Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, March 15, 2020
सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी नई होंडा सिटी! March 15, 2020 at 07:45PM
नई दिल्लीनई Honda City भारतीय बाजार में अप्रैल में लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले इसकी तस्वीर और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से जुड़े इसके कुछ डॉक्युमेंट लीक हुए हैं, जिससे नई सिटी के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीर में पहली बार बिना कवर के दिखी है, जिससे साफ हुआ है कि इसमें भारतीय बाजार के हिसाब से विशेष बदलाव किए गए हैं। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के लीक डॉक्युमेंट से नई सिटी के इंजन स्पेसिफिकेशन्स और वेरियंट डीटेल सामने आए हैं। डॉक्युमेंट के अनुसार न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें डीजल इंजन का जिक्र नहीं है। डाक्युमेंट के अनुसार, नई सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6,600 rpm पर 119bhp का पावर जेनरेट करता है। मौजूदा इंजन के मुकाबले इसका पावर करीब 2bhp ज्यादा है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेंगे। कुछ समय बाद मिल सकता है डीजल और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी मिलेंगे। इन दोनों इंजन को पेट्रोल मॉडल की लॉन्चिंग के कुछ समय बाद दिया जा सकता है। हालांकि, लीक डॉक्युमेंट में इसका जिक्र नहीं है। वेरियंट और साइज लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, नई सिटी तीन वेरियंट- V, VX और ZX में आएगी। तीनों वेरियंट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। नई सिटी की लंबाई 4549mm, चौड़ाई 1748mm और ऊंचाई 1489mm है। मौजूदा मॉडल के मुकाबल यह 109mm ज्यादा लंबी, 53mm ज्यादा चौड़ी और 6mm कम ऊंची है। वीलबेस पहले की तरह 2600mm है। नई सिटी के सीवीटी वेरियंट्स की लंबाई मैन्युअल मॉडल से 20mm ज्यादा (4569mm) है, जबकि अन्य डायमेंशन्स बराबर हैं। कार में दिखेंगे बड़े बदलाव दूसरी ओर, लीक तस्वीर की बात करें तो इसमें नई होंडा सिटी का रियर और साइड दिख रहा है। कार में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें नए स्लीक एलईडी टेललैम्प, नया बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा), नया रियर बंपर और नई डिजाइन की हाउसिंग के साथ वर्टिकल पोजिशन में लगे रिफ्लेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा कार नए ORVM (आउट साइड रियर व्यू मिरर) और नए ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज के साथ दिख रही है। पढ़ें: कोरोना की वजह से टला अनवील इवेंट नई होंडा सिटी को 16 मार्च को भारत में पेश किया जाना था। मगर कोरोना वायरस के खौफ की वजह से कंपनी ने इस इवेंट को टाल दिया। अब नई सिटी भारतीय बाजार में अप्रैल में लॉन्च होने वाली है। इमेज सोर्स @ पढ़ें:
आ रही नई क्रेटा, जानें कितनी हो सकती है कीमत March 15, 2020 at 03:47AM
नई दिल्ली Hyundai भारतीय बाजार में कल, यानी 16 मार्च को 2020 लॉन्च करेगी। नई Hyundai Creta को पहली बार हाल में हुए ऑटो एक्सपो में लोगों के सामने पेश किया गया था। यह न्यू-जेनरेशन मॉडल नई डिजाइन, नए इंटीरियर और कई नए व अपडेटेड फीचर के साथ आएगा। इसमें ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी BlueLink दी गई है। नई ह्यूंदै क्रेटा के फ्रंट में 3डी कैस्केडिंग ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए बूमरैंग-शेप डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। एसवीयू फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। इंजन के तीन ऑप्शन नई ह्यूंदै क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कैबिन और फीचर नई क्रेटा का कैबिन भी नए लुक में होगा। ड्यूल-टोन इंटीरियर और नया डैशबोर्ड कार के अंदर प्रीमियम फील देते हैं। एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के अलावा ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक मिलेगी, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर होंगे। ह्यूंदै ने इस एसयूवी में स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर भी दिए हैं। कीमत ह्यूंदै की इस 5-सीटर एसयूवी के बारे में कीमत को छोड़कर लगभग सभी डीटेल लॉन्चिंग से पहले सामने आ चुके हैं। पुरानी क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 15.67 लाख रुपये के बीच है। प्रतिद्वंद्वी कारों को टक्कर देने के लिए ह्यूंदै नई क्रेटा को भी लगभग इतनी ही शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। नई क्रेटा की कीमत 9.90 लाख से 17.50 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह शुरुआती कुछ महीनों के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस हो सकती है, जिसे 3-4 महीने बाद बढ़ाया जा सकता है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर किआ सेल्टॉस से होगी। इसके अलावा एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से भी इसका मुकाबला होगा।
