Monday, May 17, 2021

कोरोना की दूसरी लहर से बीच कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक? पढ़ें टॉप-7 लिस्ट May 17, 2021 at 04:11AM

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारत में वाहनों की बिक्री घटी है। इसका असर प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों पर भी पड़ा है, जहां मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में बिक्री घटी है। अप्रैल 2021 में कुल 32,879 प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की भारत में खरीदारी हुई। जबकि, मार्च 2021 में कुल 44,085 प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की खरीदारी हुई थी। यानी, मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल 2021 में प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की बिक्री में 25 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि हमने अप्रैल 2020 से तुलना नहीं की है। क्योंकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू था, जिसकी वजह से पिछले साल अप्रैल महीने में एक भी प्रीमियम हैचबैक गाड़ी की बिक्री नहीं हुई। आज हम आपको पिछले महीने में बिकने वाली सभी प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों के नाम अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Nexa Baleno 16,384 यूनिट्स 21,217 यूनिट्स 23 फीसदी बिक्री घटी
2 Tata Altroz 6,649 यूनिट्स 7,550 यूनिट्स 12 फीसदी बिक्री घटी
3 Hyundai i20 5,002 यूनिट्स 9,045 यूनिट्स 45 फीसदी बिक्री घटी
4 Toyota Glanza 2,182 यूनिट्स 2,989 यूनिट्स 27 फीसदी बिक्री घटी
5 Volkswagen Polo 1,197 यूनिट्स 1,888 यूनिट्स 37 फीसदी बिक्री घटी
6 Honda Jazz 830 यूनिट्स 707 यूनिट्स 17 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Ford Freestyle 635 यूनिट् 689 यूनिट्स 8 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल 2021 में Maruti Nexa की Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही, जहां इसके 16,384 यूनिट्स की देश में बिक्री हुई। वहीं, इस महीने Tata Altroz दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही। जबकि, इस दौरान देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही।

Aprilia SXR 125 या Suzuki Burgman Street में कौन है भारत की सड़कों का बाहुबली, पढ़ें कम्पेरिजन May 17, 2021 at 03:31AM

नई दिल्ली। Piaggio India ने हाल ही में अपना मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च किया। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी भारतीय वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया था। तभी इसकी कीमतों पर से पर्दा हट गया था। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला से है। आज हम इन दोनों ही स्कूटरों का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Aprilia SXR 125 में पावर के लिए 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • Suzuki Burgman Street में 124 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, 2-वाल्व, SOHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Aprilia SXR 125 का इंजन 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Suzuki Burgman Street का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Aprilia SXR 125 और Suzuki Burgman Street दोनों ही स्कूटरों का इंजन CVT यूनिट से लैस है।
ब्रेकिंग
  • Aprilia SXR 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके आगे के पहिए में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।
  • Suzuki Burgman Street के फ्रंट में ड्रम ब्रेक के साथ डिस्क ब्रेक चुनने का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Aprilia SXR 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाईड्रॉलिक शॉक सस्पेंशन दिया है।
  • Suzuki Burgman Street के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।
डायमेंशन
  • Aprilia SXR 125 की लंबाई 1985 मिलीमीटर, चौड़ाई 703 मिलीमीटर और ऊंचाई 1166 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 775 मिलीमीटर है।
  • Suzuki Burgman Street की लंबाई 1880 मिलीमीटर, चौड़ाई 715 मिलीमीटर और ऊंचाई 1140 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।
कीमत
  • Aprilia SXR 125 की भारतीय बाजार में 1.15 लाख रुपये पुणे एक्स-शोरूम कीमत है।
  • Suzuki Burgman Street की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 82,700 रुपये है।

पिछले 15 दिनों में लॉन्च हुए ये 3 धांसू स्कूटर और बाइक्स, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती? May 17, 2021 at 02:44AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 3 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारत में लॉन्च हुए हैं। इनमें Aprilia SXR 125 स्कूटर के साथ Kawasaki Ninja 300 BS6 और 2021 Ducati Streetfighter V4 जैसी मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की स्कूटर या मोटरसाइकिल को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन 3 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारत में लॉन्च हुए हैं। इनमें Aprilia SXR 125 स्कूटर के साथ Kawasaki Ninja 300 BS6 और 2021 Ducati Streetfighter V4 जैसी मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं।


पिछले 15 दिनों में लॉन्च हुए ये 3 धांसू स्कूटर और बाइक्स, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती?

