॉगलैंप्स के साथ सिग्नेचर-स्टाइल कैस्केडिंग ग्रिल से हाइलाइट किया जाएगा। स्पाई पिक्चर्स से खुलासा हुआ है कि कार जेड शेप वाले LED इन्सर्ट्स के साथ रैप-अराउंड टेल लैंप्स के साथ आएगी, इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल में भी यह चीज नजर आई थी। नई ह्यूंदै i20 की इंटीरियर इमेज पहले आ चुकी हैं, जिससे खुलासा हुआ है कि कार नए केबिन और डैशबोर्ड लेआउट के साथ आएगी। हैचबैक में ड्यूल-टोन एलॉय वील्स भी होंगे। धांसू फीचर्स के साथ आएगी नई ह्यूंदै i20 कार में नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट हो सकता है। यह ह्यूंदै की BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 10.25 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट्स, ब्रैंड के स्मार्टसेंस सेफ्टी पैकेज, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम से लैस होगी। सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपॉर्ट करेगा। यह भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में होगा इनसे होगा मुकाबला नई Hyundai i20 पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन्स के ऑप्शन में आएगी। नई i20 कार 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा Altoz, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज से होगा।

Toyota to unveil Urban Cruiser SUV on September 23 September 14, 2020 at 09:31PM

The Urban Cruiser will be Toyota’s first shot at the B-segment SUV, where it would compete against the likes of Hyundai Venue, Kia Somet, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300 and Ford EcoSport.