मारुति की नई सर्विस, घर बैठे बेचें पुरानी कार March 15, 2020 at 01:53AM
नई दिल्ली Maruti Suzuki True Value आउटलेट पर अब आप अपनी पुरानी कार सीधे बेच सकते हैं। पुरानी कारों को बेचने का कारोबार करने वाली की यूनिट 'True Value' ने कार मालिकों के लिए यह सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इसका मकसद 'ट्रू वैल्यू' की क्वॉलिटी वाली पुरानी कारों की खरीद-बिक्री के लिए एक जगह उपलब्ध कराना है। मारुति सुजुकी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि इसके जरिए ग्राहक डिजिटल तरीके से घर बैठे अपनी कार का मूल्यांकन करा सकेंगे कि उसकी कितनी वैल्यू है। शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'ट्रू-वैल्यू पर हमारा ध्यान अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह विश्वसनीय और परेशानी मुक्त पुरानी कार खरीदने और बेचने का अनुभव प्रदान करना है। हमारी पहुंच को बढ़ाने और एक पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हम ट्रू-वैल्यू पर 'वीइकल बाइंग' सुविधा शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके माध्यम से ग्राहक अपनी कारों का मूल्यांकन अपने घर पर डिजिटल तरीके से कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित प्राइसिंग सिस्टम पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और उन्हें अपनी कार के लिए तुरंत पेमेंट पाने की सुविधा भी देगा। हमें विश्वास है कि यह खरीदार को खोजने, डॉक्युमेंट ट्रांसफर और पेमेंट रसीद जैसी झंझटों से गुजरे बिना कार बेचने की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बना देगा।' पसंद आ रहीं ट्रू वैल्यू की कारें ट्रू-वैल्यू की कारें लोगों को पसंद आ रही हैं। मारुति सुजुकी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में फरवरी तक ट्रू-वैल्यू ने 4 लाख से ज्यादा यूज्ड कारों की बिक्री की है। साथ ही कंपनी का दावा है कि 80 लाख से ज्यादा विजिटर्स ने ट्रू-वैल्यू पर मिलने वाली गाड़ियों को ऑनलाइन चेक किया। बता दें कि देश के 280 शहरों में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू के 570 शोरूम हैं। कंपनी का दावा है कि ट्रू-वैल्यू सर्टिफाइड कारें 376 चेक पॉइंट्स से होकर गुजरती हैं।
Honda ने वापस मंगाए Activa और Dio स्कूटर, जानें वजह March 14, 2020 at 10:22PM
नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर , और को रिकॉल किया है। कंपनी का कहना है कि रियर कुशन की क्वॉलिटी उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं है। इससे ऑयल लीकेज हो सकता है या यूनिट टूट सकती है, जिससे वीइकल का बैलेंस बिगड़ सकता है। होंडा इस पार्ट को फ्री में रिप्लेस करेगा। इस खामी से प्रभावित मॉडल्स 14-25 फरवरी 2020 के बीच बनाए गए हैं। हालांकि, होंडा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि तीनों स्कूटर्स की कितनी यूनिट इससे प्रभावित है। कंपनी के डीलर्स ने प्रभावित स्कूटर्स के ग्राहकों से एसएमएस, कॉल और ईमेल के माध्यम से कॉन्टैक्ट करना शुरू कर दिया है। ग्राहक खुद भी चेक कर सकते हैं कि उनका स्कूटर इस खामी से प्रभावित है या नहीं। ऐसे करें चेक आपको कंपनी की वेबसाइट ( ) पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने पर ऊपर 'Service Campaign' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद 'Campaign' सेक्शन दिखेगा, जहां आपको अपने वीइकल का VIN (यूनीक वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर) डालना होगा। इसके बाद पता चल जाएगा कि आपका स्कूटर इस खामी से प्रभावित है या नहीं। होंडा ने ग्राहकों को सलाह दी है कि सर्विस सेंटर पर भीड़ से बचने के लिए अपनी सर्विस की प्री-बुकिंग कर लें। नए मॉडल होंडा ऐक्टिवा 6जी, होंडा डिओ और ऐक्टिवा 125 नए मॉडल हैं, जिन्हें हाल में बीएस6 में अपग्रेड करके बाजार में उतारा गया है। इन सभी मॉडल में साइलेंट स्टार्ट फीचर के साथ नए इंजन दिए गए हैं। बीएस6 में अपग्रेड होने से बीएस4 मॉडल के मुकाबले इनकी कीमत 6-8 हजार रुपये तक बढ़ी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)