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन 3 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारत में लॉन्च हुए हैं। इनमें Aprilia SXR 125 स्कूटर के साथ Kawasaki Ninja 300 BS6 और 2021 Ducati Streetfighter V4 जैसी मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की स्कूटर या मोटरसाइकिल को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...



Aprilia SXR 125
Aprilia SXR 125

Piaggio India ने अपनी Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया। भारतीय बाजार में यह चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक शामिल हैं। इसमें पावर के लिए 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी इस को 1.15 लाख रुपये की पुणे एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।



2021 Kawasaki Ninja 300
2021 Kawasaki Ninja 300

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने इस महीने की शुरुआती 15 दिनों में अपनी BS6 Kawasaki Ninja 300 को भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में यह तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं। इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाले इंजन के अलावा कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्यांट वाला 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर कल्च के साथ आता है।

भारतीय बाजार में BS6 Kawasaki Ninja 300 की एक्स-शोरूम कीमत 3.18 लाख रुपये है। भारत में यह कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है।



2021 Ducati Streetfighter V4
2021 Ducati Streetfighter V4

2021 Ducati Streetfighter V4 में पावर के लिए 1,103 सीसी, V4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 205 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,500 आरपीएम पर 122 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को Akrapovic परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट चुनने का भी विकल्प मिलता है, जो इसके परफॉर्मेंस को बढ़ा कर 218 bhp की मैक्सिमम पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Streetfighter V4 की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है। जबकि, इसके Streetfighter V4 S की कीमत 22.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके V4 S Dark Stealth वेरिएंट की कीमत 23.19 लाख रुपये है।




बुरी खबर! 15 दिनों के भीरत महंगी हो गईं ये 7 बाइक और कारें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें May 17, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली। इस महीने कई वाहन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने कार और मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया। इन वाहनों में और जैसी मोटरसाइकिलों के साथ MG Gloster, , , और जैसी कारें शामिल हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इन वाहनों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई। तो डालते हैं एक नजर... महंगी हो गईं ये मोटरसाइकिलें 2021 TVS Apache RTR 160 4V: 1,250 रुपये तक हुई महंगी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी 2021 TVS Apache RTR 160 4V को 1,250 रुपये तक महंगा कर दिया। बढ़ी कीमतों के बाद अब TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 108,565 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपये हो गई है। Honda H'Ness CB350: 3,405 रुपये तक हुई महंगी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी Honda H'Ness CB350 को 3,405 रुपये महंगा कर दिया। बढ़ी कीमतों के बाद अब H'Ness CB350 Deluxe वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 189,905 रुपये हो गई है। वहीं, H'Ness CB350 Deluxe Pro वेरिएंट की कीमत 195,905 रुपये हो गई है। लॉन्च के बाद यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप बाइक की कीमतों को बढ़ाया है। महंगी हो गईं ये कारें MG Gloster: 80,000 रुपये तक हुई महंगी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी MG Gloster एसयूवी को 80,000 रुपये तक महंगा कर दिया। MG Gloster एसयूवी की भारतीय बाजार में अब शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप-एंड वेरिएंट पर 36.88 लाख रुपये तक जाती है। चीन की अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने MG Gloster की बढ़ी कीमतों के पीछे कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी को कारण बताया है। Renault Kiger: 33,000 रुपये तक हुई महंगी रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी Renault Kiger की कीमतों को 3000 रुपये से लेकर 33,000 रुपये तक महंगा कर दिया। भारतीय बाजार में अब Renault Kiger की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 9.55 लाख रुपये तक जाती है। 2021 Tata Safari: 36,000 रुपये तक हुई महंगी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2021 Tata Safari को 36000 रुपये तक महंगा कर दिया। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब Tata Safari की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 21.81 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि कंपनी ने अपनी 2021 Tata Safari को इसी साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। Tata Altroz: 15,400 रुपये तक हुई महंगी टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz की कीमतों को 15,400 रुपये है। इसके बेस मॉडल की कीमत 5.80 लाख रुपये है। Tata Nexon: 33,000 रुपये तक हुई महंगी टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Nexon के पेट्रोल वर्जन की कीमतों को 10,000 रुपये से 33,400 तक महंगा कर दिया है। इसके बेस पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.20 लाख रुपये है।

कोरोना के बावजूद सबसे ज्यादा बिकीं इस कंपनी की बाइक, बनी नंबर 1 May 17, 2021 at 01:09AM

नई दिल्ली भारत इन दोनों कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से गुजर रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर पर इसकी काफी मार पड़ी है। मार्च की तुलना में अप्रैल में 27.6 फीसदी सेल कम हुई है। अप्रैल महीने में कुल 8,65,134 स्कूटर और बाइक सेल हुई। जबकि मार्च में यह आंकड़ा 11,95,445 यूनिट था। हीरो मोटोकॉर्प सेल के मामले में पहले नंबर पर रहा। अप्रैल में हीरो मोटकॉर्प ने 2,99,576 यूनिट्स सेल की। कंपनी ने अप्रैल 2021 में 1.5 पर्सेंट का मार्केट शेयर हासिल किया। यह कंपनी के हाइएस्ट मंथ ऑन मंथ (MoM) गेन में से एक है। मौजूदा समय में कंपनी के पास 34.63 फीसदी मार्केट शेयर है। इन मॉडल्स की तगड़ी सेल हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर और पैशन कंपनी की सबसे सफल मोटरबाइक्स में से एक है। & सेल के मामले में 2 नंबर पर रहा। कंपनी 2,17,882 यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही। कंपनी के सेल में 30.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। ऐक्टिवा स्कूटर और सीबी शाइन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे। तीसरे नंबर पर TVS मोटर्स टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो की ग्रोथ में क्रमश: 28.0 पर्सेंट और 28.6 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई। टीवीएस ने 34,817 यूनिट्स और बजाज 33,699 यूनिट्स सेल की।

आ रही नई Maruti Suzuki Swift, जानें 5 बड़ी बातें May 17, 2021 at 12:01AM

नई दिल्ली हैचैबक भारत के सबसे पॉप्युलर मॉडल में से एक है। इंडो-जैपनीज कंपनी सुजुकी ने इसे साल 2017 में लॉन्च किया था। भारत में सफलतापूर्वक 4 साल पूरे कर लिए हैं। अब यह कार नए अवतार में भारत आने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले साल तक यह कार भारत में लॉन्च कर सकती है। कब होगी लॉन्च ? इस कार का 2022 मॉडल भारत में जुलाई 2022 में लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई तय तारीख नहीं बताई है। कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल कई नई खूबियों से लैस होगा। हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म मारुति सुजुकी 2022 कार कंपनी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। मारुति की ज्यादातर कारों में अब इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे कार की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी। कॉस्मेटिक चेंज इस कार के नए मॉडल में कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे। कार में नए डिजाइन के साथ नया लुक देखने को मिलेगा। कॉस्मेटिक बदलाव के चलते कार को ज्यादा बेहतर स्पोर्टी लुक मिलेगा। ये नए फीचर्स भी मिलेंगे मारुति सुजुकी स्विफ्ट में कई नए फीचर्स मिलेंगे। कार के 2022 मॉडल में नया इंटीरियर भी दिया जाएगा। कार में पहले से बड़ा इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कार में नई अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है। कितनी होगी कीमत ? कार की कीमत के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि स्विफ्ट का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से 40,000 से 50,000 रुपये तक महंगा हो सकता है।